Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 10 hours 11 min ago

Patna Crime: मंत्री से मिलने गया था युवक, बंद फ्लैट में चादर में लिपटी मिला शव, हथौड़े से सिर कूच कर मर्डर

January 3, 2025 - 8:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। बीते सोमवार को मंत्री से मिलने की बात कह कर घर से निकले युवक की सिर कूच कर हत्या कर दी गई। युवक का शव दीघा थानांतर्गत मखदुमपुर स्टेट बैंक कालोनी स्थित शशिकांत सिंह के चार मंजिले मकान की दूसरी मंजिल पर फ्लैट से बरामद हुआ।

मृतक की पहचान मरांची थानांतर्गत जलालपुर निवासी अनुराग कुमार (32) के रूप में हुई है। वे पशुपालन विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। साथ ही गौ रक्षा में सक्रिय थे। इस मामले में पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले अविनाश नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

अविनाश भी अनुराग के साथ कार्यालय में काम करता है। वह बेतिया का रहने वाला बताया जाता है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद किया है। वहां से आइफोन भी मिला है, जिसमें एक ही नंबर होने की बात कही जा रही है।

उसकी काल हिस्ट्री मिटा दी गई थी। एएसपी विधि-व्यवस्था दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि कदमकुआं और दीघा थानों की पुलिस मिलकर अनुसंधान कर रही है। स्वजन ने रुपयों के लेन-देन की भी जानकारी दी है। सभी बिंदुओं पर गहनता से अनुसंधान जारी है।

30 दिसंबर से लापता था अनुराग

अनुराग कदमकुआं थानांतर्गत जगत नारायण रोड में पानी टंकी के समीप गौतम के मकान में किरायेदार थे। गौ रक्षा में सक्रिय होने की वजह से उन्हें पशुपालन मंत्री से मिलना था। दोपहर ढाई बजे गौतम के साथ मंत्री के घर जाने की बात कहकर निकले थे।

तीन बजे उन्होंने छोटे भाई बिट्टू, फिर पत्नी रश्मि कुमारी से भी बात की थी। शाम में छह बजे रश्मि ने जब उन्हें दोबारा काल लगाया तो फोन काट दिया गया।

जवाब में (आइ काल यू बैक लैटर) वापस काल करता हूं, का मैसेज आया। थोड़ी देर बाद से उनका फोन बंद आने लगा। संदेह होने पर बिट्टू ने 31 दिसंबर को कदमकुआं थाने में अपहरण की प्राथमिकी कराई।

मृतक अनुराग कुमार। फाइल फोटो

चादर में लिपटा मिला अनुराग का शव

घटनास्थल पर पहुंचे अनुराग के स्वजन का गुस्सा कदमकुआं थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार और अपहरणकांड के जांचकर्ता दारोगा साजिद अख्तर पर फूट पड़ा। स्वजन ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।

अनुराग के साले ने बताया कि पुलिस बहनोई को ढूंढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी। कई बार कहने पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए थे। उसमें अविनाश के साथ अनुराग दिखे थे। बुधवार को स्वजन ने अविनाश को रोक कर पुलिस के हवाले किया था।

उसे एयरपोर्ट थाने से छोड़ दिया गया। गुरुवार को भी स्वजन ने ही अविनाश को एयरपोर्ट के पास पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। दबाव देने पर पुलिस उसके फ्लैट में गई।

वहां ताला लगा था। शाम में मकान मालिक के सहयोग से ताला काटा गया तो अंदर से दुर्गंध आ रही थी। कमरे में खून से सना अनुराग का शव चादर से लिपटा था।

शरीर पर नहीं था एक भी आभूषण

स्वजन ने बताया कि अनुराग सोने की तीन चेन, दो ब्रेसलेट और चार अंगूठी (एक हीरा जड़ित) पहनते थे। उनके बदन पर एक भी आभूषण नहीं था।

घटनास्थल से जूठा कप भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि अनुराग की हत्या उसी दिन कर दी गई थी।

उनकी चीखें किसी ने नहीं सुनी। ऐसे में माना जा रहा है कि कप में चाय के साथ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया गया होगा। इससे वे बेहोश हो गए, जिसका फायदा उठाकर हथौड़े से उनका सिर कूच दिया गया।

वारदात में दो या उससे अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। अंदेशा है कि ठिकाने लगाने के इरादे से शव को चादर में लपेटा गया।

मगर, मकान में सीसी कैमरे लगे होने के कारण वे अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके। अविनाश ने एक महीने पहले ही वह फ्लैट किराये पर लिया था।

यह भी पढ़ें

Banka News: बांका में दिल दहलाने वाली वारदात, रिटायर्ड महिला नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म; फिर सिर-पैर काटकर दफनाए

Sheohar News: पत्नी ने दिल्ली गए पति को लगाया फोन, फिर बात करते ही लगा ली फांसी; 6 माह पहले हुई थी शादी

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: आर-पार के मूड में आए प्रशांत किशोर, अनशन तोड़ने के लिए रख दी बड़ी शर्त; कोर्ट भी पहुंचा मामला

January 3, 2025 - 6:42pm

एएनआई, पटना। Bihar Political News Today: पटना के गांधी मैदान में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर आर-पार के मूड में आ गए हैं। उन्होंने धरना वापस लेने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि मैं किसी भी हालत में विरोध वापस नहीं लूंगा।

मुझसे एडीएम ने कहा कि आपको विरोध वापस ले लेना चाहिए और मैंने कहा कि यह संभव नहीं है क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं किसी भी हालत में विरोध वापस नहीं लूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं एक ही शर्त पर मानूंगा जब बिहार के मुख्यमंत्री छात्र से मिलेंगे और उनकी शिकायत सुनेंगे। उसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र जो भी निर्णय लेंगे वह मुझे स्वीकार्य होगा।

बिहार के मुख्यमंत्री को छात्रों से मिलना चाहिए और उनकी शिकायतें सुननी चाहिए। उसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र जो भी निर्णय लेंगे वह मुझे स्वीकार्य होगा।

क्या है प्रशांत किशोर की मांग
  • प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार के सामने 5 बड़ी मांग रख दी। जिसने राज्य सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।
  • 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए
  • 2015 में सात निश्चय के तहत 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
  • 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच व दोषियों पर कार्रवाई का श्वेत पत्र जारी
  • लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठी तंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई
  • राज्य की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति प्रभावी हो
प्रशांत किशोर के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद दायर

बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगाते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम पश्चिमी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद कांटी थाना के सोती भेरियाही गांव के लड्डू सहनी ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 10 जनवरी की तिथि तय की है।

परिवाद में लड्डू सहनी ने कहा है कि बीपीएससी 70वीं के अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे।

30 दिसंबर को प्रशांत किशोर इन अभ्यर्थियों को भड़का कर हंगामा करा दिया। इन अभ्यर्थियों को भड़कर कर प्रतिबंधित क्षेत्र में ले गए। जहां पुलिस ने छात्रों को लाठियों पीट-पीट कर घायल कर दिया।

लड्डू सहनी ने कहा है कि उनके रिश्तेदार के कई बच्चे बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे। वे भी दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना में धरना दे रहे थे।

आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। प्रशांत किशोर ने भड़काया और लाठी चार्ज करवा दिया। लड्डू सहनी के अधिवक्ता प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर की हरकत से आहत होकर उनके मुवक्किल ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है।

Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला

Gopalganj News: गोपालगंज में दिनदहाड़े क्यों होने लगी मुठभेड़? पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई फायरिंग

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: BPSC शिक्षकों के पसंद के जिले में होगी निुयुक्ति, शिक्षा विभाग ने मांगा ऑप्शन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

January 3, 2025 - 3:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 36,947 प्रधान शिक्षकों के पदस्थापन के लिए आगामी 10 से 20 जनवरी तक तीन-तीन जिलों का विकल्प ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर देना अनिवार्य होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक(प्राथमिक) पंकज कुमार की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी किया गया है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के मुताबिक आयोग से चयनित और अनुशंसित प्रधान शिक्षकों को पदस्थापन करने की प्रक्रिया चल रही है।

इसके आलोक में संबंधित प्रधान शिक्षकों को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिलों के नाम भरने होंगे। इसी विकल्प के आधार पर प्रधान शिक्षकों के जिले संबंधी विद्यालय में पदस्थापन किया जाएगा।

चयानत शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 7 से

अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित एवं अनुशंसित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सात से 10 जनवरी तक होगी।

इस संबंध में विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके मुताबिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

  • 07 जनवरी को प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक (कक्षा एक से पांच तक) के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
  • 08 जनवरी को सभी विषयों के कक्षा छह से 10 तक के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
  • 09 जनवरी को विद्यालय अध्यापक (कक्षा 11-12) में अंग्रेजी, गणित, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान और इतिहास विषय के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिग होगी।
218 विशिष्ट शिक्षकों ने किया योगदान

जिले में गुरुवार को 218 नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि जिले के 51,00 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में संबंधित स्कूल में योगदान करना है।

योगदान करने की अंतिम तारीख सात जनवरी है, जिस दिन विशिष्ट शिक्षक योगदान करेंगे उसी दिन से वेतन अनुमान्य होगा।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे शिक्षकों की शिकायत आ रही कि उनके नियुक्ति पत्र में नाम, जन्म तिथि, पिता के नाम आदि में त्रुटि है। यह गलती उम्मीदवार स्तर पर सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन भरने से समय की गई है।

इसे ठीक करने के लिए विभाग को लिखा गया है। इस पर अभी तक विभाग से कोई जवाब नहीं आया है।

जहां नियुक्तिपत्र पर डीईओ के डिजिटल हस्ताक्षर छूटने की बात है, उसको ठीक किया जाएगा। यह प्रिटिंग की गड़बड़ी है। इसके लिए उम्मीदवार जिला शिक्षा कार्यालय को आवेदन देंगे। आवेदन के आधार पर डिजिटल हस्ताक्षर को ठीक कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Teacher Salary: बिहार के सरकारी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, सैलरी को लेकर सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी

Bihar Teacher News: निगरानी ने बिहार के दो शिक्षकों पर की FIR, 300 से ज्यादा रडार पर; सामने आई ये बड़ी वजह

Categories: Bihar News

Makar Sankranti 2025: इन कार्यों के लिए बेहद शुभ है मकर संक्रांति का दिन, बन रहा पुष्य नक्षत्र का संयोग

January 3, 2025 - 3:09pm

जागरण संवाददाता, पटना। Makar Sankranti 2025: ग्रहों के राजा सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस बार माघ कृष्ण चतुर्थी में पुनर्वसु व पुष्य नक्षत्र के युग्म संयोग में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।

इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व होता है। साथ ही पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी सहित सभी चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है।

गंगा स्नान का महत्व

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास का समापन हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कार्य का सिलसिला आरंभ हो जाएगा। सूर्य 14 जनवरी को दोपहर 2.55 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसका पुण्यकाल पूरे दिन रहेगा। इस दिन श्रद्धालु गंगा स्नान कर सूर्यदेव की पूजा कर दान-पुण्य करने के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाएंगे।

सूर्य देव को अर्घ्य देना शुभ

ज्योतिष आचार्य राकेश झा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देना शुभ व उन्नतिकारक होता है। इस दिन सूर्य को जल देने से मानसिक शांति, आर्थिक उन्नति व मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

सूर्य को जल देने से रोग, शोक दूर होने के साथ प्रखर बुद्धि, ऐश्वर्य व मुख मंडल पर दिव्य तेज आता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण हो जाते हैं।

  • उत्तरायण के इस अवधि को देवताओं का दिन और दक्षिणायण को देवताओं की रात के तौर पर माना जाता है।
  • सूर्य छह माह दक्षिणायण और छह माह उत्तरायण रहते हैं।
  • सूर्य के उत्तरायण होने से मनुष्य की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।
पिता-पुत्र से संबंधित है मकर संक्रांति का पर्व

मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर अपने पुत्र शनि की राशि मकर में प्रवेश कर एक मास निवास करते हैं। इससे यह पर्व पिता व पुत्र की आपसी मतभेद को दूर करने तथा अच्छे संबंध स्थापित करने की सीख देता है।

सूर्य के मकर राशि में आने पर शनि से संबंधित वस्तुओं के दान व सेवन से सूर्य के साथ शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। कुंडली में उत्पन्न अनिष्ट ग्रहों के प्रकोप से लाभ मिलता है।

मकर संक्रांति को कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। कुछ जगहों पर इसे संक्रांति, पोंगल, माघी, उत्तरायण, उत्तरायणी और खिचड़ी जैसे नाम से जाना जाता है। इस दिन खिचड़ी खाने और दान करने दोनों का विशेष महत्व होता है।

ये भी पढ़ें

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर क्यों खाई जाती है खिचड़ी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का क्यों है इतना महत्व, एक नहीं, बल्कि कई वजह बनाती हैं इसे खास

Categories: Bihar News

BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी ट्रेन; PK भी कर रहे आमरण अनशन

January 3, 2025 - 12:02pm

एएनआई, पटना। BPSC Students Protest: बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद कर दी गई। ये विवाद यहीं नहीं थमा, बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की जा रही है।

अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का एलान किया है, जिसके बाद वे सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ट्रेन रोककर जमकर नारेबाजी की।

पटरियों पर बैठे समर्थक

#WATCH | Patna, Bihar: Supporters of Purnea MP Pappu Yadav sit on railway tracks at Sachiwalay Halt Railway Station, to support the students' protest against BPSC. pic.twitter.com/ZiK3cSX32o

— ANI (@ANI) January 3, 2025

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे।

पुलिस ने किया तितर-बितर

#WATCH | Patna, Bihar: Police disperse the supporters of Purnea MP Pappu Yadav who organised 'rail roko' at Sachiwalay Halt Railway Station, to support the students' protest against BPSC. pic.twitter.com/H8wqvLmGre

— ANI (@ANI) January 3, 2025

पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको' का आयोजन किया था।

पप्पू यादव ने छात्रों के भविष्य को लेकर जताई चिंता

#WATCH | Patna, Bihar: Purnea MP Pappu Yadav says, "Bihar and the whole country are very concerned about the students. This fight is not just about BPSC. It is about the future of the children of 13 crore people. Politicians, coaching mafia and officials together have completely… pic.twitter.com/nw0YXzfNlv

— ANI (@ANI) January 3, 2025

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। ये लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है। ये 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की है। नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनके जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होता रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे मुद्दों की गंभीरता को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। लड़ते-लड़ते मरना है और मरते-मरते लड़ना है। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने की बात कही।

बिहार बंद के समर्थन में एकजुट हुए लोग

अररिया में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन

Categories: Bihar News

आरिफ मोहम्मद खान ने ईश्वर के नाम पर पढ़ी राज्यपाल पद की शपथ, कहा- देश की व्यवस्था को चला रहे बिहार के लोग

January 3, 2025 - 9:55am

राज्य ब्यूरो, पटना। आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई। खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल ने हिंदी में शपथ ली। 'मैं, आरिफ मोहम्मद खान, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक बिहार के राज्यपाल के पद का कार्यपालन करूंगा तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा और मैं बिहार की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा।'

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री और दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर के अतिरिक्त बिहार विधानमंडल के अनेक सदस्य, सरकार के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, राज्यपाल के स्वजन के साथ अन्य गणमान्य शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए।

सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों के प्रश्न पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार काफी आगे जाएगा। यहां के लोगों में बिहार को आगे ले जाने की पूरी क्षमता है। पूरे देश की व्यवस्था बिहार के लोग चला रहे हैं।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि मैं बिहार के लोगों की सेवा और इनके कल्याण के लिए यहां आया हूं, जिस कार्य में लगा रहूंगा।

मीडिया ने प्रश्न किया कि आप राजद प्रमुख लालू यादव के घर भी गए थे, क्या कहेंगे? इसपर राज्यपाल ने कहा कि हर चीज को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। वर्ष 1975 से भी पहले का हम लोगों का परिचय है। कोई भी किसी शहर में जाता है तो अपने पूर्व परिचितों से मिलता है।

केरल के राज्यपाल थे आरिफ मोहम्मद खान

इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे। 24 दिसंबर को केंद्र सरकार ने कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया, जिसके बाद आरिफ मोहम्मद खान को बिहार की जिम्मेदारी दी गई। वहीं बिहार के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी संभाल रहे राजेंद्र आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया।

उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं बिहार के नए राज्यपाल

बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बरवाला गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पूरी की और यहीं से उन्होंने छात्र संघ चुनाव से राजनीति में कदम रखा।

ये भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: 'नीतीश कुमार अच्छी तरह से जानते हैं कि...', अब सम्राट चौधरी के बयान से सियासी घमासान

Bihar Politics: बिहार में सियासी घमासान के बीच मुकेश सहनी की भविष्यवाणी, बताया किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार

Categories: Bihar News

Bihar AQI Today: पटना की हवा खराब, गांधी मैदान के पास AQI पहुंचा 300 के पार, जानिए दूसरे जिलों का हाल

January 3, 2025 - 8:54am

नीरज कुमार, पटना। राजधानी में सर्दी बढ़ने के साथ ही फिर वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो चुकी है। गुरुवार को गांधी मैदान के पास शाम में वायु प्रदूषण की मात्रा 325 एक्यूआइ रिकॉर्ड की गई। वहीं, शहर के लोदीपुर इलाके में 314 AQI वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया।

राजधानी में औसतन वायु प्रदूषण 250 एक्यूआइ रिकॉर्ड किया गया। खगौल में 241 एवं राजवंशी नगर में 261 एक्यूआइ वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि निर्माण कार्य के कारण कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति ऐसी बनी हुई है।

इसके लिए पटना नगर निगम में जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया गया है कि वायु प्रदूषण के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उसके परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। पूर्व के वर्षो की तुलना में पिछले नवंबर एवं दिसंबर में वायु प्रदूषण काफी नियंत्रण में रहा है।

पिछले माह काफी हद तक नियंत्रण में रहा वायु प्रदूषण

दिसंबर में वायु प्रदूषण काफी नियंत्रण में रहा। औसतन राज्य में दिसंबर 2024 में वायु प्रदूषण 181 एक्यूआइ रिकॉर्ड किया गया, जबकि वर्ष 2023 में दिसंबर में 219 एक्यूआइ वायु प्रदूषण रहा था। वर्ष 2024 में राज्य में किसी भी शहर का एक्यूआइ 400 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था।

हाजीपुर राज्य का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा, वहां पर 12 दिनों तक 300 एक्यूआइ वायु प्रदूषण की मात्रा रिकॉर्ड की गई।

अररिया में दो दिन, बिहारशरीफ, बक्सर, सहरसा एवं सासाराम में केवल एक-एक दिन 300 से अधिक वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2023 में राज्य में नवंबर में औसत वायु प्रदूषण 211 एक्यूआइ रहा।

सांस से मरीजों की बढ़ी परेशानी

पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार से सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में उन्हें वायु प्रदूषण वाले इलाकों में जाने से परहेज करना चाहिए।

अगर प्रदूषित इलाके में जाना बेहद जरूरा है तो जाने से पहले मास्क का उपयोग करना लोगों के लिए काफी लाभदायक होगा। साथ ही आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने की कोशिश करें।

ठंड के दौरान के कमरे को बंद रखें, लेकिन जैसे ही धूप निकले कुछ देर के लिए कमरे को अवश्य खोल देना चाहिए। जहां अधिक भीड़ हो वहां जाने से परहेज करें। घना कोहरा भी आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बारिश के बाद दिन-रात हुए सर्द, आने वाले दिनों में मौसम होगा और बेदर्द; IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में इस साल 72 दिनों की छुट्टी, लेकिन 'ईद' की छुट्टियों के लिए रखी शर्त

Categories: Bihar News

BPSC Exam: बीपीएससी की बापू परिसर की रद परीक्षा कल, नया नियम स्टूडेंट-टीचर को करना होगा फॉलो

January 3, 2025 - 8:19am

जागरण संवाददाता, पटना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 04 जनवरी को 22 केंद्रों पर बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा होगी। बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा हंगामे की वजह से रद कर दी गई थी।

जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच होगा। उसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के लिए 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों सह प्रेक्षकों, 22 जोनल दंडाधिकारिेयों एवं सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 14 दंडाधिकारी सुरक्षित रखे जाएंगे।

पदाधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर

जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की संयुक्त बयान में कहा कि स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं है। परीक्षा अवधि में 12.00 से 2.00 बजे के बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे।

परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा ह्वाइटनर, ब्लेड, इरेजर ले जाना वर्जित है।

0612-2215354 पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी

परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष कार्य करने लगा है। परीक्षा से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष 0612-2215354 से ली जा सकती है। यह नियंत्रण कक्ष दिन के 10.00 बजे पूर्वाह्न से शाम 6.00 बजे तक सक्रिय रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) 24 घंटे कार्य करेगा।

आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शिक्षा-परीक्षा को मुद्दा बना गुरुवार शाम से आमरण अनशन पर बैठ गए। प्रशांत किशोर 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच, पुनर्परीक्षा कराए जाने सहित 5 मांगो को लेकर आमरण अनशन पर हैं।

छात्र करेंगे सीएम आवास तक मार्च

बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद करने, लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई, अभ्यर्थी सोनू के स्वजन को पांच करोड़ मुआवजा देने की मांग आदि को लेकर छात्र संगठन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि मार्च गांधी मैदान से प्रारंभ होगा।

भाजपा सांसद मनन मिश्रा भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा विगत 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा को रद करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाने की बजाय सरकार उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करे।

अभ्यर्थियों की आवाज को बंद करने की जगह उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्यायों का निदान राज्य सरकार को करना चाहिए। मिश्र ने कहा है कि भाजपा के सांसद के नाते वह भी सरकार के अंग हैं।

वे स्वयं भी हर एक स्तर पर बात कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे। यह मामला राज्य सरकार से संबंधित है, लेकिन आवश्यकता हुई तो गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह कर इसे सुलझाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से भी शांति और संयम बरतने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: आमरण-अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार के सामने रख दी 5 बड़ी मांग

Prashant Kishor: अनशन पर 'अड़े' प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़े, एक्शन में आया प्रशासन और दर्ज कर ली FIR

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बारिश के बाद दिन-रात हुए सर्द, आने वाले दिनों में मौसम होगा और बेदर्द; IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

January 3, 2025 - 7:39am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: दो दिनों से प्रदेश के मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन-रात सर्द होने के साथ ही हवा खासी बेदर्द है। राजधानी समेत प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा के साथ बादलों की आवाजाही बने होने से ठिठुरन बढ़ गई है।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना का अधिकतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

डेहरी व बांका रहा सबसे ठंडा

4.4 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी व बांका में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित 31 जिलों में कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे। पटना के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में छह डिग्री का अंतर बना हुआ है। वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री तक पहुंच गया।

कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है। उत्तरी भागों के 18 जिलों पटना, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया व कटिहार में शीत लहर की स्थिति बने रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के कोहरे का प्रभाव बना रहा। दिन बादल छाए रहने से कई जगहों पर दिन में ही शाम जैसी स्थिति बनी रही। पछुआ के तेज प्रवाह से लोग कनकनी से परेशान रहे। आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
  • पटना- पटना में आज अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
  • मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में आज अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
  • भागलपुर- भागलपुर में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
अलाव बना ठंड से बचने का सहारा

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पछुआ हवा के बहने से कनकनी बढ़ने के साथ लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसके पूर्व बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 घंटे में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी हुई है। इससे बच्चे-वृद्ध समेत सभी वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। गुरुवार को दिन में करीब 12 बजे के बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन वह नाकाफी रही, शाम होते ही कनकनी बढ़ गई।

जैसे जैसे दिन ढलता गया बाजार व सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा था। इस मौसम में खेतों में काम करने वाले किसानों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।

वहीं किसानों का कहना है कि ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल को नमी मिलेगी, लेकिन अधिक दिनों तक रहने से फसल को नुकसान भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, ठिठुरन भी बढ़ी; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Bihar Farmers: बिहार में तापमान बिगाड़ सकता है लीची का मंजर, गेहूं-सरसों और मटर पर भी असर; किसानों की बढ़ी चिंता

Categories: Bihar News

Samrat Chaudhary: 'नीतीश कुमार अच्छी तरह से जानते हैं कि...', अब सम्राट चौधरी के बयान से सियासी घमासान

January 3, 2025 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों में राजद की करारी हार से डरे लालू यादव सत्ता में वापसी का जो सपना देख रहे, वह कभी सच नहीं होनेे वाला है।

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि लालू यादव ने गरीबों के नाम पर वोट लेकर बिहार को किस तरह लूटा। चारा घोटाला में सजायाफ्ता राजद प्रमुख अब रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में अभियुक्त हैं।

उन्होंने कहा कि एकजुट एनडीए ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को संसदीय चुनाव में हराया और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में वे एक भी सीट नहीं जीत पाए। आगे भी हम उनकी पार्टी को हराएंगे

चौधरी ने कहा कि हताश लालू कभी नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर ओछी टिप्पणी करते हैं और कभी उन्हें राजद से हाथ मिलाने का न्योता देते हैं।

बता दें कि लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला होने की बात कही जिसके बाद से ही बिहार की सियासत में उबाल आ गया। नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

मोदी सरकार के फैसले से किसानों के जीवन मे आएगी खुशहाली : मंगल पांडेय

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने आंग्ल नव वर्ष के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किसान हित में लिए गए फैसले को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि डीएपी की कीमतों को यथावत रखने के साथ ही फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी किसान हित में है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में किसान हित है। फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजनाओं के आवंटन में लगभग तीन हजार करोड़ की बढोत्तरी कर किसानों को होने वाली क्षति की भरपाई की कोशिश सराहनीय है। इससे बिहार जैसे राज्य जहां की अधिकांश कृषि मौसम आधारित है, के किसानों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।

पांडेय ने कहा कि वहीं, रबी फसलों की बुआई में सर्वाधिक उपयोग होने वाली डीएपी खाद पर 3,500 रुपए प्रति टन की दर से सब्सिडी को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने और कृषि में नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष की स्थापना की मंजूरी से भी छोटे व मंझोले किसान काफी लाभान्वित होंगे।

Lalan Singh: क्या लालू के साथ जाएंगे नीतीश? अब ललन सिंह ने दे दिया बड़ा बयान; सियासत हुई तेज

Bihar Politics: आरजेडी की 'चाबी' को लेकर घमासान, तेजस्वी यादव ने बंद किया दरवाजा, लालू ने खोल दिया

Categories: Bihar News

Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला

January 2, 2025 - 10:01pm

नलिनी रंजन, पटना। Bihar News: भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) मार्च तक 4जी नेटवर्क पर काम करने लगेगा। साथ ही पूर्व से चल रहे 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा। वर्तमान में बीएसएनएल के पास 40 लाख उपभोक्ता हैं, इसमें 50 प्रतिशत से अधिक एक्टिव हैं। बताया जाता है कि पहले चरण में बीएसएनएल ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी में 3जी नेटवर्क बंद कर दिया है।

इसके बाद अब पटना सहित अन्य जिलों के 3जी नेटवर्क को बंद किया जाएगा। इससे 3जी सिम रखने वाले ग्राहकों को केवल कालिंग की सुविधा होगी, उनके पास डाटा की सुविधा नहीं मिल जाएगी।

इस बाबत बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि फोर-जी नेटवर्क राज्य के विभिन्न जिलों में यह पूरी तरह अपडेट हो गया है। ऐसे में आधा दर्जन जिलों में थ्री-जी डाटा सुविधा पूरी तरह बंद कर दी गई है। शेष हिस्सों में 15 जनवरी से यह बंद किया जा रहा है।

थ्री-जी सिम के बदले मुफ्त में पाएं नया सिम

बीएसएनएल मोबाइल सेवा प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि यदि आपके पास 3जी सिम है तो उसे बदल कर फोर-जी सिम प्राप्त कर लें। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

ग्राहक इसके लिए अपने नजदीकी ग्राहक सुविधा केंद्र या बीएसएनएल कार्यालय जाएं। वहां पुराना सिम जमा कराने पर बदले में नया सिम दे दिया जाएगा।

ग्राहकों को केंद्र पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा वर्ष 2017 से पहले वाले सिम बदले जा रहे हैं। नया मिलने वाला सिम फाइव जी को भी सपोर्ट करेगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी है, जो भारत में व्यापक रूप से दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है। यह कंपनी 15 सितंबर 2000 को शामिल की गई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

बीएसएनएल की सेवाओं में शामिल हैं
  • मोबाइल सेवाएं: बीएसएनएल प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
  • लैंडलाइन सेवाएं: बीएसएनएल लैंडलाइन सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
  • ब्रॉडबैंड सेवाएं: बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
  • फाइबर सेवाएं: बीएसएनएल फाइबर सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्लान और वाउचर शामिल हैं।
  • कई तरह के सस्ते ऑफर: बीएसएनएल के सस्ते ऑफर के चलते लोग इसे पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें

Ara News: आरा के लोगों ने BSNL की चांदी कर दी, 22 दिनों में जुड़ गए रिकॉर्डतोड़ ग्राहक; कई करवा रहे सिम पोर्ट

Prashant Kishor: अनशन पर 'अड़े' प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़े, एक्शन में आया प्रशासन और दर्ज कर ली FIR

Categories: Bihar News

Patna News: बख्तियारपुर-मोकामा फाेर लेन सड़क कब से चालू होगी? आ गई फाइनल डेट; पटना जाना होगा आसान

January 2, 2025 - 9:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: एनएचएआई ने निकट में भविष्य में पूरा हाेने वाली अपनी सड़को कि जो सूची तैयार की है उसमें बख्तिारपुर-मोकामा फोर लेन सड़क और इससे जुडा सिमरिया पुल भी शामिल है। इसके अतिरिक्त बख्तियारपुर-रजौली व गया-डोभी फोर लेन पर भी मार्च में विधिवत परिचालन आरंभ हो जाएगा।

एनएचएआई से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुछ सड़कों को प्राथमिकता में लेकर उन परिचालन आरंभ कराने की योजना तैयार की गयी है। इस योजना तहत पटना से मोकामा और फिर वहां से सिमरिया तक निर्बाध संपर्कता की योजना को प्राथमिकता दी जा रही।

शेष तीन लेन मई में पूरा कर लिया जाएगा

एक आरओबी के निर्माण की वजह से यह मामला अटका हुआ है। एनएचएआई की योजना है कि इस फोर लेन सड़क के कम से कम एक हिस्से का काम पूरा कर उसे परिचालन के लिए खोल दिया जाए। शेष तीन लेन का काम मई में पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के हिस्से के रूप मे बने औंटा-सिमरिया पुल को मार्च में ही परिचालन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध करा दिया जाएगा।

पटना से झारखंड की संपर्कता के लिए फोर लेन में विकसित रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन सड़क भी मार्च में परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगी। यह सड़क लाइफलाइन के रूप में है जिसके माध्यम से रजौली घाटी हाेते हुए झारखंड की संपर्कता मिलती है। लंबी अवधि से इस सड़क का निर्माण हो रहा था।

तीसरी फोरलेन सड़क को मार्च में परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगी वह है पटना-गया-डोभी। इस सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है।

बक्सर के इस पंचायत में काम शुरू

नगर पंचायत ब्रह्मपुर में सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत की योजना से वार्ड नंबर चार में राजेश साह के घर से हाई स्कूल रोड तक सड़क और नाली बनाई जाएगी। इस पर कुल पांच लाख, 30 हजार 51 रुपए खर्च होंगे। इस कार्य के पूरा हो जाने से वार्ड के लोगों को जल जमाव और कचरे से मुक्ति मिल जाएगी।

इसमें सालों भर गंदा पानी और कचरा जमा होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल था। कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में विकास की कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

Patna News: बिहार में BSNL की यह सेवा हो जाएगी बंद, 15 जनवरी तक अंतिम मौका, सरकार ने लिया फैसला

Buxar News: बक्सर में 12 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: अनशन पर 'अड़े' प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़े, एक्शन में आया प्रशासन और दर्ज कर ली FIR

January 2, 2025 - 8:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना के गांधी मैदान में आमरण-अनशन पर अड़े प्रशांत किशोर मुश्किल में पड़ गए हैं। पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर द्वारा अपने लगभग 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान, पटना स्थित गांधी मूर्ति के समीप 5-सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।

पीके बिना अनुमति के कर रहे गांधी मैदान में अनशन

जानकारी के मुताबिक पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार धरना-प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में स्थल चिन्हित किया गया है। विगत लगभग 7 वर्षों से सभी राजनैतिक दल अपनी मांगों को लेकर उसी चिन्हित स्थल पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर बिना अनुमति के ही धरना पर बैठ गए हैं जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया और FIR दर्ज कर ली है।

प्रशासन ने कहा है कि प्रशांत किशोर द्वारा बिना अनुमति के प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना गैर-कानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है।

इसके लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नोटिस निर्गत किया जा रहा है तथा धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा जा रहा है, अन्यथा आगे विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

प्रशांत किशोर ने रखी 5 मांगें
  • 70वीं BPSC परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और दोबारा परीक्षा कराई जाए
  • 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
  • पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए
  • लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
  • बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए
नीतीश कुमार से नाराज हुए प्रशांत किशोर

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि यह बिहार की अहंकारी सरकार के खिलाफ है, जिसके नेता सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों से तब भी मिलने पर विचार नहीं किया, जब छात्र आंदोलन वापस लेने पर सहमत हो गए थे। सीएम कहते हैं कि परीक्षाएं नहीं हो सकतीं। छात्रों को अधिकारियों ने पीटा। हम जैसे लोगों के लिए केवल एक ही रास्ता है, इसलिए मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा हूं।

Lalan Singh: क्या लालू के साथ जाएंगे नीतीश? अब ललन सिंह ने दे दिया बड़ा बयान; सियासत हुई तेज

Bihar Politics: आरजेडी की 'चाबी' को लेकर घमासान, तेजस्वी यादव ने बंद किया दरवाजा, लालू ने खोल दिया

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: आमरण-अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार के सामने रख दी 5 बड़ी मांग

January 2, 2025 - 7:39pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor Protest: बिहार में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अचानक पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रशांत किशोर के इस कदम से बिहार की सियासत में और उबाल आ सकता है।

बता दें कि कुछ दिन पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर घिर गए थे। कुछ छात्रों ने उनपर राजनीति का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने इसपर सफाई दी थी और सरकार से न्याय की मांग की थी।

जनसुराज के एस्क हैंडल पर इस मामले में पोस्ट करते हुए कहा गया है कि प्रशांत किशोर ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा व्यवस्था के खिलाफ गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

प्रशांत किशोर ने 5 मांगों के साथ शुरू किया अनशन
  • 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जाए
  • 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
  • पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए
  • लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए
  • बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए
नीतीश कुमार पर बरसे प्रशांत किशोर 

बीपीएससी छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि यह बिहार की अहंकारी सरकार के खिलाफ है, जिसके नेता सीएम नीतीश कुमार ने छात्रों से तब भी मिलने पर विचार नहीं किया, जब छात्र आंदोलन वापस लेने पर सहमत हो गए थे। सीएम कहते हैं कि परीक्षाएं नहीं हो सकतीं। छात्रों को अधिकारियों ने पीटा। हम जैसे लोगों के लिए केवल एक ही रास्ता है, इसलिए मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा हूं।

#WATCH | Patna, Bihar | On joining BPSC students protest, Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, "... This is against the egoistic government (of Bihar) whose leader CM Nitish Kumar did not consider meeting the students even when the students have agreed to withdraw the movement… pic.twitter.com/l149NzjCAY

— ANI (@ANI) January 2, 2025 प्रशांत किशोर ने रविवार को किया था छात्र संसद का आयोजन

बता दें कि जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया गया था। हालांकि, प्रशासन ने इसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद प्रशांत किशोर की अगुआई में छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने लगे।

फिर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। पुलिस ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन के बाद 700 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

हालांकि, लाठी चार्ज के बाद प्रशांत किशोर की मंशा पर सवाल उठने लगे। कई छात्रों ने आरोप लगाए कि प्रशांत  किशोर बीच प्रदर्शन से ही चले गए और हमलोगों को लाठी खाने के लिए छोड़ दिए। आरजेडी भी प्रशांत किशोर पर हमलावर हो गई।

यह भी पढ़ें

Lalan Singh: क्या लालू के साथ जाएंगे नीतीश? अब ललन सिंह ने दे दिया बड़ा बयान; सियासत हुई तेज

Bihar Politics: आरजेडी की 'चाबी' को लेकर घमासान, तेजस्वी यादव ने बंद किया दरवाजा, लालू ने खोल दिया

Categories: Bihar News

Mushroom Ki Kheti: बिहार में कीजिए मशरूम की खेती, नीतीश सरकार के इस ऑफर से हो जाएंगे मालामाल

January 2, 2025 - 7:31pm

जागरण संवाददाता, पटना। Mushroom Ki Kheti Kaise Karen: अगर आप भी मशरूम की खेती करने की योजना बना रहे हैं तो खबर आपके लिए है। कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की ओर से झोपड़ी में मशरुम उत्पादन योजना का लाभ लेकर आप आसानी से मशरुम उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए आधा खर्च सरकार उठा रही है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार दिया जाएगा। 

एक आवेदक को सिर्फ एक ईकाई का लाभ

इस योजना के तहत कोई भी किसान अगर आवेदन करता है तो उसे सिर्फ एक ही ईकाइ लगाने के लिए लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्राधिकृत संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन उद्यान निदेशालय की बेवसाइट पर करना होगा। 

179500 ईकाइ की लागत

मशरुम ईकाइ लगाने के लिए लागत 1,79,500 तय की गई है। जिसपर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। मशरूम हट का क्षेत्रफल 1500 स्क्वायर फिट (50 फीट x 30 फीट ) होना चाहिए।मशरूम हट का प्राक्कलन एवं संरचना का नक्शा उद्यान निदेशालय के बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर जाकर यहां से डाउनलोड किया जा सकता है।

मशरूम की खेती कैसे करेंमशरूम की कई किस्में होती हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख किस्में हैं 
  • बटन मशरूम (Button Mushroom)
  • क्रिमिनी मशरूम (Crimini Mushroom)
  • पोर्टोबेल्लो मशरूम (Portobello Mushroom)
  • शिटाकी मशरूम (Shiitake Mushroom)
चरण 2: मशरूम के बीज की खरीद

मशरूम के बीज को "स्पॉन" कहा जाता है। आप स्पॉन को ऑनलाइन या स्थानीय बीज बिक्रेता से खरीद सकते हैं।

चरण 3: मशरूम के लिए उपयुक्त वातावरण का निर्माण

मशरूम को विकसित होने के लिए एक विशिष्ट वातावरण की आवश्यकता होती है:

  •  तापमान: 15-20 डिग्री सेल्सियस
  •  आर्द्रता: 70-80%
  •  प्रकाश: कम प्रकाश
चरण 4: मशरूम की खेती के लिए सब्सट्रेट का तैयार करना

मशरूम की खेती के लिए सब्सट्रेट के रूप में आप लकड़ी के चिप्स, बीजों के अवशेष, या अन्य जैविक पदार्थों का उपयोग कर सकते हैं।

चरण 5: स्पॉन का प्रसार और मशरूम की वृद्धि

सब्सट्रेट पर स्पॉन को फैलाएं और इसे एक साफ और आर्द्र वातावरण में रखें। मशरूम की वृद्धि के लिए नियमित रूप से पानी और आर्द्रता की आवश्यकता होती है।

चरण 6: मशरूम की कटाई

मशरूम की कटाई तब की जाती है जब वे पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं। कटाई के बाद, मशरूम को तुरंत बाजार में बेचना चाहिए या उन्हें संग्रहीत करना चाहिए।

यह मशरूम की खेती करने के लिए एक सामान्य गाइड है। मशरूम की खेती करने के लिए आपको अधिक विस्तृत जानकारी और तकनीक की आवश्यकता हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Mushroom ki Kheti: बेहद आसान है मशरूम की खेती, कम निवेश पर 20 गुना तक मुनाफा, इन तरीकों से करें मोटी कमाई

Mushroom Farming: मशरूम की खेती कर 5 लाख का महीना कमाएं, सरकार भी दे रही अनुदान, ऐसे करें उत्पादन

Categories: Bihar News

Patna School New Timing: पटना में सभी स्कूलों का बदला समय, डीएम चंद्रशेखर ने पास किया ऑर्डर

January 2, 2025 - 5:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: ठंड बढ़ने से जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। इसको देखते हुए जिला दंडाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया है।

इसके अनुसार सुबह नौ बजे के पहले एवं शाम चार बजे के बाद सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश दो से छह जनवरी तक के लिए प्रभावी रहेगा।

आदेश में उन्होंने कहा है कि जिले में ठंड बढ़ गई है। सुबह और शाम तापमान काफी कम रहता है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

इसे देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों समेत) में सभी कक्षाओं के लिए सुबह नौ बजे के पहले एवं शाम चार बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

विद्यालय प्रबंधन को आदेशानुसार शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करने को कहा गया है। प्री बोर्ड एवं बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं एवं परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

ऑटो व ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को ढोते पकड़े गए तो होगी कार्रवाई

भागलपुर में ऑटो व ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को ढोते हुए पकड़े गए तो चालक और मालिक दोनों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। दरअसल, ये दोनों वाहन बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से उपयुक्त नहीं है। परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के सुरक्षित सफर के लिए ऐसी सख्ती दिखाई है।

मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि अगर ऑटो और ई रिक्शा के माध्यम से स्कूली बच्चों को स्कूल लाया या पहुंचाया जा रहा है, तो ऐसे वाहन स्वामी को चिह्लित करते हुए उस पर कार्रवाई करें। इसको लेकर सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

जिला मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि जल्द ही जिला बल परिवहन समिति की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि ऑटो (थ्री-व्हीलर) व ई-रिक्शा नगरीय परिवहन में छोटी दूरी के लिए मंद गति का परिवहन का माध्यम है।

ड्राइवर एवं यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट पहनने की सुविधा नहीं

इसकी अधिकतम डिजाइन स्पीड 45-65 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोनों वाहनों में सुरक्षा की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसमें ड्राइवर एवं यात्रियों द्वारा सीट बेल्ट पहनने की सुविधा नहीं है।

ऊपर से अधिकांश थ्री-व्हीलर में क्षमता से अधिक यात्रियों का वहन होता है। इसलिए इसका परिचालन इसमें बैठे यात्रियो के लिए खतरनाक है। खासकर छोटे बच्चों के लिए या तो ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन लागू किया है।

जिसके तहत स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्कूल भेजना और वहां से पहुंचने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन, वाहन चालक सहित स्कूल वाहन आपरेटर एवं माता-पिता, अभिभावकों की तय की गई है।

इसलिए अगर स्कूली बच्चों को खुले ऑटो और ई-रिक्शा में ढोने के मामले की जानकारी मिलेगी, तो उस पर आवश्यक कार्रवाई होगी। इसके लिए अब जांच अभियान भी चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: कौन है बिहार सरकार का सबसे अमीर मंत्री? जानिए CM नीतीश, सम्राट समेत दूसरे मिनिस्टर की संपत्ति

Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में सियासी घमासान के बीच मुकेश सहनी की भविष्यवाणी, बताया किसके नेतृत्व में बनेगी सरकार

January 2, 2025 - 3:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। मुकेश सहनी ने कहा कि साल 2025 में प्रदेश में राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आने वाला चुनाव बेहद अहम चुनाव होगा।

राबड़ी देवी को दी जन्मदिन की बधाई

इससे पहले मुकेश सहनी ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद को जहां एक कर्तव्य परायण महिला के रूप में साबित किया है वहीं एक सफल राजनीतिज्ञ भी रही हैं।

उन्होंने प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के स्वस्थ्य और शतायु होने की कामना की है। सहनी के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने भी राबड़ी देवी को उनके जन्मदिवस की बधाई दी है।

जनता ने बनाया बदलाव का मन

मुकेश सहनी ने दावा किया कि प्रदेश में इस तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। जनता ने इस बार प्रदेश के मुखिया को बदलने का मन बना लिया है। मुकेश सहनी ही नहीं राबड़ी देवी के जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे कई लोगों ने उन्हें तेजस्वी यादव के जीतने की बधाई दी।

नववर्ष का पहला दिन यानी बुधवार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए दोहरी प्रसन्नता का अवसर रहा। इसी दिन वे जीवन के 67 वर्ष पूर्ण कर उम्र के 68वें वर्ष में प्रवेश कर गईं। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की शुभकामना अप्रतिम रही। खिलखिलाता गुलदस्ता और निरोग-दीर्घायु जीवन की कामना।

आगामी चुनाव में जीत की शुभकामनाएं

वहीं आवास पर पहुंचे पार्टी नेता-कार्यकर्ता व नाते-रिश्तेदार जन्मतिथि के साथ इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद की जीत और पुत्र तेजस्वी यादव के सत्तासीन होने की शुभकामना देकर राबड़ी को निहाल करते नजर आए।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान के लिए राबड़ी देवी सदैव सक्रिय रही हैं। सबल व स्वस्थ रहते हुए वे बिहार और समाज की सेवा करती रहें तथा युवा नेतृत्व को प्रेरणा देती रहे, सभी की यही शुभकामना है।

लालू-राबड़ी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

राबड़ी देवी ने राजद परिवार के दूसरे शीर्षस्थ सदस्यों के साथ बिहारवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है। राबड़ी सहित लालू-तेजस्वी, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आदि ने नववर्ष में नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है। 

ये भी पढ़ें

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने सुना लालू यादव का ऑफर, 'सुशासन बाबू' मुस्कुराए हाथ जोड़े और...

Bihar Politics: आरजेडी की 'चाबी' को लेकर घमासान, तेजस्वी यादव ने बंद किया दरवाजा, लालू ने खोल दिया

Categories: Bihar News

Lalan Singh: क्या लालू के साथ जाएंगे नीतीश? अब ललन सिंह ने दे दिया बड़ा बयान; सियासत हुई तेज

January 2, 2025 - 3:25pm

 एएनआई, पटना। Nitish Kumar News: बिहार में एक बार फिर से उठे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह का बयान सामने आया है। ललन सिंह ने इस बार लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को दिए ऑफर पर जवाब दिया है। ललन सिंह ने साफ-साफ बता दिया कि जेडीयू का स्टैंड क्या है?

हम एनडीए के साथ हैं और पूरी दृढ़ता के साथ हैं। लोग क्या कहते हैं, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है; लोग जो चाहें कह सकते हैं।

बता दें कि ललन सिंह का यह बयान लालू प्रसाद यादव के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए विपक्षी गठबंधन के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

हालांकि, लालू के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा, आप उनसे यह पूछते रहिए; वह और क्या कहेंगे? उन्होंने यह बात आप सभी को शांत करने के लिए कही है।

तेजस्वी का लालू से उलट बयान

लालू यादव ने जहां नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलने की बात कही तो तेजस्वी अब खुद के दम पर सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने 2025 में बिहार के लिए राज्य से बेरोजगारी और पलायन को समाप्त करने का वादा किया।

आगामी वर्ष के लिए तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि नए साल में, हमने संकल्प लिया है कि इस बार हम बिहार से बेरोजगारी और पलायन को समाप्त करेंगे। हम नए साल में एक नई सरकार बनाएंगे।

तेजस्वी ने बताई सरकार बनने के बाद की प्लानिंग
  • आरजेडी नेता ने कहा कि अगर नई सरकार चुनी गयी तो वह शिक्षा, चिकित्सा, आय, सिंचाई और जवाबदेही सहित प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
  • उन्होंने राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में महत्वपूर्ण सुधारों की आवश्यकता पर भी बल दिया।
  • तेजस्वी यादव ने कहा हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी...जहां नौकरशाही खत्म होगी।
  • तेजस्वी यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि लोगों के समर्थन और आशीर्वाद से उनका दृष्टिकोण साकार होगा।
  • उन्होंने कहा कि यदि सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है, तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे।
  • तेजस्वी यादव ने दोहराया कि वर्ष का प्राथमिक लक्ष्य बिहार को आर्थिक प्रगति और सामाजिक कल्याण के मामले में आगे बढ़ाना है, उन्होंने कहा कि इस नए साल में हमें बिहार को आगे ले जाना है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: कौन है बिहार सरकार का सबसे अमीर मंत्री? जानिए CM नीतीश, सम्राट समेत दूसरे मिनिस्टर की संपत्ति

Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन

Categories: Bihar News

Bihar Politics: आरजेडी की 'चाबी' को लेकर घमासान, तेजस्वी यादव ने बंद किया दरवाजा, लालू ने खोल दिया

January 2, 2025 - 2:47pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: जदयू के साथ फिर दोस्ती करने के मुद्दे पर राजद में घमासान है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आपस में भिड़े हुए हैं। चार दिन पहले तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंट्री रोकने के नाम पर अपने दल के जिस दरवाजे को बंद कर दिया था, नए साल पर लालू ने उसे खोल दिया। लेकिन, तेजस्वी आज भी अपने वचन पर कायम हैं कि दरवाजा बंद ही है।

लालू प्रसाद का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह बुधवार की रात का है। इसमें लालू कह रहे हैं कि उनका दरवाजा खुला है। नीतीश कुमार को भी खोल कर रखना चाहिए। वे आएं और मुख्यमंत्री बने रहें। हम सबको माफ करते हैं। यह नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है कि वे निकल जाते हैं।

बता दें कि सियासी गलियारों में यह भी चर्चा चल रही थी कि नीतिश कुमार भाजपा से नाराज हैं। इसके बाद एक और अटकलें निकली थी कि नीतीश कुमार दिल्ली गए थे तो बीजेपी के कोई नेता उनसे नहीं मिले। ऐसे में अब लालू और तेजस्वी के बयान भी सामने आ रहे हैं। आने वाले दिनों में सियासी घमासान मच सकता है। अब नीतीश कुमार के फैसले पर सभी की नजर बनी हुई है।

लालू , नीतीश और तेजस्वी (जागरण)

इधर तेजस्वी ने कहा-नया साल, नई सरकार

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि दरवाजा बंद है। उन्होंने कहा-आपलोग उनसे (लालू प्रसाद ) कुछ पूछते रहते हैं। इसलिए आपलोगों को ठंडा करने के लिए वह भी कुछ बोल देते हैं। विपक्ष के नेता ने लालू प्रसाद के दरवाजा खोलने वाले वक्तव्य को नकारते हुए कहा कि नया साल में राज्य में नई सरकार बनेगी। 20 साल बहुत होता है।

किसी खेत में एक ही ब्रांड का बीज लंबे समय तक दें तो जमीन खराब होती है। फसल भी नहीं होती है। हम मुख्यमंत्री को मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई देते हैं। साथ में यह भी कह रहे हैं कि उनकी सत्ता जा रही है।

पिता की भावना का सम्मान नहीं: नीरज

जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद की भावना का सम्मान नहीं करते हैं। राजद को बताना चाहिए कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव में कौन गलत है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: कौन है बिहार सरकार का सबसे अमीर मंत्री? जानिए CM नीतीश, सम्राट समेत दूसरे मिनिस्टर की संपत्ति

Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने सुना लालू यादव का ऑफर, 'सुशासन बाबू' मुस्कुराए हाथ जोड़े और...

January 2, 2025 - 2:24pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, साल 2024 में नीतीश कुमार ने जनवरी महीने में ही गठबंधन का साथ छोड़कर NDA में वापसी की थी। अब एक बार फिर बिहार की राजनीति में बदलाव की आहट तेज हो गई है।

नए साल की शुरुआत होते ही लालू यादव ने नीतीश कुमार को अपने साथ आने का ऑफर दे दिया है। वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

लालू यादव ने दिया ऑफर

पूर्व सीएम लालू यादव का सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर देत हुए नजर आ रहे हैं। लालू यादव ने कहा कि हमारा दरवाजा उनके लिए खुला है, उन्हें भी दरवाजा खोलकर रखना चाहिए।

इस दौरान लालू यादव ने ये भी कहा कि उन्हें शोभा नहीं देता वे हर बार भाग जाते हैं, लेकिन अगर नीतीश वापस आना चाहते हैं तो हम उन्हें माफ कर देंगे।

दरअसल, नीतीश कुमार की भाजपा से नाराजगी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं, वहीं इन खबरों की वजह से इंडी गठबंधन भी इस उम्मीद में है कि जल्द ही नीतीश कुमार वापसी कर सकते हैं।

नीतीश ने जोड़े हाथ

लालू यादव के ऑफर के बाद जब इस पर सीएम नीतीश कुमार से बात की गई तो वे कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए। सीएम नीतीश हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए निकल गए।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया इनकार

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी है, लोग जो भी चाहें बोल सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हम एनडीए के साथ हैं और पूरी दृढ़ता के साथ एनडीए के साथ हैं।

BJP से नाराजगी की खबरें

पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के बीच नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं सीएम नीतीश मीडिया के सामने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। राजद प्रमुख के ऑफर के बाद भी वे बिना कुछ बोले हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए निकल गए।

सीएम नीतीश कुमार की खामोशी बिहार की राजनीति में किसी बड़े फेरबदल की ओर इशारा करती है। ऐसे में एक बार फिर नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं।

हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी नीतीश कुमार दिल्ली में उनके परिवारवालों से मुलाकात करके वापस आ गए थे।

इस दौरान उन्होंने किसी भी बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं की, जिसके बाद से भाजपा से नाराजगी की अटकलें तेज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें

Nitish Kumar: नीतीश कुमार क्या करेंगे? लालू यादव के ऑफर पर बिहार में सियासी उठापटक, आ गया तेजस्वी का रिएक्शन

Bihar News: बिहार में 'कुछ' होने वाला है? 'नए साल में नई सरकार', तेजस्वी यादव के 'लेटर' से नीतीश कुमार की बढ़ेगी टेंशन

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar