Dainik Jagran
Bihar Flood बिहार में तबाही मचा रहा नेपाल का पानी, खोले गए कोसी बराज के सभी गेट; टूट सकता है 56 साल का रिकॉर्ड
जागरण टीम, पटना। नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण बिहार में नदियों के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की जा रही है।
पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर बराज से शनिवार को चार लाख, 74 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे दियारा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बराज के सभी 36 फाटक उठा दिए गए हैं।
उधर, नेपाल के नारायणघाट से भी छह लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, इससे पहाड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पश्चिमी चंपारण के गौनाहा प्रखंड के 200 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।
टूट सकता है 1968 का रिकॉर्डकोसी बराज से कोसी का डिस्चार्ज 5.57 लाख क्यूसेक रिकार्ड किया गया है। बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं। तटबंध के अंदर बसी आबादी को बाहर आने और ऊंचे तथा सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को कहा जा रहा है।
56 साल पूर्व 1968 में बराज से सर्वाधिक 9,13,000 क्यूसेक जलस्राव का रिकार्ड दर्ज है। कोसी में हाई अलर्ट है। अत्यधिक जलस्राव को देखते हुए नेपाल प्रशासन ने कोसी बराज होकर आवाजाही पर रोक लगा दी है।
मुख्य अभियंता ई वरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल कोसी बांध और बराज पर कोई खतरा नहीं है। विभाग के सभी अधिकारी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। तटबंध पर पूरी निगरानी बरती जा रही है।
पश्चिम चंपारण में उफान पर पहाड़ी नदियांपश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में पंडई, मनियारी, हरबोड़ा, बिरहा, गांगुली, कटहा सहित दर्जन भर नदियां उफान पर हैं। बाढ़ की आशंका को देखते हुए शनिवार को वाल्मीकिनगर में प्रस्तावित इंडो-नेपाल बार्डर डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेशन मीटिंग स्थगित कर दी गई।
डगमारा में डायवर्जन के ऊपरी पुल पर चढ़ा बाढ़इधर, मधुबनी से सटे कोसी बराज से दोपहर तक 5.49 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। लौकही में तिलयुगा नदी के डगमारा में डायवर्जन के ऊपरी पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। प्रशासन द्वारा लोगों से ऊंची स्थान पर शरण लेने का आग्रह किया जा रहा है। शनिवार की सुबह मस्जिदों से माइक के माध्यम से भी लोगों से आग्रह किया गया।
शिवहर में बागमती का रौद्र रूपशिवहर में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। नदी वर्तमान में लाल निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। निचले इलाकों में पानी फैल रहा है। सीतामढ़ी में भी बागमती, लालबकेया, झीम व रातो नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।
सुपौल में तबाही मचा रहा बाढ़ का पानीसुपौल के छातापुर में सुरसर, गैड़ा व मिरचैया आदि नदियों में भी बाढ़ आ गई है, जिससे सैकड़ों एकड़ लगी फसल जलमग्न हो गई है। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के ढोली गांव में बांध टूटने से कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।
किसनपुर प्रखंड के तटबंध के अंदर बसे गांव मौजहा, दुबियाही होते हुए तटबंध के 57.20 किमी तक जाने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह टूट गई है। तटबंध के अंदर बसे सभी स्तर के विद्यालय बंद कर दिए गए हैं।
सुपौल के डीएम कौशल कुमार का कहना है कि तटबंध के अंदर के लोगों को सुरक्षित स्थान जाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। किशनगंज और अररिया से गुजरने वाली महानंदा, मेची, कनकई, रतुआ, नूना, परमान, पनार, बकरा आदि नदियों में भी बाढ़ आ गई है।
अररिया में NH-327(E) से 1 मीटर ऊपर बह रहा बाढ़ का पानीअररिया के सिंघिया में सड़क कट जाने और पड़रिया में रेलवे पुल निर्माण शिविर में पानी घुस जाने से परेशानी बढ़ गई है। नेशनल हाइवे 327ई अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर कनकई नदी का पानी एक से डेढ़ फीट तक बह रहा है।
गोपालगंज में भी हाई अलर्ट जारीगोपालगंज जिले में वाल्मीकिनगर बराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। प्रशासन की ओर से लगातार बढ़ते डिस्चार्ज लेबल को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के 13 जिलों के लोग रहें सावधान, मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी; पढ़ें आज का मौसम
Bihar Politics: बिहार में स्मार्ट मीटर पर सियासी पारा हाई! RJD ने रखी बड़ी डिमांड; क्या करेंगे CM नीतीश कुमार
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव के बयान के बाद अब राजद ने स्मार्ट मीटर पर सवाल उठाए हैं। राजद ने कहा है कि सरकार स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी जांच कराए। गड़बड़ी पकड़ में आ जाएगी।
शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सरकार से प्रश्न किया कि आम जनता को बिना विश्वास में लिए जबरिया स्मार्ट मीटर क्यों लगाया जा रहा है?
इसके लिए बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पंकज पाल ने जिलाधिकारियों को बल प्रयोग के साथ मीटर लगाने के लिए पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्या उनकी सहमति से यह पत्र लिखा गया है।
जनता को महंगे दाम पर बिजली बेचने का लगाया आरोपजगदानन्द सिंह ने कहा कि पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद कर सरकार पांच रुपये 85 पैसे से आठ रुपये प्रति यूनिट तक बेच रही है। ऊपर से फिक्स्ड और विद्युत चार्ज लिया जा रहा है। बिहार में बिजली उत्पादन शून्य है।
कहा- विपक्ष का नहीं, आम जनता का है सवालउन्होंने कहा कि यह प्रश्न सरकार और विपक्ष का नहीं, आम जनता का है। किसानों को सिर्फ आठ घंटे बिजली दी जा रही है। किसानों की बिजली में कटौती कर उसे दूसरे राज्यों को बेची जा रही है। वित्तीय 2023-2024 वर्ष में 22 सौ करोड़ की बिजली दूसरे राज्यों को बेच दी गई।
लूट कर रही हैं रिश्वत देने वाली कंपनियां: राजदराजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने बिजली कंपनी के पूर्व सीएमडी पर स्मार्ट मीटर लगाने वाली कम्पनियों से करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। रिश्वत देने वाली कंपनियां लूट कर रही हैं।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, ऋषि मिश्रा, मधु मंजरी, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, दल के नेता प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार उपेन्द्र चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को बताया 'चीटर', नीतीश सरकार को दे डाला 1 अक्टूबर का अल्टीमेटम
विश्वविद्यालयों के शिक्षकों-कर्मियों को बड़ी राहत, त्योहार से पहले मिलेगा जुलाई से सितंबर तक का बकाया
राज्य ब्यूरो, पटना। त्योहारी मौसम में बिहार के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों, सेवानिवृत्त अध्यापकों और कर्मियों को वेतन व पेंशन का भुगतान जल्द होगा।
शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए 2650 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है। सोमवार तक शिक्षकों व कर्मियों के लिए वेतन-पेंशन मद में जारी जारी होगी।
जुलाई से सितंबर तक के वेतन-पेंशन का एकमुश्त पैसा भुगतान होगा। साथ ही, अतिथि शिक्षकों को भी मानदेय भुगतान किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने सारी तैयारी पूरी कर ली है।
विश्वविद्यालयों का अनुदान रोक रखा था विभागशिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों के बजट की समीक्षा के करीब एक माह बाद फरवरी 2025 तक के वेतन-पेंशन की राशि स्वीकृत की है।
विभाग ने विश्वविद्यालयों की अनुदान राशि रोक रखी थी, जिसके चलते शिक्षकों व कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। लेकिन, अगले सप्ताह तक शिक्षकों व कर्मियों को वेतन तथा पेंशन भुगतान सुनिश्चित हो जाएगा।
किसके लिए कितनी राशि आवंटितशिक्षा विभाग के मुताबिक, स्वीकृत हुई 2,650 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि में कार्यरत शिक्षक-कर्मियों के वेतन मद में 994 करोड़ 21 लाख, अतिथि शिक्षकों के मानदेय मद में 140 करोड़ 68 लाख एवं सेवांत लाभ मद में 1515 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि शामिल है।
किस विवि को कितनी राशि आवंटित हुईराशि की स्वीकृति की आधकारिक सूचना सरकार के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक के हस्ताक्षर से शुक्रवार को महालेखाकार को दी गयी है।
इसके मुताबिक, पटना विश्वविद्यालय के लिए 179 करोड़ 55 लाख रुपये, मगध विश्वविद्यालय के लिए 389 करोड़ 80 लाख रुपये, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए 376 करोड़ 66 लाख रुपये, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिए 152 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 208 करोड़ 35 लाख रुपये, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय के लिए 174 करोड़ 11 लाख रुपये, तिलक मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए 189 करोड़ 86 लाख रुपये, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 389 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए 195 करोड़ 21 लाख रुपये, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय को के लिए 7 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
इसके अलावा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 257 करोड़ 26 लाख रुपये, पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए 68 करोड़ 99 लाख रुपये और मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 61 करोड़ 03 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
यह भी पढ़ें: Bihar Teachers: KK पाठक का यह अधूरा काम पूरा करेगा शिक्षा विभाग, पुराने वेतनमान वाले लाखों शिक्षकों को मिलेगा लाभ
Bihar Teacher News: बिहार के 75000 शिक्षकों का रुक जाएगा वेतन, नहीं तो 1 अक्टूबर से जरूर करें यह काम
Gaya Patna Memu Passenger: गया-पटना मेमू पैसेंजर का जहानाबाद में समय बदला, जानें क्या है नई टाइमिंग
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train News: रेलवे की ओर से गया-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन का जहानाबाद में ठहराव के समय में बदलाव किया गया है।बदला हुआ समय एक अक्टूबर से लागू किया जाएगा। यह ट्रेन एक अक्टूबर से 16.53 के बजाय 16.58 बजे जहानाबाद पहुंचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी। यह ट्रेन अब नदौल में 17.09 बजे पहुंचेगी। पटना जंक्शन पहुंचने का समय अब इसका 18.15 बजे निर्धारित किया गया है।
अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर वंदे भारत स्टॉपेज की मांगवंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग उठने लगी है। अनु्ग्रह नारायण रोड स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव नहीं है जिस कारण यात्री परेशान रहते हैं। इस स्टेशन से औरंगाबाद के अलावा अरवल एवं पलामू के यात्री यात्रा करते हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव उदय सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, रामकेवल सिंह, युगल किशोर सिंह, राहुल कुमार एवं जिला प्रवक्ता दीपक सिंह ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह राज्य सभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा से वंदे भारत ट्रेन के ठहराव की मांग रखी।
सभी ने बताया कि एएनरोड स्टेशन को रेल मंत्रालय द्वारा दरकिनार किया जा रहा है जबकि ए ग्रेड का स्टेशन है। यहां से रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होती है। आपके प्रयास से ही वंदे भारत ट्रेन का ठहराव संभव है। ट्रेन के ठहराव से पटना, टाटा, वाराणसी, गया एवं राजगीर जाने में आसानी होगी।
Bihar Real Estate: बिहार में अब आपकी अनुमति के बिना नहीं रुकेगा प्रोजेक्ट! RERA ने लागू की नई SOP
राज्य ब्यूरो, पटना। अब किसी रियल इस्टेट परियोजना को रद करने से पहले आवंटियों की भी सहमति ली जाएगी। इस संबंध में प्रमोटर-भूमि मालिक के आवेदन पर सार्वजनिक नोटिस जारी कर सुनवाई होगी, जिसमें आवंटियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। इसको लेकर बिहार रेरा ने नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की है।
नए प्रविधान के अनुसार प्रमोटर को निर्धारित शुल्क के साथ प्राधिकरण को निर्धारित फार्मेट (फार्म-1) में आनलाइन आवेदन करना होगा। परियोजना रद कराने के लिए प्रमोटर को प्राधिकरण द्वारा निर्धारित अतिरिक्त प्रशासनिक शुल्क का भुगतान करना होगा।
प्रोजेक्ट निबंधन के एक साल के भीतर आवेदन करने पर 1.5 लाख रुपये, दो वर्ष के पहले आवेदन करने पर तीन लाख रुपये और दो वर्ष बाद आवेदन करने पर छह लाख रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।इसके बाद आनलाइन आवेदन के साथ दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज की जांच कर उसे प्राधिकरण की पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
संबंधित पीठ कम से कम 30 दिन की नोटिस देकर सुनवाई निर्धारित करेगी तथा प्रमोटर को सुनवाई से कम से कम 15 दिन पहले एक हिंदी और एक अंग्रेजी समाचार पत्र में नोटिस प्रकाशित करने का निर्देश देगी। नोटिस में परियोजना के तमाम विवरण के साथ सुनवाई की तिथि भी रहेगी। सहमति से प्रोजेक्ट निरस्त होने पर निबंधित डीड को रोकने के लिए आइजी रजिस्ट्रेशन को पत्र लिखा जायेगा। साथ ही संबंधित बैंक को भी लेनदेन रोकने के लिए सूचित किया जाएगा।
JP Nadda Bihar Visit: नए टारगेट के साथ पटना पहुंचे जेपी नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया स्वागत
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। JP Nadda in Patna: भाजपा के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान को धार देने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं। नड्डा इस बार कई नए टारगेट के साथ आए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अतिरिक्त पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत किया।
भाजपा की ओर से शहर के विभिन्न मार्गों पर पार्टी का झंडा, होर्डिंग एवं बैनर लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर को भवगवामय बना दिया है।
भाजपा अध्यक्ष एयरपोर्ट से विधानसभा द्वार के सामने स्थित सप्त मूर्ति स्मारक जाकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत यह कार्यक्रम रखा गया था।
नए टारगेट के साथ पटना पहुंचे हैं जेपी नड्डाजेपी नड्डा भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। बैठक में पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
खलाडि़यों को सेवा पखवाड़ा के तहत करेंगे पुरस्कृतभाजपा की ओर से संचालित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अभिनंदन करेंगे। इसमें दो अंतरराष्ट्रीय विजेता एवं 10 राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को नड्डा पुरस्कृत करेंगे। ता एवं 10 राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को नड्डा पुरस्कृत करेंगे।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार के 13 जिलों के लोग रहें सावधान, मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी; पढ़ें आज का मौसम
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: राजधानी समेत प्रदेश में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। हालांकि, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए संकट पैदा हो गया है।
अगले 24 घंटों में 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारीमौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान पांच जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और गोपालगंज में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के साथ-साथ तेज झोंके वाली हवा भी चलेगी, जिससे नुकसान के आसार हैं।
8 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारीजबकि, आठ जिलों के शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, सुपौल, मेधपुरा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में मध्यम से भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार को आठ जिलों के दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, भोजपुर, बक्सर, सहरसा, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वर्षा के कारण नदियों में जल स्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है।
ट्रफ लाइन उत्तर पश्चिम बिहार होकर गुजर रही
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, ट्रफ लाइन उत्तर महाराष्ट्र, उत्तर पश्चिम बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इनके प्रभाव से खासतौर पर दक्षिणी भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अत्यंत भारी वर्षा व दक्षिणी भागों में भारी वर्षा की चेतावनी है।
मौसम में आए बदलाव के कारण नमी में वृद्धि होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बनी रही। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में भारी वर्षा दर्ज की गई। अररिया के फारबिसगंज में सर्वाधिक वर्षा 340.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
जबकि राजधानी में 7.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री गिरावट के साथ 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 31.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राजगीर व जमुई में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मौसम में आए बदलाव काे देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पशुओं को देखभाल करने की बात कही है।
इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षाअररिया के जोकिहाट में 306.4 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 285.0 मिमी, अररिया के पलासी में 280.8 मिमी, अररिया के रानीगंज में 269.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 268.4 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 246.6 मिमी, अररिया में 204.4 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 203.0 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 200.4 मिमी, पूर्णिया के ढेंगराघाट में 193.0 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 184.4 मिमी, सुपौल के परपतगंज में 180.3 मिमी, कटिहार के मनिहारी में 172.2 मिमी , मधेपुरा में 160.6 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 150.0 मिमी, पूर्णिया में 147.7 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 146.2 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 140.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें
Viral Video: बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास; देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, पटना। सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक पाने के लिए अजीबोगरीब मोटरसाइकिल स्टंट करने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर का है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक को गांव की सड़क पर मोटरसाइकिल के ऊपर खड़े होकर जान जोखिम में डालने वाला स्टंट करते दिखाई दे रहा है।
वीडियो में वह सीट पर खड़े होकर बाइक के साथ स्टंट करता दिखाई दे रहा है। उसे देखकर सड़क के किनारे खड़े लोग खुद को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्टंट करते हुए युवक ने हेलमेट तक नहीं पहना है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने की एक्शन की डिमांडएक सोशल मीडिया यूजर ने एक मिनट का क्लिप शेयर करते हुए बताया कि यह वीडियो समस्तीपुर जिले का है। यूजर का कहना है कि यह युवक लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। यह इस तरह के वीडियो शूट करने के लिए रोज लोगों की जान को खतरे में डालता है। यूजर ने समस्तीपुर पर पुलिस पर युवक को बचाने का आरोप लगाया है।
यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है,
यह लड़का लोगों के जान के लिए खतरा बन गया है, इसको बचाने में लगी है समस्तीपुर पुलिस। रोज ऐसे कारनामे सड़क पर करके वीडियो डालता हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना सहित 13 जिलों में 24 घंटे के अंदर Flash Flood की चेतावनी, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने स्मार्ट मीटर को बताया 'चीटर', नीतीश सरकार को दे डाला 1 अक्टूबर का अल्टीमेटम
राज्य ब्यूरो, पटना। स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल सरकार पर आक्रामक होना लगा है। पार्टी ने पहली अक्टूबर से राज्य में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन का एलान किया है।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर ऑनलाइन आए और उन्होंने स्मार्ट मीटर को चीटर-मीटर बताया और कहा, बिहार का एक-एक घर आज अधिक बिजली बिल से परेशान है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बिजली के दो करोड़ उपभोक्ता हैं। सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। अब तक सरकार ने 50 लाख घरों में यह मीटर लगाए हैं। जिनके यहां यह मीटर लगाए गए हैं, वे उपभोक्ता बढ़े हुए बिजली बिल से त्राहिमाम कर रहे हैं।
सर्वाधिक टैरिफ रेट होने के बावजूद ये हालतेजस्वी ने आगे कहा कि यह स्थिति तब है जब पहले से पूरे देश में बिहार में सर्वाधिक टैरिफ रेट है। लेकिन मंत्री के स्तर पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा।
उन्होंने नियमों का हवाला देकर कहा कि यह आवश्यक नहीं कि स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, लेकिन सरकार जबरन लोगों के यहां मीटर लगा रही है। 20 वर्ष की सरकार ने तीन-तीन मीटर बदले।
लोगों का मखौल उड़ा रही सरकारनेता प्रतिपक्ष ने कहा यह क्या खेल चल रहा है, लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। सरकार इसे देखने की बजाय लोगों का माखौल उड़ा रही है।
उन्होंने कहा जब मीटर बदला जाता है तो उससे जुड़ी आधारभूत संरचना भी बदली जाती है, जो हो नहीं रहा। इस चीटर मीटर के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। लेकिन सरकार इस समस्या के निदान को तैयार नहीं।
थर्ड पार्टी से हो जांच की व्यलस्थाउन्होंने कहा कि इसकी थर्ड पार्टी जांच की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि सत्यता सामने आ सके। लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा, जिसके खिलाफ पार्टी ने आंदोलन का एलान किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक अक्टूबर से प्रखंड-प्रखंड तक आंदोलन करेगी। यहां बता दें इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को एक्स मीडिया पर भागलपुर में पुल गिरने की घटना को लेकर हमला किया था।
Bihar Bijli News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, समस्या के समाधान के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसर इधर से उधर, नोटिफिकेशन जारी; देखें पूरी लिस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार प्रशासनिक सेवा के 29 अफसरों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। जहानाबाद व आरा सदर अनुमंडल में नए एसडीओ की तैनाती की गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की है।
समाज कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में तैनात कुमारी सीमा को बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड में मुख्य.महाप्रबंधक (प्रोक्योरमेंट) बनाया गया है।
बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक (आपूर्ति) नजर हुसैन को संयुक्त सचिव पंचायती राज विभाग, बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रोक्योरमेंट) रवींद्र कुमार को संयुक्त सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
पढ़ें पूरी लिस्टमुजफ्फरपुर के नगर दंडाधिकारी रवि शंकर शर्मा को अपर समाहर्ता विभागीय जांच गया, नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव राहुल बर्मन को भू संपदा पदाधिकारी बिहार राज्य आवास बोर्ड, अपर समाहर्ता सारण शंभू शरण पांडेय को उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण बनाया गया है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया मुकेश कुमार को अपर समाहर्ता सारण, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) गया शशि शेखर को उप नगर आयुक्त पटना नगर निगम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वैशाली हरेंद्र राम को महाप्रबंधक बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम बनाया गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर को प्रशासी पदाधिकारी बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, संयुक्त आयुक्त विभागीय जांच मगध प्रमंडल वृंदा लाल को सेवा स्वास्थ्य विभाग, रवींद्र कुमार दिवाकर वरीय उप समाहर्ता गया को अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम पटना, बिहार तकनीकी सेवा आयोग में विशेष कार्य अधिकारी मेधानी को अपर समाहर्ता शिवहर बनाया गया है।
इसके अलावा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, गया, कुमार पंकज को अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) गया, वरीय उप समाहर्ता, नालंदा रवींद्र कुमार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया, वरीय उप समाहर्ता समस्ंतीपुर, पवन कुमार मंडल को जिला भू अर्जन पदाधिकारी कैमूर, वैशाली के वरीय उप समाहर्ता, अमन कुमार सुमन को जिला भू अर्जुन पदाधिकारी, मधेपुरा बनाया गया है।
कैमूर के वरीय उप समाहर्ता डॉ. संजीव कुमार सज्जन को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी, वरीय उप समाहर्ता गया, धीरज कुमार सिन्हा को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नवादा, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बाढ़, गोविंद कुमार को जिला भू अर्जन पदाधि्कारी, वैशाली, वरीय उप समहर्ता मुजफ्फरपुर विनीत कुमार को जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर बनाया गया है।
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर , पश्चिम साकेत सुमन सौरभ को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नालंदा, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिहार शरीफ, रणजीत कुमार को जिला भू अर्जन पदाधि्कारी, बेगूसराय, वरीय उप समाहर्ता, किशनगंज, अजमल खुर्शीद को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कटिहार बनाया गया है।
वरीय उप समाहर्ता, नवादा, शशांक राज को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जहानाबाद, वरीय उप समाहर्ता, पटना सतीश रंजन को जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सुपौल, अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद, विकास कुमार को वरीय उप समाहर्ता, पटना, वरीय उप समाहर्ता, पूर्वी चंपारण, रश्मि सिन्हा को अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर तथा वरीय उप समाहर्ता, सारण राजीव रंजन सिन्हा को अनुंडलाधिकारी जहानाबाद बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना सहित 13 जिलों में 24 घंटे के अंदर Flash Flood की चेतावनी, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश
Chhath Puja 2024: पूरा विश्व जानेगा छठ पूजा का माहात्म्य, देश-विदेश से आएंगे श्रद्धालु; नीतीश सरकार देगी फर्स्ट क्लास फैसिलिटी
राज्य ब्यूरो, पटना। लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा को अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख-जान सकेंगे। इसके लिए छठ को पर्यटन उत्सव का रूप दिया जाएगा।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छठ को लेकर विशेष टूर पैकेज बनाकर देश-विदेश के पर्यटकों को बिहार आमंत्रित किया जाएगा।
640 करोड़ की पर्यटन योजनाओं पर काम शुरूइस मौके पर मंत्री ने 640 करोड़ से अधिक की पर्यटन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 509.78 करोड़ की नई योजना पर काम शुरू है, जबकि वर्ष 2024-25 के लिए 135 करोड़ की योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति हाल ही में मिली है।
इस राशि से गया के विष्णुपद मंदिर, गया जी धर्मशाला, राजगीर में सम्राट जरासंध स्मारक, जमुई में गरही डैम और औरंगाबाद में देव सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
राम जानकी मार्ग से जुड़ेगा अयोध्या-सीतामढ़ीपर्यटन मंत्री ने बताया कि सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में माता जानकी की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद पुनौरा धाम में 50 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण कर नया प्रस्ताव गठित किया जा रहा है।
केंद्र सरकार के द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच राम जानकी मार्ग का निर्माण भी किया जा रहा है। इस सड़क से पुनौरा धाम को जोड़ने के लिए राज्य सरकार के द्वारा भी पुनौरा धाम तक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारों पर घर जाना होगा आसान, बरौनी और पटना के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Bihar News: पटना सहित 13 जिलों में 24 घंटे के अंदर Flash Flood की चेतावनी, अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश
राज्य ब्यूरो, पटना। अगले 24 घंटे के भीतर पटना सहित बिहार के 13 जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों मे फ्लैश फ्लड का अलर्ट है, उनके जिलाधिकारियों को आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी भेजी है।
मानक संचालन प्रक्रिया के तहत हर तरह से तैयार रहने को कहा गया है। वहीं, पांच जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गयी है।
इन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्टआपदा प्रबंधन विभाग के अलर्ट में यह कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उन्हें फ्लैश फ्लड की चेतावनी भेजी है। जिन जिलाें के लिए चेतावनी है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी व भोजपुर जिला शामिल है।
अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देशआपदा प्रबंधन विभाग ने सभी 13 जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि चेतावनी के आलोक में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जाए।
सभी संबंधित व्यक्तियों व एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया जाए। सोशल मीडिया व समाचारपत्रों के माध्यम से लोगों को इस बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाए ताकि लोग सजग रहें।
इन जिलों में कल भारी बारिश की चेतावनीशनिवार को पश्चिम चंपारण, अररिया किशनगंज व गोपालगंज जिले में अत्यधिक भारी वर्षापात की चेतावनी दी गयी है। वहीं शिवहर, सीतामढ़ी, सारण , सीवान, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया जिले में एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।
क्या है फ्लैश फ्लड (What is a Flash Flood)फ्लैश फ्लड अत्यधिक भारी बारिश की वजह से अचानक आता है। यह कम अवधि के लिए होती है। साामान्य तौर पर फ्लैश फ्लड छह घंटे का होता है, पर यह भयावह स्थिति को उत्पन्न करता है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में तेज झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट; 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा
Tourism सेक्टर में ब्रांड बिहार स्थापित करेगी नीतीश सरकार! रोहतासगढ़ और मुंडेश्वरी धाम में जल्द तैयार होगा रोप-वे
राज्य ब्यूरो, पटना। राजगीर की तरह जल्द ही रोहतासगढ़ किला और कैमूर के मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से लंबित इस परियोजना पर काम जल्द शुरू होगा।
बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुक्रवार को सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्राप्त हो गई है। रोहतासगढ़ में रोप-वे की निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम है।
3 नए पांच सितारा होटलों की निर्माण प्रक्रिया पर काम शुरूमंत्री ने बताया कि पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इसका निर्माण पीपीपी मोड पर होगा, जिसके लिए जल्द ही निविदा की प्रक्रिया आमंत्रित की जाएगी।
दो अक्टूबर से मेरा प्रखंड-मेरा गौरव प्रतियोगितापर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजना हर प्रखंड में एक पर्यटन केंद्र को विकसित करने की है। इसके लिए दो अक्टूबर से मेरा प्रखंड-मेरा गौरव प्रतियोगिता लांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में शिलांग में पूर्वी भारत के राज्यों का सम्मेलन हुआ था इसमें बिहार की नई पर्यटन नीति को काफी सराहना मिली। हमारा उद्देश्य ब्रांड बिहार को स्थापित करना है।
लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्याराज्य में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2023 में राज्य में लगभग 5.46 लाख विदेशी पर्यटक आए थे, जबकि इस साल जुलाई तक ही 2.67 लाख विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, उनके लिए सुविधाएं भी बढ़ानी हैं। पर्यटन निगम के होटलों को भी बेहतर किया जा रहा है।
पहली बार 25-30 प्रतिशत तक पूंजीगत अनुदान की व्यवस्थाप्रेस वार्ता के दौरान पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन नीति में पहली बार 25 से 30 प्रतिशत तक पूंजीगत अनुदान की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री होमस्टे, बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना, बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति भी तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें: प्रखंड पर्यटन दर्शनीय बिहार : अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देती हैं दस महाविद्या मंदिर की माताएं
Bihar Smart Meter: 'बिजली कंपनियों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं', अखिलेश ने नीतीश सरकार को दी वार्निंग; अल्टीमेटम भी दिया
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी की निंदा करते हुए कहा है बिजली कंपनियों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डॉ. सिंह ने शुक्रवार को कहा कि साउथ और नार्थ बिहार विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीणों के साथ मनमानी की जा रही है।
बिहार के लोगों के साथ हो रहा जुर्मउन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध हो रहा है। लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन बिजली कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने आदेश दिए हैं कि विरोध करने वालों के खिलाफ आक्रामकता के साथ बल प्रयोग किया जाए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई भी गई है। उन्होंने कहा कांग्रेस ऐसी घटनाओं की निंदा करती है। बिहार जैसे गरीब प्रदेश के नागरिकों के साथ यह जुल्म है। कांग्रेस इसका जोरदार विरोध करती है।
राज्यव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेसउन्होंने कहा पार्टी लगातार स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही है, लेकिन सरकार के कानू पर जू नहीं रेंग रही। कांग्रेस इसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन खड़ा करेगी। जिसमें सहयोगी दलों की मदद भी ली जाएगी।
उन्होंने कहा 30 सितंबर को स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी ताकि सरकार स्मार्ट मीटर की वास्तविकता जान सके।
आम जनता के हित में है स्मार्ट प्रीपेड मीटर: मदन सहनीनीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर जनता के हित में है। जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मदन सहनी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं द्वारा राजनीतिक भावना से स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यह कह रहे कि उनकी सरकार आयी तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। दरअसल यह झूठा प्रलोभन है। राजद ने 15 वर्षों तक बिहार में राज किया पर हर घर तक बिजली पहुंचाने का प्रयास नहीं किया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में हर घर एलईडी बल्ब से रोशन हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Bihar Bijli News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, समस्या के समाधान के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
Bihar PACS Election 2024: पैक्स चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, सह सदस्य नहीं लड़ सकेंगे इलेक्शन; पढ़ें पूरी डिटेल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पैक्स चुनाव आगामी 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक होने हैं। इस चुनाव में पैक्स के सह सदस्य उम्मीदवार नहीं होंगे, लेकिन वो जिस पैक्स के सह सदस्य हैं, उसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के प्रस्तावक हो सकेंगे और मताधिकार का भी प्रयोग कर सकेंगे।
बिहार में अभी एक करोड़ 45 लाख पैक्स सदस्य हैं, जिनमें से करीब 50 हजार सह सदस्य हैं। पैक्स चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सहकारिता विभाग काे स्पष्ट निर्देश जारी किया है।
सहकारिता विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि राज्य में 8463 पैक्स हैं, जिनमें एक करोड़ 45 लाख सदस्य एवं सह सदस्य हैं। इनमें से करीब 50 हजार सह सदस्य हैं।
सहकारिता अधिकारी ने आगे बताया कि पैक्स में जो सदस्य बनते हैं, उन्हें एक शेयर पर 10 रुपये और सदस्यता शुल्क एक रुपये जमा करना होता है, यानी 11 रुपये देने वाले सदस्य होते हैं।
हालांकि, कोई भी सदस्य एक से ज्यादा शेयर ले सकता है। जबकि, पैक्स में जो सह सदस्य बनते हैं वो केवल एक रुपये की सदस्यता शुल्क जमा करते हैं, लेकिन वे शेयर नहीं खरीदते हैं यानी सह सदस्य शेयर होल्डर नहीं होते हैं।
सदस्य ही लड़ सकते हैं पैक्स चुनावबिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के प्रविधान के मुताबिक, पैक्स चुनाव में सदस्य ही चुनाव लड़ सकते हैं, सह सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकते, किंतु उन्हें मतदान का अधिकार है।
प्राधिकार के मुख्य चुनाव अधिकारी गिरीश शंकर ने पैक्स चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर सभी जिलों को आवश्यक निर्देश दिया है।
उनके मुताबिक, पैक्स में यह व्यवस्था है कि सदस्य के अलावा सह सदस्य होगा, लेकिन पैक्स चुनाव में सह सदस्य उम्मीदवार नहीं होगा। वो प्रस्ताव हो सकता है। हालांकि, सह सदस्य को मतदान करने का अधिकार है।
पैक्स अध्यक्ष के जमीन, भवन व गोदाम में नहीं बनेगा मतदान केंद्रमुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश के मुताबिक, पैक्स चुनाव में मतदान केंद्र उप विकास आयुक्त तय करेंगे, लेकिन पैक्स अध्यक्ष के जमीन, भवन या गोदाम आदि में मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
पैक्स अध्यक्ष की किसी भी संपत्ति से 200 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। वैसे मतदान केंद्र पर अंतिम निर्णय जिलाधिकारी ही लेंगे।
यह भी पढ़ें: Land For Job Scam: लालू यादव ही मुख्य साजिशकर्ता, चार्जशीट में ED का दावा, परिवार पर भी गंभीर आरोप
Bihar Teachers: KK पाठक का यह अधूरा काम पूरा करेगा शिक्षा विभाग, पुराने वेतनमान वाले लाखों शिक्षकों को मिलेगा लाभ
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों समेत प्रारंभिक विद्यालयों के जिला संवर्ग के पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को भी अंतरजिला स्थानातंरण का मौका मिलेगा। इसका प्रविधान शिक्षा विभाग की प्रस्तावित स्थानातंरण व पदस्थापन नीति में किया गया है।
शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा प्रस्तावित नीति की कापी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के समक्ष अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया गया है।
प्रस्तावित नीति मंत्रिमंडल के पास भेजने की तैयारीइस प्रस्तावित नीति को मंत्रिमंडल में स्वीकृति के लिए भेजने की तैयारी है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद स्थानातंरण व पदस्थापन नीति सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब साढ़े पांच लाख शिक्षकों के लिए प्रभावी हो जाएगा।
जून 2023 में ही होना था पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों का तबादलाशिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों सहित प्रारंभिक विद्यालयों के जिला संवर्ग के पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों का अंतरजिला तबादला पिछले साल जून में ही होना था।
इसके लिए 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों सहित नियोजन के पहले से पुराने वेतनमान में नियुक्त शिक्षकों से जिला शिक्षा कार्यालयों द्वारा आवेदन जमा लिया गया था।
सभी जिलाें द्वारा शिक्षकों के आवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध भी करा दिया गया था। ऐसे आवेदनों की शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया था।
केके पाठक के पदस्थापन के बाद रूक गई थी प्रक्रियानिर्देश के मुताबिक, तबादला के लिए केवल उन्हीं मामलों पर विचार किया जाना था, जो समान विषय के थे। जैसे हिंदी व उर्दू भाषा के सहायक शिक्षक को अन्य जिले के हिंदी व उर्दू भाषा के शिक्षक के विरुद्ध ही अंतर जिला स्थानांतरण किया जाना था।
उसके बाद अंतरजिला स्थानातंरण से संबंधित कमेटी की बैठक होनी थी, जिसमें शिक्षकों द्वारा एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए दिए गए आवेदन पर गौर करते हुए निर्णय लिया जाना था।
लेकिन, कमेटी की बैठक की तिथि तय होती, उसके पहले ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद केके पाठक पदस्थापित किए गए। उसके बाद शिक्षकों के अंतरजिला तबादले की प्रक्रिया रूक गई।
कैबिनेट बैठक के बाद दोबारा शुरू होगी प्रक्रियाजब यह मामला बिहार विधान मंडल में भी उठा था। तब, सरकार ने यह जवाब दिया था कि सहायक शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। अब कैबिनेट से प्रस्तावित नीति को मंजूरी मिलने के बाद पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों के स्थानातंरण हेतु आवेदन जिलों में जमा लिये जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बिहार के 75000 शिक्षकों का रुक जाएगा वेतन, नहीं तो 1 अक्टूबर से जरूर करें यह काम
Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप, महिला Youtuber ने दी पुलिस को शिकायत
जागरण टीम, पटना। Pawan Singh : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पर पटना में केस दर्ज हुआ है। पवन सिंह पर हत्या की धमकी देने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, भोजपुरी स्टार के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाना में हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
पवन सिंह पर महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। केस दर्ज होने के बाद पटना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राथमिकी के लिए दिए आवेदन में यूट्यूबर ने बताया कि बहादुरपुर ओवर ब्रिज के पास 23 सिंतबर की रात वह कार से जा रही थी।
इसी दौरान दो बाइक सवार चार लोगों ने उसकी कार को घेरकर रोक दिया। पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बारे में इंटरनेट मीडिया पर कुछ भी बोलने को लेकर हत्या करने की धमकी दी गई। मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Bihar Bijli News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, समस्या के समाधान के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
राज्य ब्यूरो, पटना। आने वाले दो महीने के बाद बिजली कंपनी के कॉल सेंटर को फोन करने वाले उपभोक्ताओं को संबंधित व्यक्ति को समस्या बताने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बिजली कंपनी अपने 120 कॉल की क्षमता वाले कॉल सेंटर को 300 का करने जा रही है।
दिसंबर से यह सुविधा आरंभ होने की उम्मीद है। कॉल सेंटर की क्षमता को विस्तार करने के साथ-साथ वहां कॉल सुनने वाले एग्जिक्यूटिव की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
वर्तमान में एक मिनट तक करना पड़ता है इंतजार
बिजली कंपनी के कॉल सेंटर की यह व्यवस्था है कि 35 सेकेंड के भीतर आपके फोन को रिसीव किया जाना है। पर वर्तमान में इंतजार की अवधि एक मिनट तक की हो रही है।
उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने और स्मार्ट प्रीपेड मीटर से जुड़े मामले बढ़ने की वजह से कॉल सेंटर की व्यस्तता कुछ अधिक है। इसे ध्यान में रखकर कॉल सेंटर की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट से बिना बात किए समस्या होगी हलउपभोक्ताओं को कॉल सेंटर में अपनी समस्याओं को बताने और उसके समाधान में बहुत समय नहीं लगे, इसके लिए अगले दो महीने के भीतर कई नई सुविधाएं आरंभ होने जा रही हैं।
ये सुविधाएं कस्टमर रिलेनशिप मैनेजमेंट के तहत मिलेंगी। अभी तक यह व्यवस्था है कि उपभोक्ता कॉल सेंटर में काम कर रहे एग्जिक्यूटिव को अपनी समस्याएं बताता है तब उसके समाधान पर बात होती है।
अब बिजली कंपनी द्वारा यह तकनीक उपलब्ध कराई जा रही है कि एग्जिक्यूटिव से बिना बात किए वर्चुअल सिस्टम के माध्यम से भी समस्याएं सुलझ जाएं।
कॉल पर एग्जिक्यूटिव से बात करने का विकल्प अलग से उपलब्ध होगा। इसी तरह दो माह के भीतर कॉल सेंटर व्हाट्सएप तथा चैट बोट के अन्य माध्यमों से भी शिकायतें सुन सकेगा।
ऑनलाइन शिकायत निवारण व्यवस्था की ऑनलाइन ट्रैकिंग भीबिजली कंपनी ने 24 गुना सात मोड में ऑनलाइन शिकायत निवारण की व्यवस्था भी कर रखी है। यह सुविधा टाल फ्री व्यवस्था के तहत 1912 पर उपलब्ध है।
शिकायतकर्ता अपने निबंधित शिकायत की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर यह जान सकेगा कि समाधान की गति किस तरह की है।
यह भी पढ़ें
Bihar Smart Meter: गांव वालों ने स्मार्ट मीटर पर लगाया ब्रेक, तो अब बिजली विभाग ने निकाली गजब की तरकीब
Bihar Bijli: स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब एक साथ नहीं कटेगी एरियर राशि; नया आदेश जारी
Land For Job Scam: लालू यादव ही मुख्य साजिशकर्ता, चार्जशीट में ED का दावा, परिवार पर भी गंभीर आरोप
एएनआई, पटना। Lalu Yadav : ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें लालू यादव को घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।
चार्जशीट में दावा किया गया है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने रिश्वत के तौर पर प्लॉट लिए थे। ईडी ने दावा किया है कि रेलवे में नौकरी और उसके बदले जमीन का लेन-देन खुद लालू यादव ही तय करते थे।
घोटाले को छिपाने के लिए की गई भरपूर कोशिशईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि लालू यादव ने अपने परिवार और सहयोगियों के जरिए घोटाले से अर्जित जमीन को छिपाने के लिए ऐसी साजिश रची कि उसका लिंक सीधे उनके परिवार से नहीं जुड़ पाए।
ईडी के अनुसार, लालू यादव ने सुनिश्चित किया कि जमीन के इन टुकड़ों को इस तरह हस्तांतरित कराया जाए कि उनकी (लालू यादव की) प्रत्यक्ष भागीदारी अस्पष्ट हो जाए और उनके परिवार को लाभ मिल सके।
चार्जशीट के मुताबिक अपराध से अर्जित इस संपत्ति को खपाने के लिए कई इकाइयां (शैल कंपनियां) खोली गईं और उनके नाम पर जमीन दर्ज कराई गई।
कौड़ियों के भाव खरीदी गई जमीनईडी के मुताबिक, मुख्य रूप से पटना के महुआ बाग में जमीन मालिकों को रेलवे में नौकरी का वादा करके अपनी जमीन कौड़ियों के भाव बेचने के लिए राजी किया गया था।
इनमें से कई भू-खंड यादव परिवार के पास पहले से मौजूद जमीनों के नजदीक मौजूद थे। इसमें शामिल सात में से छह भू-खंड लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी से जुड़े थे और उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हासिल किया गया था।
शेल कंपनियों का किया गया इस्तेमालईडी की ओर से यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि नौकरी के बदले जमीन योजना के बीच संबंधों को और अधिक अस्पष्ट करने के लिए मेसर्स एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया गया था।
साजिश को आगे बढ़ाते हुए, एक करीबी सहयोगी अमित कत्याल ने एके इंफोसिस्टम्स का स्वामित्व, जिसके पास बहुमूल्य भूमि के टुकड़े थे, मामूली कीमत पर राबड़ी देवी और लालू के बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को हस्तांतरित कर दिया।
भोला यादव पर भी गंभीर आरोपईडी के मुताबिक, लालू यादव के करीबी भोला यादव इस लेन-देन के मुख्य सूत्रधार रहे हैं। भोला ने यादव परिवार की जमीन के नजदीक के भूस्वामियों को रेलवे में नौकरी के बदले अपनी संपत्ति बेचने के लिए राजी करने की बात स्वीकार की है।
ईडी ने कहा कि जमीन के ये सौदे लालू यादव के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए थे, जिसमें राबड़ी देवी के निजी कर्मचारियों हृदयानंद चौधरी और लल्लन चौधरी जैसे बिचौलियों के माध्यम से जमीन हस्तांतरित की गई थी।
रिश्तेदारों से उपहार में मिली जमीन के रूप में दर्शाया, लेकिन...ईडी के मुताबिक, कई अधिग्रहित संपत्तियों को दूर के रिश्तेदारों से उपहार के रूप में दर्शाया गया था, लेकिन लालू की बेटी मीसा भारती ने इन व्यक्तियों को जानने से इनकार किया।
ईडी ने अपने आरोप-पत्र में जमीनों की इस अवैध खरीद-फरोख्त को छिपाने के लिए उपहार और शेल कंपनियों के उपयोग करने का भी जिक्र किया है।
तेजस्वी यादव के बयान का भी जिक्रप्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, तेजस्वी यादव ने पीएमएलए के तहत अपने बयान के दौरान स्वीकार किया कि जब वह एके इंफोसिस्टम्स में शेयरधारक थे, तब कंपनी ने कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं की थी, और वह इसके संचालन से संबंधित कई विवरणों से अनजान थे। उन्होंने नई दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संपत्ति में उनके द्वारा किए गए निवेश को स्वीकार किया, जो घोटाले से जुड़ा था।
क्या है ईडी की चार्जशीट का निष्कर्षईडी ने अपनी चार्जशीट में निष्कर्ष निकाला है कि लालू यादव और उनके परिवार ने अपने प्रभाव और आधिकारिक पदों का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिए किया।
ईडी के मुताबिक, नौकरी के बदले प्राप्त किए गए इन भूखंडों को छिपाने के लिए साजिश की गई। जटिल वित्तीय चालों और संस्थाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से अवैध लेनदेन को छुपाया।
सरकारी नौकरियों के बदले में भूमि के अवैध हस्तांतरण से जुड़ा यह घोटाला जनता के विश्वास का एक बड़ा उल्लंघन और सत्ता का दुरुपयोग है।
यह भी पढ़ें: Bihar Balu Online: बिहार में ऑनलाइन बालू की बिक्री कब से होगी? फाइनल डेट आ गई सामने; तैयारी में जुटा विभाग
Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोले- इनके भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरीं; पुल के पिलर उतने ही सतही
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बरसात के बीच दर्जनों पुल ध्वस्त हो चुके हैं। जिसे लेकर बिहार का विपक्ष लगातार राज्य की नीतीश सरकार पर हमलावर है। इस बीच भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हो गया।
जिसके बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी, पुल के पिलर उतने ही सतही।
दुबई में छुट्टियां मना रहे तेजस्वीतेजस्वी यादव इन दिनों परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं, लेकिन इन्हीं छुट्टियों के बीच वे सरकार पर हमला करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे।
गुरुवार को उन्होंने बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। अब उन्होंने पुल ध्वस्त होने की घटना को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ तेवर दिखाए हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी हैं, पुल के पिलर उतने ही सतही। इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि बावजूद मजाल है आपने मुख्यमंत्री का इन गिरते पुलों के भ्रष्टाचार पर कभी कोई बयान सुना हो अथवा उन्होंने बड़ी भ्रष्टाचार रूपी व्हेल मछली पर कभी कोई कार्रवाई की हो? आखिर करेंगे भी कैसे? उन छोटी मचलती मछलियों को खिला-पिलाकर व्हेल उन्होंने ही बनाया है।
बिहार के भागलपुर में एक पुल और ध्वस्त हुआ।
नीतीश कुमार जी के शासन में भ्रष्टाचार की जड़े जितनी गहरी है पुल के पिलर उतने ही सतही है इसलिए विगत 2-3 महीनों में ही हजारों करोड़ की लागत से निर्मित एवं निर्माणाधीन सैंकड़ों पुल-पुलिया और मेगा ब्रिज भरभराकर गिर चुके है।
मजाल है आपने… pic.twitter.com/SsGUVCBy7k
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2024यह भी पढ़ें
Bihar Politics: 'राम नाम सत्य है...', दुबई में बैठे तेजस्वी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन
Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर बरसे BJP प्रवक्ता, कहा- 10वीं फेल आदमी समीक्षा बैठक के मायने नहीं समझ सकता