Bihar News
Bihar Police: बिहार के 4 जिलों में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने का भी प्रयास; दारोगा सहित कई सिपाही घायल
संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय। बिहार के चार जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। औरंगाबाद और समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला किया गया है। समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज मोहल्ले में रविवार शाम जांच को पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप और दो जवान जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त एक यौन शोषण मामले की जांच प्रतिवेदन मिला था।
जांच प्रतिवेदन को लेकर संध्या गश्ती कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप को लोकनाथपुर गंज वार्ड 15 में भेजा गया। राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे।
करीब 8.45 बजे जब वे जांच के लिए पहुंचे, तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की कोशिश की।
उमेश के बेटे गौतम कुमार ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और शिकायत से जुड़े दस्तावेज छीनने का प्रयास किया। इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलावस्था में जब वे अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे, तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर से लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हथियार छीनने की भी कोशिश की।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल- इस बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उमेश गारा और गौतम कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
- स्थानीय लोगों के अनुसार, ये दोनों अक्सर त्योहारों और आयोजनों के दौरान भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
- पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उधर, सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में सूचना पर शराब मामले में कार्रवाई को पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुक्की व दुर्व्यवहार के आरोप में एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है।
जबकि मनोज शर्मा सहित अन्य अभियुक्त की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और एक शराबी को जबरन छुड़ाने के प्रयास में शामिल एक आरोपित को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित निर्मली नगर के वार्ड 10 निवासी संतोष शर्मा को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि 27 फरवरी की रात करीब 11 बजे सुभाष चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे मनोज शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
थाने ले जाने के दौरान स्वजन सहित 5-7 लोग वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धक्कामुक्की की थी।
इस घटना के बाद निर्मली थाना के एएसआइ अशोक कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
छेड़खानी की सूचना पर पहुंची पुलिसकर्मियों पर हमलाइसके अलावा, औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट गांव में रविवार शाम महिलाओं से छेड़खानी एवं मोबाइल छीनने की शिकायत पर पहुंची पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़े बरसाए। डंडा से हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी एवं दो महिला समेत पांच ग्रामीण घायल हो गए।
ग्रामीणों के हमला में पुलिसकर्मी चांदी लाल सिंह, अजय सिंह, ग्रामीण रामस्वरूप, चंदीप पाल, सुरेश भगत घायल हुए हैं। दो महिलाएं भी घायल हुईं हैं। पांच घायलों की स्थिति गंभीर है।
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दो पुलिसकर्मी एवं तीन ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
सोमवार को पुलिस ने सियाराम पासवान, नन्हेश्वर पासवान, कौशल कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार एवं छोटन पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
बताया गया कि कुछ महिलाएं बधार की तरफ शौच के लिए गईं थी। वहीं गांव के कुछ युवकों ने उनसे छेड़खानी कर मोबाइल छीन लिया। घटना की जानकारी महिलाओं ने घर आकर स्वजनों को दिया।
स्वजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की गश्ती टीम जब आरोपियों के घर पहुंची तो उनपर रोड़े एवं डंडे से हमला कर दिया।
ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खड़गपुर में पुलिस पर हमलामुंगेर में मुफस्सिल थाना के जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर रविवार की रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद में ग्रामीणों ने पुलिस (डायल 112 की टीम) पर पथराव कर दिया।
इसमें सिपाही बबलू रजक का सिर फट गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 250 लोगों को नामजद किया है। चार महिलाओं सहित 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने सोमवार को बताया कि फसियाबाद गांव में दो छिनतई के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया था। इसके बाद डायल 112 की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जब आरोपितों को ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया।
इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच लंबी बहस हुई। इस बीच भीड़ से किसी ने पत्थर फेंककर सिपाही बबलू रजक का सिर फाड़ दिया। इसके बाद लगातार पथराव शुरू हो गया। इसमें दो महिला आरक्षी सहित एक अन्य पुलिस कर्मी को चोट लगी है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: होली में इन 4 सिपाहियों से हो गई एक गलती, SP के एक्शन से महकमे में मचा हड़कंप
बिहार में ये हो क्या रहा? ASI के बाद 112 की टीम पर हमला, जवान का फटा सिर
CSBC Bihar Police Bharti: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिपाही के 19838 पदों के लिए करें आवेदन
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस में सिपाही के 19 हजार 838 पदों पर नियुक्ति (CSBC Bihar Police Recruitment 2025) के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। 18 अप्रैल तक आवेदन के लिए पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर लिंक व विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।
विभिन्न बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षणिक अर्हता 18 अप्रैल, 2025 तक मान्य होगा। मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी तथा बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड के शास्त्री या आचार्य में उत्तीर्ण भी आवेदन कर सकते हैं।
महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा क्षैतिज आरक्षण का लाभशास्त्री व आचार्य में अंग्रेजी विषय भी शामिल होना चाहिए। 19 हजार 838 रिक्तियों में छह हजार 717 महिला अभ्यर्थियों के लिए चिह्नित है। महिला अभ्यर्थियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।
किस वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित?- सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 935
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 983
- अनुसूचित जाति के लिए तीन हजार 174
- अनुसूचित जनजाति के लिए 199
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 571
- ट्रांसजेंडर के 53 सहित पिछड़ा वर्ग के लिए दो हजार 381
- पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 सीटें
- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए 397 सीटें आरक्षित हैं
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।
इसमें प्राप्त अंक के आधार पर कुल रिक्ति के पांच गुणा अभ्यर्थियों को आरक्षण श्रेणीवार दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को दौड़, गोला फेंक व ऊंची कूद में अनिवार्य रूप से क्वालीफाई करना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया- ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल तक होंगे।
- विभिन्न बोर्डों से 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
- शैक्षणिक योग्यता 18 अप्रैल 2025 तक मान्य रहेगी।
- महिला अभ्यर्थियों के लिए 6,717 सीटें आरक्षित।
- विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित सीटें: सामान्य, OBC, SC, ST, EWS, ट्रांसजेंडर।
- स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 सीटें आरक्षित हैं।
- दो चरणों में चयन: लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
- लिखित परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न होंगे।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद में क्वालीफाई करना जरूरी।
ये भी पढ़ें- IPS Amit Lodha: अमित लोढ़ा पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दे दिया प्रमोशन; गृह विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन
बिहार की महिला वकीलों के लिए खुशखबरी, बार काउंसिल में मिलेगा 33 प्रतिशत रिजर्वेशन; जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
विधि संवाददाता, पटना। बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बार काउंसिल में महिला वकीलों को 33 प्रतिशत आरक्षण का आश्वासन दिया है।
रविवार को अपने सम्मान में आयोजित समारोह में उन्होंने बताया कि जल्द ही बीसीआई द्वारा इससे संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी।
बिहार स्टेट बार काउंसिल से होगी शुरुआतउन्होंने बताया कि सभी राज्य बार काउंसिल के चुनावों में महिला वकीलों को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए नियम बनाया जाएगा। इस पहल की शुरुआत बिहार स्टेट बार काउंसिल से होगी।
मनन भाजपा से राज्यसभा के सदस्य भी हैं। उनके लगातार सातवीं बार बीसीआई का अध्यक्ष चुने जाने पर बिहार बार काउंसिल के सदस्य प्रेमनाथ ओझा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था।
वकीलों के हित में करेंगे काममनन को शॉल, पुष्पगुच्छ और एक क्विंटल फूलों की माला भेंट की गई। कार्यक्रम में बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव तथा सदस्य योगेश चंद्र वर्मा, नम्रता मिश्रा, नीतू झा आदि अधिवक्ताओं की सहभागिता रही।
मनन ने सभी अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि वे वकीलों के हितों और उनकी बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: मनन कुमार मिश्रा बने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, 7वीं बार रचा इतिहास
Bihar Politics: तय हो गई निशांत की राजनीति में एंट्री? होली की इस एक तस्वीर ने कर दिया सब कुछ क्लियर
Bihar Politics: बिहार में ठुमकों पर सियासत हाई, तेजप्रताप के बाद निशाने पर चिराग पासवान; रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार में होली के जश्न के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिस कर्मी से वर्दी में डांस करवाने और निलंबन की धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
एक ओर एनडीए (NDA) के नेताओं ने तेजप्रताप के वायरल वीडियो को लेकर निशाना साधा है। वहीं, अब इस मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी मुखर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके विपक्ष पर हमला बोला है।
रोहिणी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर किया पोस्टखुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला… pic.twitter.com/LXFPxPDzFc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 16, 2025रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चिराग होली के मौके पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने सवाल करते हुए लिखा कि 'खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ?
उन्होंने विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। रोहिणी ने लिखा कि खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला।
चिराग पासवान के इस वीडियो को रोहिणी आचार्य के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है। साथ ही इसमें लिखा है कि 'और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है।' तेजप्रताप यादव के बाद चिराग पासवान के वायरल वीडियो से एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।
तेजप्रताप के वीडियो से शुरू हुआ सियासी घमासानबता दें कि शनिवार को होली के जश्न के दौरान तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें तेजप्रताप अपनी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी को डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे थे।
इसके साथ ही मजाकिया अंदाज में नहीं नाचने पर सस्पेंड कर दिए जाने की बात कह रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष ने उन पर जमकर हमला बोला था।
इतना ही नहीं, मामले को बढ़ता हुआ देख तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात जवान को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा में दूसरे जवान को तैनात किया गया। इसके बाद अब रोहिणी आचार्य ने इस पूरे मामले पर एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें
होली के बाद शहर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें; आज ही बुक कर लें टिकट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Holi Special Trains: होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। होली के बाद 18 मार्च को राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। प्रदेश से 78 ट्रेनें गुजरेंगी, जिससे शहर लौटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां पर रुकते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी।
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें- पटना से उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं जयपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20 एवं 27 मार्च को पटना से 06.00 बजे खुलेगी।
- पटना से उधना के लिए जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी।
- पटना से जालना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलेगी, जो तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
- पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 17,24, एवं 31 मार्च को पटना से 22.30 बजे खुलेगी।
- दानापुर से हैदराबाद के लिए 21 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मार्च को किया जाएगा।
वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 एवं 25 मार्च को किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य के गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी,सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, जोगबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
पटना-पुरी स्पेशल गाड़ी को 29 जून तक होगा परिचालनभारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे पटना से खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी।
पटना से हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से लेकर 28 मई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से खुलेगी। दानापुर से वलसाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।
गया : रेलवे ने होली के बाद स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कीहोली मनाने के बाद लोगों में कार्यस्थल पर वापस जाने की होड़ है। ऐसे में यात्रा के लिए सबसे आसान, सस्ता और सुगम माध्यम भारतीय रेलवे ही है, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
इसका कारण रेगुलर ट्रेनों में जितनी सीटों की उपलब्धता है, उससे कई गुना यात्री कन्फर्म टिकट की चाहत रखते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को जाने में परेशानी न हो।कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है।
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
इन ट्रेनों का परिचालनगाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी आन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी आन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेनट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है। यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है।
वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है।
ये भी पढ़ें
दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग
Bihar Weather Today: बिहारवासियों के लिए राहत, बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम; 2 दिन बाद सताएगी गर्मी
जागरण संवाददाता, पटना। Weather Today: रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों के अलावा प्रदेश के अन्य भागों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। राजधानी समेत दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से मौसम सामान्य बना रहा।
इन जिलों में हुई बारिशबक्सर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समेत अन्य भागों मेघ गर्जन व आंधी-पानी की स्थिति बनी रही। बादल व हल्की वर्षा से मौसम ठंडा बना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान व इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव व उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है।
तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट के आसारअगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी व 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम में सुधार होने के साथ तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा।
धूप से बढ़ेगा पारापछुआ के कारण सुबह-शाम मौसम अनुकूल बना रहेगा। हालांकि, दिन में धूप के प्रभाव से गर्मी का अहसास होगा। रविवार को पटना सहित अनेक भागों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 16.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
भागलपुर के बांका में 36 डिग्री के पार पहुंचा पारापटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान भागलपुर के बांका में दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों के तापमान गिरावटमौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, गया में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 3.3, जमुई में 2.8, भोजपुर में तीन, बक्सर में 3.1, डेहरी में 8.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
जमुई में 2.8, बेगूसराय में 3.8, वैशाली में 5.1, गोपालगंज में 2.4, मोतिहरी में 2.7, मधुबनी में 9.4, वैशाली में 5.1, कटिहार में 3.8, खगड़िया में 5.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 32.2 23.2 गया 34.2 20.0 भागलपुर 33.9 20.7 मुजफ्फरपुर 33.0 20.3
ये भी पढ़ें
UP Weather Update: बढ़ रही गर्मी के बीच यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
Ram Navami 2025: होली खत्म होते ही राम नवमी को लेकर आ गया नया अपडेट, यहां तुरंत दूर कर लें सारा कन्फ्यूजन
जागरण संवाददाता, पटना। राम नवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। इसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
इस दिन भक्त भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ घरों व मंदिरों में रामचरित मानस, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे।
वहीं, देवी दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा चैत्र नवरात्र के दौरान होगी। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9.40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बना रहेगा।
पुष्य नक्षत्र का संबंध मां लक्ष्मी से होने से इस दिन भूमि, भवन की खरीदारी, पूंजी निवेश, नए कार्यों का शुभारंभ, वाहन, रत्न, आभूषण की खरीदारी के लिए शुभ रहेगा।
नवमी से जुड़ी खास बात- मंगलकारी सुयोग में प्रभु श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की पूजा व आराधना से यश, बल, बुद्धि, एश्वर्य, उन्नति, आपसी प्रेम व भौतिक सुखों का विकास होता है।
- वैसे तो रामनवमी पर पूरे दिन घरों से लेकर मंदिरों में श्रीराम का पूजन होने के साथ महावीरी ध्वजा बदला जाएगा। राम नवमी के दिन श्रीराम की प्रतिमा का अभिषेक, मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजन होगा।
- वहीं, 18 अप्रैल गुरुवार को चैत्र शुक्ल विजयादशमी में देवी की विधिवत विदाई, जयंती धारण कर नवरात्र व रामनवमी व्रतधारी पारण करेंगे।
पकड़ीदयाल के श्रीराम-जानकी मंदिर में रामनवमी महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर शोभायात्रा, आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और भक्तों ने आयोजन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम का आकर्षक रूप दिया जाए।
बता दें कि श्रीराम-जानकी मंदिर में प्रतिवर्ष श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी धूमधाम के उत्सव मनाने की योजना है।
संजय झा ने मां श्यामा की पूजा अर्चना कीराज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने रविवार को श्यामा माई मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में डा. सोमेश्वर नाथ झा दधीचि ने श्यामा माय के पंचोपचार पूजन एवं परिक्रमा कराई।
मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ.एसएम झा ने कहा कि न्यास की विगत बैठक में विवाह भवन के नवीनीकरण के लिए बजट स्वीकृत है। धरातल पर जल्द ही काम दिखेगा।
न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो.जयशंकर झा ने याज्ञवल्क्य तपोभूमि जगवन को राज्यसभा सदस्य द्वारा अपने एजेंडे में सम्मिलित करने के लिए साधुवाद दिया।
यह भी पढ़ें-
कब से शुरू है चैती छठ, नोट करें नहाय खाय और संध्या अर्घ्य की सही डेट
Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। केवल सप्ताह में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। पटना में यह ट्रेन 08.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी एवं उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 मार्च तक चलेगी।
राजेन्द्र नगर टर्मिनल से चलाई जाएगी क्लोन स्पेशल ट्रेनइसके अलावा रेलवे ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी। सप्ताह में केवल गुरुवार को नहीं चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
राजेन्द्रनगर से यह ट्रेन 19.45 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दानापुर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।
दानापुर से आनंद विहार के स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 23 एवं 30 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर से 07.30 बजे चलेगी, जो देर रात 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
पटना से दिल्ली के लिए चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन18 मार्च तक पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 17.50 बजे चलेगी, जो अगले दिन 10.25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
इन ट्रेनों से राज्य के यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से राज्य से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वे अपने परिवार के साथ होली के बाद लौट सकते हैं।
गया-आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनवहीं, दसरी ओर रोहतास में भी होली का त्योहार खत्म होते ही लोगों की वापसी का भी काम शुरू हो गया है। वापसी में यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से रेलवे विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी रविवार से शुरू हो गया है। गाड़ी संख्या डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
यह ट्रेन अनुग्रहण नारायण रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम रुकते हुए आनंद विहार को जाएगी। उसी प्रकार सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे चलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जबकि डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 04063 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च को सुबह में गया से 06.40 बजे चलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ठहरते हुए जाएगी।
यह भी पढ़ें-
दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग
IPS Amit Lodha: अमित लोढ़ा पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दे दिया प्रमोशन; गृह विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नीतीश सरकार अमित लोढ़ा पर मेहरबान हो गई है। फिलहाल एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 1986 अधिकारी अमित लोढ़ा को प्रोन्नति का लाभ दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक लोढ़ा जो कि अभी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने महानिरीक्षक कोटि से प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।
लोढ़ा को यह प्रोन्नति उनके कनीय अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में दी गई है। लोढ़ा को प्रोन्नति कनीय को मिली प्रोन्नति की तिथि से वैचारिक रूप से जबकि पदस्थापन के बाद पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी।
आईएएस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भमिका : नीतीश- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के बिहार कैडर के प्रशिक्षु अधिकारियों से भेंट की।
- इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि सरकार की नीतियों को क्रियान्वित करने में आईएएस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि आप 10 प्रशिक्षु आईएएस में छह महिलाएं हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं। इससे मुझे प्रसन्नता होती है।
हमलोगों ने पंचायत व नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बना।
महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने से बड़ी संख्या में महिलाएं समाज में प्रतिनिधित्व करने आगे आ रही हैं। पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
बिहार पुलिस में जितनी संख्या महिलाओं की है उतनी देश में कहीं नहीं है। राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कीगरिमा लोहिया, तुषार कुमार, अनिरुद्ध पांडेय, कृतिका मिश्रा, आकांक्षा आनंद, अंजली शर्मा, प्रद्युम्न सिंह यादव, रोहित कर्दम, शिप्रा विजय कुमार चौधरी व नेहा कुमारी। सभी ने ट्रेनिंग के दौरान जिले में किए कार्यों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किय।
ये रहे मौजूदमुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि तथा मुख्यमंत्री के विेशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: JDU में क्या होगी निशांत की भूमिका? नीतीश कुमार के करीबी ने बताई अंदर की बात
राज्य ब्यूरो, पटना। Nishant Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत की आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीति में एंट्री तथा सीएम हाउस में मुख्यमंत्री को होली की शुभकामना देने आए पार्टी नेताओं के साथ निशांत की सक्रियता की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है।
इस बारे मे जदयू के वरिष्ठ नेता और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने रविवार को कहा कि निशांत कुमार की जदयू में क्या भूमिका होगी, यह नीतीश कुमार को तय करना है।
मुख्यमंत्री आवास में सीएम को होली की शुभकामना देने पहुंचे पार्टी के लोगों के बीच निशांत की सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि पहले भी वह लोगों से पर्व-त्याहारों के बीच मिलते रहे हैं। उनके भांजे भी मिलते रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं।
नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेताविजय चौधरी ने कहा कि जदयू को नीतीश कुमार ने खड़ा किया है। इस पार्टी के वह सर्वमान्य नेता हैं। इस पार्टी में वही बात होती है जो नीतीश कुमार फैसला लेते हैं। पार्टी का भविष्य भी उन्हीं के फैसले पर निर्भर करता है।
कौन पार्टी में आगे आएगा और किसकी पार्टी में क्या जगह होगी यह सिर्फ नीतीश कुमार तय करते हैं। नीतीश कुमार जो फैसला करेंगे वह पार्टी का हर आदमी मानेगा।
विजय चौधरी ने कहा कि निराशा और हताशा में लोग कह रहे कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे। अभी बिहार के लोगों ने यह देखा कि शीतलहर में मुख्यमंत्री की सभी जिलों में यात्रा हुई। वह उन जगहों पर गए जो समस्याएं लंबी अवधि से थी। समस्या के निदान का आदेश दिया। इसके बाद समीक्षा बैठक की है।
इतने के बावजूद अगर किसी को यह लग रहा कि उन पर उम्र का असर है। हम नहीं समझते कि नौजवान आदमी पांच काम कर देख ले। नौजवान आदमी पीछे छूट जाएंगे।
किसी भी कीमत पर अपराध करने वाले नहीं छोड़े जाएंगेविधि-व्यवस्था के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो हत्याएं हो रही है वह सही में खेद की बात है। सरकार इसे गंभीरता से ले रही। जितने इस तरह के मामले हैं जिसमें जो भी अपराधी शामिल रहते हैं, वह तत्काल सरेंडर करते हैं।
अपराधियों को अपराध कर निकल जाने की स्थिति अब नहीं। उन्हें पकड़कर कानून के हवाले किया जाता है। सरकार की तरफ से यह आश्वस्त करते हैं अपराधी चाहे कोई भी हो उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: पीके ही नहीं, अब केके भी बढ़ा रहे तेजस्वी की चिंता; बिहार में शुरू हुआ सियासी 'खेल'
उर्दू पढ़ने के इच्छुक लोगों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन; नीतीश सरकार ने किया बड़ा एलान
राज्य ब्यूरो, पटना। उर्दू का ज्ञान न रखने वाले वैसे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी जो उर्दू लिखना-पढऩा चाहते हैं सरकार ने उनके लिए अब आनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की है।
मंत्रिमंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय की ओर से इस प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए इच्छुक लोगों से पहली अप्रैल 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं।
मंत्रिमंडल सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार उर्दू का ज्ञान राज्य सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय कार्यालय में गैर उर्दू भाषी पदाधिकारी-कर्मचारी इस पाठ्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
कोर्स पूरी तरह मुफ्त होगा और इसकी अवधि करीब 70 दिनों की होगी। प्रशिक्षण सत्र आठ अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा।
इस दिन इस टाइम पर चलेगा क्लास- विभाग के अनुसार, उर्दू प्रशिक्षण अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होगा। जो दोपहर एक से तीन बजे से चलेगा।
- सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के अलावा पत्रकार, साहित्यकार, वकील, शिक्षक, समाजसेवी और विद्यार्थी भी यह कोर्स निशुल्क कर सकेंगे।
- प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उर्दू निदेशालय आनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा में सफल होने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग ने रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम शिक्षकों और कर्मचारियों को विशेष राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है।
विभाग ने मुस्लिम टीचर के स्कूल आने-जाने और कर्मियों के कार्यालय की टाइमिंग में बदलाव किया है। इसके तहत, मुस्लिम शिक्षकों को एक घंटा पहले स्कूल से छुट्टी मिल सकेगी।
वहीं, शिक्षा विभाग के कार्यालयों में मुस्लिम कर्मचारी एक घंटा पहले दफ्तर आकर, निर्धारित समय से एक घंटा पहले जा सकेंगे।
इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को इस संबंध में पत्र भेजा है।
शिक्षा निदेशक ने कहा है कि रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारी, पदाधिकारी, शिक्षक एक घंटा पूर्व कार्यालय आ सकते हैं और एक घंटा पहले घर जा सकते हैं।
बता दें कि बड़ी संख्या में मुस्लिम कर्मी और शिक्षक रमजान के दौरान रोजा रखते हैं। शिक्षक संगठनों ने राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक समेत अन्य सरकारी स्कूलों में काम कर रहे मुस्लिम शिक्षकों एवं कर्मियों को रमजान के महीने में एक घंटा पहले छुट्टी करने की मांग की थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इस पत्र के आलोक में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें-
बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर; युवाओं को होगा फायदा
पटना के लोगों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी; बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Gram Kachhari: गांवों की अदालत में अब हफ्ते में 2 दिन होगी सुनवाई, पंच-सरपंचों को मिली 40 धाराओं की सूची
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने कोर्ट व थानों पर मुकदमों के दबाव कम करने के लिए ग्रामीण स्तर पर प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरियों में अनिवार्य रूप से सुनवाई के निर्देश दिए हैं।
पंचायती राज विभाग की ओर से इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों में एवं जिला पंचायतीराज अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।
इसमें परिवर्तित धाराओं की ओर भी पंच-सरपंचों का ध्यान आकृष्ट किया गया है। बिहार की 8053 ग्राम कचहरियों में अब भारतीय न्याय संहिता के तहत होगा निर्णय सुनाएंगे।
दरअसल, देश में बदले हुए कानूनों को बिहार की ग्राम कचहरियों में अभी पूर्णतया पहल नहीं की जा रही है। ग्राम कचहरियों के सरपंच एवं पंचों को भारतीय न्याय संहित 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत निर्णय देना है।
बिहार की ग्राम कचहरियों को भारतीय न्याय संहिता के तहत भी कुल 40 धाराओं में सुनवाई करने का अधिकार दिया गया है।
पुरानी भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की वे सभी पुरानी धाराएं बदल कर नई भारतीय न्याय संहिता में नई धारा तैयार किया गया है।
पंचायती राज विभाग ने भारतीय न्याय संहिता 2023 धाराओं के साथ पुरानी धारा की सूची राज्य के सभी ग्राम कचहरियों के सरपंच और पंचों को भिजवाया था लेकिन अभी तक इसकी जानकारी पंच-सरपंच को जानकारी नहीं है। ऐसे में नए सिरे से ग्राम कचहरियों का ध्यान आकृष्ट किया गया है।
ग्राम कचहरी को दो तरह की अधिकारिता दी गई- उल्लेखनीय है कि पंचायती राज विभाग ने विधि विभाग द्वारा प्राप्त तुलनात्मक सूची सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायतीराज पदाधिकारियों भेजते हुए निर्देश दिया था।
- इसमें कहा गया कि वे अपने अधीन सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों, त्रिस्तरीय पंचायतों, ग्राम कचहरियों के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों, ग्राम कचहरी के सचिवों और ग्राम कचहरी के न्याय मित्रों को अविलंब उपलब्ध कराएं लेकिन स्थिति यह है अभी तक पंच-सरपंच नई भारतीय न्याय संहिता से अवगत नहीं हैं।
- पंचायती राज अधिनियम में ग्राम कचहरी को दो तरह की अधिकारिता दी गई है। इन सभी धाराओं को बदल दिया गया था। उनकी जगह नई धाराएं बनाई गई हैं जिसके तहत सुनवाई करनी है।
- अश्लील कार्य एवं गाने गाना एवं लौटरी कार्यालय रखना, अपराधिक बल का प्रयोग करना, किसी व्यक्ति का गलत ढंग से रोक रखने में आपराधिक बल का प्रयोग करने जैसे मामले की सुनवाई करनी है।
ग्राम कचहरी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा-140, 142, 143, 144, 145, 147, 151, 153, 160, 172, 174, 178, 179, 269, 277, 283, 285, 286, 289, 290, 294, 294(ए), 332, 334, 336, 341, 352, 356, 357, 374, 403, 426, 428, 430, 447, 448, 502, 504, 506, एवं 510 के तहत किए गए अपराधों के लिए केस को सुनने एवं निर्णय देने के अधिकार दिया गया था।
अब नई धाराएंग्राम कचहरी को अब नई धारा 168. 189(2), 189(3), 191(2), 189(5), 192, 194(2), 206, 208, 213, 214, 271, 279, 285, 287, 288, 291, 292, 296,279, 115(2), 122(1), 125, 126(2), 131,134, 135, 136, 146, 314, 324(2), 325, 326(अ), 329(3),329()4352, 351(2) एवं 355 सम्मिलित किया गया है।
यह भी पढ़ें-
यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए किया एक और स्पेशल ट्रेन का एलान
बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर; युवाओं को होगा फायदा
Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर; युवाओं को होगा फायदा
दीनानाथ साहनी, पटना। तेजी से डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा से मुकाबले के लिए बिहार में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (वैश्विक क्षमता केंद्र) बनाने की तैयारी हो रही है। यह पहल बिहार सरकार ने बिहार आइटी नीति, 2024 के लागू होने के बाद आइटी सेक्टर के विशेषज्ञों के सुझाव पर शुरू किया है।
निवेशकों की रुचि को देखते हुए फैसला- बिहार के आइटी क्षेत्र में निवेशकों की रूचि बढ़ रही है। इसलिए आइटी क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए सरकार के स्तर से सूचना प्रावैधिकी विभाग को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने के लिए विशेष नीति बनाने का निर्देश दिया है।
- मुख्य सचिव के स्तर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि नवाचार को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने के लिए लगातार नवीन रणनीतियों की जरूरत है।
सूचना प्रावैधिकी विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि बिहार विधान मंडल के बजट सत्र खत्म होने के बाद अप्रैल में बिहार ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर को आकार प्रदान करने पर कार्यारंभ होगा। इस सेंटर को बढ़ावा देने के लिए आइटी नीति में दी जाने वाली इंसेंटिव को लेकर विशेष नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है।
इस नीति को बिहार में निवेश करने वाले उद्यमियों की आकांक्षाओं के मुताबिक सुविधाओं को ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, इसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर नीति तैयार करने के लिए 'इंडस्ट्री विजिट' की भी योजना बनाई जा रही है।
उक्त अधिकारी के मुताबिक ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर (जीसीसी) एक रणनीतिक इकाई है, जो प्रौद्योगिकी, प्रतिभा और नवाचार के माध्यम से किसी संगठन के वैश्विक परिचालन को समर्थन प्रदान करती है।
रोजगार क्षमता सृजन और युवाओं को क्षमता विकास प्रशिक्षण भीविभाग ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से राज्य में आइटी क्षेत्र में रोजगार सृजन और युवाओं को क्षमता विकास प्रशिक्षण पर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा है।
दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया फैसला13 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में हुए मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में टीयर-2 शहरों को आर्थिक विकास के केंद्र बिंदु में लाने पर चर्चा हुई थी। इसमें टीयर-2 शहरों में ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर (जीसीसी) विकसित करने पर दिशा-निर्देश दिया गया था।
बता दें कि ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर एक रणनीतिक इकाई है जो प्रावैधिकी, प्रतिभा और नवाचार के माध्यम से किसी संगठन के वैश्विक परिचालन के क्षमता वर्धन तथा लागत को कम करने में सहायक होती है। देश में लगभग 1700 ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर हैं, जिनमें से 400 ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर की स्थापना विगत पांच वर्षों में की गई है।
अब बिहार में भी ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो रहा है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इससे राज्य में रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के फ्लाईओवर, ROB और बाईपास तय करेंगे अगली सरकार; JDU ने तय किया नया एजेंडा
Bihar News: पटना के लोगों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी; बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Bihar News: पटना के लोगों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी; बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
राज्य ब्यूरो, पटना। आइटी सेक्टर की लगातार बढ़ती मांग और आइटी सेक्टर में लगातार हो रहे निवेश के मद्देनजर राज्य सरकार ने पटना में आइटी टावर निर्माण योजना पर काम प्रारंभ कर दिया है। नया आइटी टावर गर्दनीबाग-खगौल रोड में बनाने की सरकार की योजना है। सरकार के निर्देश के बाद भवन निर्माण विभाग ने निविदा पर भी काम प्रारंभ कर दिया है।
लगातार मिल रहे निवेश प्रस्ताव के बाद शुरू हुई ये पहल- दरअसल, राज्य सरकार को पिछले वर्ष नई आइटी नीति लागू होने के बाद से अब तक 40 से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसे देखते हुए आइटी टावर की पहल की जा रही है।
- भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में सरकार निवेश को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है।
सरकार की नीति के तहत यदि कोई कंपनी आइटी सेक्टर में सौ करोड़ रुपये का निवेश करती है तो वैसी स्थिति में उसे राज्य की प्रोत्साहन नीति के तहत 70 प्रतिशत तक की छूट अथवा लाभ देने के प्रावधान किए गए हैं। इस नीति के प्रभावी होने के बाद से बिहार के प्रति आइटी सेक्टर में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
आइटी निवेशकों को बेहतर संसाधन मुहैया कराने के लिए सरकार ने आइटी टावर की योजना स्वीकृत की है।आइटी टावर पहले फेज के निर्माण के लिए खगौल-गर्दनीबाग में 3.80 एकड़ जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। जमीन चिह्नित करने के बाद अब सरकार ने इस भवन की डिजाइन बनाने के लिए बेहतर कंपनी की खोज शुरू कर दी है।
IT टावर में मिलेंगी कई सुविधाएंसूत्रों ने बताया आइटी टावर में कई प्रकार की सुविधाएं विकसित होगी। चिह्नित जमीन के अधिकांश भाग पर ऑफिस एरिया विकसित होगा। इसके अलावा बची हुई जमीन पर सहायक विभाग, कांफ्रेंस हाल, फिटनेस सेंटर, टेबल टेनिस, बिलयर्ड हॉल बनाए जाएंगे।
इसके अलावा यहां 50 लोगों की क्षमता का कैफेटेरिया, क्रेच रूम और चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
आइटी टावर का निर्माण जल्द से जल्द हो सके इसके लिए भवन निर्माण विभाग की पहल प्रारंभ हो गई है। फिलहाल आइटी टावर के लिए डिजाइन कॉन्सेप्ट की मांग की गई है।
इसके लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जो डिजाइन कॉन्सेप्ट में भाग ले सकेंगी। सूत्रों की माने तो इस वर्ष आइटी टावर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के फ्लाईओवर, ROB और बाईपास तय करेंगे अगली सरकार; JDU ने तय किया नया एजेंडा
Bihar News: बिहार के फ्लाईओवर, ROB और बाईपास तय करेंगे अगली सरकार; JDU ने तय किया नया एजेंडा
राज्य ब्यूरो, पटना। सब कुछ ताजा रहे और लोगों की निगाह में दिखे इसे केंद्र में रख जदयू आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनाव प्रचार के दौरान रहने वाले एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया गया है।
हर जिले के लिए जदयू ने यह तय कर लिया है कि अभी से ही कहां किन मुद्दों पर जोर देना है। जदयू के जिला प्रभारी जिले में क्या करेंगे इस पर भी नियोजित ढंग से पार्टी ने काम करना आरंभ कर दिया है।
प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर अब नियमित रूप से चर्चा- विकास पर बात नई-नई चीजों के साथ हो इसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में जदयू ने अलग स्वरूप में रखने की योजना पर काम शुरू किया है।
- पनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने किसी जिले में कौन-कौन सी घोषणा की और कौन-कौन विधानसभा क्षेत्र उस परिधि में आ रहे इस पर होमवर्क चल रहा।
- संबंधित जिले में यह नियमित रूप से लोगों को बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री ने कितनी मोटी राशि की योजना उनके लिए जिले को ध्यान में रख घोषित की। योजनाओं की घोषणा के बाद फिर उसे तुरंत कैबिनेट की मंजूरी दी गई।
- विकास की योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के क्रम में पहले प्रगति यात्रा के दौरान की ली गई योजनाओं की चर्चा होगी। इसके बाद विगत 19 वर्षों के दौरान नीतीश सरकार द्वारा किए गए काम पर बात करेंगे।
जिलों में विकास पर चर्चा के क्रम में आधारभूत संरचना पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसमें जिले में पुरानी सड़क का विस्तार, नए फ्लाईओवर, आरओबी व बाईपास के निर्माण की घोषणा और उन्हें कैबिनेट से दी गई मंजूरी पर भी चर्चा होगी।
लोगों को यह बताया जाएगा कि सरकार ने किस तरह से उनके जिले का ख्याल रखा है। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक व स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित आधारभूत संरचना के निर्माण पर भी चर्चा होगी।
जिला प्रभारियों को इस काम की मॉनिटरिंग का जिम्माजदयू ने अपने जिला प्रभारियों की इस काम की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया है। उन्हें अपने से संबंधित जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर इस पर काम करना है पूरे क्षेत्र में प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणा हुई और फिर मंजूरी मिली को लोगों को बताएं।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुरू की तैयारीझारखंड में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए जदयू ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के युवाओं को बेहतर भविष्य देने की कोशिश में जुटे PK, जनता से की ये बड़ी मांग
Tej Pratap Yadav: मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में शनिवार को धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रहे। होली के जश्न के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस करने को कहा।
इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर निलंबन की भी चेतावनी दे डाली। इसका वीडियो सामने आने के बाद से लगातार बीजेपी सहित कई दलों के नेता उन पर हमलावर हैं। अब बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है।
होली के दिन पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की हरकतों को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है। साथ ही बड़ी कार्रवाई भी की गई है। तेज प्रताप के धमकाने पर ठुमका लगाने वाले सिपाही दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने भेजा 4000 का चालानदीपक पूर्व मंत्री का अंगरक्षक था। उस पर वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर नाचने का आरोप लगा है। उसकी जगह दूसरे सिपाही को बॉडीगार्ड के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर, तेज प्रताप को ट्रैफिक पुलिस ने भी चार हजार का चालान भेजा है।
दरअसल, होली पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव स्कूटी से अपने आवास से एक अणे मार्ग के पास पहुंचे थे। वे फुलवारीशरीफ के कमरुल हुदा की स्कूटी चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। स्कूटी का प्रदूषण सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस भी फेल था।
हेलमेट और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर एक-एक हजार, जबकि बीमा फेल रहने के कारण दो हजार का जुर्माना लगा है। चार हजार का चालान कमरुल के रजिस्टर्ड मोबाइल पर गया है।
बॉडीगार्ड को कहा- नाचो नहीं सस्पेंड कर दिए जाओगेएक अणे मार्ग से गुजरते हुए तेज प्रताप एक मंच पर गए। वहां उन्होंने बॉडीगार्ड दीपक कुमार से अभद्रता के साथ बात की और कहा कि अभी जो गाना बजेगा उस पर ठुमका लगाओगे, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।
हालांकि, इसके तुरंत बाद तेज प्रताप ने कहा - बुरा न मानो होली है। पूर्व मंत्री का आदेश मिलते ही सिपाही दीपक वर्दी में ही नाचने लगा। इसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया प्रसारित होने लगा।
राजनीतिक जगत में भी बयानबाजी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने दो कार्रवाई की। दीपक को लाइन हाजिर करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री को समन किया गया।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने बढ़ाई टेंशन, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा; ये जिला रहा सबसे गर्म
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च के महीने में ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को खगड़िया का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को मार्च के महीने में ही मई वाली गर्मी का अहसास होगा।
राजधानी पटना के मौसम का हालशनिवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गया का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किशनगंज और छपरा में गिरा पारा- शनिवार को प्रदेश के किशनगंज और छपरा में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। किशनगंज का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरावट के साथ 29.2 दर्ज किया गया।
- वहीं, छपरा का तापमान 0.5 डिग्री गिरावट के साथ 32.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सभी शहरों के अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया।
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 1-2 दिन में कई राज्यों में ओलावृष्टि और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के असर की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू है। हालांकि, इस बीच प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे बादल पूर्व की ओर बढ़ेंगे बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
हालांकि, पश्चिम विक्षोभ के असर के बाद भी बिहार वासियों को बढ़ते तापमान से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्यामौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिलता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों के हैं।
बदलते मौसम के बीच बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही बाहर की चीजें खाने से बचें।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...
डिजिटल डेस्क, पटना। पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी आवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि 'ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।'
वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, सांसद संजय कुमार झा और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डिप्टी सीएम ने कहा- राजद की यही संस्कृति हैअपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है।
उन्होंने आगे कहा कि राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी... इसमें कुछ भी नया नहीं है। राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है।
सब देख रही है बिहार की जनतावहीं, RJD नेता तेजप्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि उस पार्टी का क्या हाल है आप सोच लीजिए। बिहार की जनता सब देख रही है।
जंगलराज की याद दिला रहा वीडियोबिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने भी तेजप्रताप यादव के वीडियो पर कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।
बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्णइस वीडियो पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, नहीं तो वे उसे सस्पेंड कर देंगे। उनके पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है।
यहां जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। RJD के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस
डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav Holi Video: पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में होली का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ने जमकर होली खेली। वह होली मिलन समारोह के दौरान लोगों से मुलाकात की और जमकर अबीर-गुलाल लगाए।
इस समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तेजप्रताप ने समर्थकों और पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली।
वायरल हो रहा वीडियोइसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।
इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा कि बुरा न मानो होली है…, उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएंइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां इसे होली की मस्ती कहा तो कुछ लोगों ने इसे रौब जताना बताया।
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जमकर खेली होलीइस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाया और सभी से बातचीत की।
होली पर आयोजित कार्यकर्म के दौरान उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। होली का पर्व खुशियां बांटने का पर्व होता है।
जंगलराज की याद दिला रहे तेजप्रताप यादवपटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।
बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बिहार में बदलाव वाली होली, रंग में नहीं पड़ा भंग; प्रशासन के इस बड़े फैसले का दिखा असर
Patna News: पटना शहर में अचानक क्यों दौड़ने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत एक बार फिर से बुलडोजर चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 28 हजार जुर्माना वसूला गया। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में आयकर गोलंबर से जीपीओ होते हुए स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया।
यहां हटाया गया अतिक्रमणपाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से सब्जी मंडी राजापुर के दोनों तरफ स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना सिटी अंचल में गुरु गोविंद सिंह पथ से बाइपास थाने तक तथा नगर परिषद दानापुर निजामत में रूपसपुर नहर से नहर रोड पिलर संख्या 242 तक अभियान चलाया गया।
सहरसा के तेलियाहाट में अतिक्रमणकारियों का कब्जासहरसा के बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र का एक मात्र प्रमुख बाजार तेलियाहाट अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गया है। जिस कारण प्रतिदिन बाजार में जाम लगने से आमलोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण बाजार को पार करने में काफी समय बर्बाद होता है।
प्रखंड मुख्यालय के आमजनों से सरकारी कर्मचारियों को अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय जाने के लिए इसी बाजार से होकर गुजरना पड़ता है।
जिन्हें कार्यालय जाने में लेट हो जाता है। फुटपाथ व मुख्य सड़कों पर छोटी-छोटी दुकानें सजी रहती है। अधिकांश स्थाई दुकानदार द्वारा भी सड़क तक दुकान को फैला देता है। जिससे बाजार में जाम की समस्या बनीं रहती है। अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।
फुटकर दुकानदारों की मानें तो दुकान लगाने के बदले बाजार के ही लोगों द्वारा पैसे की उगाही की जाती है। अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर बाजार में घूमकर लोगों को सूचना दिया गया है। जल्द अतिक्रमण से मुक्त कराया।
ये भी पढ़ें
Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच
Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर
Pages
