Dainik Jagran
Patna Gaya Four Lane: पटना से गया की यात्रा 1.30 से 2 घंटे में होगी पूरी, झारखंड पहुंचने में भी लगेगा कम समय
राज्य ब्यूरो, पटना। अगले दो माह में यानी नवंबर से पटना से डोभी की यात्रा केवल दो घंटे मे पूरी होगी। झारखंड पहुंचने में भी कम समय लगेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निरीक्षण किया। इस क्रम मेंं उन्होंने जहानाबाद के कनौदी गांव के समीप एनएच-83 पर ही लंबी अवधि से बन रहे पटना -गया-डोभी फोरलेन की समीक्षा की।
इस क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को यह आश्वस्त किया कि नवंबर से इस सड़क का निर्माण कार्य पूरी तरह से कर लिया जाएगा। वाहनों का परिचालन निर्बाध गति से संभव हो सकेगा। जब यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा तो पटना से डोभी की दूरी दो घंटे की हो जाएगी।
जहानाबाद में पटना-गया-डोभी फोर लेन के तहत बन रहे आरओबी पर मुख्यमंत्री अपने वाहन से चढ़े और निर्माण का जायजा लिया। आरओबी के एक लेन का काम पूरा हो चुका है और दूसरा हिस्सा निर्माणाधीन है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया ये निर्देशपथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मौके पर मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी कि बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने की दिशा में काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि बचे हुए काम को अगले दो माह के अंदर पूरा करें। इस इस मार्ग के बन जाने से पटना से डोभी तक पहुंचने में लोगों को समय की बचत होगी। आवागमन भी सुलभ हो जाएगा। झारखंड पहुंचने में भी समय की बचत होगी।
जहानाबाद से लौैटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने डुमरी और पोठही के बीच वसुहार गांव में उस स्थल का निरीक्षण किया जहां आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है। मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने सरिस्ताबाद गांव के पास एनएच-30 को एनएच-83 से जोड़ने वाले नत्थुपुर गांव के पास निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी लिंक पथ का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किए जाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम में जहानाबाद के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार् रवींद्र प्रसाद सिंह, विधायक सुदय यादव रामबली सिंह यादव, पूर्व सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व कुमार रवि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने 57 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व 65 करोड़ योजनाओं का शिलान्यास कियामुख्यमंत्री ने जहानाबाद में रिमोट के माध्यम से विभिन्न विभागों के 57 करोड़, 14 लाख, 59 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 65 करोड़, 4 हजर रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
जहानाबाद के कल्पा गांव में उन्हाेंने नवनिर्मित कल्पा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। गृह विभाग के तहत 4.70 करोड़ रुपए की लागत से बने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिला थाना भवन का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियाीें को चेक तथ तथा उज्जवल दृष्टि योजना के अंतर्गत वृद्धजनों के बीच चश्मा भी वितरित किया।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: जल्द लागू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी, नीतीश कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव
ये भी पढ़ें- पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, नीतीश कुमार खुद चालू करवाएंगे रुका हुआ काम; सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां
Bihar Teacher: जल्द लागू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी, नीतीश कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के स्थानातंरण एवं पदस्थापन की नीति शीघ्र लागू होगी। शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित नीति के ड्राफ्ट को सहमति दे दी है। इस पर विधि विभाग से मंतव्य लेकर मंत्रिमंडल में स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी है। हफ्ते भर में शिक्षकों के स्थानातंरण और पदस्थापन की नीति सरकार के स्तर से लागू की जाएगी।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने ड्राफ्ट कमेटी की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसी माह पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर घोषणा की थी कि इस माह के अंत तक शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की नीति तय हो जाएगी। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित नीति पर होमवर्क पूरा कर लिया है।
कैबिनेट की मुहर के बाद नीति लागू करने को जारी होगी अधिसूचनाशिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के स्थानातंरण-पदस्थापन की प्रस्तावित नीति तैयार है। इसमें शामिल सभी बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है। प्रस्तावित नीति के ड्राफ्ट को शिक्षा विभाग द्वारा मंजूर किए जाने के बाद उस पर सरकार से मुहर लगने की औपचारिकता मात्र रह गयी है। कैबिनेट की प्रस्तावित नीति पर मुहर लगने के साथ ही उसकी अधिसूचना जारी होगी। फिर, उसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू होगी।
स्थानातंरण में दिव्यांग, महिला, असाध्य रोगों से पीड़ित व दंपत्ति शिक्षकों को प्राथमिकताशिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने शिक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन के साथ ही, अनुकम्पा नियुक्ति, स्कूल टाइमिंग एवं बिहार शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उप संवर्ग के पुनर्गठन पर भी नीति-निर्धारण की है। कमेटी उन प्रविधानों को पहले ही तय कर चुकी है, जो शिक्षकों के स्थानातंरण व पदस्थापन की प्रस्तावित नीति का आधार होगी।
प्रस्तावित नीति में दिव्यांग, महिला एवं असाध्य रोगों से पीड़ित शिक्षकों के साथ ही शिक्षक दंपत्तियों को स्थानातंरण में सुविधा के साथ प्राथमिकता दी गयी है। प्रस्तावित नीति के चलते सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में पदस्थापन रूकी हुई है। इस परीक्षा में 1,87,818 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं।
इन शिक्षकों की काउंसलिंग जिला स्तर पर हो चुकी है। हालांकि, इसमें करीब 37 हजार ऐसे शिक्षक हैं जिनकी काउंसलिंग विभिन्न कारणों से पूरी नहीं हो पायी। ऐसे शिक्षकों की काउंसलिंग भी अक्टूबर में पूरी कराने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: 18 साल से कर रहे अवैध रूप से शिक्षक की नौकरी, अब खुला राज; 2 टीचरों पर होगी प्राथमिकी
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बिहार के इस जिले में आठ शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ी; शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब
Mukhyamantri Jan Arogya Yojana: बिहार में शुरू हुई मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
राज्य ब्यूरो, पटना। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूरे होने पर रविवार को स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की ओर से वार्षिकोत्सव दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत भी की। यह योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की तर्ज पर काम करेगी।
कार्यक्रम में मंत्री पांडेय ने आयुष्मान योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया। ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों में से 13.22 लाख लोगों ने उपचार की सुविधा प्राप्त की है। चिकित्सा में अबतक 1624 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना में शामिल किए गए 70 साल या उससे अधिक उम्र वाले लगभग 50 लाख लाभुकों के कार्ड बनने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। प्रदेश में 1.21 करोड़ परिवारों के 3.60 करोड़ पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। कार्ड बनाने में बिहार देश में तीसरे पायदान पर है। यहां पात्र लाभार्थियों की संख्या 8.50 करोड़ के करीब है।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विवरण देते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना से खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के वैसे सभी लाभार्थी परिवार, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड निर्माण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारी, जिला क्रियान्वयन इकाइयां, अस्पताल, सिविल सर्जन व अन्य को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में उन्होंने सभी प्रमंडलों के लिए आयुष्मान जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। साथ ही कार्यक्रम में लगी प्रदर्शन भी देखी इस दौरान स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, धर्मेद्र कुमार, शशांक शेखर, सुहर्ष भगत, आदित्य प्रकाश, प्रतिभा रानी समेत दूसरे कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम को किया गया सम्मानितआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह को सम्मानित किया गया। ज्ञान भवन में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सम्मान जिले की पूरी टीम को समर्पित है। अधिकारियों एवं कर्मियों के कठिन परिश्रम, लगन तथा समर्पण के बदौलत ही पटना जिला को यह सम्मान मिला है।
उन्होंने कहा कि पटना ज़िला में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाइ) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाइ) का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस वर्ष अभी तक 13,06,567 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 23 से 25 सितंबर तक निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए पूरे ज़िले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: जमीन जमाबंदी को लेकर आया बड़ा अपडेट, भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों में हड़कंप
ये भी पढ़ें- IGNOU Admission 2024: इग्नू में अब 30 सितंबर तक ले सकते हैं नामांकन, इस वेबसाइट पर आज ही करें लॉग-इन
IGNOU Admission 2024: इग्नू में अब 30 सितंबर तक ले सकते हैं नामांकन, इस वेबसाइट पर आज ही करें लॉग-इन
जागरण संवाददाता, पटना। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए नामांकन तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 30 सितंबर तक नामांकन ले सकते हैं। इससे पहले, अंतिम तिथि एक सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 10 सितंबर कर दिया गया था। फिर 10 से 20 सितंबर तक किया गया।
अब फिर से नामांकन तिथि बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया है। ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं। वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर नामांकन ले सकते हैं।
इग्नू प्रवेश पोर्टल में लाग इन करने के लिए, आवेदकों को अपने पंजीकृत इमेल आइडी का उपयोग करना होगा। नोटिस के अनुसार, सेमेस्टर-आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर सभी मुक्त और दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) या मोड (आनलाइन) कार्यक्रम पुनः पंजीकरण के लिये पोर्टल 30 सितंबर तक खुला रहेगा।
नीट पीजी के लिए विकल्प चयन विंडो खुलामेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी 2024 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए पंजीकरण विंडो ओपन कर दिया है। अभ्यर्थी वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। पहली लिस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 26 सितंबर को समाप्त होगा, जिसकी शुल्क भुगतान विंडो दोपहर तीन बजे बंद हो जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
च्वाइस फिलिंग विंडो 23 से 26 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी और च्वाइस लाकिंग 26 सितंबर शाम चार बजे से उसी दिन रात 11:55 बजे तक शुरू होगी। सीट आवंटन की प्रक्रिया 27 से 29 सितंबर के बीच होगी। पहली सीट आवंटन लिस्ट 30 सितंबर को जारी होगा। पहली सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को एक से आठ अक्तूबर के बीच रिपोर्ट करना होगा।
सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अक्तूबर को शुरू होंगे और 21 अक्तूबर को समाप्त होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे दौर का रिजल्ट 24 अक्तूबर को जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 25 अक्तूबर से दो नवंबर तक रिपोर्ट करना होगा। तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन सात से 12 नवंबर तक आयोजित किये जाएगा। रिजल्ट 16 नवंबर को जारी होगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर से दो दिसंबर के बीच किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Fasal MSP: नीतीश सरकार ने फिक्स किया दलहन और मक्के का रेट, पैक्सों के माध्यम से होगी खरीद
Bihar Fasal MSP: दलहन और मक्के का रेट फिक्स, पैक्सों के माध्यम से खरीद करेगी नीतीश सरकार
राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश सरकार इस साल पैक्सों के माध्यम से दलहन और मक्का की खरीद करने की तैयारी में है। यह खरीद केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर होगी। इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार ने सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।
साथ ही राज्य में कार्यरत करीब 500 व्यापार मंडलों को भी दलहन व मक्का की क्रय के लिए तैयारी करने को कहा गया है। एक नवंबर से धान की खरीद की तैयारी है। इसमें सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संबंधित अनाज की खरीद उन किसानों से होगी, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित होंगे।
2225 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी मक्का खरीद:चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा मक्का के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, जबकि अरहर की कीमत 7750 रुपये प्रति क्विंटल, मुंग के लिए 8682 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द के लिए 7400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
बिहार सरकार के खाद्य सचिव एन. सरवन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान और गेहूं के अलावा दलहन और मक्का की खरीद की जाएगी। इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत साधारण धान का दाम प्रति क्विंटल 2300 रुपये और ग्रेड-ए धान की कीमत 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
एक नवंबर से किसानों से धान की खरीद होगी। इसके लिए सभी जिलों में पैक्सों व व्यापार मंडलों के अलावा भारतीय खाद्य निगम, एनसीसीएफ (नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन) और नेफेड के माध्यम से धान की खरीद की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर से 30 हजार वाउचर गायब, 50 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी की आशंका
ये भी पढ़ें- Bihar Education News: 40 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच मचा हाहाकार, दो महीने से नहीं मिला वेतन-पेंशन
Lalu Yadav: '...तब तो लालू कभी नहीं छोड़ते CM का पद', सम्राट ने निकाला RJD सुप्रीमो का केजरीवाल कनेक्शन
जागरण संवाददाता, पटना। चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन से भाजपा ने अतिपिछड़ों को साधने का प्रयास किया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को हुआ आयोजन एक तरह से 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत का मंच बना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व, आयुष्मान भारत, मुफ्त अनाज योजना की उपलब्धियां गिनाई गईं और राजद व कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए गए। इस आयोजन से चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य डा. भीम सिंह अपना दम दिखाने में सफल रहे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डा. दिलीप जायसवाल ने अन्य अतिथियों के साथ सम्मेलन का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद सुप्रीमो को यदि पता होता कि जेल जाने के बाद भी केजरीवाल की तरह मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं तो वे कभी पद नहीं छोड़ते। वे भले कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता, लेकिन राजद में तो एक राजा, एक रानी, दो राजकुमार और सात राजकुमारियां हैं। सम्राट ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के आराध्य जरासंध की भव्य प्रतिमा राजगीर में स्थापित की जाएगी। उन्होंने डा. भीम सिंह की भी प्रशंसा की। कहा, वे सिद्धांतवादी नेता हैं।
भाजपा ही अतिपिछड़ों की सबसे बड़ी हितैषी : डॉ. भीम सिंहराज्यसभा सदस्य डा. भीम सिंह ने राजद, सपा, बसपा को टुटपुंजिया कहा। समझाया कि ये लोग भाजपा पर सवर्णों की पार्टी होने, संविधान बदलने, आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलाते हैं। इनके फेर में मत फंसिएगा। इनके सहयोगी दलों के भी चक्कर में मत पड़िएगा। भाजपा ही अतिपिछड़ों की सबसे बड़ी हितैषी है। यही हर वर्ग का विकास करेगी। भाजपा ने ही चारों सदनों में चंद्रवंशी समाज को प्रतिनिधित्व दिया।
बिहारी को कलंकित करने वालों से रहें सावधान: विजय सिन्हाउपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने चंद्रवंशी समाज से अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व करने की अपील की। कहा कि बिहारी शब्द को अपमानित और कलंकित करने वालों से सावधान रहें। भाजपा वंशवादियों की पार्टी नहीं है। राजद और कांग्रेस में परिवारवाद है। वहां सिर्फ परिवार के लोगों को ही बढ़ावा दिया जाता है।
2020 में तेजस्वी को हो गया था सीएम बनने का भ्रम: नित्यानंदकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 2025 में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने राजद, लालू एवं तेजस्वी पर चंद्रवंशी समाज को ठगने का आरोप लगाया। कहा, 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम के दौरान तेजस्वी यादव को सीएम बनने का भ्रम हो गया था।
एक वर्ग की बढ़ती आबादी चिंता का विषय : गिरिराजभाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदुओं की घटती आबादी और एक वर्ग की बढ़ती आबादी पर चिंता जाहिर करते हुए 2025 के चुनाव में एमवाइ गठबंधन को धूल चटाने का आह्वान किया। कहा कि चंद्रवंशी समाज पर हिंदुओं की रक्षा की जिम्मेदारी है। राजगीर में जरासंध की प्रतिमा स्थापित करने के साथ स्थान का नाम राजा जरासंध राजगृह करने की मांग कर डाली। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद डा. संजय जायसवाल ने भी सम्मेलन में विचार रखे।
चंद्रवंशी समाज के लोग भाजपा के प्रति समर्पित: जायसवालभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सम्मेलन को संबोधित हुए कहा कि सम्राट जरासंध के वंशजों ने आज पटना में एकता दिखाई है। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि आप सभी भाजपा के साथ हैं, यह बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोग भाजपा के प्रति समर्पित रहे हैं और आगे भी रहेंगे। भाजपा आज सभी लोगों की पसंद बन चुका है। भाजपा के सदस्यता अभियान में चंद्रवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं।
सम्मेलन में 25 किलो का केक कटासम्मेलन में 25 किलो का केक काटा गया। सम्राट जरासंध की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। नेताओं को गदा भेंटकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार चंद्रवंशी ने संचालन किया। प्रदेश महामंत्री जेपी चंद्रवंशी, पप्पू कुमार, सुबोध वर्मा, सिद्धनाथ चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी, रंजन चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी आदि ने भी विचार रखे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला, 243 सीटों के लिए बनाई खास रणनीति
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर बरसे BJP प्रवक्ता, कहा- 10वीं फेल आदमी समीक्षा बैठक के मायने नहीं समझ सकता
Bihar Education News: 40 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच मचा हाहाकार, दो महीने से नहीं मिला वेतन-पेंशन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में एक बार फिर वित्तीय संकट गहराने लगा है। लगभग 40 हजार शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई-अगस्त का वेतन-पेंशन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।
निर्देशों का अक्षरश: पालन नहीं करने के कारण शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को अनुदान जारी करने पर रोक लगा दी है। इसके चलते सबसे बुरा हाल करीब 25 हजार सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके आश्रितों का है।
पे-रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर डाटा अपलोड करने और विश्वविद्यालयों में जमा पड़ी राशि को लौटाए बिना अनुदान नहीं मिलने वाला। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव के निर्देश के मुताबिक, विभागीय निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के बाद ही विश्वविद्यालयों को शिक्षक एवं कर्मचरियों के वेतन भुगतान के लिए राशि मिलेगी।
इससे पहले भी जुलाई से अगस्त के बीच पांच पत्र कुलपतियों को भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि बार-बार विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया गया कि विभाग के पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल (सीएफएमएस) पर सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के संबंध में मूल डाटा अपलोड करें, जिसमें सभी वेतन, पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले शिक्षकों, कर्मियों, व्यक्तियों का डाटा होगा। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों के साथ बैठकें भी हुईं।
राशि लौटाने का निर्देशशिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सहायक अनुदान की राशि जो बचत खाता, चालू खाता एवं सावधिक जमा खाता में जमा है तथा जो राशि अग्रिम स्वरूप दी गयी थी, को 15 दिनों के अंदर बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से राजकोष में जमा करा दें।
संबंधित निर्देश के अनुपालन के बाद ही आगे का अनुदान विमुक्त करने पर विचार किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रो. केबी सिन्हा ने कहा है कि अपने आदेश को मनवाने की जिद में शिक्षा विभाग सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन से वंचित कर रखा है।
यह भी पढ़ें-
Patna News: बालू माफियाओं का तांडव, सोन में अवैध खनन को लेकर खुलेआम चली दो गुटों के बीच गोली; एक मछुआरे की मौत
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। पटना जिले के बिहटा में सोमवार को अहले सुबह करीब छह बजे अमनाबाद सोन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई। इस दौरान, नदी में मछली पकड़ रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान अमनाबाद निवासी भुअर महतो के पुत्र अमरजीत महतो के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में दहशत कायम हो गया। वहीं, गांव वालों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया है।
मौके पर पुलिस ने पंहुचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी पटना एफएसएल टीम को देकर माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर अभियान शुरू कर दिया है।
घाट पर अचानक चलने लगी गोलीमौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अमरजीत कुमार अपने गांव के साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया था। इस दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा घाट पर अचानक गोली लने चली।
इससे एक गोली अमरजीत कुमार के शरीर में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की शादी इसी साल अप्रैल माह में हुई थी। मौत के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि सोन नदी में किसी अज्ञात अपराधियों के द्वारा अमरजीत महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-
बिहार के सभी निजी स्कूलों तक पहुंचा शिक्षा विभाग का नया लेटर, मिल गई फाइनल वार्निंग; 5 दिन में पूरा करना होगा काम
जागरण संवाददाता, पटना। ई शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का आधार अपडेट करने में शिथिलता बरत रहे निजी विद्यालयों के प्रति शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है।
सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि जिन्होंने बिना आधार के ही बच्चों के नाम पोर्टल पर अपडेट किए हैं, वे एक सप्ताह के अंदर आधार के साथ अपडेट कर दें। पोर्टल पर आधार अपडेट करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है। ऐसा नहीं करने वाले निजी विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कहा गया है कि कुछ निजी विद्यालयों ने बिना आधार के ही नामांकित बच्चों के नाम पोर्टल पर अपडेट कर दिए हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है। सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का आधार अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकारी विद्यालयों के 95 प्रतिशत बच्चों के आधार अपडेटसरकारी विद्यालयों के 95 प्रतिशत बच्चों के आधार अपडेट कर दिए गए हैं। निजी विद्यालय इसमें शिथिल हैं। जिले के 44 केंद्रों पर बनवा सकते आधार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने आधार कार्ड बनाने के लिए पटना जिले में 46 केंद्र बनाए हैं। इनमें से 44 आधार केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य जारी है।
इन केंद्रों पर कक्षा एक से 12वीं तक के सरकारी और निजी विद्यालयों के विद्यार्थी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से पोर्टल पर भी सभी बच्चों का आधार सूचीबद्ध करना अनिवार्य है।
नया आधार कार्ड बनाने के लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाना है। राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों के बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होगा, वे योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान जल्द भरेंगे उड़ान, आ गई खुशखबरी! JDU नेता संजय झा ने दिया बड़ा अपडेट
राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया से दरभंगा की तर्ज पर ही अंतरिम टर्मिनल से विमानों का परिचालन जल्द आरंभ होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य संजय झा को इस बारे में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
संजय झा ने नायडू से मिलकर इस बारे में उनसे आग्रह किया था।संजय झा ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने उन्हें बताया कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण करने संबंधी तथा कई अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चहारदीवारी निर्माण शुरू करा देगी।
संजय झा ने क्या कहा?संजय झा ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया कि जिस तरह दरभंगा में एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा संचालित की जा रही है, उसी तरह पूर्णिया में भी तत्काल एक अंतरिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा जल्द शुरू कराने की पहल करें।
मंत्री ने उक्त अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नायडू से राजगीर और भागलपुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता के अध्ययन के लिए एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम जल्द भेजने का भी अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें-
पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण में आई तेजी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया सर्वे
ऐसे में कैसे होगा पू्र्णिया एयरपोर्ट का निर्माण? जमीन के सर्वे के दौरान आई बड़ी समस्या
Bihar Politics: चिराग की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लिया बड़ा फैसला, 243 सीटों के लिए बनाई खास रणनीति
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार को दरोगा राय स्मारक न्यास में हुई। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधी राजनीतिक प्रस्ताव पास किया गया। इसके मुताबिक पार्टी द्वारा सभी 243 सीटों पर चुनावी तैयारी की जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने की। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बैठक में एक से 15 अक्टूबर तक जिलों में संघर्षशील दस्ता बनाने तथा 16 से 30 अक्टूबर तक संगठन की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया।
दो से 26 नवंबर तक जन-जागरण अभियान और 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली की तैयारी पर बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट व सांसद शांभवी चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद थे।
गांव गांव में चल रहा भाजपा का सदस्यता अभियानबता दें कि भाजपा भी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे दमखम के साथ जुटी है। ग्रामीण स्तर पर भाजपा का सदस्यता अभियान जारी है। इसी क्रम में मोहनियां विधान सभा के भरखर, अहिनौरा इत्यादि गांवों में यह अभियान चला।
इसमें जिला सदस्यता प्रभारी राणा प्रताप सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। सदस्यता प्रभारी ने बताया कि भाजपा का सदस्य बनने को हर वर्ग के लोगों में उत्साह है। पार्टी की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास वाले नारे से आम आवाम काफी प्रभावित है।
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार का प्रयास है कि निचले पायदान पर बैठे लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। जिसका गरीब परिवारों को काफी लाभ मिला है।
सदस्यता अभियान में शामिल भाजपा के अधिकारी व कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विरोधी दलों के जुमलेबाजी से आम आवाम को सचेत रहने की नसीहत दी जा रही है।
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव पर बरसे BJP प्रवक्ता, कहा- 10वीं फेल आदमी समीक्षा बैठक के मायने नहीं समझ सकता
तेजस्वी यादव को दुबई में आई मां राबड़ी देवी की याद, वीडियो के साथ शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट
Bihar Weather: मानसून ने दिया लौटने का संकेत, बिहार में बाढ़ के बीच बजी खतरे की घंटी! पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने लौटने का संकेत दे दिया है। देश के पश्चिमी भाग यानी राजस्थान एवं गुजरात से मानसून लौटने का संकेत देने लगा है। इस वर्ष मानसून के दौरान बिहार की धरती सूखी की सूखी ही रह गई।मानसून के दौरान इस वर्ष राज्य में सामान्य से 28 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
सामान्यत: मानसून के दौरान राज्य में 938.6 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक राज्य में 676.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।मानसून के दौरान वर्षा में कमी गंभीर खतरे का संकेत माना जा रहा है। राज्य के कई जिलों में इस वर्ष 50 प्रतिशत से भी कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस वर्ष सबसे कम वर्षा सारण में रिकॉर्ड की गई।
सारण में सामान्यत: 857.3 मिलीमीटर वर्षा होेनी चाहिए थी, लेकिन इस वर्ष यहां पर मात्र 375.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। यानी सारण में इस वर्ष सामान्य से 56 प्रतिशत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
सारण के बाद मधुबनी की स्थिति भी काफी खराब है। वहां पर इस वर्ष मानसून के दौरान 53 प्रतिशत कम वर्ष रिकॉर्ड की गई। वहां पर सामान्यत: 925.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन इस वर्ष वहां पर 438.7 मिलीमीटर वर्षा हुई।
इस वर्ष वैशाली में सामान्य से 52 प्रतिशत कम वर्षा हुई है, वहां पर औसतन 852.2 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, परंतु इस वर्षा 412.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम चक्र में बदलाव का परिणामपटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि प्रदेश में मानसून के दौरान वर्षा में कमी मौसम चक्र में आए बदलाव का परिणाम है। न केवल राज्य के मानसून के दौरान वर्षा में कमी आ रही है, बल्कि सामान्य दिनों में भी वर्षा में कमी हो रही है।
यह प्रदेश के लिए गंभीर खतरे का संकेत है। न केवल बिहार में बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में भी औसत वर्षा में कमी देखने काे मिल रही है। वहीं देश के पश्चिमी हिस्से में सामान्य से अधिक वर्षा होने लगी है।
राज्य में 15 जून से 30 सितंबर तक होती मानसून की वर्षाबिहार में 15 जून से लेकर 30 सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वर्षा होती है। अब राज्य में मात्र एक सप्ताह मानसून की अवधि बची है, परंतु वर्षा में कमी 28 प्रतिशत देखी जा रही है, जिसे पूरा होने की अब कोई उम्मीद नहीं रह गई है। इस वर्ष न केवल वर्षा में कमी देखी गई बल्कि इसके साथ-साथ वर्षा में काफी असंतुलन भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
यूपी में गर्मी और उमस बढ़ी, बारिश पर लगा ब्रेक; कैसा रहेगा मौसम पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
अगले दो दिनों तक होगा धूप से सामना, उसके बाद बन रहे बारिश के आसार; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर बरसे BJP प्रवक्ता, कहा- 10वीं फेल आदमी समीक्षा बैठक के मायने नहीं समझ सकता
राज्य ब्यूराे, पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने समीक्षा बैठक को लेकर दिए गए तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 10वीं फेल कोई व्यक्ति समीक्षा बैठक के मायने नहीं समझ सकता। तेजस्वी को पहले ठीक से पढ़ाई करनी चाहिए।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुर्गे को लगता है कि उसकी बांग से ही सबेरा होता है। तेजस्वी को भी ऐसी ही गलतफहमी हो गई है, इसलिए आजकल बिना फीस के वकील बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार तेजस्वी से अनुमति लेकर कोई काम करेगी क्या? यह लाठी में तेल पिलाने वाली सरकार नहीं है। कोई भी कदम उठाने से पहले स्थितियों की समीक्षा की जाती है। बेहतरी के लिए मंत्रियों और अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाता है।
जयंती पर राष्ट्रकवि को नमन : नंद किशोर यादवविधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत कवि, साहित्यकार, सांसद और पद्म विभूषण से सम्मानित रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करते हुए भावांजलि अर्पित की है।
उन्होंने कहा कि दिनकर जी स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि और स्वतन्त्रता के बाद 'राष्ट्रकवि' के नाम से जाने गए। उन्होंने अपनी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश एवं क्रान्ति की पुकार को पिरोया और साथ ही सामाजिक एवं आर्थिक समानता की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि दिनकर जी स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वर्ष 1952 के दौरान भारत के प्रथम संसद में राज्यसभा सदस्य चुने गए और बिहार विश्वविद्यालय में हिंदी के विभागाध्यक्ष एवं भागलपुर विश्वविद्यालय के उप कुलपति बने। उन्हें साहित्य सृजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म विभूषण, साहित्य अकादमी और भारतीय ज्ञानपीठ जैसे पुरस्कारों से अलंकृत किया गया।
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को दुबई में आई मां राबड़ी देवी की याद, वीडियो के साथ शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के वीडियो हमेशा ही इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित होते रहे हैं। विशेष कर छठ पूजा के मौके पर उनके वीडियो पूर्व में काफी प्रचारित होते रहे हैं। अब उनका एक वीडियो फिर प्रचारित हो रहा है। जिसे उनके पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जारी किया है।
तेजस्वी यादव द्वारा जारी इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री अपने आवास में जांता पर दाल दरते दिखाई दे रही हैं। इसी वीडियो में वे चलनी से गेहूं भी साफ करती दिख रही है।
वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा है कि जीवन का संबल है मां। जीवन का आस-विश्वास, सार-प्यार, प्रतिमान और आशीर्वचन है मां।
इस वीडियो को एक्स पर अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। जबकि 14 हजार लोगों ने इस पसंद (लाइक) भी किया है।
जीवन का संबल है माँ! जीवन का आस-विश्वास, सार-प्यार, प्रतिमान और आर्शीवचन है माँ! #motherslove #mothers #trending pic.twitter.com/j7fYUwfvOE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 22, 2024 ऐसी विधि-व्यवस्था की समीक्षा का क्या मतलब : तेजस्वीकानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री हर बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी करते है। नीतीश जी का इक़बाल यह है कि प्रदेश में ऐसी प्रत्येक समीक्षा बैठक के बाद अपराध में और अधिक वृद्धि होती है, क्योंकि अधिकारी एवं अपराधी भी ऐसी आडंबरपूर्ण बैठकों की असलियत जानते है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी भी जानते हैं कि जब विपक्ष का दबाव बढ़ता है तो, दिखावे और फॉर्मलिटी के लिए मुख्यमंत्री अचानक ऐसी बैठक बुला लेते है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा विधि व्यवस्था की समीक्षा के बाद उन पर जोरदार हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित ना रहे।
उन्होंने आगे कहा कि शीर्षस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री कितने गंभीर है। एनडीए सरकार अपराधियों को संरक्षित एवं संपोषित कर बिहारवासियों की जान के साथ खेल रही है।
यहां बता दें कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव फिलहाल दुबई में हैं। वह अपने परिवार के साथ 15 दिनों की यात्रा पर दुबई गए हैं। उनके साथ पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी भी हैं।
यह भी पढ़ें:
Bihar Cancelled Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बिहार से चलने वाली 20 ट्रेनें रद्द, 24 को किया गया डायवर्ट
जागरण संवाददाता, मुंगेर। भागलपुर-किऊल रेल खंड पर 23 सितंबर यानी सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। मालदा रेल मंडल ने सोमवार को 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 24 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे ने 11 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट (बीच रास्ते) से वापस करने का निर्णय लिया है।
मालदा रेल मंडल के रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि बरियारपुर -रतनपुर के बीच पुल संख्या 195 का गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों का परिचालन बंद है।
उन्होंने बताया कि जलस्तर कम होने के बाद सेफ्टी और परिचालन की टीम जांच करेगी। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन भागलपुर -किऊल के बीच सामान्य होगा।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द- 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13402 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13015 हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस
- 13016 जमालपुर हावड़ा कवि गुरु एक्सप्रेस
- 13333 दुमका पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13334 पटना दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 13236 दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 05573 सरायगढ़ देवघर स्पेशल एक्सप्रेस
- 05574 देवघर सरायगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस
- 03633 देवघर जमालपुर पैसेंजर
- 03634 जमालपुर देवघर पैसेंजर
- 05415 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर
- 05416 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर
- 03405 भागलपुर जमालपुर डीएमयू
- 03406 जमालपुर भागलपुर डीएमयू
- 05408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर
- 03459 भागलपुर जमालपुर पैसेंजर
- 03460 जमालपुर भागलपुर पैसेंजर
- 05405 रामपुरहाट साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल
- 13415 मालदा-पटना एक्सप्रेस- मालदा-कटिहार-बरौनी
- 13483 बालूरघाट भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस -कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
- 15626 अगरतला देवघर एक्सप्रेस--मालदा-भागलपुर-देवघर
- 15625 देवघर अगरतला एक्सप्रेस --मालदा-भागलपुर-देवघर
- 13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस-आसनोसल-झाझा-किऊल
- 13032 जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस -आसनोसल-झाझा-किऊल
- 13414 भटिंडा बालू घाट फरक्का एक्सप्रेस-कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
- 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस -आसनसोल-झाझा-किऊल
- 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस -आसनसोल-झाझा-किऊल
- 03484 न्यू दिल्ली भागलपुर स्पेशल -बांका-जसीडीह-किऊल
- 13242 राजेंद्रनगर बांका एक्सप्रेस --बांका-जसीडीह-किऊल
- 13241 बांका राजेंद्र नगर एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
- 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
- 12367 भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
- 12253 अंग एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-भागलपुर
- 12349 गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस -बांका-जसीडीह-किऊल
- 12336 लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस-बांका-जसीडीह-किऊल
- 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस -कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
- 15620 कामाख्या गया ब्रहमपुत्र एक्सप्रेस -कटिहार-मुंगेर-जमालपुर
- 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल -बरौनी-कटिहार-कामख्या
- 15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल-बरौनी-कटिहार-कामख्या
- 08601 रांची भागलपुर एग्जाम स्पेशल- रामपुरहाट-गुमानी-बड़हारवा
- 08602 भागलपुर रांची एग्जाम स्पेशल -रामपुरहाट-गुमानी-सेंथिया
- 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस- भागलपुर-बांका--जसीडीह
- 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस- किऊल जंक्शन
- 13420 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस- किऊल जंक्शन
- 13071 हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस - भागलपुर से
- 13072 जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस -भागलपुर से
- 13409 मालदा किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस -सुल्तानगंज से
- 13410 किऊल मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस -सुल्तानगंज से
- 15553 भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस -बरौनी जंक्शन से
- 15554 जयनगर भागलपुर एक्सप्रेस-बरौनी जंक्शन से
- 03431 साहिबगंज जमालपुर मेमू पैसेंजर - भागलपुर से
- 03432 जमालपुर साहिबगंज मेमू पैसेंजर -भागलपुर से
- 05407 रामपुरहाट गया पैसेंजर-साहिबगंज
यह भी पढ़ें: Bihar Train Engine Derail: बिहार में मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा; चालक पर एक्शन
Bihar Floods: बिहार में गंगा, कोसी और पुनपुन नदियों का तांडव, नए इलाकों में घुस रहा बाढ़ का पानी, डूबने से 5 की मौत
जागरण टीम, पटना। बिहार में गंगा, सोन व सहयोगी नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को कई इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर में कमी आई है तो कई जगहों पर वृद्धि दर्ज की गई है।
बक्सर, आरा, पटना व हाजीपुर में गंगा के जलस्तर में गिरावट आई है। वहीं भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय व बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। इन जिलों के कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है।
एनएच-80 पर एक से डेढ़ फीट ऊपर बह रहा पानीमुंगेर-भागलपुर एनएच-80 पर एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा है। सबौर के फरका के पास एनएच 80 की सड़क 20 फीट तक घंस गई है। गंगा खतरे के निशान से 55 सेमी ऊपर बह रही है।
भागलपुर जिले के छह प्रखंडों गोपालपुर, इस्माइलपुर, नाथनगर, सबौर, कहलगांव और अजगैवीनाथ (सुल्तानगंज) में गंगा का पानी फैल गया है। खेतों में लगी सब्जियां और मकई की फसलें डूब गई हैं।
मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपरकेंद्रीय जल आयोग के हरेराम प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 15 सेमी जलस्तर बढ़ा है। मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपर बह रही है। जिले के छह प्रखंड धरहरा, जमालपुर, सदर, हवेली खड़गपुर, बरियारपुर और असरगंज में गंगा का पानी फैल गया है।
शहर के लाल दरवाजा, गीता बाबू रोड, नया टोला चंदन बाग, कंकड़घाट, नया टोला चंदनबाग, शिवनगर, हेरूदियारा, मोकबिरा आदि क्षेत्र में गंगा का पानी घुस गया है। बरियारपुर प्रखंड के प्रभावित लोग रेलवे लाइन किनारे तंबू लगाकर रह रहे हैं।
लखीसराय की 17 पंचायतें व बड़हिया नगर परिषद बाढ़ग्रस्तलखीसराय जिले की 17 पंचायतें एवं बड़हिया नगर परिषद बाढ़ से ग्रस्त है। यहां गंगा की सहायक नदी हरुहर और किऊल भी उफान पर है।
दियारा के खुटहा चेतन टोला में स्मिता कुमारी पशुचारा लाने के क्रम में डूब गई और उसकी मौत हो गई। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से बड़हिया पहुंचकर राहत शिविर का निरीक्षण किया है।
बेगूसराय की दो लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावितबेगूसराय में बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। जिले के आठ प्रखंडों की करीब दो लाख आबादी प्रभावित हुई है।
बाढ़ के पानी में डूबने से यहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, जिला प्रशासन ने 25 सितंबर तक जिले के 151 विद्यालयों को बंद कर दिया है।
पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगापटना के दीघा घाटा पर 1.16 और गांधी घाट पर 1.51 मीटर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। हाथीदह और मनेर में शाम में गंगा के जलस्तर स्थित हो गया है।
बक्सर व हाजीपुर में गंगा के जलस्तर में कमीसोन नदी कोईलवर में खतरे के निशान से नीचे बह रही है। पुनपुन नदी भी खतरे के ऊपर बह रही है। बक्सर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है।
हाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 12 घंटें में 3.33 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से कम हो रहा। बाढ़ प्रभावित राघोपुर के जुड़ावनपुर के पहाड़पुर पश्चिमी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
सिवान व छपरा में घट रहा नदी का पानीसिवान में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 0.26 मीटर अधिक है। छपरा शहर में फैला बाढ़ का पानी अब घटने लगा है। यहां गंगा व सरयू के जलस्तर में कमी आई है।
सारण के सात प्रखंड बाढ़ के चपेट मेंसारण के सात प्रखंड के 30 पंचायतों में बाढ़ से 79,019 से अधिक आबादी प्रभावित है। खगड़िया में गंगा खतरे के निशान से कई दिनों से ऊपर बह रही है। यहां गंगा की सहायक नदी बूढ़ी गंडक भी उफान पर है।
शनिवार को मानसी में बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए कुछ देर के लिए एनएच 31 को जाम कर दिया।
कटिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियांकटिहार में गंगा, कोसी, कारी कोसी, बरंडी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मनिहारी की पांच पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बाढ़ के चलते जिले के 21 विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित है। अहमदाबाद व मनिहारी में लगभग एक हजार एकड़ मे लगी फसल बर्बाद हो गई है।
समस्तीपुर की 19 पंचायतें बाढ़ से प्रभावितसमस्तीपुर जिले के तीन प्रखंड मोहनपुर, विद्यापतिनगर व मोहिउद्दीननगर की 19 पंचायतें प्रभावित हैं। घरों में पानी घुस गया है। पशुपालक पशुओं को ऊंची व सुरक्षित जगह लेकर जा रहे हैं। मोहनपुर में बाढ़ में डूबने से प्रिंस कुमार की मौत हो गई।
Bihar News: 100 गर्भवती महिलाओं में से 20 को हाई-रिस्क प्रेगनेंसी का खतरा, यूनिसेफ ने बताई ये बड़ी वजह
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में प्रति वर्ष करीब ढाई लाख स्त्रियां गर्भधारण करती हैं, परंतु इनमें 17-20 प्रतिशत मामलों में गर्भवती को हाई रिस्क प्रेगनेंसी के जोखिम का सामना करना होता है। ऐसा सिर्फ खान-पान में कमी, नियमित जांच का अभाव और कई बार कम उम्र में गर्भधारण भी होता है।
ऐसे मामलों में कमी लाने और जच्च-बच्चा की संपूर्ण सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान की योजना तैयार की है।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण -पांच के अनुसार, बिहार में 15-49 आयु वर्ग की गर्भवती महिलाओं में करीब 17 प्रतिशत, जबकि यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, हाईरिस्क का यह आंकड़ा 20 प्रतिशत तक है।
सरकार ने इसकी असल वजह पोषण युक्त खान-पान की कमी और नियमित स्वास्थ्य देखभाल से वंचित रहना या जानकारी का अभाव को माना है।
ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियानसरकार की प्राथमिकता मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कई प्रकार की योजनाओं संचालित हैं, जिनका उद्देश्य मात्र जच्चा-बच्चा की सुरक्षा है।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब यह निर्णय लिया है कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों में कमी लाने के लिए नियमित रूप से जिला से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा।
आशा कर्मियों को मिला सुरक्षित प्रसव का दायित्वआशा कर्मियों को यह दायित्व दिया जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करेंगी और गर्भवती महिलाएं सुरक्षित प्रसव कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी देंगी।
गर्भधारण करने वाली स्त्री को बकायदा आहार तालिका बनाकर देंगी, ताकि वे उसके अनुसार ही भोजन करें और स्वस्थ्य रहें। इसके अलावा अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच को और सख्त बनाया जाएगा।
गर्भधारण के बाद पहली बार जांच को आई महिला को बकायदा कार्ड बनाकर दिया जाएगा। जिसमें अगली जांच की तारीख दर्ज होगी। ताकि अगली तिथि को वह जांच को अस्पताल आए। तिथि को ले संशय न रहे।
डॉक्टर-नर्स भी देंगे जांच और दवाओं की जानकारीअस्पतालों में डॉक्टर-नर्स प्राथमिकता के आधार पर गर्भवती महिलाओं की जांच और स्वास्थ्य वर्धक दवाओं की जानकारी देंगे।
विभाग के अनुसार, इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कोशिश होगी के गर्भावस्था में हाई प्रेगनेंसी के मामले कम किए जा सकें।
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 90 दिनों के अंदर खुलेंगे 110 नए अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बड़ा एलान
पद्म श्री से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति का निधन, पटना के गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
जागरण संवाददाता, पटना। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति ब्रज किशोर सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहे। 80 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। उनके बेटे अंशुमान ने इस बात की जानकारी दी।
ब्रज किशोर सिन्हा दो दिन पहले घर में गिर गए थे। उनके सिर में चोट आई थी। ब्रेन हेमरेज की वजह से पटना के साईं अस्पताल में उनका निधन रविवार को हो गया।
वे शिक्षा विभाग के रिजनल डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त थे। अब पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
शारदा सिन्हा को मिलता रहा पति का साथशारदा सिन्हा को आगे बढ़ाने में उनके पति स्व. ब्रजकिशोर सिन्हा की अहम भूमिका रही। शारदा सिन्हा कार्यक्रम के दौरान बताते रही हैं कि मेरे पति को भी लोक गीतों से बहुत स्नेह रहता था। शारदा सिन्हा एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे तरह उन्हें भी गीत पसंद है।
शादी के बाद जब सुसराल में भजन कीर्तन होता था तो पति काफी मदद करते थे। सासू मां हमेशा कहती थी कि घर में भजन कीर्तन करना ठीक है लेकिन बाहर नहीं। ऐसे में पति ने काफी सहयोग किया था। शारदा बताती हैं कि घर में बेटा, बेटी और पति सभी एक दूसरे का दोस्त बनकर रहते थे।
2020 में आठ मई को विवाह के वर्षगांठ पर शारदा सिन्हा ने कहे तोहसे सजना ये तोहरी सजनियां.. गीत गाई थीं जो बाद में काफी लोकप्रिय हुआ था। इंटरनेट मीडिया पर शारदा ने पोस्ट करते हुए पति के लिए लिखा था कि वे एक स्तंभ बनकर हमेशा साथ खड़े रहे। पति के अंदर सहिष्णुता, स्नेह, धैर्य काफी है।
शारदा सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस्मत से मेरी तरह मेरे पति बृजकिशोर सिंहा को भी गीतों से खास लगाव था। उन्होंने मेरी सास को मनाकर मेरी गायिकी जारी रखने में मदद की थी। 1970 में जब शादी हुई और मैं अपने ससुराल बेगूसराय गई तो वहां का माहौल अलग था। वहां का रहन-सहन अलग था।
शारदा सिन्हा के गानों का विरोध करतीं थीं उनकी सासउन्होंने कहा कि मैथिली भी अलग तरीके से बोली जाती थी। मेरी सासू मां का कहना था कि घर में भजन करने तक तो ठीक है, लेकिन उससे आगे गाना-बजाना नहीं चलेगा। हमारे यहां घर की बहू बाहर जाकर गाना नहीं गातीं, इसलिए तुम भी नही गाओगी।
शारदा सिन्हा ने कहा कि मेरे सुसर जी को भजन-कीर्तन सुनना बहुत पसंद था। मेरी शादी के पांच दिन हुए थे कि तभी मेरे गांव के मुखिया जी हमारे यहां आए और मेरे ससुर जी से कहा कि सुना है आपकी बहू बहुत अच्छा गाती हैं। आप अपनी बहू से बोलिए कि वह ठाकुरबाड़ी में भजन गा दें।
ससुर जी ने ठाकुरबाड़ी में भजन गाने की इजाजत दे दी। यह सुनना था कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ठाकुरबाड़ी का दरवाजा घर के बगल में ही था।
'मोहे रघुवर की सुधि आई', शारदा सिन्हा की गीतउन्होंने कहा कि इसके बावजूद मेरी सास को यह पसंद नहीं था कि मैं वहां जाकर भजन गाऊं, लेकिन बिना कुछ सोचे, सास से बिना नजर मिलाए ससुर के पीछे-पीछे ठाकुरबाड़ी चली गई। वहां मैंने तुलसीदास जी का भजन गाया- ‘मोहे रघुवर की सुधि आई।’
गांव के बुजुर्ग और ससुर जी काफी खुश हुए लेकिन मेरी सास काफी नाराज हो गईं। गुस्से में उन्होने दो दिन तक खाना नहीं खाया। ऐसे समय में मेरे पति ने मेरा साथ दिया और सास को उन्होंने मनाया।
आगे जब गांव के लोग मेरे गाने को पसंद करने लगे और सास के सामने तारीफ करने लगे तो मेरी सास भी मेरे गायन का सपोर्ट करने लगीं। कई पुराने गीत तो सासु मां से पूछ कर मैंने लिखे और उसे गाया।
Patna News: फुलवारीशरीफ में किसान की सरेआम पीट-पीट कर हत्या, मृतक के कपड़े तक लेकर भाग गए अपराधी
संवाद सूत्र, फुलवारी शरीफ (पटना)। पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नवादा के रहने वाले 48 वर्षीय किसान प्रभात प्रसाद ऊर्फ सुदामा की नवादा गांव और आईटीबीपी के बीच धान के खेतों में कुदाल की बेंत से पीट पीट कर हत्या कर दी गई।
प्रभात प्रसाद रात में धान के खेत में पानी पटवन करने गए थे, जहां रात में उनकी बुरी तरह पिटाई कर मार डालने के बाद हत्यारे उनके शरीर के कपड़े तक लेकर फरार हो गए। वहीं, इस दौरान अपराधियों का एक गमछा घटनास्थल पर ही छूट गया।
लाश के आसपास कुदाल के बेंत के टुकड़े खून सने बिखरे पड़े थे, जो हत्याकांड की ओर इशारा कर रहे थे। मृतक के सर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान साफ दिखाई पड़ रहा था और सर से खून बह रहा था। खेतों में सिंचाई के पाइप और कई जगह खून बिखरा पड़ा था।
सुबह-सुबह धान के खेत में शव पड़ा देख गांव में सनसनी फैल गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की टीमसूचना पर फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने फेशियल टीम को मौके पर बुलाकर साक्षय एकत्रित कराया।
खेत में लाश के पास मृतक की पत्नी दो बेटियां बेटे परिवार के अन्य लोग विलाप करने लगे जिससे वहां का माहौल गमगीन और आक्रोषपूर्ण हो गया।
घटनास्थल को देखने के बाद परिवार और गांव वालों ने बताया कि प्रभात प्रसाद को कई लोगों ने पड़कर पिटा है, जिससे वह जान बचाने के लिए भागते-भागते दूसरे खेत में पहुंच कर गिर पड़ा और मौत हो गई।
मृतक के बड़े भाई मनोज यादव ने बताया कि बहादुरपुर के रहने वाले सोनू का कुछ महीने पहले भी खेत में पानी पटाने को लेकर मारपीट हुई थी। उन्होंने साफ आरोप लगाते हुए कहा कि सोनू अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उनके भाई प्रभात प्रसाद उर्फ सुदामा की पीट-पीट कर हत्या कर दी है।
उन्होंने कहा कि उनके भाई को एक-दो आदमी नहीं बल्कि कई लोगों ने पिटाई कर हत्या की है। उन्होंने बताया कि खेत में खून बिखरा हुआ है, उनके भाई के शरीर पर गंभीर चोट है, सिर पर भी चोट है, जहां से खून बह रहा जिससे साफ स्पष्ट है कि उनके भाई की हत्या की गई।
मृतक की पत्नी किरण देवी और बेटियों ने बताया कि उनके पिता के शरीर पर जो कपड़े पहन कर आए थे वह नहीं है यहां एक गमछा पड़ा हुआ था, जिससे उनके शरीर को ढक दिया गया है।
परिवार गांव के लोगों ने आशंका जाहिर की है कि रात के अंधेरे में अपराधियों ने अपना ही एक गमछा उनके शरीर पर लपेट दिया और मृतक के शरीर के कपड़े तक लेकर भाग गए।
शराब पीने के आदि थे मृतकमृतक की पत्नी किरण देवी ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे के आसपास वह खेत में पानी पटाने के लिए निकले थे। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि प्रभात प्रसाद शराब पीने के आदि थे, जिससे परिवार को लोगों ने समझा कि पानी पटाने और नशे के कारण खेत में देर हो गई जिससे घर नहीं लौट पाए।
घर वालों ने सोचा कि कुछ देर बाद लौट कर आ ही जाएंगे। थाना अध्यक्ष मशहूद अहमद ने बताया कि खेत में पानी पटाने के विवाद को लेकर परिवार वाले हत्या की बात कर रहे हैं।
पुलिस घटनास्थल के पास मिले हुए खून से सना कुदाल के बेंत के टुकड़े को बरामद किया है कई जगह खेतों में खून पसरा हुआ था। एफएसएल टीम को बुलाकर साक्षय एकत्रित कराया गया है।
यह भी पढ़ें-
18 साल से कर रहे अवैध रूप से शिक्षक की नौकरी, अब खुला राज; 2 टीचरों पर होगी प्राथमिकी
Bihar Land Survey को लेकर नीतीश सरकार ने दिया एक और अपडेट, UP से आएंगे विशेषज्ञ; CO को भी मिला नया निर्देश
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। भूमि सर्वे को लेकर भू-स्वामियों की बढ़ी बेचैनी के बीच एक अच्छी खबर है। अब उन्हें अपनी जमीन के कागजात जुटाने के लिए तीन माह का समय मिल गया है। बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में यह जानकारी दी।
सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन की सूचना पर उनके घर पहुंचे मंत्री ने कहा कि यह बात सामने आयी कि कागजात जुटाने में भू स्वामियों को काफी भाग दौड़ करनी पड़ रही है और उन्हें नाहक परेशानी हो रही है। सरकार का उद्देश्य भू स्वामियों को परेशान करना नहीं बल्कि भू समस्या का समुचित समाधान करना है।
उन्होंने कहा कि इस चलते सरकार ने अब तीन माह का समय भू स्वामियों को कागजात जुटाने के लिए देने का निर्णय लिया है। इसके बाद सर्वे की प्रक्रिया होगी। इस संबंध में एक दो दिनों में विभाग के स्तर से पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।
कैथी लिपि में लिखित केवाला को लेकर आ रही समस्याएक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि कैथी लिपि में लिखित केवाला को लेकर आ रही समस्या का समाधान भी किया जा रहा है। इसके लिए उत्तरप्रदेश से विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे।
इन विशेषज्ञों द्वारा भूमि सर्वे से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। लोगों को कागजात दुरुस्त कराने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर सभी सीओ की बैठक कर भी आवश्यक निर्देश दिया गया है।
भागलपुर में बाढ़ से बचाव के लिए रिटायर लाइन वाली ढाई एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहणभागलपुर जिला में बगजान जमींदारी बांध के निकट निर्मित रिटायर लाइन में उपयोग वाली 2.51 एकड़ भूमि का अधिग्रहण जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाएगा। हाई कोर्ट द्वारा अधिग्रहण के पक्ष में निर्णय के बाद इस भूमि की मापी भी हो चुकी है।
कोसी नदी के बाएं तट पर बगजान जमींदारी बांध भागलपुर जिला में खरीक प्रखंड के महेशपुर मदन गांव के पास है। अधिग्रहित होने वाली भूमि में सर्वाधिक (860 डिसमिल) प्रमोद राय की है। उसके बाद 115 डिसमिल विनोद राय की है। शेष भूमि चार रैयतों की हैं।
बिहार रैयती भूमि लीज नीति के तहत नवगछिया स्थित बाढ़ नियंत्रण कार्यालय द्वारा भूमि का अधिग्रहण व मुआवजे का भुगतान होगा।
यह भी पढ़ें-
बिहार में भूमि सर्वे टला! जमीन मालिकों को बड़ी राहत, नीतीश के मंत्री ने बताई रोकने की वजह
Bihar Bhumi Survey: क्या बिहार में रुक जाएगा भूमि सर्वे? नीतीश सरकार ने खुद बताई सच्चाई