Dainik Jagran
Bihar Teacher News: बिहार के 75000 शिक्षकों का रुक जाएगा वेतन, नहीं तो 1 अक्टूबर से जरूर करें यह काम
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Salary: एक अक्टूबर से राज्य के सरकारी विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिया गया है।
विभाग के अनुसार, आनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाले शिक्षकों की संख्या लगभग 74,750 है। ऐसे शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने आगाह करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों के लिए आनलाइन उपस्थिति बनाना अनिवार्य है। जो ऐसा नहीं करेंगे, उनके वेतन भुगतान पर रोक के साथ-साथ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी
4.78 लाख शिक्षक बना रहे ऑनलाइन हाजिरीशिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य के सभी 81,223 प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान में पांच लाख 52 हजार 570 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें चार लाख 78 हजार शिक्षक प्रतिदिन आनलाइन उपस्थिति बना रहे हैं।
जो शिक्षक आनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कर रहे हैं उनकी मानीटरिंग शिक्षा विभाग में स्थापित कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जा रही है। सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए आनलाइन उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया है।
एक अक्टूबर से शिक्षकों को वेतन आनलाइन उपस्थिति के आधार पर भुगतान होगा। वहीं दिसंबर से छात्र-छात्राओं की आनलाइन उपस्थिति ली जाएगी।
25 जून से ही ऑनलाइन अटेंडेंट बनाना था अनिवार्यबता दें कि 25 जून से ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मियों केे लिए आनलाइन उपस्थिति लागू है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि अच्छी बात यह है कि सरकारी विद्यालयों में आनलाइन उपस्थिति बनाने वाले शिक्षकों का प्रतिशत निरंतर बढ़ रहा है।
लेकिन, अब भी छह-सात प्रतिशत शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से आनलाइन उपस्थिति नहीं बना रहे हैं। इसके बारे में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दियाा-निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि शत-प्रतिशत शिक्षकों द्वारा आनलाइन उपस्थिति बनाना सुनिश्चित कराएं।
Bihar Land Survey: वंशावली में बहन के नाम को लेकर नई जानकारी, आसान भाषा में पढ़ लीजिए यहां सबकुछ
Bihar Balu Online: बिहार में ऑनलाइन बालू की बिक्री कब से होगी? फाइनल डेट आ गई सामने; तैयारी में जुटा विभाग
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में अब ई-कामर्स साइट की तर्ज पर आम नागरिक आन लाइन बालू भी खरीद सकेंगे। खान एवं भू-तत्व विभाग बालू-मित्र पोर्टल के जरिये बालू की आन लाइन बिक्री योजना को अंतिम रूप देने में जुटा है। संभावना है कि 16 अक्टूबर के बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
खान एवं भू-तत्व विभाग ने करीब महीने भर पहले ही बालू मित्र पोर्टल के जरिये आन लाइन बालू बिक्री योजना स्वीकृत की थी। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) का सहयोग भी लिया गया है। एनआइसी की बालू मित्र पोर्टल बना रहा है। सूत्रों की माने तो इस पोर्टल पर जिलों में बालू की उपलब्धता के साथ ही उसकी कीमतें भी दर्ज होंगी।
पोर्टल पर गुणवत्ता देखकर खरीद सकेंगे बालूबालू की ऑनलाइन खरीद का इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर बालू की गुणवत्ता देखकर उसकी आनलाइन बुकिंग कर सकेगा। विभाग ने बालू मित्र पोर्टल के जरिये सफेद और पीली दोनों किस्म की बालू की बिक्री का निर्णय किया है। बालू की आन लाइन बिक्री के बाद इसे डिलीवरी कराने की जिम्मेदारी भी विभाग की होगी। लेकिन, इसके लिए खरीदार को परिवहन कीमत चुकानी होगी।
250 बालू घाटों से खनन की हो रही तैयारीदूसरी ओर खान एवं भू-तत्व विभाग 16 अक्टूबर से एक साथ करीब 250 बालू घाटों से खनन की तैयारी में है। इन बालू घाटों को पर्यावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। 15 जून तक प्रदेश के करीब 155 बालू घाटों से खनन हो रहा था। लेकिन निर्धारित नियमों के तहत 15 जून से मानसून की अवधि में बालू खनन पर रोक लगा दी गई थी। अब वापस नदियों से 16 अक्टूबर से खनन होना है। बालू का नदियों से खनन प्रारंभ होने पर आन लाइन बिक्री के लिए पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है।
Bihar Land Survey: वंशावली में बहन के नाम को लेकर नई जानकारी, आसान भाषा में पढ़ लीजिए यहां सबकुछ
Bihar Politics: '6 महीने बाद सिर्फ...', प्रशांत किशोर के दावे से हिली बिहार की सियासत; JDU और RJD को दिया संदेश
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने दो अक्टूबर को संगठन के दल बनाने से पहले एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगले छह महीने बाद जहां भी खड़े होंगे, जन सुराज ही नजर आएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जब लोग नहीं माने, तब हमने इस यात्रा की शुरुआत की। हम पिछले दो वर्षों से चलते आ रहे हैं।
मेरे आलोचक भले ही कुछ भी कहें, लेकिन यह सच है कि हम चल रहे हैं। अब लोग यह कह रहे हैं कि बात तो सही है, लेकिन बिहार में सुधार नहीं होगा। अब मेरे समर्थक कह रहे है कि अगर बिहार सुधरेगा, तो वह जन सुराज से ही सुधरेगा।
प्रशांत किशोर के एलान से हिली बिहार की सियासतप्रशांत किशोर के कई दावे सामने आने के बाद जेडीयू और आरजेडी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने हाल में तेजस्वी की क्वालिफिकेशन को लेकर प्रशांत किशोर को ही उल्टा घेर लिया था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को जनता ने चुना है, आप क्यों चैलेंज कर रहे हैं। बीजेपी ने प्रशांत किशोर को आरजेडी की बी टीम बताया है।
वहीं आरजेडी भी अपनी पार्टी में टूट से प्रशांत किशोर से भड़की हुई है। आरजेडी नेता साफ-साफ कह रहे हैं कि प्रशांत किशोर का कोई जादू नहीं चलने वाला है।
6 महीने बाद जहां देखेंगे वहां जन सुराज ही दिखाई देगाप्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि अभी हमारे पास 15 महीने का समय है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। दो अक्टूबर को पार्टी का गठन करेंगे, और छह महीने बाद जहां देखेंगे, वहां जन सुराज ही दिखाई देगा। चाहे आप बैठें, सोएं या खड़े हों, जन सुराज ही दिखेगा, और तीसरा कुछ नहीं। हमने अभी प्रचार शुरू नहीं किया है, हम अभी पैदल चल रहे हैं।
Bihar Politics: 'राम नाम सत्य है...', दुबई में बैठे तेजस्वी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन
Bihar Weather Today: बिहार के 14 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों से सावधान रहने की अपील
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही वर्षा में तेजी आई है। बीते दो दिनों से पटना सहित अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे आया है। गुरुवार को पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री गिरावट के साथ 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 30.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।
14 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार दो अक्टूबर तक पटना सहित प्रदेश में छिटपुट वर्षा की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वर्षा के आसार है। चार जिलों के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्विम चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ बहुत भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 जिलों के गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा हालबीते 24 घंटों के दौरान मधेपुरा के उदयी किशनगंज में सर्वाधिक वर्षा 80.2 मिमी दर्ज किया गया जबकि राजधानी में 34.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में रूक-रूक कर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा। लेकिन अब अगला 72 घंटा लोगों पर भारी पड़ने वाला है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों पर मंडराया खतराभारी बारिश के चलते एक बार फिर से नदियों में उफान आ सकता है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने की अपील की गई है। बता दें कि बिहार में बाढ़ से कई जिलों में बुरा हाल बना हुआ है। कई लोगों के घर नदी में बह गए हैं। कुछ लोगों को अब खाने के लिए सरकारी मदद के भरोसे रहना पड़ रहा है।
Navratri 2024 Date: कलश स्थापना के साथ 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र आरंभ, अष्टमी व महानवमी का व्रत एक ही दिन
जागरण संवाददाता, पटना। नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। नवरात्रि के नौ दिन मां भवानी के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर गुरुवार को कलश स्थापना के साथ होगा। इस दिन से घरों से लेकर पूजा पंडालों में दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ हो जाएगा।
भक्त नौ दिनों तक मां की आराधना में जुटे रहेंगे। नवरात्रि के प्रथम दिन हस्त नक्षत्र, ऐन्द्र योग व जयद योग में पूजन होगा। मां दुर्गा का आगमन इस बार पालकी पर और विदाई चरणायुध (मुर्गे) पर होगा। इसके कारण मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
अष्टमी-नवमी होगा एक दिन:शारदीय नवरात्र में चतुर्थी तिथि दो दिन छह व सात अक्टूबर को रहेगा। अष्टमी व महानवमी का व्रत एक ही दिन 11 अक्टूबर शुक्रवार को होगा। 12 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनेगा। नवरात्र के दौरान एक तिथि की वृद्धि व दो तिथि एक दिन होने से दुर्गापूजा 10 दिनों का होगा।
मां दुर्गा के नौ रूपों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदतामा, कात्यायनी, मां कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा होगी।
पंडित राकेश झा ने बताया कि कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश में ब्रह्मा, विष्णु, रूद्र, नवग्रह, सभी नदियों, सागरों, सात द्वीपों समेत अन्य देवी-देवताओं का वास माना जाता है। नवरात्र के दौरान दुर्गा पाठ करने से सकारात्मकता का वास होता है।
विभिन्न रूपों की होगी पूजा:- तीन अक्टूबर : शैलपुत्री
- चार अक्टूबर :ब्रह्मचारिणी
- पांच अक्टूबर : चंद्रघंटा
- छह अक्टूबर : कुष्मांडा
- सात अक्टूबर : कुष्मांडा
- आठ अक्टूबर : स्कंदमाता
- नौ अक्टूबर : कात्यायनी
- 10 अक्टूबर : कालरात्रि
- 11 अक्टूबर : महागौरी व सिद्धिदात्री
- 12 अक्टूबर : विजयादशमी
ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में आ रहे हैं ऐसे सपने, तो समझिए पूर्वज दे रहे हैं ये संकेत
ये भी पढ़ें- Indira Ekadashi 2024: इंदिरा एकादशी की कथा के बिना पूर्ण नहीं होता व्रत, सुनने मात्र से मिल जाता है पूरा फल
पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों को धमकी, कट्टरपंथी गिरफ्तार; लालू ने घुमाया ममता बनर्जी को फोन
राज्य ब्यूरो, पटना। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी युवकों को धमकी देने के मामले में बंगाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के सदस्य रजत भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। आरोपित से सिलीगुड़ी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है।
बिहारी युवकों को धमकाने का मामला प्रकाश में आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को इस बाबत पश्चिम बंगाल पुलिस-प्रशासन से बात करने का निर्देश दिया था।
इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के समकक्ष से बात की। इसके बाद बंगाल पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई कर कट्टरपंथी युवक को गिरफ्तार किया।
दरअसल, बिहार के छात्र एसएसबी भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए हुए थे। इसी दौरान बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों को धमकाते हुए कहा कि ''बिहार का होकर वे लोग बंगाल में क्यों नौकरी करने आ रहे हैं''। इससे जुड़ा वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था।
जानकारी के अनुसार, इस संगठन के द्वारा पहले से ही पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाया जा रहा था। बिहारी युवकों से दुर्व्यवहार की शिकायत पर बिहार पुलिस के एडीजी (विधि-व्यवस्था) संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के एडीजी (विधि-व्यवस्था) को पत्र लिखकर घटना की विस्तार से जानकारी दी।
पत्र में लिखा गया कि इंटरनेट मीडिया पर एक ऐसा वीडियो प्रसारित हो रहा जिसमें बिहार से परीक्षा देने पश्चिम बंगाल के छात्रों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस मुख्यालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस को संबंधित वीडियो भी उपलब्ध कराया है। बिहार पुलिस ने बंगाल पुलिस को बिहार के छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई करने और इसकी जानकारी से अवगत कराने के बारे में भी पत्र में उल्लेख किया है।
इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसे कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत बंगाल पुलिस से बात की है। बंगाल पुलिस के द्वारा आरोपित पर कार्रवाई की जानकारी दी गई है।
राजद सुप्रीमो लालू, तेजस्वी ने ममता बनर्जी से की बातसिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहारी युवकों को धमकी देने और दुव्यवहार के मामले को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष ने गंभीरता से लिया है और दोनों नेताओं ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात भी की। ममता बनर्जी ने उन्हें घटना का हवाला देकर बताया इस मामले में आराेपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लालू और तेजस्वी ने कहा इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए। वहीं राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारी पार्टी राजद इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रही है। मामला मणिपुर का हो, गुजरात को हो या फिर बंगाल का। हमारे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी से बात कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- 'बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण', ममता बनर्जी पर बरसे चिराग पासवान
ये भी पढ़ें- 'एनडीए ने ही एनडीए को हराया', उपेंद्र कुशवाहा का चौंकाने वाला दावा; नीतीश कुमार का लिया नाम
Patna High Court: 1 लीटर शराब के कारण नीलाम हुई थी कार, हाई कोर्ट ने सिर्फ 10 हजार जुर्माना लगाया
विधि संवाददाता, पटना। पटना हाई कोर्ट ने महज एक लीटर देशी शराब की बरामदगी पर मारुति डिजायर गाड़ी नीलाम करने के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह सजा अपराध के अनुपात में सही नहीं है। न्यायाधीश पीबी बजनथ्री एवं आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने देवरिया, उत्तर प्रदेश की निवासी अनिता देवी की रिट याचिका को स्वीकृति देते हुए यह आदेश पारित किया।
खंडपीठ ने शराबबंदी कानून के तहत कार से जब्त हुई महज एक लीटर देशी शराब के कारण पूरी गाड़ी की नीलामी करने को बहुत कठोर एवं एवं कानूनन गलत माना। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अपराध की तुलना में सजा अत्यधिक कठोर है।
याचिकाकर्ता की मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पिछले वर्ष 23 मई को शराबबंदी कानून के तहत जब्त की गई थी। बिहार के गोपालगंज में प्रवेश करने के बाद ही उक्त गाड़ी की तलाशी के दौरान एक लीटर देशी शराब मिली। गोपालगंज मद्य निषेध थाने मे 23 मई 2023 को शराबबंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई ।
13 नवंबर 2023 को गोपालगंज के उत्पाद अधीक्षक ने जब्त कार को रु सवा तीन लाख रुपये में नीलाम कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा कि चूंकि नीलाम हुई गाड़ी पर अब तीसरे पक्ष का अधिकार हो गया है, इसलिए गाड़ी वापस करने का आदेश देना संभव नहीं है, लेकिन नीलाम की राशि याचिकाकर्ता को वापस करना होगा।
हाई कोर्ट ने जुर्माने की राशि 10 हजार करते हुए गोपालगंज के अनुमंडल अधिकारी को आदेश दिया की वह गाड़ी नीलामी की राशि से घटी हुई जुर्माने की रकम 10 हजार रुपए को समायोजित कर शेष रकम याचिकाकर्ता को वापस लौटा दे।
1 October New Rules: एक अक्टूबर से होंगे कई जरूरी बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर; हो जाएं सतर्क
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्र सरकार के निर्णय के आलोक में एक अक्टूबर से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। इसको देखते हुए आपको सर्तक रहते हुए अपने कार्यों को पूरा करना है। एक अक्टूबर से होने वाले बदलाव पर ध्यान दें तो कुछ खास बॉन्ड्स के ब्याज पर 10 प्रतिशत टीडीएस देना होगेा।
इसमें फ्लोटिंग रेट के बॉन्ड्स भी शामिल हैं। केंद्र सरकार की ओर से बजट में प्राविधान किया गया था। इसके तहत फ्यूचर्स एंड आप्शंस (एफएंडओ) की खरीद-बिक्री पर सिक्यूरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) दर भी बढ़ जाएगाी। इसके तहत अब 0.1 प्रतिशत से बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गया।
इसके अतिरिक्त, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी होने वाले खास बॉन्ड्स के ब्याज पर 10 प्रतिशत टीडीएस लागू होगा। इसमें कुछ फ्लोटिंग रेट के बॉन्ड्स भी शामिल है। अब तक यह टीडीएस के दायरे से बाहर था।
सीए आशीष रोहतगी व सीए रश्मि गुप्ता ने के अनुसार, सरकारी बॉन्डस के टीडीएस के दायरे में लाने से उसके रिटर्न पर भी असर दिखेगा। इसमें ध्यान देने वाली बात है कि 10 हजार से कम ब्याज आने की स्थिति में यह टीडीएस के दायरे में नहीं होगा।
शेयर बायबैक स्कीम पर भी दिखेगा असरसीए आशीष रोहतगी व सीए रश्मि गुप्ता ने बताया कि शेयर बायबैक को लेकर भी नए नियम लागू किए जा रहे हैं। इसके तहत अब शेयर बायबैक प्रक्रिया में भाग लेने पर निवेशकों को होने वाली आय पर टैक्स चुकाना होगा। पहले यह नियम नहीं था। इसके अतिरिक्त आधार को लेकर अब एक अक्टूबर से महत्वपूर्ण बदलाव हो रहा है। इसके तहत पैन के लिए आवेदन करने या रिटर्न फाइल करने में आधार नामांकन आईडी के उपयोग की इजाजत नहीं होगी। इससे पैन के दुरुपयोग पर भी रोक लेगी।
वहीं, आयकर विभाग की महत्वकांक्षी योजना विवाद से विश्वास स्कीम 2024 अब खुल जाएगी। इसके तहत टैक्स के लंबित मामले का निपटारा हो सकेगा। इसमें आयकरदाता को पेनाल्टी व ब्याज चुकाने आदि का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में बढ़ाना चाहते हैं क्रेडिट कार्ड की लिमिट? जानिए किन बातों पर गौर करते हैं बैंक
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 रुपये तक कटौती की गुंजाइश, कब तोहफा देगी सरकार?
'बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण', ममता बनर्जी पर बरसे चिराग पासवान
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट की खबर को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। चिराग ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बिहारियों का अपमान किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से भी प्रश्न किया कि वे किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे।
चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें।
बिहार के छात्रों की पिटाई दुर्भाग्यपूर्णः मंगलबिहार सरकार में स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के दो छात्रों की पिटाई, उनके डॉक्युमेंट फाड़ने की कोशिश, डोमिसाइल मांगने और उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक कराने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
भाजपा के बंगाल प्रभारी ने घटना की निंदा करते हुए ममता बनर्जी सरकार से इस पूरे मामले की जांच कराने और छात्रों के साथ गुंडागर्दी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या राहुल गांधी कार्रवाई की मांग करेंगे?उन्होंने इस घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या बिहारी अस्मिता का राग अलापने वाले तेजस्वी यादव व उनकी पार्टी तथा इंडी गठबंधन के दल बिहारी छात्रों की पिटाई मामले में अपना मुंह खोलेंगे? क्या राहुल गांधी ममता बनर्जी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे?
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार और टीएमसी के गुंडे बेलगाम हो गए हैं। गुंडागर्दी की हद यह है कि बिहार के दो छात्रों को सोते से जगा कर उनके साथ मारपीट की गई और परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल फिर कभी नहीं आने के लिए कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई गई। यह केवल एक आपराधिक कृत्य नहीं बल्कि संविधान की मूल भावना पर भी प्रहार है।
ये भी पढ़ें- 'एनडीए ने ही एनडीए को हराया', उपेंद्र कुशवाहा का चौंकाने वाला दावा; नीतीश कुमार का लिया नाम
ये भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी के बाद मिला 'गिफ्ट', नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को दी बड़ी जिम्मेदारी; कविता का दिखा असर?
Patna News: बिहार के रिटायर्ड इंस्पेक्टर से 1.25 करोड़ की ठगी, मच गया हड़कंप, ठगों ने चली थी शातिर चाल
जागरण संवाददाता, पटना। साइबर अपराधियों के निशाने पर अब वैसे लोग हैं, जो शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा का सपना देख रहे हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर ठग हर दिन किसी न किसी को निशाने पर ले रहे हैं और उनसे लाखों रूपय की ठगी कर रहे हैं। इस बार शास्त्रीनगर के रहने वाले एक सेवानिवत्त इंस्पेक्टर ठगों के जाल में फंस गए।
ठगों ने नामी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर उन्हें जाल में फंसाया और वह एक महीने में विभिन्न स्टाक के खरीदारी में 1.25 करोड़ रूपये निवेश कर दिए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने साइबर सेल में आनलाइन शिकायत किया और फिर साइबर थाने के दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ केस किया। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुनाफा के चक्कर में गंवाए 34.45 लाख रूपयेशास्त्रीनगर निवासी युवक के पास वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज के साथ साथ में लिंक भेजा गया था। कंपनी के नाम से भेजे गए मैसेज में बताया गया कि इसमें प्रोडेक्ट खरीदने से एक महीने में तीन गुना रिटर्न मिलेगा। एक वाट्सएप ग्रुप भी बना हुआ था। उसमें संजय कुमार के नंबर को जोड़ा गया। ग्रुप में एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े थे। सभी लोग सामान खरीद रहे थे।
यह देखकर उन्होंने भी सामान खरीदारी शुरू कर दी और पत्नी से भी खरीदारी करवाया। शुरू में कंपनी मुनाफा दिया। दस दिनों बाद अचानक वह एप बंद हो गया। पीड़ित उस एप के जरिए 2.11 लाख रूपये निवेश किया था। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तब साइबर थाने में इसकी केस किए। इसी तरह नालंदा निवासी सुहानी से शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 1.19 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
अगमकुआं निवासी युवक के मोबाइल पर एक लिंक आया, जिस पर उन्होंने क्लिक किया। कुछ देर बाद उनके दो बैंक खाता से 4.10 लाख रूपये कट गया। उन्होंने साइबर थाने में केस किया है। इसी दीघा के युवक के दो बैंक खाता से 9.10 लाख रूपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसी तरह दो नामी कंपनियों के बीच करार होने की झूठी कहानी सुनाकर ठगों ने बिहटा के एक युवक को रूपये निवेश कर मुनाफा कमाने का सपना दिखाया और उनसे 18 लाख रुपये की ठगी कर ली है।
पेट्रोल पंप खुलवाने के नाम पर 12.75 लाख की ठगीपेट्रोल पंप डीलर चयन के लिए आनलाइन अप्लाई करना बाढ़ के एक युवक को महंगा पड़ गया। ठगों ने उन्हें फोन कर मुंबई हेड आफिस से अधिकारी बताकर फोन किया। बोला कि नाम और लोकेशन वाट्सएप पर भेजिए। बीपीसीएल में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपका नाम चयनित हुआ है।
इसके बाद ठग उनसे बातचीत करते हुए अलग अलग दस्तावेज मांगते रहे। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 25 हजार लिया और फिर अन्य मद में रूपये मांगते रहे। इस तरह ठगों ने उनसे 12 लाख 75 हजार रूपये की ठगी कर ली। इसके बाद ठगों ने अपना नंबर बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में केस किया।
जितिया पर्व पर पसरा मातम; बिहार में 27 बच्चों समेत 41 लोगों की डूबने से मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख
जागरण टीम, पटना। बिहार में बुधवार को विभिन्न घटनाओं में 27 बच्चों समेत 41 लोग डूब गए। ये बच्चे जितिया पर्व पर नदी स्नान की परंपरा के तहत अपनी-अपनी मां के साथ नदी-तालाबों में स्नान करने गए थे। मृतकों में औरंगाबाद के आठ, कैमूर के छह, सारण के पांच, सिवान के तीन, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण के दो-दो तथा पटना का एक बच्चा शामिल हैं।
इनके अलावा, भागलपुर और पटना में तीन-तीन, सुपौल में दो और मुंगेर, बांका, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, समस्तीपुर एवं सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उधर, पश्चिम चंपारण जिले में लौरिया प्रखंड में हरहा नदी का सुरक्षा बांध करीब सात फीट की लंबाई में ध्वस्त हो गया। इसके बाद नदी का पानी खेतों में बहने लगा।
भागलपुर में कम हो रहा गंगा का जलस्तरसूचना के बाद आसापस के गांवों के लोग और स्थानीय जनप्रतिनिधि चटकल पुल के पास पहुंचे और हंगामा किया। वे पानी रोकने की मांग कर रहे थे। वहीं, भागलपुर में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की कठिनाइयां बरकरार हैं। कई सड़कों पर बाढ़ का पानी फैला है तो घटती गंगा कटाव भी कर रही है। बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्र में फैलने के कारण सब्जियों व मक्के की फसल डूब गई है।
भागलपुर जिले के ही नवगछिया में रंगरा-सुकिटया सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। गोपालपुर-रंगरा का नवगछिया से सड़क संपर्क भंग हो गया है। मायागंज स्थित बसा कुप्पाघाट आश्रम भी कटाव की चपेट में आने लगा है। पिछले तीन दिनों से इसके पश्चिमी द्वार पर कटाव हो रहा है। आश्रम की सुरक्षा के लिए बोल्डर डालकर तटबंध बनाया गया था। वह अब गंगा की धारा में समाने लगा है।
मुंगर में भी गंगा शांतउधर, मुंगेर में पिछले 60 घंटे में गंगा के जलस्तर में 72 सेंटीमीटर की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं, कटिहार में गंगा खतरे के निशान 29.87 मीटर से एक मीटर 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। खगड़िया में गंगा और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में कमी आई है, लेकिन दोनों खतरे के निशान से ऊपर हैं। गंगा और बूढ़ी गंडक पर बने बांधों-तटबंधों पर बाढ़ के पानी का दबाव है।
भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरूइधर, भागलपुर-किऊल रेलखंड पर 64 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह बहाल कर दिया गया है। बुधवार की सुबह अप लाइन पर पहली ट्रेन हावड़ा-गया एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर रांची-गोड्डा एक्सप्रेस गुजरी।
इस रेलखंड पर बरियारपुर-रतनपुर के बीच रेल पुल संख्या 195 के ट्रैक गार्डर पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण गत 21 सितंबर की रात 11:45 बजे से ट्रेनों का परिचालन बंद था। भागलपुर-मुंगेर एनएच 80 पर भी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। बाढ़ की वजह से पिछले चार दिनों से इस मार्ग पर आवागमन बाधित था। वहीं, भागलपुर-कहलगांव पथ अब भी बाढ़ की चपेट में है।
ये भी पढ़ें- कंट्रोवर्सी के बाद मिला 'गिफ्ट', नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को दी बड़ी जिम्मेदारी; कविता का दिखा असर?
ये भी पढ़ें- जितिया पर्व पर पसरा मातम; औरंगाबाद में तालाब में डूबने से आठ बच्चों की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार
कंट्रोवर्सी के बाद मिला 'गिफ्ट', नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को दी बड़ी जिम्मेदारी; कविता का दिखा असर?
डिजिटल डेस्क, पटना। Ashok Choudhary JDU पिछले दो-तीन दिनों से बिहार की सियासत में हॉट टॉपिक बनकर उभरे जदयू नेता अशोक चौधरी को आखिरकार उनका 'गिफ्ट' मिल ही गया। अशोक चौधरी, जो नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी हैं, को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है।
पिछले दिनों ऐसे कयास लगाए जा रह थे कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार से नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कविता भी रीपोस्ट की, जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हुई।
इस कविता से छिड़ी सियासी बहसकविता में लिखा था, बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए। एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए। बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना छोड़ दीजिए। गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें छोड़ दीजिए.....।
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के द्वारा बिहार सरकार के मंत्री श्री @AshokChoudhaary जी को जद (यू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त जाने पर जद (यू) परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।#JDU #NitishKumar #Bihar #AshokChoudhary pic.twitter.com/oxCLp5selj
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 26, 2024अशोक चौधरी बोले- नीतीश मेरे पिता समानइस कविता के सामने आने के बाद अशोक चौधरी को नीतीश कुमार ने तलब किया। हालांकि, बाद में अशोक चौधरी ने कहा, उन्होंने जो कविता शेयर की थी, उसका गलत अर्थ निकाला गया। नीतीश कुमार मेरे पिता समान हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत होगी और नीतीश कुमार फिर राज्य के सीएम बनेंगे।
अशोक चौधरी को मिला 'गिफ्ट'अब इस कंट्रोवर्सी को 2 दिन भी नहीं बीते थे कि अशोक चौधरी को जदयू में अहम जिम्मेदारी दे दी गई। उन्हें जदयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्ति किया गया है। अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार ने ऐसा अशोक चौधरी की नाराजगी को दूर करने के लिए किया है।
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार के साथ होने वाला है 'खेला'? लालू की छोटी बेटी रोहिणी ने पहले ही कर दिया आगाह
ये भी पढ़ें- 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए', अशोक चौधरी की कविता पर उबाल; नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद छा गई शांति
Gopal Mandal: ई. शैलेंद्र खांटी फॉरवर्ड, बैकवर्ड का पानी तक नहीं पीते; नीतीश के MLA का विवादित बयान
संवाद सूत्र, बिहपुर। गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार अपनी पार्टी के सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और गठबंधन दल के भाजपा विधायक ई़ शैलेंद्र के खिलाफ विवादित बयान दिया है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अगड़ी-पिछड़ी की राजनीति को हवा देने की कोशिश की है।
गोपाल मंडल ने मंगलवार को जाह्नवी चौक पर जाम कर रहे लोगों के बीच ये बातें कहीं थीं। ग्रामीण तटबंध की सुरक्षा में प्रशासन की उदासीन से आक्रोशित थे। इस दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि बाढ़ के समय में किसी नुकसान से पहले गांव के लोग व इंजीनियर सबकुछ संभाल लेते थे। अब इंजीनियर लोग आते भी नहीं है।
ई. शैलेंद्र पर विवादित बयानउन्होंने बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र के सिर ठिकरा फोड़ते हुए कहा कि लगता है बिहपुर विधानसभा में कोई जनप्रतिनिधि हइये नहीं है। ई. शैलेंद्र तो खांटी फॉरवर्ड हैं। बैकवर्ड का पानी भी नहीं पीते हैं। जातिवाद खूब करते हैं। बैकवर्ड गांव में घुमाकर इस बार वोट दिलवाए थे। अब जनता के बीच ई. शैलेंद्र के प्रति आक्रोश है।
परबत्ता वाले पूर्व मंत्री आरएन सिंह जब बैकवर्ड इलाके में आते थे तो गाड़ी का काला शीशा चढ़ा लेते थे। गठबंधन में ये लोग हैं, इसलिए प्रचार कर चुनाव जिता देते थे। विधायक ने कहा कि ई़ शैलेंद्र कहते हैं कि उन्हें कलम से जवाब देंगे। कलम खाली उनके पास ही है। हम क्या मूर्खे हैं। ग्रेजुएट हैं।
विधायक ई. शैलेंद्र कहते हैं कि सुखियों में रहने के लिए मैं बोलता हूं। मैं गलत नहीं बोलता हूं। इलाका बाढ़ग्रस्त है। हम पैजामा पहनकर कहां-कहां कूदते रहेंगे। मैं ई़ शैंलेंद्र का विरोध नहीं कर रहा हूं, उन्हें सजग कर रहा हूं।
अब पांच साल तक नहीं दिखेंगे सांसदअपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के बारे में कहा कि वे लाचार व बीमारी हैं। अजय मंडल जीत गए अब पांच साल तक ढूंढते रहे जनता। अजय को कोई चिंता नहीं है। मोदी-नीतीश के नाम पर फिर जीत जाएंगे। पूर्व सांसद सह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर भी हमला करते हुए कहा कि बुलो की कहानी खत्म हो गई है। बिहपुर विधानसभा अब ई़ शैलेंद्र का है।
अनाप-शनाप बोलना गोपाल की दिनचर्या:बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र की जनता विधायक गोपाल मंडल के बयान को गंभीरता से नहीं लेती है तो मैं क्यूं लूं। उनके बयान पर टिप्पणी कर अपना ही अपमान करना होगा। रोज-रोज अनाप-शनाप बोलना उनकी दिनचर्या व व्यवहार में शामिल हो गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैं ही थामे हुए हूं भागलपुर की राजनीति', गोपाल मंडल ने इस MLA-MP को जमकर सुनाया
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के फेमस विधायक पर केस दर्ज, सांसद अजय मंडल को कहा था 'काला नाग'
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा एक लेटर, बिहार में हिल गया पूरा प्रशासन; अधिकारियों के कान खड़े
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र लिखा था कि अयोध्या से जनकपुर के बीच बन रहे रामजानकी पथ के निर्माण में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने यह अनुरोध किया था कि इस बारे में संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखें।
इस अनुरोध के पीछे कारण यह है कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन की संपर्कता उपलब्ध होने से लोग भगवान श्री राम के दर्शन के बाद सीतामढ़ी के पुनौराधाम आकर मां सीता का भी दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री की इस सीधी पहल पर अब थोड़ी हलचल आरंभ हुई है।
इस प्रोजेक्ट में जिन दो जिलों में जमीन अधिग्रहण का पेच है उसके लिए अक्टूबर महीने तक प्रक्रिया पूरी किए जाने की तारीख तय की गयी है। एलायनमेंट के तहत जो जिले हैं उनसे जमीन की व्यवस्था का अपडेट मांगा गया है।
इस तरह अब नई तारीख पर होना है कामसिवान जिले से भी होकर गुजर रहा राम जानकी पथ। यहां रामजानकी पथ के लिए अतिरिक्त रकबा में जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। यहां जमीन अधिग्रहण के लिए कागजी प्रक्रिया भी अभी पूरी तरह से पूरी नहीं हो सकी है। इस बारे में संबंधित जिले के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि इस काम को अगले महीने यानी अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाए।
इसी तरह सारण जिले का भी हिस्सा रामजानकी पथ के एलायनमेंट में है। यहां स्थिति यह है कि जमीन अधिग्रहण के मद में मुआवजे का भुगतान नहीं हो रहा। इस वजह से निर्माण एजेंसी को काम आरंभ किए जाने में परेशानी है। यहां भी जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया है कि अक्टूबर महीने तक जमीन अधिग्रहण मद में मुआवजे का भुगतान कर दिया जाए।
बिहार में इन जिलों से होकर गुजर रहा रामजानकी पथबिहार में सीवान और सारण के अतिरिक्त पूर्वी चंपारण, शिवहर व सीतामढ़ी से गुजर रहा रामजानकी पथ। उच्च स्तर पर इन जिलों से यह रिपोर्ट मांगी गयी है कि उनके जिले में रामजानकी पथ के एलायनमेंट के हिसाब से जमीन अधिग्रहण की क्या स्थिति है? रामजानकी पथ को लेकर विशेष रूप से उच्च स्तर पर एक बैठक भी होनी है। जमीन उपलब्धता के बाद भी अगर निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो रहा तो इस बारे में उच्च स्तर पर मानीटरिंग की भी व्यवस्था की जा रही।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: ' गड़ेरिया जाति' पर लालू ने दिया जवाब तो तिलमिला गए मांझी, फिर करने लगे दादा-परदादा को याद
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राम नाम सत्य है...', दुबई में बैठे तेजस्वी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन
Jitan Ram Manjhi: ' गड़ेरिया जाति' पर लालू ने दिया जवाब तो तिलमिला गए मांझी, फिर करने लगे दादा-परदादा को याद
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में एक बार फिर से जाति की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। अब दो दिगग्ज नेता आपस में भिड़ गए हैं। दोनों एक दूसरे की जाति को उकटने में लग गए हैं। दरअसल, जीतन राम मांझी ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए लालू यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला था।
मांझी तेजस्वी की डिग्री से लेकर लालू की जाति पर सवाल खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने साथ में अपने बेटे की डिग्री गिनवानी शुरू कर दी। फिर शुरू हो गई गड़ेरिया बनाम यादव की लड़ाई।
मांझी ने अपने बेटे की कर दी तारीफ तो तेजस्वी को बताया अनपढ़जीतन राम मांझी ने तेजस्वी की डिग्री से लेकर लालू की जाति को लेकर आक्रामक हो गए थे। जीतन राम मांझी ने कहा था कि वो लोग पढ़े लिखे कहां हैं। मेरा बेटा तो पीएचडी है, नेट है और प्रोफेसर है। हम भी बीए ऑनर्स किए हैं। उनकी डिग्री क्या है वो बताएं? दूसरी बात यह है कि अगर तेजस्वी हमको शर्मा कहते हैं तो वो अपने पिताजी के बारे में बताएं कि उनके पिताजी जी किसके जन्मे हुए हैं। गड़ेरिया के जन्मे हुए हैं। वो गड़ेरिया हैं यादव नहीं।'
लालू ने किया पलटवारअब लालू यादव ने भी जीतन राम मांझी पर पलटवार किया है। लालू यादव ने कहा कि तो पूछो न जीतन राम मांझी मुसहर है क्या? हालांकि, इसके आगे कुछ भी बोलने से लालू बचते दिखे।
लालू के पलटवार पर फिर मांझी ने किया प्रहारलालू ने जैसे ही जीतन राम मांझी पर पलटवार किया वैसे ही मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर पलटवार कर दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू जी, हम मुसहर-भुइयां हैं,हमारे पिता मुसहर-भुइयां थें,हमारे दादा मुसहर-भुइयां थें,हमारे परदादा मुसहर-भुइयां थें,हमारा तो पूरा खानदान ही मुसहर-भुइयां है और हम तो गर्व से कहतें हैं कि “हम मुसहर,भुइयां हैं”
Bihar Politics: 'राम नाम सत्य है...', दुबई में बैठे तेजस्वी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन
Bihar Politics: 'राम नाम सत्य है...', दुबई में बैठे तेजस्वी ने नीतीश कुमार की बढ़ाई टेंशन
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: विपक्ष का मानना है कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बेताहाशा बढ़ी है। प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है। बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं। वे फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। लेकिन वह सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
राम नाम सत्य लिखकर नीतीश सरकार को घेरागुरुवार को उनके एक्स हैंडल पर फिर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य।
इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी।
तेजस्वी ने गिनवाई क्राइम की पूरी लिस्ट1. बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या
2. मधुबनी: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या
3. पटना: बिहटा में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मार हत्या
4. पश्चिमी चंपारण में युवक की हत्या
5. अरवल में माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या
6. पटना में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या
7. रोहतास में सरपंच की हत्या
8. सासाराम: पत्थर से कूच युवक की बेहरमी से हत्या
9. पटना में गला रेत कर महिला की हत्या
10. समस्तीपुर: मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
11. शेखपुरा में शख्स की बेरहमी से हत्या
12. सीतामढ़ी में किन्नर की हत्या
13. गोलीबारी में युवती की हत्या
14. पटना में घर से लापता बच्चे की हत्या
15. मोतिहारी में नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या
16. खगड़िया: महिला की बेरहमी से हत्या
17. जमुई में एक महिला की हत्या
18. मुंगेर: घर बुलाकर युवक की गला दबाकर हत्या
19. सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या
20. बांका: घर के बाहर शख्स की बेरहमी से हत्या
21. मधेपुरा में महिला का सिर काट कर हत्या
22. मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
23. पटना: AIIMS के पास व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
24. जमुई: बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या
25. जमुई में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या
26. वैशाली: युवक की गोली मारकर की हत्या
27. आरा में महिला और 2 मासूम बच्चों की हत्या
28. सीवान: दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या
29. आरा में गोली मार एक की हत्या
30. पटना में भाजपा नेता की हत्या
31. मधुबनी: बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
32. कटिहार में 2 लोगों की संदिग्ध हत्या
33. कटिहार: युवक की पीट-पीटकर हत्या
34: छपरा में एक महीने के मासूम की हत्या
35. बेगूसराय: बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या
36. सुपौल: नहर में शव मिला, युवक की हत्या
37. मोतिहारी: घर से लापता युवक की हत्या
38. जमुई में युवक की पीट पीटकर हत्या
39. बेगूसराय: मासूम की गला काटकर हत्या
40. कैमूर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या
41. गया में वृद्ध की पीटकर हत्या
42. पटना में युवक की हत्या कर बंद बोरे में शव फेंका
43. बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या
44. मुजफ्फरपुर में बीए की छात्रा की हत्या
45. गया में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म बाद की हत्या
46.पटना: मसौढ़ में युवक को चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या
47. मुंगेर:तारापुर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या
48. पटना:शाहजहांपुर क्षेत्र में युवक की गोली मार हत्या
49. वैशाली: पातेपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
50. गया में गर्भवती महिला की हत्या
51. मोतिहारी में किसान की धारदार हथियार से हत्या
52. सासाराम में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
53. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
54. सीतामढ़ी में युवक की चाकू गोद कर हत्या
55. मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में गोली मारकर हत्या
56. पटना में ट्रेन से फेंक कर युवक की हत्या
57. मुंगेर: NH 80 पर युवक की गोली मारकर हत्या
58. नवादा में निजी फाइनेंस कर्मी को मारी गोली
59. पटना में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोलियाँ
60. आरा में बदमाशों ने किसान को मारी गोली
61. भागलपुर में BJP नेता पर बम से हमला
62. पटना: सब्जी मंडी में शख्स को मारी गोली
63. बेगूसराय: बदमाशों ने युवक को मारी गोली
64. सुपौल में बर्तन कारोबारी को मारी गोली
65. मुंगेर: घर के बाहर बैठे शख्स को मारी गोली
66. मधुबनी: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
67. कैमूर: टेंट हाउस मालिक को मारी गोली
68. सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली
69. आरा में पूर्व उप मुखिया को मारी गोली
70. गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
71. बेगूसराय: स्कूटी सवार युवक को मारी गोली
72. पटना में सब्जी विक्रेता को मारी गोली
73. मोतिहारी के मेहसी में युवक को गोली मारी
74. जमुई के खैरा में युवक को मारी गोली
75. जमुई: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत 2 जवान घायल
76. कटिहार: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत जवान घायल
77. नालंदा: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत जवान घायल
78. अररिया: महिला दारोगा के चेहरे पर मारा तीर
79. नालंदा में चाकूबाजी
80. कटिहार में छात्र को बेरहमी से पीटा
81. पटना के बाढ़ में महिला पर जानलेवा हमला
82. बेगूसराय: नाबालिक बच्चे के साथ बर्बरता
83. सहरसा में पुलिसकर्मियों ने की मिस्त्री के साथ बर्बरता
84. शेखपुरा: दो भाईयों को पीट-पीटकर किया अधमरा
85. मोतिहारी: शोरुम मालिक को चाकुओं से गोद
86. रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग
87. मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर में फायरिंग
Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में तेज झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट; 3 दिन जमकर बरसेंगे बदरा
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में एक बार फिर से बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली है। भीषण बाढ़ के बीच इस तरह से मूसलाधार बारिश लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 8 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और यह लगातार तीन दिनों तक परेशानी बढ़ाएगी।
बिहार के 8 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारीराजधानी पटना समेत बिहार के 8 जिलों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रवाह व अति भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि के आसार है।
बिहार के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारीराजधानी समेत भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा , खगड़िया में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
30 से 40 किमी प्रति घंटे से चलेगी हवाप्रदेश के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात व सतही हवा की गति झोंके के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना जताई है। पटना सहित प्रदेश में पुरवा का प्रवाह बने होने के कारण बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार है।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा हालमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने व पुरवा के प्रवाह से मौसम में बदलाव आया है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में 11.8 मिमी, मंगुेर के संग्रामपुर में 122.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्जा की गई। जबकि पटना के बख्तियारपुर में 41.2 मिमी, अथमलगोला में 35.0 मिमी दर्ज हुई। पटना का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
33.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी व इसके आसपास इलाकों में बुधवार को बादलों की आवाजाही बने हाेने के कारण कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा।
मौसम विभाग ने सलाह दिया है कि इस दौरान नाव से भ्रमण न करें। अपने साथ पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें। बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे आश्रय न लें। कृषि कार्य को समय रहते पूरा कर लें।
इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा :अररिया के नरपतगंज में 75.4 मिमी, बांका में 67.4 मिमी, जमुई के लक्ष्मीपुर में 60.6 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 58.6 मिमी, सुपौल के छत्तरपुर में 51.4 मिमी, किशनगंज 54.4 मिमी, सुपौल के पिपरा 44.6 मिमी, जमुई के 42.2 मिमी, पटना के बख्तियारपुर 41.2 मिमी, बांका में अमरपुर में 38.4 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 38.2 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 36.6 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 35.4 मिमी, पटना के अथमलगोला में 35.0 मिमी एवं सुपौल के मरौना में 34.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'पावर' हुई डबल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व डायरेक्टर ने ज्वाइन की JDU
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) के पूर्व निदेशक डॉ. संजय कुमार बुधवार को नई दिल्ली में जदयू में शामिल हुए। उन्हें जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान, राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं मोहम्मद निसार उपस्थित थे।
जदयू के सभी प्रकोष्ठों की बैठक में मिशन-2025 की रणनीति पर चर्चाजदयू के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव के तहत मिशन-2025 की भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
नेताओं ने निचले स्तर तक संगठन की मजबूती हेतु रूपरेखा तैयार की। साथ ही बीते 19 वर्षों में नीतीश सरकार की तमाम उपलब्धियों को मिशन मोड में जनता के बीच पहुंचाने की कार्य योजना पर भी विमर्श हुआ।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष व विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, रविंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव व मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह और मनीष कुमार सहित अन्य नेता मौजूद थे।
सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली जल्द हो: प्रो. गौसजदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली जल्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग ने 2019 में 1294 सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला था। 2021 में परीक्षा और काउंसलिंग हो गई, सूची बन गई, लेकिन अभी तक बहाली नहीं हुई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से साल भर पहले मुलाकात कर इनकी बहाली के लिए आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रो. गौस से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलकर आग्रह करेंगे।
पटना में बनेंगे तीन नए पांच सितारा होटल, 450 कमरों के साथ मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लुत्फ
राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी में बनने वाले तीन नए पांच सितारा (फाइव स्टार) होटलों का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर किया जाएगा। तीनों पांच सितारा होटलों में करीब 450 कमरे बनाए जाएंगे। इनमें पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर बनने वाले होटल में कम से कम 100 कमरे होंगे। वहीं, बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन और सुल्तान पैलेस परिसर में 150-150 की क्षमता वाले पांच सितारा होटल विकसित किए जाएंगे।
होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में वर्तमान संरचना को हटाकर होटल का निर्माण होगा वहीं सुल्तान पैलेस में पुराने भवन को ही हेरिटेज होटल का स्वरूप दिया जाएगा। यहां शेष बचे भू-खंड पर चार सितारा होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा।
राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के बाद पर्यटन विभाग ने राजधानी में बनने वाले तीनों पांच सितारा होटलों के निर्माण एवं संचालन को लेकर संकल्प जारी कर दिया है। होटल निर्माण वाली तीनों भू-खंडों का इस्तेमाल मिश्रित उपयोग के लिए किया जा सकेगा। इसमें होटलों के साथ रिटेल सेक्टर के लिए शापिंग कॉम्प्लेक्स की भी व्यवस्था होगी।
होटल निर्माण के लिए पाटलिपुत्र अशोक में 60 प्रतिशत जबकि बांकीपुर और सुल्तान पैलेस में 50 प्रतिशत भूमि कवरेज का उपयोग किया जाएगा।
पहले एक हजार से अधिक कमरों का बनना था होटल:पटना में बनने वाले पांच सितारा होटलों में पहले एक हजार से अधिक कमरे बनाए जाने का प्रस्ताव था। जून, 2022 में राज्य कैबिनेट से पहली बार स्वीकृति मिलने के बाद इसकी योजना बनाई गई थी। इसके तहत होटल पाटलिपुत्र अशोक की डेढ़ एकड़ जमीन पर 175 कमरों का होटल, बांकीपुर बस स्टैंंड परिसर की 3.5 एकड़ जमीन पर 500 कमरों का होटल और सुल्तान पैलेस की 4.8 एकड़ जमीन पर 400 कमरों का नया होटल बनाए जाने का प्रस्ताव था मगर अब इसे बदल दिया गया है।
इसके साथ ही पांच सितारा होटलों के संबंध में पुरानी स्वीकृति के बाद जारी सारे संकल्प को भी निरस्त कर दिया गया है।
नीतीश सरकार लागू करेगी गुड़ प्रोत्साहन नीति, सभी 38 जिलों को मिलेगा लाभ; किसानों की बल्ले-बल्ले!
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार बिहार में गन्ने की खेती का रकबा बढ़ाकर किसानों को समृद्ध बनाने के साथ ही रोजगार सृजन की पहल करने जा रही है। अब सभी 38 जिलों में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने तैयारी है। इसके लिए पहली अक्टूबर से बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन नीति लागू होगी। उद्यमियों को योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। गन्ना उद्योग विभाग ने इसके लिए केन केयर साफ्टवेयर विकसित कराया है।
गन्ना किसान से लेकर उद्यमियों को अब सभी तरह की योजना का लाभ केन केयर पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगा। सूचना भवन के संवादकक्ष सभागार में बुधवार को यह जानकारी गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने पत्रकारों को दी।
मंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में गुड़ उद्योग लगाने वालों को अनुदान देने के लिए 12 करोड़ रुपये से अधिक राशि का प्रविधान किया गया है। इसके बाद गन्ना आयुक्त अनिल झा ने विस्तार से बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन नीति की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रविधान किया है। साथ ही पांच करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले उद्यमियों को बैंक ब्याज पर 10 प्रतिशत अनुदान का भी प्रविधान किया गया है। चीनी मिलों के हित को ध्यान में रखते हुए 15 किमी की दूरी पर ही गुड़ उद्योग लगाने की अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना का होगा विस्तारगन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने एक प्रश्न पर बताया कि सभी 38 जिलों में गन्ने की खेती को सरकार बढ़ावा देगी। मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। गन्ना के उपज को बढ़ाने व आधुनिक प्रकार के गन्ना बीज का उपयोग करने के लिए किसानों के बीच त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम लागू करने की तैयारी है। इस पहल से गुड़ उद्योग को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
रीगा चीनी मिल चलाएगी निरानी सुगर्सगन्ना आयुक्त अनिल झा ने एक प्रश्न पर बताया कि इसी पेराई सत्र से रीगा की बंद चीनी मिल देश की प्रसिद्ध समूह निरानी सुगर्स पेराई शुरू करेगी। यह चीनी मिल पिछले चार वर्ष से बंद पड़ी थी। चीनी मिल को नए सिरे से चालू करने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है।
चीनी मिल कर्मियों के बकाया का भुगतान शीघ्रअनिल झा ने बताया कि बंद पड़ी चीनी मिल कर्मियों के बकाया भुगतान कराने को लेकर भी शासन सतत पहल कर रहा है। 15 हजार कर्मियों काे भुगतान करना है। इसमें 10 हजार से अधिक कर्मियों को 224 करोड़ रुपये से अधिक राशि का भुगतान किया गया है। शेष कर्मियों के बीच 70 करोड़ रुपये भुगतान की प्रक्रिया जारी है।