Bihar News

Sharda Sinha: लोक गायिका शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, एम्स दिल्ली के ICU वार्ड में कराया गया भर्ती

Dainik Jagran - October 26, 2024 - 5:10pm

जागरण टीम, पटना। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। हालांकि, आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।

बता दें कि हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर का 80 वर्ष की उम्र में ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था। इसी साल शारदा और उनके पति ब्रज किशोर ने अपनी शादी की 54वीं सालगिरह मनाई थी। शारदा सिन्हा की उम्र 72 साल है।

कौन हैं शारदा सिन्हा?

शारदा सिन्हा बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका हैं। उन्होंने 1980 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं।

वह अपने छठ गानों को लेकर बिहार में काफी प्रसिद्ध हैं। अबतक उन्होंने 62 से अधिक छठ के गानों को आवाज दे चुकी हैं।

संगीत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए शारदा सिन्हा 1991 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। वहीं, 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: Student Credit Card: बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के 707 छात्रों पर एक्शन, सरकार के साथ कर रहे थे चालाकी

Jamui News: 'सर 70 लाठी मारा है, ट्रांसफर कर दीजिए...', कहकर ACS एस सिद्धार्थ के सामने रोने लगे शिक्षक

Categories: Bihar News

Patna News: दानापुर वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन, पढ़ें टाइमिंग और रूट

Dainik Jagran - October 26, 2024 - 3:35pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 122 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी हैं, जो पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से गुजरती हैं। रेलवे ने एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एक-एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 06235 एसएमवीटी बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल तीन नवंबर को एसएमवीटी बेंगलुरू से 23.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 16.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 06236 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल नौ नवंबर को दानापुर से 08.05 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 07.30 बजे एसएमवीटी बेंगलुरू पहुंचेगी। यात्रीगण एनटीईएस द्वारा रेल परिचालन से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

दीपावली और छठ पर गया से चलेंगी ये ट्रेनें

दीपावली व छठ महापर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गया जंक्शन होकर पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 30 अक्टूबर एवं 04 नवंबर को 20.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 13.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04607 हावड़ा-जम्मूतवी पूजा स्पेशल एक नवंबर एवं 06 नवंबर को हावड़ा से 23.45 खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन 15.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय तथा प्रथम श्रेणी के क्रमशः एक-एक कोच होंगे।

इस ट्रेन का परिचालन धनबाद-कोडरमा-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल वडोदरा से 29 अक्टूबर को 00.45 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.00 बजे गया पहुंचेगी ।

वापसी में 09116 गया-वडोदरा स्पेशल 30 अक्टूबर को 10 बजे खुलकर दूसरे दिन 14 बजे वडोदरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर को 16.35 बजे खुलकर दूसरे दिन 07.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

वापसी में 09468 जयनगर-अहमदाबाद स्पेशल 27 अक्टूबर को 10.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

पूजा के समय यात्रियों की परेशानी हो जाएगी दूर

बता दें कि पूजा स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। नहीं तो पूजा के समय टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। अब यात्री आराम से दूसरी ट्रेनों में टिकट ले सकेंगे।

Gaya News: गया वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; पढ़िए टाइमिंग और रूट

Bihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे

Categories: Bihar News

Vaishali News: वैशाली में क्यों छिड़ी DM और CO के बीच जंग? अंचलाधिकारियों ने काम बंद करने की दी धमकी

Dainik Jagran - October 26, 2024 - 2:03pm

राज्य ब्यूरो, जागरण। वैशाली के डीएम की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाराज जिले के अंचलाधकारियों एवं राजस्व अधिकारियों ने काम बंद करने की धमकी दी है। बिहार राजस्व सेवा संघ ने इसका समर्थन किया है। संघ ने वैशाली के डीएम यशपाल मीणा को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने व्यवहार एवं भाषा में सुधार नहीं करते हैं तो राजस्व सेवा के अधिकारी सामूहिक अवकाश पर जाने को विवश होंगे।

फिलहाल इस विरोध में वैशाली में पदस्थापित इस संवर्ग के अधिकारी शामिल होंगे। जरूरत पड़ी तो राज्य भर के अधिकारी समर्थन में आन्दोलन करेंगे। पत्र के अनुसार शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने जिले के अंचलाधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। पत्र के अनुसार डीएम ने इन अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से चोर और बेहूदा कहा।

जूनियर अधिकारियों का आरोप- बिहारी के नाम पर गाली दी

बिहारी के नाम पर भी गाली दी। डीएम को संबोधित पत्र में कहा गया है-पूर्व में नवादा जिले में भी आपके द्वारा इसी तरह की भाषा का प्रयोग किया गया था। उस समय भी स्थानीय अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने स्थानांतरण अथवा सामूहिक अवकाश की मांग की थी। इस तरह के व्यवहार से सभी अधिकारी मानसिक एवं आत्मिक रूप से आहत महसूस कर रहे हैं।

डीएम बात-बात पर जेल भेजने की धमकी देते हैं: जूनियर अधिकारी

पत्र में कहा गया है कि डीएम बात-बात पर जेल भेजने की धमकी देते हैं। संघ ने डीएम के व्यवहार को उपनिवेश के समय की प्रशासनिक मानसिकता का उदाहरण बताया है। अधिकारियों ने प्रतिदिन जरूरत से अधिक बैठक आयोजित करने पर भी आपत्ति व्यक्त की है।

उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन करीब दो-तीन घंटे का समय वीडियो कांफ्रेंसिंग में गुजर जाता है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में भी बैठकें होती हैं। खास कर महिला अधिकारियों को इससे परेशानी होती है। उन्हें रात के समय बाहर रहता पड़ता है। ऐसी बैठकें बिना किसी कारण के बुलाई जाती हैं।

कौन हैं वैशाली के डीएम

वैशाली के डीएम यशपाल मीणा हैं जो कि काफी कड़क छवि के अधिकारी माने जाते हैं। हालांकि, उनके नाम कई उपलब्धि भी है। उन्होंने महिलाओं के कल्याण के लिए भी कई काम किए हैं।

Saran News: सारण में 83 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन

Chhapra News: छपरा के फेमस होटल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस पहुंची तो मच गया हड़कंप, 7 युवती-युवक गिरफ्तार

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू को कौन सा पुरस्कार मिलना चाहिए? सम्राट चौधरी ने बताया; विजय सिन्हा ने RJD को घेरा

Dainik Jagran - October 26, 2024 - 9:33am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today:  राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री लालू यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर भाजपा ने चुटकी ली है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू ने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में जितने घोटाले किए, उसे देखते हुए उन्हें "भारत लूट रत्न" दिया जाना चाहिए।

सम्राट चौधरी के बयान से मच सकता है बवाल

सम्राट चौधरी ने कहा कि जब लालू मुख्यमंत्री बने, तब चारा घोटाला किया। इसके चार मामलों में उन्हें ऐसी सजा हुई कि अब वे मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते। लालू की सरकार में चारा घोटाला के अलावा अलकतरा घोटाला, घोटाला भी हुआ।

यही नहीं, केंद्र सरकार में रेल मंत्री बने, तब नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया और रेलवे के होटल बेच दिए। भाजपा के मीडिया पैनेलिस्ट नीरज कुमार ने पूछा कि क्या कई पीढ़ियों को गर्त में ढकेलने के लिए लालू प्रसाद को भारत रत्न दिया जाना चाहिए?

उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने राजद प्रमुख को भारत रत्न देने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू देश-दुनिया में अपने भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसलिए लालू को ''भारत रत्न'' नहीं, ''भ्रष्टाचार रत्न'' के सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।

भारत रत्न का अपमान कर रहा राजद : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग कर राजद देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान का अपमान कर रहा है। राजनीति में कोई ऐसा सगा नहीं जिसे लालू ने ठगा नहीं हो। अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए उन्होंने हमेशा समाज को बांटने और लड़ाने का काम किया है। आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में तो इनका कारनामा जगजाहिर है।

ताज्जुब की बात तो यह है कि राजद पोषित लोग लालू जैसे सजायाफ्ता के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे। यह मांग करना भी भारतरत्न की प्रतिष्ठा का अपमान है।

भारत रत्न भारत का सर्वोच्च सम्मान

बता दें कि भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के लिए असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है।

भारत रत्न के लिए योग्यता:

1. देश के लिए असाधारण योगदान: विज्ञान, साहित्य, कला, सार्वजनिक सेवा, खेल, आदि क्षेत्रों में असाधारण योगदान।

2. राष्ट्रीय महत्व: देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना जिससे आम लोगों की भलाई हो।

3. अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा: काम की विश्व स्तर पर चर्चा हो।

4. निस्वार्थ सेवा: देश की सेवा में अपना निस्वार्थ योगदान देना।

ये भी पढ़ें

Bihar By Election 2024: जन सुराज ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशांत किशोर का नाम सबसे नीचे

Bihar Politics: लालू यादव के करीबी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने 56.86 करोड़ की संपत्ति कर ली जब्त

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में कितना रहा चक्रवात 'दाना' का असर, कहां कितना नुकसान? पढ़िए पूरे राज्य की रिपोर्ट

Dainik Jagran - October 26, 2024 - 8:24am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: ओडिशा में आए चक्रवात दाना का प्रभाव भले कमजोर पड़ गया हो लेकिन इसके प्रभाव से राजधानी का मौसम बदल गया है। दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की बौछार भी पड़ी। शनिवार को राज्य के पूर्वी व दक्षिण मध्य भागों में हवा की गति 15-20 किमी रही। 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट संभव है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार ओडिशा के तट पर चक्रवात दाना का प्रभाव कमजोर हो गया है। मौसम में बदलाव के कारण पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 27.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 33.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा भी दर्ज की गयी। पूर्णिया के अमौर में सर्वाधिक वर्षा 23.4 मिमी दर्ज किया गया। शुक्रवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा।

प्रमुख शहरों में बारिश की स्थिति  

पूर्णिया के बैसा में 18.6 मिमी, मधेपुरा के पुरैनी में 17.8 मिमी, कटिहार के बलरामपुर में 17.4 मिमी, सिवान के रघुनाथपुर में 15.2 मिमी, कटिहार के मानसी में 15.2 मिमी, पटना के खुसरूपुर में 13.6 मिमी, खगड़िया के बेलदौर में 13.2 मिमी, खगड़िया के गोगरी में 13.0 मिमी,पूर्णिया में 11.2 मिमी, मधेपुरा के बिहारीगंज में 11.2 मिमी, भागलपुर के सहायकुंड में 8.6 मिमी, भागलपुर के सुल्तानगंज में 8.4 मिमी, कटिहार के कदवा में 8.4 मिमी, भागलपुर में 7.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई ।

नवादा में दाना चक्रवाती तुफान ने धान को जमीन पर सुलाया

नवादा के रोह प्रखंड क्षेत्र में भी दाना चक्रवाती तूफान का खूब असर देखा जा रहा है। जिसके कारण एक ओर गुनगुनी ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ ही धान के फसल पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। प्रखंड क्षेत्र में लगे सैकड़ों एकड़ धान की फसल हवा की तेज झोंको से बर्बाद हो गया है। धान की फसल की खेत में चादर सी बिछ गई है। जिससे पैदावार काफी कम हो जायेगा। किसान चिंतित हैं।

इतना ही नहीं जिन फसल में बाली नहीं लगा है उसमें बाली लगने की संभावना भी काफी छिन्न हो गई है। सबसे ज्यादा असर नजरडीह पंचायत के नेदौरा गांव में देखने को मिला है। ग्रामीण किसान मनीष कुमार चौहान, मोतीलाल चौहान, अंकित कुमार चौहान, रामखेलावन प्रसाद ने कहा कि अभी के तुफान से खेती पर बड़ा नुकसान पड़ा है।

चक्रवात दाना का अररिया में भी दिखा असर

चक्रवात दाना का असर अररिया में भी दिखा। सुबह से सूरज नहीं निकला। रिमझिम बारिश होने से ठंड जैसा महसूस होने लगा है। अन्य दिनों की तुलना में शुक्रवार को तापमान में गिरावट भी आई है। जिस तरह से मौसम बदल रहा है और बारिश की संभावना बन रही है उससे विलंब से धान बोया गया है उस फसल को बारिश होने पर क्षति पहुंच सकती है।

कई जगहों पर धान तैयार होने के कगार पर है। जिस तरह से मौसम बदल रहा है,बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश होने पर किसानों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो सकती है। धान की फसल को प्रभावित कर सकता है।

वहीं, खेतों में धान के फसल लहलहा रहे हैं। एक दो सप्ताह में अधिकांश धान की कटाई होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के कृषि विज्ञानी डा संजीत कुमार ने कहा कि जहां पर खेतों में लगे धान फूट गया है। वहां फसल को नुकसान नहीं होगा। लेकिन जहां पर विलंब से बुआई हुई है अगर बारिश हुई तो नुकसान पहुंच सकता है।

अन्य दिनों की तुलना में शुक्रवार को तापमान में गिरावट आई है। आज का तापमान 26 डिग्री है। अररिया के किसान पंकज यादव ने बताया कि इस तरह का मौसम होने पर धान की फसल को क्षति नहीं पहुंचेगा। अगर तेज बारिश हुई तो फसल को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि बारिश होने पर आलू को भी नुकसान पहुंचेगा।

किशनगंज में भी दिखा चक्रवात दाना का असर

दाना तूफान का बंगाल में प्रवेश करने के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। बंगाल के निकटवर्ती जिला किशनगंज में भी मौसम ने करवट ली है। रात्रि के समय बारिश होने से तापमान का पारा नीचे आया है। हल्की- फुल्की ठंड भी शुरू हो गई है। लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात दाना का असर मैदानी इलाके में कुछ दिनों तक दिखने की संभावना है। हालांकि, जिला में भी चक्रवात दाना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस च्रकवात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों के खेतों में धान लगभग पक कर तैयार हो गए हैं। लेकिन पानी पड़ने से पके धान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हल्की बारिश भी लगातार होते रहे तो धान के कल्ले से पके धान झड़कर गिर जाएंगे। जिससे किसानों को हानि हो सकती है।

खगड़िया में दिखा चक्रवात दाना का असर

दाना चक्रवात के प्रभाव के कारण मौसम का मिजाज बदलने से बीते बुधवार रात से रुक- रुककर रोज वर्षा हो रही है। गुरुवार देर शाम से तेज हवा के साथ खगड़िया जिले के विभिन्न भागों में वर्षा हुई। वहीं शुक्रवार को भी रुक- रुक कर हल्की वर्षा होती रही। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। इसके साथ ही वर्षा की फुहार होती रही। बादल के कारण भगवान सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए। शाम तक हल्की- मध्यम तेज हवा के साथ रुक-रुककर वर्षा होती रही।

दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की तेज हवा के साथ वर्षा होने से मौसम में ठंडक बनी रही। वर्ष के प्रभाव के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में आज शनिवार को भी हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा 12 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में चलेगी। मौसम पूर्वानुमान में वर्षा होने की संभावना आने वाले दो दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि, इसे लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

मौसम में ठंडक बनी रहेगी।मालूम हो कि गुरुवार की सुबह साढ़े आज बजे से शुक्रवार की सुबह साढ़े आज बजे तक जिले में 8.74 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा बेलदौर में 13.2 मिलीमीटर हुई है। इसके बाद गाेगरी में 13.00 मिलीमीटर, परबत्ता में 12.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मानसी में 10.4, चौथम में 8.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इधर जिला आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से नाव चालकों को सावधानी बरतने को कहा गया है। लोगों से वृक्षों के नीचे नहीं जाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें:

Bihar Weather Today: बिहार में चक्रवात दाना का प्रभाव, 18 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट; पढ़ें आज का मौसम

यूपी में चक्रवाती तूफान 'दाना' के प्रभाव से छाए बादल, गिरा तापमान; पढ़‍िए IMD का ताजा अलर्ट

Jharkhand Weather Today: चक्रवात 'दाना' का झारखंड पर कितना रहा प्रभाव, कहां बढ़ी ठंड? पढ़िए पूरी रिपोर्ट यहां

Categories: Bihar News

Salman Khan: पप्पू यादव ने सलमान खान को घुमाया फोन, पहले लॉरेंस को दिया चैलेंज; अब कह दी ये बात

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 8:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से लगातार मिल रही धमकियों के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सलमान खान (Salman Khan) से फोन से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया है वे हैं।

पप्पू यादव ने कुछ समय पूर्व ही 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने का दावा किया था। अपने दावे के बाद वे मुंबई गए हुए थे। जहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के पुत्र से मुलाकात भी की।

पप्पू यादव ने अपने एक्स पर लिखा है कि मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई। फोन पर लंबी बातचीत हुई है। वह निडर निर्भीक हैं। अपने काम व इंसानियत को प्राथमिकता देते हैं। हर परिस्थिति में वे उनके साथ हैं।

नोट- खबर को अपडेट किया जाएगा।

Categories: Bihar News

Railway Bharti: रेलवे में करीब 50000 पदों पर भर्ती, सहायक लोको पायलट-जूनियर इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 8:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। Railway Bharti 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी), आरपीएफ-एसआइ, टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दिया गया है।

संशोधित कैलेंडर के अनुसार, आरपीएफ भर्ती परीक्षा दो से पांच दिसंबर के स्थान पर दो से 12 दिसंबर तक होगी। तकनीशियन भर्ती परीक्षा 16 से 26 दिसंबर के स्थान पर 18 से 29 दिसंबर के बीच होगी।

25 से 29 नवंबर तक होगी एएलपी भर्ती परीक्षा

सीईएन (जेई, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर) की परीक्षा छह से 13 दिसंबर के स्थान पर 13 से 17 दिसंबर तक होगी। असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव नहीं किया गया है। एएलपी भर्ती परीक्षा पहले की तरह 25 से 29 नवंबर तक होगी।

आरआरबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, परीक्षा के शहर और तिथि तथा एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए ट्रेवल अथॉरिटी डाउनलोड करने के लिए लिंक परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले आरआरबी की सभी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी ई-प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से चार दिन पहले वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्र पर आधार से होगा सत्यापन:

आरआरबी के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों का आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ आधार की मूल कॉपी लाएंगे। वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है। इसके माध्यम से 18,799 सहायक लोको पायलट, 14,298 तकनीशियन, 11,558 एनटीपीसी, 7,951 जूनियर इंजीनियर और 1,376 पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति होनी है।

एआइबीई के लिए आवेदन की तिथि 28 तक बढ़ी

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआइबीई-19) एक दिसंबर को होगी। एआइबीई रजिस्ट्रेशन और भुगतान की समयसीमा भी क्रमशः 28 और 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 28 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 29 तक स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए लिंक 30 तक ओपन रहेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 22 नवंबर को जारी किया जाएगा। इससे पहले एआइबीई-19 24 नवंबर को निर्धारित थी। वेबसाइट allindiabarexamination.com पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- RPSC EO, RO Exam 2024: अब 25 मार्च को होगी राजस्थान आरओ/ईओ भर्ती परीक्षा, आरपीएससी ने जारी की डेट

ये भी पढ़ें- CSEET 2024: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट में फाॅलो करने होंगे ये निर्देश, 9 नवंबर को होगी प्रवेश परीक्षा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- अब इधर-उधर नहीं जाएंगे; लालू ने कहा- यह सब बातें वे ही जानें

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 8:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) भी झारखंड में चुनाव प्रचार (Jharkhand Election 2024) करने जाएंगे। शुक्रवार को मीडिया के प्रश्न पर उन्होंने स्वयं इसकी घोषणा की। लालू ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि तेजस्वी तो वहां पहले से ही प्रचार अभियान में जुटे हैं। मैं भी जाऊंगा। झारखंड में आईएनडीआईए की जीत तय है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव मेंं आईएनडीआईए के बैनर तले राजद को छह सीटें मिली हैं। हालांकि, कोडरमा से उसके पूर्व घोषित प्रत्याशी सुभाष कुमार यादव को हाई कोर्ट ने नामांकन की अनुमति नहीं दी है।

'नीतीश कुमार बोलते कब हैं?'

भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के बयान (अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की चुप्पी पर भी लालू ने कटाक्ष किया। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार बोलते कब हैं?

नीतीश कुमार के बयान (अब इधर-उधर नहीं जाएंगे) के संदर्भ में में पूछे जाने पर लालू का अंदाज बड़ा ही सधा हुआ रहा। बोले- यह सब बातें वे ही जानें।

राजद ने लालू को बताया 'भारत रत्न' के लिए सबसे सुयोग्य

अभी यह एक-दो की आवाज है, जिसे कई मुंह मिल जाएं तो आश्चर्य नहीं। मांग ही कुछ ऐसी है। राजनीति और समाज मेंं अतुलनीय योगदान और अविस्मरणीय कार्यों के लिए प्रवक्ता एजाज अहमद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न से विभूषित करने की मांग की है। राजद के अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के रंजीत रजक द्वारा सड़कों पर इससे संबंधित पोस्टर भी लगाए गए हैं।

शुक्रवार को वीडियो जारी कर एजाज ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बाद बिहार की राजनीति मेंं सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान लालू प्रसाद का रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो सांप्रदायिक शक्तियों को अपनी गोद में बिठा लिया है। ध्वस्त होते पुल-पुलिया विकास पुरुष वाली उनकी छवि की पोल खोल देते हैं। लालूजी के काम ऐतिहासिक हैं।

उन्होंने कहा, दलितों, शोषितों और वंचितों के हित में सत्ता में रहते जो काम किया, उन्हें जो मान-सम्मान दिया, उससे गरीबों के जीवन में बदलाव आया और उनका मनोबल बढ़ा। केंद्र सरकार को चाहिए कि उन्हें भारत रत्न से विभूषित करे। इस अलंकरण के लिए उनसे सुयोग्य कोई दूसरा नहीं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जदयू द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग हो चुकी है।

सीतामढ़ी में राजद ने खिरहर को बनाया कार्यकारी जिलाध्यक्ष

शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर को राजद ने सीतामढ़ी जिला में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। अनिल कुमार यादव ''लोहिया'' को झंझारपुर जिला में संगठन प्रधान महासचिव बनाया गया है। इन दोनों का मनोनयन शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया।

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि दोनों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है। पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा सीतामढ़ी में राजद के जिलाध्यक्ष हैं। पार्टी के सदस्यता अभियान और अपने विधानसभा क्षेत्र में व्यस्तता के कारण उन्हें संगठन के रूटीन कार्यों के लिए एक सक्षम सहयोगी की आवश्यकता थी। राजद को अपेक्षा है कि खिरहर उस कसौटी पर खरे उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान या पशुपति पारस, अब किसका पक्ष लेंगे CM नीतीश कुमार? पटना में फिर गर्म हुई सियायत

ये भी पढ़ें- 'नीतीश और गिरिराज में कोई अंतर नहीं', पुराने अंदाज में दिखे लालू; कहा- मेरे रहते कोई दंगा नहीं करा सकता

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Leave: अब इन शिक्षकों को नहीं मिलेगी स्टडी लीव, अगर छुट्टी ली तो कटेगी सैलरी; आ गया ऑर्डर

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 7:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News बिहार में प्रथम अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-वन) एवं द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-टू) से सरकारी विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों को उच्चतर योग्यता हासिल करने के लिए अध्ययन अवकाश (Bihar Teacher Study Leave) नहीं मिलेगा। इसके बदले उन्हें असाधारण अवकाश मिलेगा।

असाधारण अवकाश में उन्हें किसी प्रकार का वेतनादि देय नहीं होगा। इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया। यह निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है।

DEO ने निदेशालय से मांगा था मार्गदर्शन

दरअसल, प्रथम अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-वन) एवं द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-टू) से सरकारी विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों द्वारा अध्ययन अवकाश की स्वीकृति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया है। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा गया था।

नहीं मिलेगी स्टडी लीव

इसके मद्देनजर निदेशालय ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में नियमानुसार टीआरई-वन एवं-टू से नियुक्त शिक्षकों को अध्ययन अवकाश की स्वीकृति देय नहीं है।

अध्ययन अवकाश की जगह असाधारण अवकाश

तथापि, संबंधित शिक्षकों द्वारा उच्चतर योग्यता प्राप्त किए जाने को विभाग के हित में मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार का अनुरोध-आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित शिक्षकों को बिहार सेवा संहिता के नियम 180 एवं 236 के तहत वर्णित अवधि का नियमानुसार असाधारण अवकाश स्वीकृत किया जाए।

एलएलबी, यूजी वोकेशनल व एमएड में आज से नामांकन का अवसर

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) सत्र 2024-25 में एलएलबी तीन व पांच वर्षीय कोर्स, यूजी वोकेशनल तथा एमएड की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पाट राउंड का आयोजन करेगा। डीएसडब्लयू प्रो. एके नाग ने बताया कि स्पाट राउंड के तहत 26 से 29 अक्टूबर तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। पूर्व में जो विद्यार्थी स्पॉट राउंड में नामांकन से वंचित रह गए है, वह पुराने स्पाट राउंड के ऑफर लेटर के साथ नामांकन ले सकते हैं।

अपने कागजात संबंधित महाविद्यालय में जाकर जमा करेंगे। संबंधित कॉलेज नामांकन का वैलिडेशन भी तत्काल करेंगे, जिससे रिक्त सीटों की स्थिति विश्वविद्यालय को ज्ञात होती रहेगी। प्रो. नाग ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों की योग्यता की जांच अपने स्तर पर करेंगे। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर संबंधित महाविद्यालय जिम्मेवार होगा।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: दीवाली से पहले नीतीश सरकार ने दी एक और खुशखबरी, करीब 40000 पदों पर निकलेगी वैकेंसी

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: सॉफ्टवेयर से होगा सक्षमता पास शिक्षकों का ट्रांसफर, BPSC टीचर्स के लिए भी आया अपडेट

Categories: Bihar News

चिराग पासवान या पशुपति पारस, अब किसका पक्ष लेंगे CM नीतीश कुमार? पटना में फिर गर्म हुई सियायत

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 7:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भवन निर्माण विभाग ने शहीद पीर अली मार्ग में अवस्थित सरकारी आवास संख्या-एक, जो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) का राज्य मुख्यालय है, का आवंटन रद कर दिया है। इस संबंध में विभाग ने रालोजपा को नोटिस भेजकर सात दिनों में सरकारी आवास में संचालित कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया है।

साथ ही विभाग ने आगाह किया है कि यदि तय अवधि में रालोजपा द्वारा उक्तआवास खाली नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर उसे बलपूर्वक खाली कराया जाएगा।

इस नोटिस के बाद रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पार्टी राज्य कार्यालय आवास का आवंटन रद करना भवन निर्माण विभाग द्वारा नियम संगत नहीं है। विभाग का नोटिस चुनाव आयोग एवं राज्य मंत्रिमंडल (Bihar Cabinet) के फैसले के विपरीत है।

'मामला अभी न्यायालय में लंबित है'

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पार्टी का आवंटन से संबंधित सभी मामला अभी न्यायालय में लंबित है, उसके बावजूद भवन निर्माण विभाग द्वारा चिट्ठी पर चिट्ठी लिखकर न्यायालय के फैसले का इंतजार करने के बजाय किसी के दबाव में पार्टी कार्यालय खाली करने का आदेश दिया जा रहा है जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।

'नीतीश कुमार पार्टी को न्याय दिलाएं'

इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से आग्रह किया कि वे स्वयं हस्तक्षेप कर पार्टी को न्याय दिलाएं। उन्होंने कहा कि 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी के विभाजन के बाद रालोजपा को राज्य स्तरीय दल का दर्जा निर्वाचन आयोग से प्राप्त है। हमारी पार्टी रालोजपा चुनाव आयोग, राज्य सरकार और भवन निर्माण विभाग के गाइडलाइन के तहत पटना में कार्यालय चलाने हेतू अधिकार रखती है।

रालोजपा ने दिया ये तर्क

उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में इस बात का उल्लेख कर हमारे पार्टी का कार्यालय रद कर दिया था कि आपकी पार्टी ने कार्यालय का नवीनीकरण नहीं कराया है, जबकि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 31 जुलाई 2024 के राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी पार्टियों के कार्यालय के लिए नवीनीकरण कराने की नीति को समाप्त कर दिया गया था। 

उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को राज्य सरकार ने कार्यालय को चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को आवंटित कर दिया था। अब यह मामला हाई कोर्ट में है।

ये भी पढ़ें- संसदीय क्षेत्र-मंत्रालय के बाद Pashupati Paras के कार्यालय पर भी Chirag का कब्जा, पिछले महीने ही कर दिया था खेल

ये भी पढ़ें- Pashupati Paras: रालोजपा कार्यालय का आवंटन रद्द करने के मामले में हुई सुनवाई, पटना HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

Categories: Bihar News

Bihar Jamin Mapi Online: इधर चल रहा भूमि सर्वे, उधर जमीन की ई-मापी को लेकर आ गई बड़ी खबर; अमीनों के कान खड़े

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 6:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Jamin E-Mapi राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग जमीन की ई-मापी के लिए आनेवाले आवेदनों को अस्वीकृत करने की गति की जांच करेगा। यह जांच रैंडम पद्धति से होगी। आवेदनों में से कुछ को उठाकर देखा जाएगा कि अस्वीकृति का आधार सही है या नहीं। रिकॉर्ड के अनुसार, करीब एक चौथाई आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं। शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने ई-मापी की समीक्षा के दौरान जांच का आदेश दिया।

इसमें सचिव जय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पाया गया कि ई-मापी के निष्पादन दर में सुधार है, लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है। तय हुआ कि हरेक अमीन के काम की जांच हो। देखा जाए कि तय मापदंडों एवं विभागीय दिशा निदेशों के अनुरूप मापी हो रही है या नहीं।

निकाला जाएगा जिलावार आंकड़ा

मापी की संख्या से भी विभाग संतुष्ट नहीं है। तय हुआ कि अमीनों के काम का जिलावार आंकड़ा निकाला जाए। पता चले कि एक महीने में औसतन कितनी मापी की जा रही है। ई-मापी के लिए रैयतों से आग्रह किया गया कि आवेदन में साइबर कैफे के बदले अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें।

ई-मापी के लिए आए 86,500 आवेदन

समीक्षा में पाया गया कि अबतक ई-मापी के कुल 86,500 आवेदन आए। इनमें से 40 हजार से अधिक आवेदकों ने खाते में ऑनलाइन भुगतान किया। ऑनलाइन भुगतान करने वाले 38 हजार से अधिक आवेदकों को मापी की तारीख आनलाइन मिल चुकी है। 22274 मापी प्रतिवेदन को आवेदक के पास ऑनलाइन भेज दिया गया है।

कई आवेदन अंचल अधिकारी के स्तर पर अनुमोदन के लिए लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र भेजने का निदेश दिया गया है। भागलपुर से सबसे अधिक 5084 आवेदन आए। अधिक आवेदन वाले अन्य जिले हैं- पूर्णिया- 5080 और मुजफ्फरपुर- 5008। सबसे कम अरवल से 563, शेखपुरा से 668 और जहानाबाद 732 आवेदन आए।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: भूमि सर्वे के बीच आई बड़ी खबर, इतने दिनों तक जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: नीतीश सरकार का किसानों को दीवाली तोहफा, गेहूं के बीज पर मिलेगा MSP से 30% ज्यादा दाम

Categories: Bihar News

मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक बढ़ा, दरभंगा और अजमेर के बीच चलेगी नई ट्रेन; जानें रूट

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 5:22pm

जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर कई ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है।

इसी कड़ी में हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पूणे के मध्य चलायी जा रही मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9-9 फेरे की वृद्धि करते हुए अब इस ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन विस्तारित अवधि के साथ दो नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे चलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल

इसी तरह गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन विस्तारित अवधि के साथ दिनांक चार नवंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को पूणे से 06.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौण्ड एवं हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच हैं।

पूजा को लेकर दरभंगा एवं अजमेर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दरभंगा एवं अजमेर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल दरभंगा से 26 अक्टूबर एवं दो नवंबर को 13.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को 22.30 बजे अजमेर(दौराई) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05274 दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल दौराई से 27 अक्टूबर एवं तीन नवंबर 2024 को दौराई से 23.45 बजे खुलेगी।

यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन मंगलवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, मथुरा जं., जयपुर, अजमेर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।

दीपावली एवं छठ को लेकर चलाई जाएंगी 17 जोड़ी ट्रेनें

दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने एवं पहुंचने अथवा गुजरने वाली लगभग 142 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त 17 जोड़ी एवं एक वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

  • गाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 04520 अंबाला-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 06055 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 09011 उधना-गया स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा-गया स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-जयनगर स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 07315 अंबाला-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 07649 मौला अलि (सिकंदराबाद)-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 03507 आसनसोल-नौतनवां स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03501 आसनसोल-कटिहार स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03503 आसनसोल-पटनां स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना स्पेशल
  • गाड़ी संख्या 03505 आसनसोल-पटनां स्पेशल

ये भी पढ़ें- Munger News: जमालपुर-खगड़िया पैसेंजर की बोगियों में बड़ा बदलाव, अब यात्रा करने में होगी आसानी

ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें... देहरादून से जाने वाली सभी ट्रेनों में छठ तक सीट फुल, नवंबर के दूसरे सप्ताह तक बुकिंग मिलना मुश्किल

Categories: Bihar News

Diwali 2024: नीतीश सरकार का किसानों को दीवाली तोहफा, गेहूं के बीज पर मिलेगा MSP से 30% ज्यादा दाम

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 4:58pm

जागरण टीम, पटना ब्यूरो/बेगूसराय। कृषि विभाग रबी सीजन में 21 जिलों में किसानों को प्रोत्साहित कर उच्च गुणवत्तायुक्त गेहूं बीजों का उत्पादन कराएगा। इस पहल से 20 प्रतिशत तक अधिक उपज प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। राज्य में 3.50 लाख क्विंटल गेहूं के प्रमाणित बीज के उत्पादन की कार्ययोजना बनाई गई है। अहम यह है कि किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर आधार बीज बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, निगम न्यूनतम समर्थन मूल्य से 25 से 30 प्रतिशत अधिक मूल्य पर किसानों से उत्पादित बीज की खरीद करेगा। बीज उत्पादन बढ़ने से किसानों को दो तरह का लाभ होगा। पहला किसानों को अनाज उत्पादन से ज्यादा मूल्य बीज उत्पादन में प्राप्त होगा। दूसरा किसानों को राज्य के जलवायु परिवेश में उत्पादित प्रमाणित गेहूं बीज कम मूल्य पर प्राप्त हो सकेगा, जिससे किसानों के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन से संबद्ध किसानों को बीज उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण, उत्पादन रकबा का निबंधन एवं उत्पादित बीज का क्रय संबंधित सभी कार्यों के निष्पादन का दायित्व बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी (बसोका) एवं बिहार राज्य बीज निगम के कर्मियों को दिया गया है। कृषि विभाग की ओर से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज होगा वितरण

राज्य में 8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा कृषि विश्वविद्यालयों से मंगाया जा रहा है। वहीं, 6000 क्विंटल आधार बीज पूर्व से ही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मंगाया जाता है। इस प्रकार अब राज्य में 14,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज उपलब्ध होगा।

21 जिलों को प्रमाणित गेहूं बीज के लिए चिह्नित किया गया है। इन 15 जिलों पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, जमुई, बांका, मुंगेर, मधुबनी, सारण एवं सीतामढ़ी में गेहूं बीज उत्पादन कार्य किसानों के माध्यम से कराया जाएगा।

वहीं, छह जिलों दरभंगा, बक्सर, नवादा, जहानाबाद, पटना एवं लखीसराय कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के माध्यम से उत्पादन कराया जाएगा।

बेगूसराय: प्रगतिशील किसानों को दी मक्का प्रसंस्करण की जानकारी

क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केन्द्र विष्णुपुर परिसर में बिहार में खाद्य, पोषण और ईंधन सुरक्षा के लिए मक्का उत्पादन हेतु सर्वोत्तम प्रबंधन पैकेज विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर जिला के 20 प्रगतिशील किसानों और आत्मा के किसान सलाहकार ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्य का संचालन वैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार साहू, चिक्काप्प कर्ज़गी प्रभारी मक्का अनुसंधान संस्थान, डॉ. शंकर लाल जाट, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीमा सेपट ने किया।

प्रशिक्षण में किसानों को मक्का की विभिन्न पहलू पर यथा स्वस्थ भूमि, अच्छी मानक, बीज पोषण, परिचालना, रोग कीट प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, बीज उत्पादन, मक्का से विभिन्न प्रकार प्रसंस्करण करके बिस्कुट, केक, कुरकुरे, भुजिया, लड्डू, बर्फी, मिठाई, साग सब्जी, बेबी कार्न पाकौड़ा, मीठा मकई सूप, पॉप कॉर्न बनाने का तरीका बताया गया। किसानों को उपरोक्त जानकारी सुखमणि ने दी।

किसानों को कुशमहौत फार्म ट्रायल मक्का दिखाकर बीज उत्पादन और मक्का की व्यावसायिक खेती के लिए प्रेरित किया। डॉ. चिक्कापा कर्ज़गी, डॉ. आलोक साहू समेत आत्मा बेगूसराय के उप निदेशक अजीत सिंह किसानों को प्रमाण पत्र दिए।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: भूमि सर्वे के बीच आई बड़ी खबर, इतने दिनों तक जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की डिमांड को मिला अप्रूवल, अयोध्या से सीतामढ़ी तक डबल होगी रेल लाइन; 256 KM है लंबाई

Categories: Bihar News

Patna News: बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बल्ले-बल्ले, सरकार देने जा रही बड़ी सौगात, 14.88 करोड़ होंगे खर्च

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 3:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: सुल्तानगंज-बाबाधाम मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 14 करोड़ 88 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

मिलेंगी खास सुविधाएं

इस योजना के अंतर्गत मुख्य भवन, कैफे भवन, चारदीवारी, लैंडस्केमिंग, जेनरेटर सेट, कैंपस स्ट्रीट लाइट, सोलर पावर जेनरेशन और थीमेटिक गेट और पार्किंग आदि का काम किया जाएगा।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। योजना को औपचारिक प्रक्रियाओं के बाद इसे 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

करोड़ों शिवभक्त को मिलेगा लाभ

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि सावन के साथ अन्य अवसरों पर प्रतिवर्ष बाबा धाम जाने वाले करोड़ों शिवभक्त कांवड़ियों के आवासन और भोजन के स्थायी व्यवस्था की आवश्यकता थी। इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने मुंगेर के असरगंज में तीर्थयात्री शेड और कैफेटेरिया निर्माण की स्वीकृति दी है।

बाबाधाम, जिसे देवघर भी कहा जाता है, झारखंड राज्य का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का धार्मिक स्थल है। बाबाधाम का महत्व हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा है, और यहां हर साल बिहार सहित दूसरे राज्यों से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

बाबाधाम की विशेषताएं

1. बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग: भगवान शिव का यह ज्योतिर्लिंग बहुत पवित्र माना जाता है।

2. मंदिरों की संख्या: यहां कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें बैद्यनाथ मंदिर, नंदन पाहड़, और तारकेश्वर मंदिर प्रमुख हैं।

3. प्राकृतिक सौंदर्य: बाबाधाम के आसपास की पहाड़ियां और हरियाली इसकी सुंदरता को बढ़ाती हैं।

4. धार्मिक आयोजन: यहां कई धार्मिक आयोजन होते हैं, जिनमें श्रवण मेला और शिवरात्रि प्रमुख हैं।

बाबाधाम कैसे पहुंचें:

1. हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा रांची में है, जिससे बाबाधाम 250 किमी दूर है।

2. रेल मार्ग: देवघर रेलवे स्टेशन यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन है।

3. सड़क मार्ग: बाबाधाम सड़क मार्ग से झारखंड और बिहार के कई शहरों से जुड़ा हुआ है।

बिहार से बाबाधाम कैसे जाएं?

बिहार से बाबाधाम पहुंचने के लिए कई विकल्प हैं। आप ट्रेन, टैक्सी, बस या फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं। बाबाधाम के निकटतम रेलवे स्टेशन बैद्यनाथ धाम देवघर रेलवे स्टेशन है, जिसका स्टेशन कोड BDME है। यहां से आप टैक्सी या बस किराए पर लेकर बाबाधाम पहुंच सकते हैं। भागलपुर और जमुई के रास्ते भी लोग बाबा धाम जा सकते हैं। सावन में लोग यहां पैदल भी जाते हैं।

अब गांवों में भी रुकेंगे देश-विदेश से आनेवाले टूरिस्ट! नीतीश सरकार का 'मास्टरप्लान' तैयार, आप भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Deoghar News: जसीडीह बाइपास बनने से होंगे 5 बड़े फायदे; रेल यात्रियों की पुरानी परेशानी हो जाएगी दूर

Categories: Bihar News

नीतीश कुमार की डिमांड को मिला अप्रूवल, अयोध्या से सीतामढ़ी तक डबल होगी रेल लाइन; 256 KM है लंबाई

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 3:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आग्रह पर बिहार में 4,553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की योजना को स्वीकृति मिली। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

चौधरी ने कहा कि राम की जन्मभूमि अयोध्या से माता सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 256 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला बिहार के विकास को तेज करेगा। इससे उत्तर बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेल लाइन के दोहरीकरण से बिहार को काफी फायदा होगा। ये प्रोजेक्ट चार साल के अंदर पूरे किए जाने हैं।

चंपारण की जनता के ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार: संजय जायसवाल

पश्चिम चंपारण के सांसद एवं लोकसभा में भाजपा के प्रमुख व्हिप डॉ. संजय जायसवाल ने बेतिया की जनता के ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विभिन्न परियोजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने 6,798 करोड़ की लागत वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

चंपारण क्षेत्र में दो रेलवे परियोजनाओं मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड का विद्युतीकरण, वाल्मीकिनगर-मुजफ्फरपुर एवं वाल्मीकिनगर-गोरखपुर रेलखंड का दोहरीकरण जैसी परियोजनाओं की मंजूरी से चम्पारण के क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।

जायसवाल ने बताया की मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था की बेतिया बिहार का एक साधारण हिस्सा भर नहीं है, बल्कि बिहार के विकास की संभावनाओं को मजबूत करने वाला सीमांत इलाका है। उपहार के लिए मैं प्रधानमंत्री को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं।

एशियन डेवलपमेंट बैंक से वित्तपोषित योजनाएं ससमय पूरी की जाएं : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि एशियन डेवलपमेंट बैंक से वित्त पोषित योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में निर्माण की जो समस्या है उसका समाधान शीघ्र होगा। एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि जागीर कुमार ने उन्हें प्रदेश में चल रही योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में अभियंता प्रमुख एवं बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बिहार नयी गंगा पुल परियोजना के अन्तर्गत आनेवाली सभी योजनाओें को जून-2025 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि द्वारा निविदा की एक नयी प्रणाली की जानकारी उपमुख्यमंत्री को दी। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। जून-2025 तक पटना से राघोपुर, महनार से चकसिंकदर, चकसिंकदर के पास आरओबी का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

एसएच-98 अन्तर्गत कटिहार से बलरामपुर तक पथ निर्माण में 43 किलोमीटर की भूमि में भूमि अधिग्रहण की समस्या से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ योजनाऐं भूमि अधिग्रहण की समस्या एवं वन क्षेत्र में आने के कारण समय पर पूर्ण नही पा रही है। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा वन एवं पर्यावरण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- Patna Delhi Flight: पटना से दिल्ली के हवाई सफर का समय 20 मिनट बढ़ा, जनवरी 2025 तक बढ़ा रहेगा किराया

ये भी पढ़ें- Munger News: जमालपुर-खगड़िया पैसेंजर में किया गया बड़ा बदलाव, अब यात्रा करने में होगी आसानी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में चक्रवात दाना का प्रभाव, 18 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट; पढ़ें आज का मौसम

Dainik Jagran - October 25, 2024 - 7:35am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: दाना चक्रवात का प्रभाव सूबे में दिखने लगा है। प्रदेश के कई जगहों पर गुरुवार को तेज हवा चली। बादलों की आवाजाही के बीच 11 जिलों में वर्षा से मौसम सामान्य बना रहा। सर्वाधिक वर्षा पूर्णिया के रूपौली में 101 मिमी, कटिहार में 85 मिमी इसके अलावा बांका, जमुई, खगड़िया, नवादा, लखीसराय, मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और बेगूसराय में हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में हवा का प्रवाह 10-20 किमी प्रतिघंटा रहा।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित 29 जिलों के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। राजधानी के अधिकतम तापमान में दो डिग्री गिरावट के साथ 31.3 डिग्री सेल्सियस जबकि 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी (सीतामढ़ी) में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना सहित 18 जिलों में दिखेगा चक्रवात का असर, जमकर होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25-26 अक्टूबर तक पटना सहित प्रमुख जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है। शुक्रवार को पटना सहित 18 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में जमुई, लखीसराय, नवादा, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, समस्तीपुर, दरभंगा, भागलपुर, पटना, अररिया, गोपालगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर शामिल हैं।

दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।  मौसम केंद्र पटना के वरिष्ठ विज्ञानी सुनील नारायण थूल ने लोगों को मौसम में बदलाव को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों से खुले में जाने से बचने के लिए कहा गया है।

धान के फसल को भी नुकसान की आशंका

मौसम में आए बदलाव के कारण धान की फसल को भी नुकसान की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जैसे जैसे चक्रवात मैदानी भागों में बढ़ता जाएगा उत्तरी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से यह कमजोर होता जाएगा। इसकी वजह से बिहार आते आते इसके प्रभाव में काफी कमी आ जाएगी।

हालांकि, हवा की रफ्तार अधिकतम 40 किमी प्रतिघंटे तक संभावित है। झारखंड से सटे राज्य के कुछ जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार हैं। राज्य के दक्षिण मध्य और पूर्वी भागों में एक दो जगहों पर मेघ गर्जन की चेतावनी है। 

इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा  

बांका के चांदन में 42.2 मिमी, जमुई के खैरा में 42.2 मिमी, खगड़िया के बालतारा में 41.6 मिमी, जमुई के गढ़ी में 41 मिमी, झाझा में 34.6 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 32.6 मिमी, नवादा के अकबरपुर में 28.6 मिमी, नवादा में 25.5 मिमी, कटिहार के मानसी में 25.2 मिमी, सुपौल के छातापुर में 20.2 मिमी, नवादा के कौआकोल में 18.2 मिमी बारिश हुई

इसके अलावा कटिहार के कदवां में 17.2 मिमी, कटिहार के गोगरी में 16.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 15.2 मिमी, मधेपुरा के अलालनगर में 14.2 मिमी, मुंगेर में 11 मिमी, बेगूसराय के बखरी में 10.6 मिमी, जमुई के सिकंदरा में 10 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में ठंड कब देगी दस्तक? मौसम विभाग का अनुमान आया सामने

Bihar Weather Today: बिहार में बदलने लगा मौसम, हवाओं ने बदली दिशा; ठंड को लेकर पढ़ें IMD का नया अपडेट

Categories: Bihar News

Bihar By Election 2024: जन सुराज ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, प्रशांत किशोर का नाम सबसे नीचे

Dainik Jagran - October 24, 2024 - 10:06pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Upchunav 2024: बिहार में चार सीटों (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए जन सुराज पार्टी (जसुपा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में 20 नेताओं के नाम हैं, जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती का नाम सबसे नीचे है।

लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम सबसे नीचे

सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) का नाम सबसे नीचे दर्ज है। इसके साथ जसुपा ने सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव समिति का भी गठन किया है, जिसमें 25-25 सदस्य सम्मिलित किए गए हैं। चुनाव समिति में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के गृह जिला के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों का भी प्रतिनिधित्व है।

प्रो. केसी सिन्हा, छैला बिहारी, आनंद मिश्रा समेत कई दिग्गज लिस्ट में

स्टार प्रचारकों में दूसरे दलों से आए राजनीति के पुराने चेहरे हैंं तो अपने पेशे में ख्यातिलब्ध हस्तियां भी। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह, प्रो. केसी सिन्हा (KC Sinha), वाईवी गिरि, आनंद मिश्रा, सुनील कुमार सिंह उर्फ छैला बिहारी (Chhaila Bihari) स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

इस सूची में दो महिलाएं विनीता विजय और अनुराधा यादव भी हैं। इनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, सीताराम यादव, डा. एजाज अली, दुर्गा प्रसाद सिंह, मुनाजिर हसन, बसंत चौधरी, संतोष महतो, रामबली चंद्रवंशी, सकल देव सहनी, वसीम नय्यर अंसारी और आजम हुसैन अनवर बतौर स्टार प्रचारक जसुपा के प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

बिहार की 2 सीटों पर प्रशांत किशोर ने बदले उम्मीदवार

बता दें कि प्रशांत किशोर ने बिहार की दो सीट तरारी और बेलागंज में उम्मीदवार बदल दिया है। तरारी से एसके सिंह की जगह किरण सिंह को टिकट मिला है तो वहीं बेलागंज में प्रोफेसर खिलाफत हुसैन को टिकट दिया गया।

तरारी में क्यों फंसा पेंच

बताया गया कि तरारी के ही करथ गांव निवासी सेवानिवृत्त उप सेना प्रमुख एसके सिंह का नाम बिहार में किसी भी जगह वोटर लिस्ट में नहीं है। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उस राज्य के किसी क्षेत्र का मतदाता होना जरूरी है। ऐसे में प्रशांत किशोर की रणनीति को बड़ा झटका माना जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रशांत किशोर इतने बड़े रणनीतिकार होने के बावजूद प्रत्याशी के बैकग्राउंड को चेक नहीं किया।

ये भी पढ़ें

Bihar BY Election 2024: आखिर क्यों बदले गए जनसुराज के प्रत्याशी? प्रशांत किशोर ने बताई अंदर की बात; सियासत तेज

Bihar By Election 2024: तरारी और बेलागंज में बदले गए जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी; इन दो नेताओं पर PK ने खेला दांव

Categories: Bihar News

कभी घूम-घूम कर मांगा करते थे भीख, अब एक उपाय से चमक गई किस्मत; बिहार में तेजी से बढ़ रहा कारोबार

Dainik Jagran - October 24, 2024 - 3:34pm

मृत्युंजय मानी, पटना। सड़क किनारे तो कहीं मंदिर या सार्वजनिक स्थलों पर हाथ पसारे भीख मांगने वाले। वर्षों से बनी हुई प्रवृत्ति। भीख मांगने वालों की कतार राज्य और देश की एक नकारात्मक छवि गढ़ती हुई।

यह दृश्य आम है, जिससे सभी का रोज सामना होता है। जैसे यह सामाजिक व्यवस्था में रच-बस गई हो, लेकिन अब उन्हीं लोगों के बनाए उत्पाद बाजार में लाए जा रहे हैं। यह परिवर्तन की एक तस्वीर है। भीख मांगने की प्रवृत्ति को लेकर दैनिक जागरण ने अभियान चलाते हुए शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था।

बोधगया में ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार कौशल विकास कर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया। आज कई इस प्रवृत्ति से मुंह मोड़ चुके हैं। पटना में भी जिला प्रशासन ने भीख मांगने वाले ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का सफल प्रयास किया।

इस दीपावली उन्हीं लोगों द्वारा तैयार उत्पाद भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। समाहरणालय और विकास भवन में स्टाल लगाकर उन्हें बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया है।

अब लोगों को मिली नई पहचान

बच्चों को भी भीख के पेशे में शामिल करने के संबंध में जब दैनिक जागरण ने ध्यान आकृष्ट किया था तो पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर से ऐसे बच्चों को मुक्त कराया गया था। उनलोगों को एक नया जीवन और नई पहचान मिली है, जिनकी सुबह ही हाथ पसारने से होती थी।

अब वे अपने श्रम के पैसे मांगने के लिए हाथ आगे कर रहे हैं। उनके बनाए उत्पाद बाजार में आ गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण ने इस कुवृत्ति के विरुद्ध जागरूकता की सराहनीय पहल की। प्रशासन ने वैसे लोगों को पुनर्वासित किया है। अभी यही शुरुआत है।

भिक्षुकों द्वारा तैयार सामग्री के विषय में बताते एनजीओ के प्रतिनिधि l जागरण

इनके द्वारा बनाए गए सामानों को बड़ा बाजार में दिलाने की पहल की जाएगी-डीएम 

उन्होंने कहा कि इनके द्वारा तैयार सामग्रियों को बड़ा बाजार में दिलाने की पहल की जाएगी। ये समाज के अंतिम पायदान के लोग हैं, जिन्हें मुख्यधारा से जोड़ना प्राथमिकता में है। प्रशासन मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत इन्हें इससे मुक्त कराने के अभियान को जारी रखेगा।

इनके द्वारा बनाए गए दीये, जूट बैग, सजावट के सामान, अगरबत्ती, मसाले, चप्पल आदि की बिक्री के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। स्टाल पर फोल्डर, बैग, वाल हैंगिग, फाइल फोल्डर, पर्स, फ्रीज कवर, लंच बैग, बोतल बैग, हैंड पर्स आदि भी हैं, जो प्रशिक्षण के बाद उनके हुनर को दर्शा रहे। यह प्रदर्शनी 29 अक्टूबर तक रहेगी।

ये सब उत्पाद उस समूह द्वारा निर्मित हैं, जो कभी भीख मांगते थे। लोग इसे खरीद भी रहे हैं। इन समूहों को नाम भी दिए गए हैं। श्रद्धा उत्पादन समूह, अधिकार उत्पाद समूह, मुक्ता उत्पादक समूह, अन्नपूर्णा उत्पादक समूह आदि द्वारा ये कार्य किए जा रहे हैं।

शांति कुटीर महिला पुनर्वास केंद्र की सुमन कुमारी और प्रतिभा देवी ने बताया कि उन्हें सिलाई मशीन पर काम करना सिखाकर भी आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। बिक्री से मिलने वाली राशि उनके खातों में डाल दी जाती है। जिलाधिकारी ने उनके पुनर्वास, आजीविका सहित समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें-

ये वर्दी वाली बेटियां बढ़ा रहीं बिहार का मान, कभी पिता की अर्थी को दिया था कंधा, अब उन पर सज रहे सितारे

Bhagalpur News: भागलपुर के 28 प्रतिशत नवजात को गंभीर रोग का खतरा, सामने आई बड़ी वजह; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

ये वर्दी वाली बेटियां बढ़ा रहीं बिहार का मान, कभी पिता की अर्थी को दिया था कंधा, अब उन पर सज रहे सितारे

Dainik Jagran - October 24, 2024 - 3:21pm

आशीष शुक्ल, पटना। छह बहनें। पिता की छह लाडली बिटिया। कोई भाई नहीं। रस्म-रिवाज, जहां समाज ढूंढ़ता है बेटों को। यह परिस्थिति इस घर में भी आई। पिता का निधन हो गया। बेटियां कंधे पर उठाकर उनकी अंतिम यात्रा को चल पड़ीं। इनमें पूजा ने मुखाग्नि दी। मुंडन की एक रस्म होती है। इस बेटी ने तत्क्षण अपने सिर के सारे बाल उतरवा दिए। समाज में बेटे को सौंपा गया दायित्व अदा करती बेटी, इसलिए तो कहते हैं- लक्ष्मी मेरी लाडो।

यह एक कहानी भर नहीं, बेटियों की ऊर्जा, परिवार के प्रति समर्पण और हर लक्ष्य को पा लेने की दृढ़ इच्छाशक्ति भी, जिससे गौरवान्वित होता है परिवार। खुशबू और पूजा आज बिहार पुलिस में दारोगा की वर्दी पहन कानून की रक्षक बनी हुई हैं। इनके पिता गिरिधर प्रसाद का कारोबार था, परिस्थितयां ऐसी आईं कि नुकसान उठाना पड़ा।

बिगड़ रही थी आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही थी। किसी तरह तीन बेटियों की शादी की। फिर खुशबू और पूजा की भी शादी की बात होने लगी। इन दोनों ने बड़ी मुश्किल से इसे टालने को राजी कर दिया। दोनों बहनों ने भागलपुर में हॉस्टल में रहकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद खुशबू बीटेक की पढ़ाई के लिए चेन्नई चली गईं। पूजा ने पटना में बीसीए की पढ़ाई पूरी की। दोनों बहनें दिल्ली पुलिस सेवा के लिए आयोजित परीक्षा में सफल हो गईं, पर इच्छा थी कि अपने राज्य की वर्दी पहनें।

शादी की बात चल रही थी, कभी आया दारोगा परीक्षा का रिजल्ट

दोनों ने 2018 में परीक्षा दी और सफल हो गईं। छोटी बहन सोमन अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। पूजा और खुशबू बताती हैं कि आठ मार्च 2019 को सभी बहनें घर पर थीं। रिश्तेदार भी आए थे। स्नातक करने के बाद घर बैठने की बात बोलकर शादी की बात चल रही थी। इसी बीच उसी दिन दारोगा परीक्षा भर्ती का परिणाम आया और दोनों एक साथ सफल हुईं। यह समाचार गांव में फैल गया। फिर तो सबकी सोच ही बदल गई।

'मेरे लिए बेटियां ही मेरा अभिमान हैं'

उनकी मां आशा देवी कहती हैं, मेरे लिए बेटियां ही मेरा अभिमान हैं। दोनों बहनें नौकरी में आ चुकी थीं। प्रतिनियुक्ति पर नालंदा भेजा गया था। दिसंबर 2020 में पूजा को पिता के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली। अवकाश लेकर उपचार कराने को गईं, इस बीच निधन हो गया। फिर सारा रस्म रिवाज बेटियों ने ही निभाया।

ये बांका के अमरपुर की रहने वाली हैं। बड़ी बहन खुशबू पुलिस मुख्यालय और पूजा इस समय पटना के कोतवाली थाना में पदस्थापित हैं। वे कहती हैं, लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं। कभी स्वयं को कम मत आंकें।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: भूमि सर्वे में जमीन मालिकों को हो रही थी परेशानी, इस जिले के डीएम ने निकाला गजब का उपाय

ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर के 28 प्रतिशत नवजात को गंभीर रोग का खतरा, सामने आई बड़ी वजह; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

बालू के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए नीतीश सरकार ने बनाया गजब का प्लान, अब जिलों को मिलेगी ये सुविधा

Dainik Jagran - October 24, 2024 - 12:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मानसून अवधि बीतने के बाद प्रदेश की नदियों से एक बार फिर बालू का खनन प्रारंभ हो गया है। फिलहाल ढ़ाई सौ से अधिक बालू घाटों से खनन प्रारंभ हुआ है, लेकिन इसके साथ ही नदियों से अवैध बालू खनन और परिवहन की घटनाएं भी बढ़ने की आशंका है। जिससे निपटने के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग ने कमर कस ली है।

बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की वजह से सरकार को भारी राजस्व का नुकसान होता है। हालांकि अवैध परिवहन और खनन पर कड़े अंकुश लगाने के लिए हाल ही में सरकार ने नए कानून भी बनाए हैं।

बावजूद इस प्रकार की घटनाएं रुक नहीं रही। जिसे देखते हुए अब खान एवं भू-तत्व विभाग ने विशेष छापामारी और जांच अभियान चलाने के निर्णय लिए हैं।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मिला यह निर्देश

हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ जिलों में विशेष छापामारी अभियान चलाया जाए। इसके लिए जिलों को अतिरिक्त पुलिस फोर्स की सुविधा दी जाएगी ताकि छापामारी अभियान निरंतर चले।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिले जिलाधिकारी-आरक्षी अधीक्षक से समन्वय बनाकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स प्राप्त करें और इसकी जानकारी खान एवं भू-तत्व विभाग को भी मुहैया कराएं। जिन जिलों में फोर्स मिलने में समस्या आ रही है, वैसे जिले अलग से विभाग को इसकी जानकारी दें ताकि छापामारी के लिए उन्हें फोर्स की सुविधा दी जा सके।

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर व मोटरसाइकल जब्त

डेहरी ऑन सोन में इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पटनवा गांव के निकट सोन नदी बालू घाट में अवैध रूप से बालू का खनन करने के मामले में दो ट्रैक्टर और एक पल्सर मोटरसाइकल बुधवार को जब्त किया गया।

अपर थानाध्यक्ष करण कुमार के अनुसार अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर गश्तीदल द्वारा उक्त घाट पर छापेमारी की गई। जिसमें दो ट्रैक्टर( डाला सहित) व एक पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस गाड़ी को घाट की ओर आते देख वाहन चालक व लाइनर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

इस संबंध में वाहन चालक मालिक व लाइनर के विरुद्ध प्राथमिकी कर खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी जारी है। एक सप्ताह पूर्व भी पीपीसीएल कालोनी में एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया था।

यह भी पढ़ें-

एक्शन में विजय सिन्हा, बालू माफियाओं के खिलाफ प्लान तैयार; हेलीकॉप्टर से होगी घाटों की निगरानी

बालू माफियाओं पर नीतीश सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब अवैध खनन और परिवहन पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar