Dainik Jagran
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में बरमेश्वर मुखिया का पोता गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, पटना: भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को फोन पर धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले दानापुर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में फोन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, रंगदारी मामले में युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अक्षरा सिंह को फोन करने वाला गिरफ्तारभोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन करने वाले की पहचान भोजपुर जिले के कतिरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुंदन के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कुंदन को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
बरमेश्वर मुखिया के पोते ने किया कॉलबताया जा रहा है अक्षरा सिंह को कॉल करने के मामले में पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वो स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया का पोता है। पुलिस के अनुसार, कुंदन के खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल रंगदारी मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में भी रंगदारी मांगने का साक्ष्य नहीं मिला है।
रंगदारी का साक्ष्य नहींसडीपीओ दानापुर-1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आया था वह कुंदन कुमार सिंह पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। जांच में पता चला कि इनके द्वारा कॉल किया है, लेकिन रंगदारी की मांग किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इस मामले में उन्हें डिटेन किया गया है। फिलहाल उन्हें शराब पीने के मामले में पकड़ा गया है। आगे की पूछताछ के बाद ही और ज्यादा जानकारी सामने आ सकेगी।
अक्षरा सिंह ने दर्ज कराई शिकायतअभिनेत्री अक्षरा सिंह द्वारा मंगलवार को दानापुर थाने में आवेदन देकर 11 नवंबर की देर रात करीब 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर गाली गलौज, 50 लाख रुपये रंगदारी और रंगदारी नहीं देने पर धमकी देने की शिकायत की गई थी।
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं अक्षरा सिंहअक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'सत्यमेव जयते' फिल्म से की थी,इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में की। फिल्मों के साथ ही वो अपनी गायकी के लिए भी काफी फेमस हैं।
ये भी पढ़ें
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये
Bihar Weather: बिहार में ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पटना में प्रदूषण से बुरा हाल; पढ़ें आज के मौसम का हाल
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: पटना सहित प्रदेश के मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं तराई वाले इलाकों में घना कोहरा का प्रभाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। वहीं आज के मौसम की बात करें तो राजधानी समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं पटना समेत अन्य जिलों में सुबह के समय धुंध व हल्के कोहरे का प्रभाव नजर आएगा।
सुबह और शाम के समय हल्की ठंडलंबे समय से ठंड का इंतजार कर रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। हालांकि, अभी भी दिन के समय मौसम सामान्य बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होती है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
प्रमुख शहरों के मौसम का हाल- पटना- आज पटना का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
- भागलपुर - आज भागलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
- मुजफ्फरपुर- आज मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
राजधानी में मौसम में बदलाव की वजह से प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पटना का AQI 300 से ज्यादा पहुंच गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। 0-50 तक का AQI को अच्छा, 51-100 तक AQI संतोषजनक, 101-200 तक AQI मध्यम, 201-300 तक AQI खराब, 301-400 तक AQI बहुत खराब और 401 से 500 तक AQI गंभीर श्रेणी में आता है।
ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादाछठ के बाद मौसम का रूख बदलने लगा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट से सुबह व शाम के समय गुनगुनी सर्दी का अहसास होने लगा है। जिसकी वजह से सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं सुबह के समय कुहासा का असर भी दिखने लगा है। सबसे ज्यादा कुहासा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। सुबह शाम की गुनगुनी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है। ऐसे में बक्सों-पेटियों में रखे गए हल्के गर्म कपड़े निकलने लगे है।
धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तारमौसम में बदलाव का असर परिवहन पर पड़ा है। कुहासा छाए रहने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सड़क मार्ग पर लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुहासा के बीच से होकर लोग आ-जा रहे हैं। वहीं वाहनों के हेड लाइट को जलाकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। गौरतलब है कि इस बार गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दशहरे से शुरू होने वाली ठंडी दिवाली तक भी नही आ सकी। दिवाली के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा।
मरीजों की संख्या बढ़ीमौसम में बदलाव के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं। खांसी, जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दिघवारा सीएचसी प्रभारी डॉ. रोशन कुमार ने बताया कि मौसम के रूख बदलने से सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
बीमारी से बचने के लिए गर्म पानी का सेवन करें। बुखार में डॉक्टर की सलाह के बिना अन्य कोई दवाई न लें। यदि डेंगू के लक्षण नजर आएं तुरंत डॉक्टर से मिले। इसके अलावा अस्थमा के मरीजों को बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए। ऐसे मौसम में एहतियात जरूर बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें
Birsa Munda 150th Jayanti: बिरसा मुंडा की जयंती पर जारी होगा 150 रुपये का स्मारक सिक्का, भारत सरकार ने की घोषणा
बिहार में आसरा गृह में दो बच्चियों समेत तीन की मौत, खिचड़ी खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
जागरण संवाददाता, पटना। पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊर्जा पार्क पटेल नगर स्थित आसरा गृह में खिचड़ी खाने के बाद दो बच्चियों समेत तीन की मौत से हड़कंप मच गया है। इनमें एक 24 वर्षीय दिव्यांग महिला की मौत बुधवार की शाम पटना मेडिकल कालेज में हो गई।
फूड प्वाइजनिंग की आशंका है। जिला प्रशासन मामले की जांच करा रहा है। जिलाधिकारी डा. चंर्द्रशेखर ¨सह ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी (विशेष कार्यक्रम) की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।
दल में जिला कल्याण पदाधिकारी, आइसीडीएस के डीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी हैं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पीएमसीएच के अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर ने बताया कि उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद आसरा गृह से सात से 11 नवंबर के बीच 13 पीडि़तों को भर्ती कराया गया है।
बुधवार को नौ भर्ती थीं, जिनमें एक की मौत हो गई। इससे पहले एक महिला की मौत सात नवंबर व दूसरी बच्ची की मौत 10 नवंबर को हो गई थी। अभी आठ पीडि़ताओं का इलाज मेडिसिन व शिशु विभाग में डाक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इसमें दो बच्चियां व छह महिलाएं हैं।
बताया गया कि सबसे पहले सात नवंबर को दो महिलाओं को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। आसरा गृह में तैनात एएनएम ने उन्हें प्रारंभिक दवाएं दीं। स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। खाद्य सामग्री एवं पानी की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सैंपल लिया है। उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
BPSC TRE: बीपीएससी ने जारी किया संशोधित रोस्टर, अब इतने पदों पर होगी नियुक्ति; 20 नवंबर तक आएगा परिणाम
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों का संशोधित रोस्टर बुधवार को जारी कर दिया है। संशोधित रोस्टर प्राप्त होने के बाद आयोग ने परिणाम प्रकाशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों का परिणाम 20 नवंबर से पहले जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग ने दोनों श्रेणी के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षाओं का अंतिम आदर्श उत्तर पहले ही जारी कर चुका है।
प्राथमिक विद्यालयों में होगी 25,505 शिक्षकों की नियुक्तिआयोग ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय (कक्षा एक से पांच) में अध्यापकों के 25 हजार 505 तथा मध्य विद्यालय (कक्षा छह से आठ) में 18 हजार 973 पद चिह्नित हैं। इसमें सामान्य विषय के 19 हजार 842, उर्दू के पांच हजार 595 तथा बांग्ला के 68 पद हैं।
मध्य विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान के पांच हजार 623, सामाजिक विज्ञान के तीन हजार 789, हिंदी के दो हजार 813, अंग्रेजी के तीन हजार 494, संस्कृत के एक हजार 826 तथा उर्दू के एक हजार 428 पद हैं।
आयोग की वेबसाइट पर विषयवार और श्रेणीवार रिक्तियाें की सूची जारी कर दी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210 तथा मध्य विद्यालयों में 126 पद चिह्नित हैं।
पीयू में 40 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति को मिली मंजूरीपटना विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से अरबी, उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र और गणित विषय के लिए अनुशंसित 40 शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी गई। वहीं, सहायक प्रोफेसर के प्रोबेशन अवधि को दो से एक वर्ष करने पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। तीन सहायक प्रोफेसर को सीनियर ग्रेड लेवल-11 में प्रोन्नति को मंजूरी दी गई। इसमें सांख्यिकी विषय के सहायक प्रोफेसर डॉ. कुमार सत्येंद्र यादव, गणित की डॉ. सीमा मिश्रा और रसायनशास्त्र के डॉ. ज्योति चंद्र शामिल हैं।
भूगर्भ शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रणवीर नंदन को धार्मिक न्यास परिषद की सदस्यता के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। पटना वीमेंस कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. स्तुति एसी के पूर्व सेवानिवृत्ति को भी स्वीकृति दी गई। इसमें सीनेट की एकेडमिक बैठक को भी मंजूरी प्रदान की।
बैठक में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार, कुलानुशासक प्रो. रजनीश कुमार, सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, डॉ. नवीन कुमार आर्य, डॉ. नीतीश कुमार टनटन, प्रो. एसबी. लाल, डॉ. आशुतोष, डॉ. कुमार सत्येंद्र यादव , डॉ. नागेश आदि मौजूद थे।
Bihar By Elections Voting: 38 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद, बेलागंज में पड़े सबसे अधिक वोट; 4 सीटों पर ऐसा रहा हाल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के चार विधानसभा सीटों पर (तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज) में बुधवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न हो गया। इसके साथ ही 38 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इसमें 33 पुरुष एवं पांच महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार चारों सीटों पर 53 प्रतिशत से अधिक मतदान की सूचना है। हालांकि आंकड़ों में परिवर्तन संभव है। इसमें सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत वोटिंग बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हुई। इकसे बाद दूसरे नंबर पर रामगढ़ में 54.02 प्रतिशत, इमामगंज में 51.01 प्रतिशत एवं तरारी में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छह महीने में बदल गया वोट का समीकरणअहम यह है कि मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन विधानसभा क्षेत्र में डाले गए वोट का समीकरण छह महीने में बदल गया। अबकी बार बेलागंज में चार प्रतिशत से अधिक पड़े वोट, वहीं, रामगढ़ एवं इमामगंज में कम हुआ मतदान। जबकि तरारी में लोकसभा चुनाव के दौरान भी 50.10 प्रतिशत ही मतदान हुआ था।
अबकी बार भी तरारी में विधानसभा क्षेत्र में 50.10 प्रतिशत वोट पड़े हैं। उधर, इमामगंज के 29 बूथों पर सुबह सात से शाम चार बजे तक शेष सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम छह बजे मतदान संपन्न कराया गया।
1277 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाचारों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 1277 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तरारी विधानसभा क्षेत्र में 332 बूथ, रामगढ़ विधानसभा में 294 बूथ, इमामगंज में 346 बूथ एवं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 305 बूथों की स्थापना की गई थी।
मतदान के लिए आयोग द्वारा तरारी विधानसभा क्षेत्र में 459 बीयू (बैलेट यूनिट), 463 सीयू (कंट्रोल यूनिट) जबकि 488 वीवीपैट का प्रयोग किया। इसी प्रकार से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 409 बीयू, 409 सीयू और 436 वीवीपैट लगाया था।
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में 469 बीयू, 471 सीयू और 496 वीवीपैट जबकि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में 417 बीयू, 414 सीयू और 448 वीवीपैट के माध्यम से मतदान कराया गया। आयोग द्वारा हर बूथ पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है। चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 639 बूथों से बेवकास्टिंग कराई गई।
इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्नगया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में नौ प्रत्याशी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे थे। जिसमें एनडीए प्रत्याशी दीपा कुमारी उर्फ दीपा मांझी, आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी और जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी जीतेंद्र पासवान का किस्मत दांव पर लगा हैं।
सभी प्रत्याशियों का किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया हैं। इन प्रत्याशियों का किस्मत 23 नवंबर को गया ब्रजगृह में खुलेगा। इधर इस उपचुनाव में कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जिससे उपचुनाव में एक पत्ता भी नहीं हिल सका।
इमामगंज विधान सभा क्षेत्र में 344 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने सुबह से ही कतार लगकर शाम चार बजे तक शांति पूर्वक मतदान किया। इस विधान सभा क्षेत्र में 151534 महिला और 163847 पुरुष मतदाताओं का मतदान करने का लक्ष्य था। जिस लक्ष्य के अनुसार 52.3 प्रतिशत मतदान हुई।
इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार बताया कि विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो गईं। इस बार इमामगंज विधान सभा क्षेत्र में 52.3 प्रतिशत मतदान पड़े हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों से ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के साथ जमा करने के लिए ब्रजगृह गया भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें-
पशुपति पारस 19-20 नवंबर को करेंगे RLJP की बड़ी बैठक, चुनावी तैयारियों पर हो सकता है बड़ा फैसला
एक को कानूनी और दूसरी को फर्जी पत्नी करार देने के फैसले को हाई कोर्ट ने किया निरस्त, जानें पूरा मामला
विधि संवाददाता, पटना। पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले से मुंगेर परिवार न्यायालय (Munger Family Court) के उस फैसले को निरस्त कर दिया जिसके तहत परिवार न्यायालय ने एक पत्नी को कानूनी रूप से विवाहित घोषित कर दूसरी पत्नी को फर्जी महिला करार दिया था।
न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं न्यायाधीश एसबी प्रसाद सिंह की खंडपीठ ने दिल्ली निवासी गीता देवी की अपील याचिका को स्वीकृति देते हुए यह फैसला सुनाया। अपीलकर्ता गीता देवी ने मुंगेर परिवार न्यायालय के उस एकपक्षीय फैसले को हाई कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी जिसके तहत परिवार न्यायालय ने मुंगेर निवासी कुमकुम देवी को उसके पति रवि कुमार की कानूनी पत्नी घोषित किया था।
क्या है मामला?कुमकुम देवी ने परिवार न्यायालय, मुंगेर के समक्ष दावा किया था कि उसका विवाह 06-02-1986 को रवि कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। बाद में पता चला कि पारिवार न्यायालय, उत्तर पश्चिम रोहिणी, दिल्ली से उसके पति के नाम से नोटिस जारी किए गए थे, जिसके तहत अपीलकर्ता गीता देवी ने खुद को रवि कुमार की कानूनी रूप से विवाहित पत्नी होने का दावा किया था और विवाह से पैदा हुए दो बच्चों के लिए भरण-पोषण का भी दावा किया था।
इस पर पति रवि कुमार एवं कुमकुम देवी ने पारिवार न्यायालय मुंगेर में मुकदमा दायर कर दोनों के बीच विवाह को वैध घोषित करने के लिए याचिका दायर की। मुंगेर के परिवार न्यायालय ने कुमकुम को रवि की कानूनी पत्नी करार देते हुए गीता देवी (आपीलकर्ता) को फर्जी महिला घोषित कर दिया। गीता देवी ने परिवार न्यायालय के फैसले को पटना हाई कोर्ट में चुनौती दी।
हाई कोर्ट का फैसला:हाई कोर्ट ने पाया कि परिवार न्यायालय ने अपीलकर्ता को सुने बिना ही एकपक्षीय फैसला पारित कर दिया है और रिकॉर्ड पर ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह सुझाव दे कि अपीलकर्ता गीता देवी को उपरोक्त मामले में कोई नोटिस प्राप्त हुआ था। हाई कोर्ट ने माना कि पारिवार न्यायालय का यह अवलोकन कि अपीलकर्ता एक फर्जी महिला है और बिना किसी ठोस सबूत के भरण-पोषण का मामला दायर किया गया है, कानून की नजर में विश्वसनीय नहीं लगता है।
कोर्ट ने प्रधान न्यायाधीश, पारिवार न्यायालय, मुंगेर द्वारा पारित दिनांक 25.07.2016 और 30.07.2016 के निर्णय और डिक्री को रद कर दिया, जिसमें कुमकुम को रवि की कानूनी पत्नी घोषित किया गया था। कोर्ट ने मामले को नए सिरे से विचार के लिए पारिवार न्यायालय मुंगेर के समक्ष वापस भेजा दिया।
ये भी पढ़ें- 'पति की गर्लफ्रेंड पर प्रताड़ना का केस नहीं कर सकती पत्नी', झारखंड हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी
ये भी पढे़ं- घर को मिली छूट, लेकिन इन तीन जगहों पर जारी रहेगा बुलडोजर एक्शन, SC ने बताई वजह
Bihar Teacher Appointment: सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM नीतीश कुमार इस दिन देंगे नियुक्ति पत्र
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News राज्य में सक्षमता पास एक लाख 40 हजार शिक्षकों, जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है, को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। यह नियुक्ति पत्र सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर संबंधित शिक्षकों को मिलेंगे। उस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में दो सौ से अधिक सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
संबंधित शिक्षकों को उनके सरकारी कर्मी का दर्जा दिए जाने को लेकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके पश्चात ये सभी शिक्षक विशिष्ट अध्यापक कहलाएंगे। इस जानकारी से राज्य के सक्षमता पास शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
किसे-किसे नियुक्ति पत्र देंगे नीतीश कुमार?शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के हाथों किन-किन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा, इसका चयन शिक्षा विभाग के स्तर से शीघ्र किया जाएगा। इसके बाद ऐसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र ग्रहण करने के लिए विभाग की ओर से विधिवत सूचना दी जाएगी।
पदस्थापन से पहले सक्षमता पास जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी, वे सारे विशिष्ट अध्यापक बनेंगे ही। साथ ही, इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों की तर्ज पर वेतनमान और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारियों को लेकर विभाग की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।
सक्षमता पास शिक्षकों के नाम व आधार की त्रुटि सुधार में सुस्ती पर फटकारशिक्षा विभाग ने सक्षमता पास जिन शिक्षकों के नाम, आधार संख्या आदि में त्रुटि सुधार में सुस्ती पर संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगायी है। विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आई है कि सक्षमता पास शिक्षकों में जिनके नाम व आधार संख्या आदि में त्रुटि रह गई है, उसमें सुधार की सुस्त प्रक्रिया बेहद सुस्त है। इस कार्य में जिन पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गई है, उनके कार्य संस्कृति के प्रति विभाग ने नाराजगी जतायी है।
शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के 22 जिले ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत शिक्षकों के भी नाम, आधार आदि की त्रुटि में सुधार नहीं किया जा सका है। इनमें मुंगेर, सीतामढ़ी, भोजपुर, अरवल, कैमूर, अररिया, सारण, मधेपुरा, पटना, जहानाबाद, सुपौल, बेगूसराय, सहरसा, जमुई, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णियां, किशनगंज, गोपालगंज, मधुबनी सीवान और बक्सर जिले शामिल है।
शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि काउंसलिंग के दौरान दस हजार 458 शिक्षकों के नाम, आधार संख्या, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर का मिलान नहीं हो पाया था। इस कारण इन शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। इसके बाद विभाग ने ऐसे शिक्षकों को जिलों में आवेदन देकर सुधार करने का अवसर दिया। आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देना था, जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर दर्ज नाम-आधार संख्या में सुधार करना था।
शिक्षकों के लिए समय के साथ नवीनीकरण जरूरीपटना विश्वविद्यालय के पटना ट्रेनिंग कालेज में बुधवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता न्यूयार्क विश्वविद्यालय, अमेरिका में स्कूल आफ एजुकेशन की प्राध्यापक डॉ. रूपम शरण ने कहा कि शिक्षकों को हमेशा समय के साथ नवीनीकरण एवं व्यवसायिक विकास पर केंद्रित करना चाहिए। वर्तमान में कंप्यूटर की सामान्य जानकारी अनिवार्य हो गई है।
उन्होंने विभिन्न देशों में शिक्षा में हाे रहे बदलाव की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य मो. वासे जफर, संचालन विनय कुमार तथा प्रो. ललित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर मो. अरशद हुसैन, डॉ. दीप नारायण, डॉ. प्रभुनाथ सिंह, राकेश कुमार, डॉ. राजलक्ष्मी, कुंदन कुमार, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. रानी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. विभा, अंकित विशाल आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 106 शिक्षकों को 24 घंटे का समय, कर लें यह काम नहीं तो होगा एक्शन
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: नीतीश सरकार ने शिक्षकों को दी एक और खुशखबरी, हर महीने की 10 तारीख तक जरूर करें ये काम
'मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान...', दरभंगा AIIMS के शिलान्यास पर तेजस्वी यादव का खुलासा
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि दरभंगा में आखिर एम्स (Darbhanga AIIMS) का निर्माण उसी जमीन पर हो रहा है, जिसका सुझाव मैंने राज्य का स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान कई बार केंद्र सरकार को दिया था, भाजपा की सीमित राजनीतिक सोच के कारण राज्य की जनता को अब इलाज की सुविधा देर से मिलेगी।
उन्होंने कहा, भाजपा की सीमित सोच में राजनीति के अलावा और किसी के लिए जगह नहीं है। स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय पर भाजपाइयों से दूरदर्शिता की अपेक्षा करना बेकार है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दरभंगा एम्स के लिए भाजपाई डीएमसीएच कैंपस पर ही अड़े थे, वह यह दर्शाता था कि उनके दिमाग में राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।
'डबल इंजन सरकार रहने के बावजूद...'नेता प्रतिपक्ष ने कहा, हमने बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री रहते दरभंगा एम्स के लिए जो जगह सुझाया था, उससे भविष्य के लिए भी विस्तारीकरण, उन्नतिकरण, सुव्यवस्थितिकरण, रोजगार सृजन के अनेक संभावनाओं के लिए स्वतः रास्ते खुलते हैं। अफसोस के साथ संतुष्टि है कि छह वर्षों बाद केंद्र-राज्य में डबल इंजन सरकार रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी स्थल पर निर्माण की आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा, संतुष्टि इसलिए भी है कि हमने 17 महीनों में 4-5 साल से उलझे विवाद को सुलझाया। अब राज्यवासियों को इलाज की सुविधा मिलनी देर से मिलेगी। एक प्रोजेक्ट को पूर्ण करने में डबल इंजन सरकार एक दशक लगाती है।
उपचुनाव वाले सभी विस क्षेत्रों में आईएनडीआईए की जीत सुनिश्चित: राजदराजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि बुधवार को चार विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर राजद की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने आईएनडीआईए को जबरदस्त समर्थन देने के लिए मतदाताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया। कहा कि क्षेत्र से मिल रही सूचना के अनुसार, हमारे गठबंधन के उम्मीदवार सभी सीटों पर आगे हैं। भारी मतों से चुनाव भी जीतेंगे। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और ईमामगंज में जनता ने एनडीए के उम्मीदवारों को खारिज कर दिया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा की बिहार की जनता तेजस्वी यादव में बिहार का भविष्य देख रही है। आज मतदान केन्द्रों पर नौजवानों और महिला मतदाताओं में राजद के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। एनडीए सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। एनडीए नेताओं की जुमलेबाजी से लोग ऊब चुके हैं। केन्द्र की मोदी एवं बिहार की नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगार नौजवानों में बेचैनी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: भाषण के तुरंत बाद पीएम के पैर छूने पहुंच गए सीएम नीतीश, मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन; Video
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी बैठेंगे एक नंबर की कुर्सी पर और दूसरे नंबर की कुर्सी...', सहनी ने कर दी कमिटमेंट
'स्वतंत्रता है, लेकिन...'; ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति पर कोर्ट जाने वाले टीचरों को शिक्षा मंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित नई नीति को उदार बनाया गया है। नई नीति शिक्षकों के व्यापक हित में है और इससे अधिकांश शिक्षक संतुष्ट हैं। बुधवार को प्रदेश जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पत्रकारों से यह बात कही।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने भी हिस्सा लिया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पत्रकारों के प्रश्नों पर कहा कि जिन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास कर लिया है और जिनकी काउंसलिंग हो गई है।
नियुक्ति पत्र स्थानांतरण होने से पहले मिल जाएगीउन्होंने कहा कि सारे डॉक्यूमेंट सही हैं, जल्द ही उन शिक्षकों को हम लोग नियुक्ति पत्र देंगे, जिससे वह सरकारी सेवक बन सकें। यह नियुक्ति पत्र स्थानांतरण होने से पहले दे देंगे। इसके लिए हर जिले में कार्यक्रम भी हो सकता है। अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले हमलोग नियुक्ति पत्र बांट देंगे। दिसंबर तक शिक्षकों के स्थानातंरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पत्रकारों के इस सवाल पर कि कुछ शिक्षक न्यायालय जाने की बात कह रह रहे हैं, इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता है, लेकिन सरकारी सेवक हैं। हम लोगों ने उनके हित में काम किया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है और शिक्षकों को भी इस दिशा में पूरे लगन से काम करना चाहिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी एवं नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद थे।
अब हर माह पुरस्कृत होंगे बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकबता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक अब हर माह पुरस्कृत किए जाएंगे। नवंबर माह से सरकारी विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।
नवंबर माह में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को दिसंबर माह में शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को पत्र भेज नई व्यवस्था को लागू किए जाने की बात कही है।
डीईओ मदन राय ने बताया कि विभागीय निदेशक के पत्र से सभी अधिकारियों व प्रधानाध्यापक को अवगत करा दिया गया है। इससे प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने में विभाग को मदद मिलेगी। कारण कि नई व्यवस्था से शिक्षकों में अपने कार्य के प्रति उत्सुकता बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों के चयन के लिए 12 बिंदु निर्धारित की गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति, बच्चों को पढ़ाने का तरीका, पाठ्य टीका संधारण समेत अन्य बिंदु को निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कहा कि जिले में 22 सौ से अधिक प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं।
यह भी पढ़ें-
BPSC Teacher: गजब किए गुरु जी! नौकरी ज्वाइन कर हो गए लापता, शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई; वेतन बंद
Nitish Kumar: 'जब तक नीतीश कुमार की सरकार नहीं आई...', PM मोदी का बड़ा बयान; RJD को चुभेगी ये बात
सुनील राज, दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा (PM Modi In Darbhanga) के शोभन में 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले बिहार के दूसरे एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की नींव रखी। साथ ही, 12 हजार करोड़ रुपये की रेल, सड़क, स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
इस दौरान उन्होंने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि आज देश विकास के बड़े लक्ष्यों को पूरा होता देख रहा है। पहले सिर्फ परियोजनाओं की चर्चा होती थी आज योजनाएं जमीन पर उतर भी रही हैं। हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। आज की पीढ़ी इसकी साक्षी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। दरभंगा में एम्स का सपना साकार हो सके इसके लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। मिथिलांचल, कोसी, तिरहुत के साथ ही बंगाल और नेपाल तक के लोगों को इलाज की सुविधा मिलेगी तो वहीं मिथिला में रोजगार और स्व-रोजगार के विकल्प भी उपलब्ध होंगे।
पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफप्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की, वहीं विरोधियों खासकर राजद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार नहीं आई थी तब तक गरीबों को लेकर कोई चिंता नहीं थी। ऐसी स्थिति में देश कैसे आगे बढ़ता। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन के मॉडल से बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया गया। आज पुरानी सोच और एप्रोच दोनों को बदल गए हैं। केंद्र में मेरी और बिहार में नीतीश सरकार लगातार विकास के काम कर रही है।
पीएम मोदी ने बताया अपना मिशनप्रधानमंत्री ने अपने संकल्पों को याद करते हुए कहा कि हमारा पहला कदम है, बीमारी से बचाव। दूसरा कदम बीमारी की जांच, तीसरा कदम मुफ्त इलाज और दवा, चौथा कदम छोटे शहरों में भी बेहतरीन इलाज और डॉक्टरों की कमी दूर करना और स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी का विस्तार है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, आयुष्मान भारत योजना न होती तो गरीब अस्पताल में इलाज को भर्ती तक नहीं हो सकता था। एनडीए सरकार ने उनकी ये चिंता को दूर किया।
आयुष्मान की सुविधा की वजह से गरीबों के सवा लाख करोड़ रुपये बचे हैं। उन्होंने कहा सवा लाख करोड़ देने की बात होती तो महीनों हेडलाइन बनती। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले के लिए वय वंदन योजना की चर्चा की और कहा चुनाव में 70 से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान से जोड़ने की जो घोषणा हुई थी वह पूरी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने की कई घोषणाएंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन का दौरान कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा पहले डाक्टरी पढ़ने के लिए इंग्लिश जरूरी थी। लेकिन हमारी सरकार ने मेडिकल, इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा में करने की सुविधा दी। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा बीते 10 वर्षों में मेडिकल में एक लाख सीटें जोड़ी गई हैं,जल्द ही 75 हजार सीटें और जोड़ी जाएंगी। बिहार को जल्द ही आंख का बड़ा अस्पताल मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में एयरपोर्ट और एक्सप्रेस-वे मजबूत हो रहे हैं। बहुत जल्द दरभंगा से रांची की उड़ान शुरू होगी।
3400 करोड़ की लागत से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू किया गया है। मखाने की देश दुनिया मे पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा भारत को विश्व के बड़े मछली निर्यातक के रूप में विकसित कर रहे हैं जिसका फायदा बिहार को भी मिलेगा। कोसी-मिथिला को बाढ़ से मुक्त कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। हाल ही में हमारी सरकार ने पाली को शास्त्रीय का दर्जा दिया है।
एनडीए सरकार ने ही मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया था। एक दर्जन शहरों को रामायण सर्किट से जोड़ रहे हैं। उन्होंने संबोधन के दौरान महाराजा कामेश्वर सिंह और स्वर कोकिला शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) को भी याद किया। देश और मिथिलांचल के विकास में दरभंगा राज के योगदान की सराहना की।
ये भी पढ़ें- PM Modi Banka Visit: पीएम मोदी को बांका से मिलने वाला है स्पेशल गिफ्ट, मुस्लिम कारीगर ने किया है तैयार
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana में दो और स्कीम का मिलेगा लाभ, पक्का घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.60 लाख रुपये
Pushpa 2 Trailer Date: इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का ट्रेलर, पटना में दिखेगा Allu Arjun और Rashmika का जलवा
जागरण संवाददाता, पटना। तेरी झलक अशरफी, श्रीवल्ली नयना मादक बर्फी...। पुष्पा का यह यह गाना खूब लोकप्रिय हुआ। फिल्म भी पसंद गई। अब पुष्पा फेम तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा-2 द रूल' की ट्रेलर (Pushpa 2 : The Rule Trailer) लॉन्चिंग 17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान से होगी।
फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) सहित टीम के कलाकार दर्शकों के बीच होंगे। एक्स हैंडल पर अल्लू अर्जुन ने ट्रेलर की सूचना साझा की है। टी सीरीज ने भी यह सूचना साझा की है। गांधी मैदान में फिल्म ट्रेलर की लॉन्चिंग में हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
बिहार में रुचि ले रहे दक्षिण के कलाकारबिहार में दक्षिण के भी फिल्मकारों की रुचि का कारण यहां बड़ी संख्या में फिल्म प्रेमियों का होना है। बॉलीवुड के कलाकारों का भी सालों भर आना-जाना लगा रहता है। बिहार में फिल्म नीति (Bihar Film Policy) लागू होने के बाद इसको लेकर नया वातावरण भी बन रहा है।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गांधी मैदान कार्यक्रम के लिए विधिवत आवंटित किया गया है। आयोजकों को जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी। भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन सहित सभी मानकों के अनुपालन की शर्त पर कार्यक्रम की अनुमति दी गई है।
बिहार में फिल्म के लिए अच्छी कहानियां, अवसर मिला तो करेंगे काम: कार्तिक आर्यनबिहार में फिल्म के सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं। यहां अगर दर्शकों का प्यार मिला तो फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती है। यहां पर कई कहानियां हैं जिस पर अभी काम होना बाकी है। अच्छी कहानियां व किरदार मिले तो फिल्म में जरूर काम करेंगे। प्रदेश ने फिल्म नीति लागू की है इसके कारण यहां फिल्म उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही साथ यहां के स्थानीय कलाकारों को भी रोजगार मिलेगा। पटना के बारे में इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त करता था। आज यहां पर पहली बार आने का मौका मिलना मेरे लिए यादगार पलों में से एक होगा। यहां का लिट्टी चोखा का आनंद लिए नहीं जा सकते।
फिल्म भूल भुलैया थ्री (Bhool Bhulaiya 3) के प्रमोशन को लेकर बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) मंगलवार को पटना में थे। राजधानी के फुलवारी शरीफ स्थित कोनपलेक्स सिनेमा में कार्यक्रम में बातचीत के दौरान आर्यन ने कहा कि दीपावली के मौके पर फिल्म को प्रसारित किया गया था। तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करनी वाली टॉप थ्री फिल्मों में से एक है। दर्शकों का अपार प्यार और कड़ी मेहनत का परिणाम है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों को पसंद आई है। फिल्म में मेरा रूह बाबा का किरदार को खूब प्यार मिला है।
आसान नहीं था माया नगरी का सफर:कार्तिक ने बताया कि बचपन से ही अभिनय करने का शौक था। ग्वालियर में पढ़ाई के दौरान ही अभिनेता बनने को लेकर निर्णय ले लिया था। ऐसे में पढ़ाई के सिलसिले को लेकर मुंबई आया। यहां आकर नवी मुंबई के कालेज में नामांकन लिया। मेरा घर परिवार सामान्य रहा है। मां-पिता हमेशा पढ़ाई पर फोकस करने को कहते रहे। नवी मुंबई आने के बाद यहां से संघर्ष आरंभ हुआ। कालेज में पढ़ाई करने के दौरान नवी मुंबई से मायानगरी का चक्कर लगाता रहा। इंटरनेट मीडिया के जरिए पता करते थे कि ऑडिशन कहां हो रहा है। इसे लेकर कई जगहों पर ऑडिशन दिया। काफी संघर्ष करने के बाद पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' मिली। इसने हमारी एक नई पहचान दी और इसके बाद आगे बढ़ता रहा। फिल्म जगत में मेरा कोई गाड फादर नहीं रहा। बस मेहनत और भाग्य का साथ मिलता गया और गाड़ी आगे की ओर बढ़ते गई। आर्यन ने कहा कि फिल्म जगत हो या कोई अन्य क्षेत्र भेदभाव से कभी किसी का भला नहीं हुआ है। हर इंसान यहां आकर सीखता है और जीवन भर सीखता रहता है।
हमेशा सीखने की बनी रही उत्सुकता:कार्तिक ने कहा कि कोई भी इंसान कभी पूर्ण नहीं हो सकता। फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन, माधुरी दीक्षित समेत अन्य वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम करना हमारे लिए गौरव की बात है। इन सभी हमेशा सीखते रहे हैं। इनके साथ काम करना बहुत आनंद देता है। विद्या बालन की फिल्म काफी पसंद करते हैं।
कार्तिक ने कहा कि मेरे लिए अच्छी कहानियां मायने रखती हैं। फिल्म प्रमोशन को आए कार्तिक ने शहर के फुटपाथ पर लगे लिट्टी-चोखा का पूरी टीम के साथ भरपूर आनंद उठाया। उन्होंने लिट्टी-चोखा का आनंद उठाते कहा कि स्वाद लाजवाब है। कार्तिक ने प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेकर पल को यादगार बनाया।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Trailer: नोट कर लो दिन-तारीख, आ रहा है 'पुष्पा राज,' ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा
ये भी पढ़ें- Puspha 2: पुष्पा से डर गया छावा...टल सकती है Vicky Kaushal की फिल्म की रिलीज डेट?
Bihta Airport Land Acquisition: बिहटा एयरपोर्ट के लिए 191 एकड़ जमीन की तलाश, DM ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा एयरपोर्ट (Bihta Airport) पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण व पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के विस्तारीकरण की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को की। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति अच्छी है। बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण जनहित की एक महत्वपूर्ण परियोजना है।
किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट यहां उतर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट की जानी है। इसके लिए 400 मीटर लंबी तथा 1,500 मीटर चौड़ी 190.50 एकड़ भूमि की खोज की जा रही है।
दो दिन में दें भूमि चयन की रिपोर्ट:इसके लिए टीम का गठन किया गया है। टीम ने स्थल भ्रमण कर भूमि की उपलब्धता के सभी विकल्पों का अध्ययन किया है। जिलाधिकारी ने समिति को दो दिनों के अंदर भूमि चयन के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। इसके बाद इसे सक्षम प्राधिकार को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया तथा इंडियन एयरफोर्स तकनीकी सर्वे एवं मूल्यांकन करेगा।
बिहटा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण व पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की समीक्षा करते डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह। सौ-जिला प्रशासन
टर्मिनल बिल्डिंग का समय से शुरू होगा निर्माण:जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि सिविल एन्क्लेव निर्माण के लिए मौजा विशंभरपुर में 8 एकड़ की अतिरिक्त भूमि अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने कहा कि टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य समय से शुरू हो जायेगा। लगभग 191 एकड़ जमीन खोजने की प्रक्रिया के कारण टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी। दोनों समानांतर रूप से चलता रहेगा।
सिविल एन्क्लेव के आंतरिक भाग में ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण को डीपीआर बनाया गया है। इसे सक्षम प्राधिकार को भेजते हुए जल निकासी की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एनएच-922 (National Highway 922) से प्रस्तावित बिहटा सिविल एन्क्लेव तक कनेक्टिविटी हेतु छह लेन एप्रोच रोड बनाने के लिए भू अर्जन हो चुका है। एयरपोर्ट लिंकरोड का कार्य प्रगति पर है।
मौसम विज्ञान केंद्र भवन के लिए डेढ़ एकड़ भूमि की तलाश:जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए पटना एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। पटना हवाई अड्डा पर मौसम विज्ञान केंद्र भवन के लिए 1.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का कार्य अंतिम चरण में है। इसे शीघ्र ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
कैट आइ लाइट के अधिष्ठापन तथा डीवीओआर के कमिशनिंग कार्य में सुगमता के लिए सक्षम प्राधिकार के स्तर से कार्य किया जा रहा है। बैठक में बुडको के प्रबंध निदेशक योगेश कुमार सागर, उपविकास आयुक्त समीर सौरभ समेत सदर एसडीओ गौरव कुमार, दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढे़ं- बिहटा में तेंदुए के वायरल वीडियो को वन विभाग ने बताया 'फर्जी', फिर भी 'अलर्ट' रहें स्थानीय लोग
ये भी पढे़ं- कब तक बनकर तैयार हो जाएगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड? आया बड़ा अपडेट, भारी वाहनों का बदलने वाला है रूट; पढ़ें डिटेल
Bihar Politics: पशुपति पारस 19-20 नवंबर को करेंगे RLJP की बड़ी बैठक, चुनावी तैयारियों पर हो सकता है बड़ा फैसला
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने 19-20 नवंबर को राजधानी पटना में सभी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में रालोजपा पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। इसे ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है।
चुनावी तैयारियों पर होगी चर्चाश्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में चुनावी तैयारियों और आगे की रणनीति पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा।
रालोजपा का राज्य कार्यालय हेतु सरकारी आवास आवंटन करने के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र दिया गया है। उस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई, इसकी सूचना भवन निर्माण विभाग से नहीं मिली है।
बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पार्टी कार्यालय खाली हो जाएगा, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भवन निर्माण विभाग से अभी तक रालोजपा को कार्यालय हेतु अन्य जगह आवंटित नहीं किया है, जो न्यायालय के आदेश की अवमानना है।
कोर्ट ने दिया कार्यालय खाली करने का आदेश- पटना उच्च न्यायालय ने 29 अक्टूबर को अपने फैसले में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा)को वर्तमान कार्यालय 13 नवंबर तक खाली करने का आदेश दिया है।
- इसके साथ ही कोर्ट ने भवन निर्माण विभाग को दो सप्ताह के भीतर नया कार्यालय भी आवंटित करने का आदेश दिया था।
- कोर्ट के आदेशानुसार बुधवार को रालोजपा को कार्यालय खाली करना पड़ेगा, लेकिन अभी तक कार्यालय आवंटित नहीं हुआ।
सरकारी बंगले को खाली करने के आदेश के बाद अब पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का NDA से भी मोह भंग हो गया है।
रालोजपा के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बार-बार NDA की तरफ से उन्हें नजरअंदाज करने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले NDA की बैठक में उन्हें नहीं बुलाना और अब सरकारी कार्यालय खाली कराना। अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में NDA के इस रवैए से पार्टी का हाल लोकसभा चुनाव जैसा हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी अपना राहें बदलकर आगे बढ़े।
ये भी पढ़ें
Pashupati Paras: पशुपति पारस का NDA से मोहभंग, जल्द करेंगे अलग होने की घोषणा! चिराग बड़ी वजह
एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में छा गईं दीपिका, आखिरी मिनट में गोल कर दिलाई जीत
जागरण संवाददाता, पटना। एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को 24 घंटे में दूसरी जीत दर्ज कर देश को हर्षित होने का अवसर दिया। मेहमान कोरिया को 3-2 से मात देकर चीन के बाद मेजबान टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई। हालांकि, लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर का लाभ न लेने के कारण भारत की विजय का अंतर बड़ा नहीं हो पाया।
प्लेयर ऑफ द मैच बनीं दीपिकाखचाखच भरे राजगीर खेल परिसर में तीन में से दो गोल करके् प्लेयर ऑफ द मैच बनीं दीपिका पूरे मैदान पर छाई रहीं। चैंपियनशिप के दूसरे दिन पहले मैच में 15 गोल खाकर पराजित हुई थाईलैंड ने वापसी की। जापान के साथ 1-1 से मैच ड्रा कराया। वहीं चीन ने चैंपियनशिप में अपना आक्रामक खेल जारी रखा और मलेशिया को 5-0 पराजित किया। प्रतियोगिता में बुधवार को रेस्ट डे है। गुरुवार को कोरिया बनाम मलेशिया, जापान बनाम चीन और भारत बनाम थाईलैंड का मुकाबला होगा।
पहले क्वार्टर में भारत के मिली दो सफलताकोरिया ने सोमवार को जापान के साथ 2-2 गोलकर मैच ड्रॉ कराया था। ऐसे में भारत के लिए चुनौती थी। पहला और दूसरा क्वार्टर भारत के नाम रहा, जिसमें उसने दो सफलता पाई। मुकाबले की शुरुआत में ही भारत ने तेजी दिखाई। नेहा ने मिडफील्ड में गेंद छीनकर नवनीत कौर को पास दिया। नवनीत ने संगीता कुमारी के पास गेंद भेज दी, जिन्होंने एक रिवर्स शॉट लगाकर कोरियाई गोलकीपर किम यूनजी को छकाते हुए भारत के लिए पहला गोल किया।
दीपिका के गोल से उत्साह पहुंचा चरम परइसके बाद भारत के दर्शकों को उत्साहित होने का पल दीपिका ने दिया। दूसरे क्वार्टर के 11वें मिनट में दीपिका ने फील्ड गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। मेजबानों के आगे होते ही राजगीर में हॉकी प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। भारत माता के जयघोष के साथ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।
खेल का तीसरा क्वार्टर भारत के लिए निराशाजनक रहा। दो गोल से आगे चल रही मेजबान टीम को पहला झटका खेल के 34वें मिनट में लगा। यूरी ली ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए स्कोर 2-1 पर ला दिया। चार मिनट के अंतराल में भारत को फिर निराशा मिली। 38वें मिनट में इयूनबी चेओन ने पेनल्टी स्ट्रोक का लाभ लेते हुए मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
उम्मीदों से भरे दर्शकों को दीपिका ने 57वें मिनट में फिर झूमने का अवसर दिया। अंतिम समय में दीपिका ने फील्ड गोल कर भारत को 3-2 से आगे कर दिया। अंत के तीन मिनट कोरिया की टीम ने काफी संघर्ष किया, पर वह गोल नहीं कर सकी।
प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका ने कहा कि टीम के समर्थन से मैं दो गोल कर पाई। हम आने वाले दिनों में और अच्छा करेंगे। खेले गए दो मुकाबलों में हुई कमियों पर सुधार कर अगले मैच में और मजबूत होकर उतरेंगे।
कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि हमारे लिए पहला एवं दूसरा क्वार्टर अच्छा रहा। तीसरे में हम कमजोर पड़े। चौथे क्वार्टर में हमने दबाव बनाया, जिसके परिणामस्वरूप जीत हासिल हुई। यह विजय हमें अन्य मुकाबलों में हौसला देगा।
ये भी पढ़ें-
Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बिहार में जल्द मौसम बदलने के आसार
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये
Bihar Weather: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, बिहार में जल्द मौसम बदलने के आसार
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना होने के साथ ही अब ठंड का असर भी महसूस हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जिसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान में गिरावट के आसार हैं। वहीं पटना सहित सभी भागों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव बना रहेगा। वहीं ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल- पटना- अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस
- भागलपुर- अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस
- मुजफ्फरपुर- अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस
- छपरा- अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस
लंबे समय से ठंड की दस्तक का इंतजार कर रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी।
मौसम में बदलाव से बढ़े मरीजमौसम में बदलाव और सुबह-शाम पड़ रहे कोहरे के कारण बच्चों में वायरल इंफेक्शन और निमोनिया की शिकायत सामने आने लगी है। अस्पतालों में हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं कम इम्युनिटी वाले मरीजों में बीमारियों का खतरा और अधिक होता है।
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि वायरल इंफेक्शन में बैक्टीरिया और वायरस एक साथ अटैक करते हैं। पहले पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया मिलता था, लेकिन प्रदूषण की वजह से अब आठ वर्ष तक के बच्चों को भी यह बीमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि इंफेक्शन से बच्चों को बचाने की जरूरत है।
फेफड़ों में हो रहा संक्रमणनिमोनिया और वायरल की वजह से बच्चों के फेफड़ों में संक्रमण हो रहा है। इससे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अगर बच्चे को लंबे समय तक खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो वे निमोनिया के लक्षण हो सकते हैं। इसकी तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए। देर होने पर बच्चों में परेशानी बढ़ने का भी खतरा रहता है।
बच्चों को धूल और धुएं से दूर रखने की सलाह : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रदूषण से बच्चों के फेफड़े कमजोर हो रहे हैं। इस समय लगातार इसके मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। प्रदूषण से अभी सबसे अधिक निमोनिया और वायरल इन्फेक्शन के मरीज मिल रहे हैं।
इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों को निमोनिया के साथ फ्लू का टीका भी जरूर लगवाएं। इसके अलावा बच्चों को धूल और धुएं वाली जगह लेकर नहीं जाएं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पेंटावेलेंट के टीके में ही निमोनिया से बचाव का टीका दिया जाता है।
ये भी पढ़ें
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये
Bihar By Election voting 2024 updates: बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग शुरू, इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
डिजिटल डेस्क, पटना/गया/भोजपुर/ कैमूर। Bihar Upchunav Latest Update: बिहार में आज यानी 13 नवंबर को 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इन सीटों में गया की इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर की तरारी और कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर विरासत बचाने की लड़ाई है। इस उपचुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। कुल 1277 बूथों पर सुबह सात बजे से कुल 12 लाख दो हजार 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बेलागंज विधानसभा सीट में शुरू हुई वोटिंगगया जिले के बेलागंज विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। नगर प्रखंड के खिरियावां पंचायत मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता पंक्तिबद्ध हैं। मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेलागंज में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 तक होना है, जबकि इमामगंज विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए सुबह 7:00 से शाम 4:00 तक का समय निर्धारित किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी कहीं से भी EVM खराब होने की सूचना नहीं मिली है।
गया के इमामगंज (Imamganj) से कौन-कौन हैं उम्मीदवार?इस क्षेत्र में 2015 से जीतनराम मांझी विधायक थे लेकिन 2024 में केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद उपचुनाव में अपनी बहू दीपा मांझी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। हम के सामने राजद के रौशन मांझी (Roshan Manjhi) और जन सुराज (Jan Suraaj) के जितेन्द्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।
गया के बेलागंज (Belaganj) से उम्मीदवारराजद के उम्मीदवार विश्वनाथ यादव तो जनता दल (यू) की उम्मीदवार मनोरमा देवी आमने-सामने हैं। वहीं, जनसुराज के उम्मीदवार मोहम्मद अमजद भी मैदान में हैं।
तरारी से उम्मीदवारपूर्व विधायक सुनील पांडे के पुत्र विशाल प्रशांत एनडीए की तरफ से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वहीं, माले की ओर से राजू यादव, जो यादव समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। जनसुराज पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रहीं किरण सिंह हैं।
कैमूर के रामगढ़ से ये उम्मीदवार मैदान मेंकैमूर की रामगढ़ सीट पर 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें आरजेडी के अजीत सिंह, भाजपा के अशोक सिंह, बसपा से सतीश कुमार पिंटू, जनसुराज से सुशील सिंह, राष्ट्रीय संभावना पार्टी से राजकुमार राम मैदान में हैं।
ED: भ्रष्टाचार मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, हंस और गुलाब मामले में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को सहयोग करने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
ईडी ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें सिंगला एंड सिंगला कंपनी के सुरेश कुमार सिंगला उनके पुत्र वरुण सिंगला और पटना निवासी पवन कुमार हैं। दो अन्य गिरफ्तार आरोपी पंजाब निवासी हैं।
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव प्रकरण में 13 नामजद लोगों को आरोपित किया है। जिनमें से जांच एजेंसी ने अब तक मुख्य आरोपी संजीव हंस और गुलाब यादव के अलावा पुष्पराज बजाज, शादाब अहमद और प्रवीण चौधरी को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ भी हो चुकी है।
इसी कड़ी में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए ईडी ने भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग मामले में हंस और गुलाब के साथ आरोपित बनाए गए पंजाब निवासी सिंगला एंड सिंगला के सुरेश सिंगला और उनके पुत्र वरुण सिंगला और पटना निवासी पवन कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ईडी जल्द ही इनकी रिमांड के लिए कोर्ट में अपील करेगीमंगलवार को गिरफ्तार आरोपितों को प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में न्यायाधीश सह जिला जज रूपेश देव की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेउर जेल भेज दिया।
संभावना जताई जा रही है कि ईडी जल्द ही इनकी रिमांड के लिए कोर्ट में अपील करेगी। दूसरी ओर हंस और गुलाब प्रकरण में ईडी जल्द ही हंस की पत्नी मोना हंस और गुलाब की पत्नी अंबिका गुलाब यादव समेत अन्य को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
बताया जाता है कि मामले की तह तक जाने के लिए संजीव व गुलाब के इन करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के पास पुख्ता सबूत है। इन आरोपितों के नाम बिहार की विशेष निगरानी इकाई की प्राथमिकी में भी दर्ज हैं। विशेष निगरानी हंस, गुलाब की अवैध कमाई की जांच अलग से कर रही है।
ईडी के पास पुख्ता सबूतविशेष निगरानी ने अपनी कार्रवाई ईडी से मिले सबूतों के आधार पर प्रारंभ की थी। इन सभी की संलिप्तता अवैध कमाई के पूरे तंत्र में सामने आई है।
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये
संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के मोबाइल पर काल कर गाली-गलौज करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है।
पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है। थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई।
'रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर देंगे'इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।
थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आवेदन देकर रंगदारी व हत्या की धमकी की शिकायत की है। मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही कॉल करने वाले का पता कर लिया जाएगा।
कौन हैं अक्षरा सिंह?अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'सत्या', 'तबादला', 'मां तुझे सलाम' जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं। बता दें कि अक्षरा अपने अद्भुत अभिनय और गायन कौशल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी मिल चुकी है धमकीबीते दिनों पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कथित रूप से लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं। वहीं, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह सलमान खान के साथ हैं और उनसे बातचीत भी की है।
इसी के बाद, पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने फोन पर धमकी दी। पप्पू यादव के पीए को भी वॉट्सएप पर धमकी मिल चुकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें- Akshara Singh: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में लगा ग्लैमर का तड़का, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने कानपुर में किया रोड शो
Bihar Teacher News: नीतीश सरकार ने शिक्षकों को दी एक और खुशखबरी, हर महीने की 10 तारीख तक जरूर करें ये काम
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Award Scheme दिसंबर से राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों को हर महीने पुरस्कृत करने की योजना लागू होगी। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रखंडों के एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कृत किए जाएंगे। शिक्षकों के नवंबर में शिक्षण कार्य की उपलब्धि के आधार पर पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके लिए शिक्षक-प्रधानाध्यापक स्वयं संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 10 दिसंबर तक देंगे। इसी तरह हर महीने के दस तारीख को पिछले माह के प्रदर्शन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। इस संबंध मेंमाध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
विभागीय निर्देश में जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस योजना के बारे में शिक्षकों को पूरी जानकारी दें और आवेदन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी करें। शिक्षकों और विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति, बच्चों का प्रदर्शन आदि 12 मानक इसके लिए तय किए गए हैं।
एक अनुमंडल वाले जिले में स्थानातंरण के लिए शिक्षकों को दी जाएगी राहत : शिक्षा मंत्रीसोमवार को ज्ञान भवन में आयोजित शिक्षा दिवस समारोह के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कहा कि एक अनुमंडल वाले जिले में स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को राहत दी जाएगी। ऐसे जिले के अनुमंडल को दो भाग में बांट कर शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा।
इन जिलों में अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर शामिल हैं। शिक्षक स्थानातंरण व पदस्थापन नियमावली के अनुसार पुरुष शिक्षकों का अपने गृह अनुमंडल में स्थानांतरण नहीं हो सकता है, इसलिए अनुमंडल को दो भागों में बांटने को लेकर नियमावली में संशोधन भी किया जाएगा।
इसके बाद शिक्षक अपने आवास स्थल को छोड़ कर दूसरे भाग वाले अनुमंडल का विकल्प भर सकेंगे। इसके लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल में इसका प्रविधान किया जाएगा।
राज्य के विश्वविद्यालयों से मांगी गई शिक्षकों की रिक्तियांशिक्षा विभाग ने पिछले चार वर्षों में राज्य के विश्वविद्यालयों में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के बाद खाली पदों की विषयवार जानकारी कुलसचिवों से मांगी है। विश्वविद्यालयों से प्राप्त खाली पदों की सूचना के आधार पर दूसरे चरण की नियुक्ति प्रारंभकी जाएगी। अगले साल बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 से 2023 तक कितने शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं और अगले साल मार्च तक कितने शिक्षक सेवानिवृत्त होने वाले हैं? इसके बारे में प्रत्येक विश्वविद्यालय से सूचना मांगी गयी है। अभी 2019 तक की रिक्तियों के आधार पर बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पहले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा मंत्री ने कर दिया बड़ा एलान
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: शिक्षकों को इस शर्त पर मिलेगा अक्टूबर और नवंबर का वेतन, नई व्यवस्था लागू
Vivah Muhurat November December: शादी-ब्याह का सीजन शुरू, 16 से गूंजेगी शहनाई; 15 दिसंबर तक शुभ मुहूर्त
जागरण संवाददाता, पटना। देवोत्थान एकादशी पर मंगलवार को भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के बाद मांगलिक कार्य आरंभ हो गया। लगभग चार माह बाद बैंड-बाजा व शहनाई की गूंज सुनाई देगी। चतुर्मास के कारण मांगलिक कार्य शादी-ब्याह का कार्यक्रम 16 नवंबर से आरंभ हाे कर 15 दिसंबर तक चलेगा।
मिथिला पंचांग के अनुसार, नौ दिन व बनारसी पंचांग के अनुसार, 18 दिन शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त हैं। इसके बाद अगले वर्ष मकर संक्रांति के बाद शादी-ब्याह के लग्न आरंभ होगा।
शादी-ब्याह में ग्रहों की शुभता जरूरीशादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना बड़ा महत्वपूर्ण होता है। वैवाहिक बंधन को सबसे पवित्र रिश्ता माना गया है। ऐसे में शादी के लिए नौ ग्रहों में देव गुरु बृहस्पति, शुक्र एवं सूर्य का शुभ होना जरूरी होता है। ज्योतिष आचार्य राकेश झा ने बताया कि रवि-गुरु का संयोग में विवाह के लिए बेहद शुभ माना गया है।
इसके अलावा विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में होना अत्यंत शुभ माना जाता है। शुभ लग्न व मुहूर्त निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं मीन लग्न में से किसी का एक होना जरूरी है।
नक्षत्रों में से अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति, श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र व उत्तरा आषाढ़ में से किसी का एक होना जरूरी होता है। वर और कन्या दोनों का जन्म ज्येष्ठ मास में हुआ हो तो उनका विवाह ज्येष्ठ में नहीं होता है।
इस वर्ष के वैवाहिक शुभ मुहूर्त:बनारसी पंचांग के अनुसार- नवंबर: 16,17,22,23,24,25,26,28,29
- दिसंबर: 2,3,4,5,9,10,11,14,15
- नवंबर: 18,22,25,27
- दिसंबर: 1,2,5,6,11
कार्तिक शुक्ल एकादशी मंगलवार को देवोत्थान एकादशी पर घरों से लेकर मंदिरों में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गांधी घाट, एनआइटी घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा स्नान करने के साथ दान-पुण्य कर मंदिरों में पूजन किया। भगवान विष्णु के चार माह बाद जागृत होने पर मंदिरों में शंख, डमरू बजा कर उन्हें योग निद्रा से जागृत कराया। शहर के ठाकुरबाड़ी, राजपुर पुल, कदमकुआं मंदिर समेत पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में शालीग्राम की पूजा की गई।
मंदिर परिसर में ईख के मंडप में विराजमान शालीग्राम भगवान का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल, पंचामृत से अभिषेक कराया गया। भगवान को धनिया से तैयार पंजीरी और मखाना का भोग लगाया गया। आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। महावीर मंदिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा ने बताया बताया की देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि 17 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि को भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले गए थे। देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागृत होने के बाद मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएगा। महावीर मंदिर के दक्षिण पूर्वी भाग में सत्यनारायण भगवान की प्रतिमा के समक्ष पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। एकादशी व्रत को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।
ये भी पढ़ें- Tulsi Vivah के दिन मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, अन्न और धन से भर जाएंगे भंडार
ये भी पढ़ें- Dream Astrology: सपने में 5 चीजों का दिखना नहीं होता है शुभ, कभी भी हो सकती है अनहोनी