Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 11 hours 13 sec ago

Bihar News: इस्कॉन मंदिर पटना में पुजारियों के बीच हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे; भक्तों में मची भगदड़

October 7, 2024 - 2:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। इस्कान मंदिर पटना में रविवार की देर शाम पुजारियों के दो गुटों के बीच चल रही चर्चा के दौरान विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कई दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें तीन-चार युवा पुजारी जख्मी हो गए।

इधर दर्शन को आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ लोगों को पकड़कर थाने लाया गया।

क्यों हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि एक पक्ष मंदिर के अध्यक्ष, सचिव और दूसरे पक्ष के यूथ कमेटी के पुजारियों के बीच किसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी। थोड़ी देर बाद लाठी ठंडा चलने लगा। इसमें एक दुकान का शीशा भी टूट गया।

दूसरे पक्ष के पुजारी रक्षक गिरधर गिरधारी दास सहित अन्य जख्मी हो गए। नाक, कान और सिर में गंभीर चोट लग गई। जख्मी गिरधारी ने मंदिर के स्थानीय अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उनके गलत काम को लेकर इस्कान अथारिटी के अधिकारियों से शिकायत की गई थी।

वहां से जब इसका जवाब आया तो वह नाराज हो गए। इसके बाद वह बातचीत और सुलझ के लिए बुलाए। वहां पहुंचने पर हमला बोल दिया। कोतवाली पुलिस की मानें तो जुलाई माह में इनके बीच बहस हुई थी।

पटना के इस्कॉन मंदिर में रविवार देर शाम पुजारियों के दो गुटों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले। इसमें तीन-चार युवा पुजारी जख्मी हो गए। श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को थाने ले आई।#Bihar #Patna #ISKCON #ViralVideo pic.twitter.com/7SykYwRpSY

— Yogesh Sahu (@ysaha951) October 7, 2024 स्थानीय पुलिस ने मामले पर क्या कहा

कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व भी दोनों पक्ष में बहस होने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें: भारत कैसे पहुंचा था बांग्लादेशी युवक और बिहार में किसने दी पनाह? सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Bihar Politics: बिहार में अब चूहे पर राजनीति, तेजप्रताप यादव और जीतन राम मांझी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

Categories: Bihar News

Bihar Flood: शांत होने लगीं नदियां, अब भी कई खतरे के निशान से ऊपर; सीतामढ़ी में 53 हजार आबादी प्रभावित

October 7, 2024 - 1:24pm

जागरण टीम, पटना। राज्य में नदियों के जलस्तर में कमी तो आई है, लेकिन अब भी कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कोसी-कमला शांत है तो बागमती और अधवारा समूह की नदियां उफना रही हैं।

शिवहर में बागमती 45 सेमी, सीतामढ़ी में 77 सेमी व अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान से 80 सेमी तक ऊपर बह रही हैं। वहीं कोसी, बागमती, गंगा और बूढ़ी गंडक नदी तबाही मचाने के बाद अब शांत होने लगी हैं।हालांकि खगड़िया में ये नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर हैं।

खगड़िया, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर और किशनगंज जिले की कई पंचायतों में नदियां कटाव कर रही हैं। करीब एक लाख की आबादी अभी भी सड़क व बांध पर शरण लिए हैं। सीतामढ़ी में अभी भी 53 हजार आबादी बांध, सड़क व रेलवे स्टेशनों पर शरण लिए है।

दरभंगा व शिवहर में 10 हजार आबादी बांध पर है, जबकि मुजफ्फरपुर में करीब पांच हजार लोग बांध पर हैं। दरभंगा में कुशेश्वरस्थान और किरतपुर में अभी भी लोग बांध पर शरणागत हैं। इधर, गंडक बराज से रविवार की शाम पांच बजे तक 82 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

कोसी बराज पर 1.25 लाख क्यूसेक किया गया जलस्राव दर्ज 

सुपौल स्थित कोसी बराज पर 1.25 लाख क्यूसेक जलस्राव दर्ज किया गया। हालांकि खगड़िया में अब भी कोसी खतरे के निशान से 1.02 मीटर, बागमती 1.77 मीटर, गंगा 0.49 मीटर और बूढ़ी गंडक 0.35 मीटर ऊपर बह रही है। कटिहार में भी गंगा खतरा के निशान से 0.66 मीटर, कोसी 0.48 मीटर ऊपर बह रही है।

जिले के चार प्रखंड कुर्सेला, बरारी, अमदाबाद और मनिहारी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नदियों के जलस्तर में कमी आने के साथ ही कटाव तेज हो गया है। खगड़िया के चौथम प्रखंड की अग्रहण और पुरानी बंगलिया पंचायत में बागमती कटाव कर रही है।

किशनगंज में कनकई और रतुआ नदियां क्रमश: दिघलबैंक और टेढ़ागाछ प्रखंड में कटाव कर रही हैं। दिघलबैंक की पत्थरघाटी पंचायत में बीते 10 दिनों में 10 घर कनकई में विलीन हो चुके हैं। टेढ़ागाछ प्रखंड में रतुआ नदी में जारी कटाव से सुहीया गांव में बीते 10 दिनों में 20 घर कट चुके हैं।

हरहरिया पंचायत में भी 12 घर नदी में विलीन हो चुके हैं। भागलपुर के नवगछिया में गंगा जलस्तर 12 से 15 सेंटीमीटर प्रतिदिन घट रहा है। सहरसा और सुपौल में कोसी शांत पड़ गई है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में लोग तटबंध पर शरण लिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का किया एलान, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 15 की डूबने से मौत, पढ़िए किस जिले में कितने की गई जान

Categories: Bihar News

HPV Vaccination: मुफ्त एचपीवी टीका देने वाला देश का पहला राज्य बना बिहार, पढ़ें किस खतरनाक बीमारी से करता है बचाव

October 7, 2024 - 1:06pm

जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश की 09 से 14 वर्ष की करीब एक करोड़ बच्चियों को सर्वाइकल यानी बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से सुरक्षित करने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आइजीआइएमएस में नौ से 14 वर्ष की बच्चियों को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका दिया गया।

मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया उपस्थित थे। इस पर प्रतिवर्ष करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसका वहन मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से किया जाएगा। ऐसी शुरूआत करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। 

98 प्रतिशत तक बचाव करेगी वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 21 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना को स्वीकृति दी गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार इस आयुवर्ग की अनुमानित संख्या लगभग एक करोड़ है।

अभी महिलाओं को होने वाले कैंसर में से 17 प्रतिशत को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर होता है। इससे मृत्युदर बहुत अधिक है। ऐसे में सरकार ने निशुल्क एचपीवी टीका लगवाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। एचपीवी की दो डोज देने से 98 प्रतिशत तक बचाव होता है।

पहले चरण में पांच जिलों से शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है, क्योंकि इसके लिए प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध है। वैक्सीन विशेष रूप से नौ से 14 वर्ष की बालिकाओं पर प्रभावी रहता है। इस योजना का प्रथम चरण पांच जिलों पटना, नालंदा, सिवान, पूर्णिया एवं मुजफ्फरपुर में शुरू किया गया है।

इन जिलों में छह माह के अंतराल पर वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर बीमारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर पांच सर्वाइकल कैंसर के मरीजों में से एक भारत में होता है। इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

कैंसर से मृत्युदर का यह प्रमुख कारण है। कैंसर से होने वाली सभी मौतों का लगभग 17 प्रतिशत इसी से होता है। देश में अभी प्रतिवर्ष करीब एक लाख नए सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। विधायक डा. संजीव चौरसिया ने कहा कि इस योजना से समाज में जागरूकता बढ़ेगी। इससे बालिकाओं को स्वस्थ भविष्य प्राप्त होगा।

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में अब चूहे पर राजनीति, तेजप्रताप यादव और जीतन राम मांझी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

October 7, 2024 - 12:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लालू परिवार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस बार दोनों ओर से चूहे को लेकर एक-दूसरे पर बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने की।

एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप ने कहा कि मेरे आवास के बगल में मांझी जी का आवास है। उनके बेटे संतोष सुमन जी का घर है। उनके आवास से चूहा निकलता है और मेरे यहां लगाए पौधों को नुकसान पहुंचाता है।

वह चूहा पकड़ते नहीं हैं, उनके यहां चूहा बहुत है। इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर इसका जवाब दिया।

मांझी ने लिखा- हम मुसहर परिवार के लोग हैं। हम गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं, इसलिए हमारे घरों और झोपड़ियों में तो छोड़ ही दीजिए। हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता।

उन्होंने कहा कि वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है, यदि उनके यहां कोई 'चूहा' ज्यादा उछल रहा है, तो हमारे यहां भेज दें हम दो मिनट में उसे देख लेंगे। मालूम हो कि इसके पूर्व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जीतन राम मांझी के बीच यादव और गड़ेरी जाति को लेकर विवाद हुआ था।

जीतन राम मांझी ने कहा था- लालू कहकर दिखाएं कि वह गड़ेरी हैं। इसपर लालू ने पलटवार कर कहा था कि- ऊ (मांझी) मुहसर है क्या? इसके जवाब में मांझी ने कहा था कि हमारा पूरा खानदान ही मुहसर-भुईयां है।

तेजप्रताप यादव का बयान

मेरे आवास के बगल में मांझी जी का आवास है। उनके आवास से चूहा निकलता है और मेरे यहां लगाए पौधों को नुकसान पहुंचाता है। उनके यहां चूहा बहुत है।

जीतन राम मांझी का जवाब

हम गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं। अब लालू जी ने चूहा खाना छोड़ दिया है। उनके यहां कोई चूहा ज्यादा उछल रहा है तो हमारे यहां भेज दें हम दो मिनट में उसे देख लेंगे।

Categories: Bihar News

Patna News: सावधान! बिजली बिल जमा करने के नाम पर हो रही ठगी, पटना में 6 लोगों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

October 7, 2024 - 11:52am

जागरण संवाददाता, पटना। साइबर ठगों ने छह लोगों को फोन पर बिजली बिल और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर एप डाउनलोड कराकर उनके खाते से छह लाख 68 हजार की अवैध निकासी कर ली है। इन सभी मामलों के केस दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस जांच कर रही है।

पाटलिपुत्र निवासी रामेश्वर सिंह के पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पाटलिपुत्र बिजली आफिस से बोलने की बात कही। बोला कि आपके द्वारा जिस मोबाइल नंबर से बिल का भुगतान किया जाता है, वह रजिस्टर्ड नहीं है।

नंबर बताने के बाद वह अपनी बातों में उलझाए रखा और कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर सात बार में 1.16 लाख रुपये निकासी का मैसेज आ गया। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

इसी तरह खुसरूपुर निवासी राजीव कुमार साथ हुआ। ठगों ने फोन कर बोला कि वह बिजली विभाग से बोल रहे हैं। मीटर अपडेट करना है। मीटर अपडेट नहीं कराने पर आपका बिजली काट दिया जाएगा। आपके मोबाइल पर एक लिंक गया होगा, उपर क्लिक कर 10 रुपये का भुगतान करना होगा।

रिचार्ज के नाम पर भी हुई ठगी

इसके बाद उनका मोबाइल हैक कर ठगों ने उनके के दो बैंक खातों से 42 हजार और 95 हजार की निकासी कर ली। आलमगंज निवासी कोमल कुमार को फोन कर बिजली बिल समाप्त होने और रिचार्ज के नाम पर 33 हजार 17 हजार और तीन हजार की ठगी कर ली है।

इसी तरह गर्दनीबाग निवासी रामा शंकर के पास फोन कर बिजली विभाग का कर्मी बताकर ठगों ने उनके खाते से 99 हजार और 47 हजार, लोदीपुरर निवासी अशोक कोहली के खाते से 86 हजार और नौबतपुर निवासी कमलेश कुमार के खाते से 1.50 लाख की ठगी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें-

गांव वालों ने बिजली विभाग से निकाला पुराना बदला, स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों का हुआ बुरा हाल

पटना के डीएम ने स्मार्ट मीटर पर क्या कहा? सुनते ही आप आज ही करवा लेंगे इंस्टॉल; पढ़िए एक-एक बात यहां

Categories: Bihar News

Land For Job Case: लालू-तेजस्वी और तेजप्रताप को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत; अब 25 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

October 7, 2024 - 10:58am

डिजिटल डेस्क, पटना। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके दोनों बेटों को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी है। अब इस मामले में 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे।

बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य को राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने समन जारी किया था। इसके साथ कोर्ट ने यह भी कहा था इस मामले में तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है।

अदालत ने कहा कि वह भी एके इंफोसिस लिमिटेड के डायरेक्टर थे। इसलिए उन्हें भी इस मामले को लेकर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया। 

#UPDATE | Land for job money laundering case: Rouse Avenue Court grants bail to RJD chief Lalu Prasad Yadav and his sons & party leaders Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav. They have been granted bail on furnishing a bail bond of Rs. 1 lakh each. https://t.co/BzMVDR59Hd

— ANI (@ANI) October 7, 2024 नेताओं ने क्या कहा?

कोर्ट का निर्णय आने के बाद पार्टी के अनेक नेताओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है। 

पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कोर्ट का निर्णय आने के बाद कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, परंतु पराजित नहीं।

उन्होंने कहा कि यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई, जब राउज एवेंयू कोर्ट ने हमारे नेता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार को जमानत देकर साबित कर दिया कि लालू परिवार पर जो आरोप लगाए गए हैं प्रथम दृष्टया: उसमें कोई आधार नहीं है।

कोर्ट के निर्णय से राजद परिवार के साथ बिहार का एक-एक नागरिक खुश है। हमारे नेता के खिलाफ साजिश चल रही थी कि चुनाव के पहले हमारे नेता और उनके परिवार के लोग जेल चले जाएं वह साजिश कोर्ट ने विफल कर दी है।

यहां समझें पूरा मामला

लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी दी है। सीबीआई ने यह आरोप लगाया है। इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने 18 मई, 2022 को केस दर्ज किया था।

पिछले साल 10 अक्टूबर को इस मामले में आरोपपत्र दायर कर 16 लोगों को आरोपित बनाया गया था। सीबीआई का आरोप है कि साल 2007 में एक निजी कंपनी के नाम पर 10.83 लाख रुपये में एक भूमि पार्सल खरीदा गया था और बाद में वह भूमि भी जब्त कर ली गई।

जांच एजेंसी को एक हार्ड डिस्क भी मिला था। इसमें नियुक्ति पाने वाले कैंडिडेटों की लिस्ट थी। इस हार्ड डिस्क के मिलने से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें-

तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ना तय, कोर्ट ने उठाए गंभीर सवाल; नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला

लालू यादव ही मुख्य साजिशकर्ता, चार्जशीट में ED का दावा, परिवार पर भी गंभीर आरोप

Categories: Bihar News

नए रेट में थमा दी पुरानी कार, सर्विस सेंटर में खुल गई पोल; अब आयोग ने एजेंसी को सिखाया सबक

October 7, 2024 - 9:05am

राज्य ब्यूरो, पटना। व्यावसायिक धूर्तता का यह अद्भुत उदाहरण है। हालांकि, निर्णय आने में लगभग 12 वर्ष लग गए। मामला नैनो कार की खरीद-बिक्री का है। अगर सर्विस सेंटर ने सच्चाई नहीं बताई होती तो खरीदार नए की कीमत देकर पुरानी कार पर चलने के लिए विवश होता।

पोल खुल जाने पर अब विक्रेता एजेंसी को कार की कीमत से थोड़ा ही कम जुर्माना भरने का आदेश हुआ है।मूलत: सारण जिला में डेरनी के रहने वाले धर्मनाथ प्रसाद यादव ने 2012 में 23 जनवरी को 170500 रुपये का भुगतान कर पटना में आशा मोटर्स से नैनो कार की खरीद की।

उसी वर्ष 28 दिसंबर को उन्हें सर्विस सेंटर से पता चला कि वह कार तो सेकेंड हैंड है। 2011 की जुलाई में मनोज कुमार उसके पहले खरीदार थे। उनके नाम टैक्स एनवायस रिकॉर्ड है। आशा मोटर्स और टाटा मोटर्स का चक्कर लगाने के बाद धर्मनाथ 2014 में 28 जनवरी को जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचे।

आयोग के अध्यक्ष प्रेम रंजन मिश्रा व सदस्य रजनीश कुमार ने शिकायत को सही पाया। आशा मोटर्स को आयोग ने आदेश दिया कि वह धर्मनाथ को उसी मॉडल की नई कार दें, अन्यथा 12 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान की गई राशि वापस करे।

ब्याज की गणना शिकायत की तिथि से होगी

इसके अलावा, मानसिक तनाव के एवज में एक लाख व कानूनी प्रक्रिया में खर्च के एवज में 50 हजार रुपये बतौर हर्जाना देना होगा। ब्याज की गणना शिकायत की तिथि से होगी। चार माह के भीतर भुगतान करना है, अन्यथा आगे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा-71 के अंतर्गत कार्रवाई होगी। उसमें जेल की सजा भी होती है।

धर्मनाथ ने आशा मोटर्स, उसके प्रोपेराइटर व एजेंट के साथ टाटा मोटर्स के विरुद्ध शिकायत की थी। आयोग के समक्ष केवल टाटा मोटर्स का प्रतिनिधि ही उपस्थित हुआ। आशा मोटर्स से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

टाटा मोटर्स ने स्पष्ट बताया कि वह उत्पादक मात्र है। कार की खरीद-बिक्री का सौदा धर्मनाथ और आशा मोटर्स के बीच का है। आयोग ने इस तर्क को सही माना।

यह भी पढ़ें-

हाईवे पर चलती कार में अचानक उठने लगा धुआं, बाल-बाल बचे सवार; देखते ही देखते बन गई आग का गोला

नहीं थम रही तस्करी... चार पहिया वाहन में लोड 375 लीटर शराब जब्त, गाड़ी छोड़कर भाग रहे तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा

Categories: Bihar News

Bihar Weather: फिर मानसून की हो रही वापसी, पटना सहित कई जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

October 7, 2024 - 7:45am

जागरण संवाददाता, पटना। गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

प्रदेश के दक्षिण मध्य व पूर्वी भागों में गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि अन्य भागों के एक या दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा के आसार हैं। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। प्रदेश से मानसून की वापसी धीरे-धीरे आरंभ हो गई है।

सुबह-शाम आर्द्रता 70-80 प्रतिशत होने के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा। दोपहर के समय सूर्य के प्रकाश से लोगों को गर्मी का अहसास होगा। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर में सर्वाधिक वर्षा 61.1 मिमी दर्ज किया गया।

रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस व 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित 17 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा

गया के परैया में 12.4 मिमी, गया के टनकुप्पा में 6.8 मिमी, भागलपुर के नाथ नगर में 5.2 मिमी, कटिहार में 2.5 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 2.4 मिमी, पूर्णिया में 2.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 1.8 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 1.6 मिमी, कटिहार के मानसी में 1.0 मिमी, पूर्णिया के धमदाहा में 0.8 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 0.6 मिमी, बेगूसराय के 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 32.0  26.3 गया 32.5  25.6 भागलपुर 31.1 25.3 मुजफ्फरपुर 30.0 26.5

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

दिल्लीवासियों को इस पूरे हफ्ते करना पड़ेगा भीषण गर्मी का सामना, सामान्य से ऊपर ही रहेगा तापमान

प्रयागराज, अयोध्या-वाराणसी सहित पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

Categories: Bihar News

बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों समेत 15 की डूबने से मौत, पढ़िए किस जिले में कितने की गई जान

October 6, 2024 - 11:32pm

जागरण टीम, पटना। बिहार में रविवार को विभिन्न घटनाओं में डूबने से एक ही परिवार के छह बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य की तलाश जारी है। मृतकों में रोहतास जिले के छह, कटिहार के पांच, पूर्वी चंपारण के दो और बेगूसराय व वैशाली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। जान गंवाने वालों में पिता-पुत्र भी हैं।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सबसे बड़ी घटना रोहतास जिले में हुई। यहां सोन नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार के आठ बच्चे डूब गए। बच्चों के साथ रहे अभिभावक ने एक बच्ची को बचा लिया, जबकि तीन बच्चियों समेत छह की डूबने से मौत हो गई। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। एक बच्ची की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का किया एलान, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

वैशाली में व्यक्ति की मौत

जानकारी के मुताबिक नदी में बहाव तेज होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। मृतक व डूबे सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य व रिश्तेदार हैं। बेगूसराय जिले में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में डूबने से एक व्यक्ति और वैशाली जिले में वाया नदी में स्नान करने गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

कटिहार जिले में पांच की मौत

कटिहार जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार को पांच लोगों को मौत हो गई। पहली घटना में नदी की धारा में स्नान करने गए चार युवक डूब गए, जबकि दूसरी घटना में पांव फिसलने से एक बच्ची की नदी में डूबने से जान चली गई। पूर्वी चंपारण जिले में पुल के पास बने डायवर्जन में बह रहे पानी को पार करने के दौरान बाइक सवार पिता-पुत्र गहरे पानी में डूब गए।

यह भी पढ़ें: जदयू में शामिल हुईं शाहिद अली की बेटी डॉ. इकरा, CM नीतीश कुमार के काम की तारीफ में पढ़े कसीदे

Categories: Bihar News

Bihar Politics: जदयू में शामिल हुईं शाहिद अली की बेटी डॉ. इकरा, CM नीतीश कुमार के काम की तारीफ में पढ़े कसीदे

October 6, 2024 - 10:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सीतामढ़ी से विधायक और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रहे शाहिद अली खान की पुत्री डॉ. इकरा अली ने रविवार को जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. इकरा अली को जदयू की सदस्यता दिलायी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री जमा खान व जयंत राज भी इस मौके पर मौजूद थे।

संजय झा ने इस मौके पर कहा कि डॉ. इकरा अली, जो पेशे से चिकित्सक हैं, जदयू की अगली पीढ़ी की बुनियाद की तरह हैं। पार्टी युवाओं को महत्व देती है। आने वाले समय में कई और नए चेहरे पार्टी में दिखेंगे।

संजय झा ने कहा कि शाहिद अली खान पार्टी से लंबी अवधि तक जुड़े रहे, इसलिए डॉ. इकरा अली जदयू घर की तरह है। हम इनका स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू में यह व्यवस्था कर रखी है कि कोई भी आगे बढ़ सकता है। यह ऐसी पार्टी नहीं है जिसमें ऊपर के पांच लोग परिवार के ही रहेंगे।

नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदे

डॉ. इकरा अली ने इस मौके पर कहा कि वह लगभग 20 साल पहले जदयू दफ्तर में उस समय आयीं थी, जब उनके पिता शाहिद अली खान जदयू में शामिल हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजनीति में वह जिम्मेदारी के साथ आयीं हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर वर्ग और हर समाज के लिए काम किया है। हर किसी को एक समान दर्जा दिया है। महिलाओं के लिए सबसे अधिक काम हुआ है।

नौकरी बेचने के अनुभवों पर रेलवे को बेचने की बात कर रहे लालू : संजय झा

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा से यह सवाल किया गया कि राजद सुप्रीमो द्वारा केंद्र की सरकार पर रेलवे को बेचने का आरोप लगाया जा रहा?

इस सवाल पर संजय झा ने कहा कि नौकरी बेचने के अनुभवों पर लालू प्रसाद इस तरह की बात कर रहे। रेलवे को कोई कैसे बेच सकता है? हमलाेगों के संज्ञान में इस तरह की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का किया एलान, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे में बड़ी चूक! पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को भुमिहार की जगह बता दिया यादव, महकमे में हड़कंप

Categories: Bihar News

Bihar Flood: बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का किया एलान, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

October 6, 2024 - 8:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सितंबर के पहले सप्ताह में गंगा में अत्यधिक पानी आने से कई जिलों के किसानों की बड़े पैमाने फसल नष्ट हो गई थी। इसके लिए सरकार ने फसल क्षति लागत अनुदान देने का निर्णय किया है।

कृषि विभाग ने इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। रविवार आवेदन पोर्टल का विंडो भी खोल दिया गया है।

अभी तक के आकलन के अनुसार, लगभग डेढ़ लाख हेक्टेयर में फसल का नुकसान हुआ है। हालांकि, यह आंकड़ा अधिकृत नहीं है, क्योंकि जिलों से अभी तक पंचायतवार डाटा नहीं भेजा गया है।

फिर भी 33 प्रतिशत क्षतिपूर्ति के लिए तत्काल कृषि विभाग की ओर से अनुदान भुगतान के लिए दो सौ करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

इसमें सिंचिंत क्षेत्र के किसानों को प्रति हेक्टेयर 17 हजार एवं असिंचिंत क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर 8500 रुपये के गणित राशि भुगतान की तैयारी की जा रही है।

अंतिम रूप से आवेदन प्राप्त होने के बाद कृषि विभाग के समन्वयक से जांच कराएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर एडीएम आपदा अनुदान की अनुशंसा करेंगे। इसके बाद किसानों के बैंक खाते में अनुदान का भुगतान किया जाएगा।

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: '2025 में 220 से अधिक सीटें जीतेगी JDU', नीतीश कुमार का बड़ा दावा; अपनी नीतियों का जमकर किया बखान

October 6, 2024 - 4:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यह दावा किया कि 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू को 220 से अधिक सीटें मिलेंगी।

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जदयू की राज्य कार्यकारिणी, प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों व विधान पार्षदों की संयुक्त बैठक में उन्होंने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 के बाद उनकी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। अल्पसंख्यक समाज के सर्वांगीण विकास को ले कई योजनाओं की शुरूआत हुई, जिसका व्यापक लाभ गरीब अल्पसंख्यकों को हुआ है।

स्वास्थ्य क्षेत्र की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005-06 में प्रतिमाह एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की औसत संख्या 39 थी जो आज बढ़कर 11 हजार हो गयी है।

जीविका समूह की उपलब्धियों का किया बखान

महिला सशक्तिकरण की चर्चा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका समूह की उपलब्धियों पर बात की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से 1.31 करोड़ महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं।

प्रदेश की महिलाओं को पंचायती राज व स्थानीय निकाय में 50 फीसद का आरक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2016 से सभी सरकारी नौैकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया गया है।

कार्यकाल के अंत तक 12 लाख सरकारी नौकरी  

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार की बात कही थी। नौकरी देने की स्थिति यह है कि 2025 तक यह संख्या 12 लाख तक पहुंच जाएगी। रोजगार के क्षेत्र में यह आंकड़ा 34 लाख तक जाएगा।

मोदी-शाह का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने जदयू की राज्य कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के प्रति इस बात को ले आभार प्रकट किया कि बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिली है। मुख्यमंत्री ने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि हम पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं जबकि कुछ लोगों की सोच अपने बेटे बेटियों तक सीमित है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: 'अब कहीं ये रेल की पटरियां न बेच दें', लालू यादव ने क्यों कह दी ऐसी बात? नए मुद्दे से गरमाई सियासत

Bihar Politics: 'दुबई से स्मार्ट मीटर उखाड़ कर लाएं तेजस्वी और...', JDU ने दे दी खुली चुनौती, कहा- केरल भी तो जाओ

Categories: Bihar News

नीतीश कुमार ने मिशन 2025 के लिए सेट किया जदयू का प्लान, रोजगार सहित इन मुद्दों की रहेगी गूंज

October 6, 2024 - 3:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शनिवार को जदयू की राज्य कार्यकारिणी, विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जदयू ने यह झलक दिया है कि मिशन -2025 में वह किन मुद्दों के साथ वोटरों के पास जाएगा।

यह भी स्पष्ट हो गया है कि जदयू नकारात्मक प्रचार से अपने को किनारे रख पॉजिटिव कैंपेन पर अपने को केंद्रित रखेगा। किस नीति के साथ बात आगे बढ़ेगी इसके भी साफ संकेत दे दिए गए हैं।

नौकरी, रोजगार व सात निश्चय-2 की रहेगी गूंज

यह साफ-साफ है कि जदयू अपने चुनावी कैंपेन में नौकरी व रोजगार के मुद्दे को आगे रखेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ यह कहा है कि उन्होंने सात निश्चय-2 के तहत जितनी संख्या में नौकरी व रोजगार की बात कही थी उससे अधिक पर काम हुआ है। इसलिए यह मुद्दा पूरी तरह से मुखर रहेगा।

युवाओं के लिए अलग-अलग उद्यमी योजना की भी होगी चर्चा

जदयू अपने मिशन-2025 के तहत युवाओं के लिए अलग-अलग उद्यमी योजना के मिल रहे लाभ पर चर्चा करेगा। इस बाबत प्रस्ताव भी जदयू की राज्य कार्यकारिणी में लिया गया।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों के अलग-अलग समूह हैं। इनमें मु्ख्यमंत्री अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना है। वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 में लगभग 40 हजार लोगों का चयन इस योजना के तहत हुआ है।

घटक दलों के साथ समन्वय पर नए अंदाज के साथ काम

एनडीए के अन्य घटक दलों के साथ जदयू अब नए अंदाज से समन्वय के काम को आगे बढ़ाएगा। इस क्रम में इस पर सहमति बन रही कि घटक दलों के साथ नियमित रूप से मिलने-जुलने का कार्यक्रम चले।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता रहे। लोग जब एनडीए के घटक दलों को एक साथ देखेंगे तो उसका सकारात्मक असर होगा।

डबल इंजन की सरकार में बिहार को हुए लाभ को भी बताएंगे

मिशन 2025 के तहत जदयू इस बात को भी गिनाएगा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार के तहत किस तरह से आर्थिक लाभ हुआ है। केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन किस तरह से बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह कहा भी कि केंद्र से बिहार को विशेष मदद मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के प्रति उन्होंने आभार भी प्रकट किया।

यह भी पढ़ें: टीचरों के पास पहुंचा शिक्षा विभाग का नया ऑर्डर, प्रधानाध्यापकों को भी मिला नया टास्क; क्लास में पढ़ाई का बदला तरीका

Lalu Yadav: 'अब कहीं ये रेल की पटरियां न बेच दें', लालू यादव ने क्यों कह दी ऐसी बात? नए मुद्दे से गरमाई सियासत

Categories: Bihar News

Bihar News: 15 अक्टूबर से शुरू होगी बालू खनन की प्रक्रिया, अवैध कारोबार के खिलाफ विभाग ने बनाया ऐसा मास्टरप्लान

October 6, 2024 - 2:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार की नदियों से होने वाले अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग बड़े अभियान की योजना बना रहा है।

विभाग के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि नदियों से अधिकांश अवैध खनन रात के वक्त किया जाता है। जिससे निपटने के लिए अब विभाग ने जिला पुलिस और जिलों में गठित टास्क फोर्स की मदद से रात में नदियों में गश्त बढ़ाने और सघन छापामारी की योजना बनाई है।

15 अक्टूबर से शुरू होगी खनन प्रक्रिया

खान एवं भू-तत्व विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मानसून की अवधि समाप्त होने के बाद 15 अक्टूबर से नदियों से वापस एक बार बालू खनन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

अवैध खनन बढ़ने की आशंका, बढ़ेगी गश्ती

इस दौरान नदियों से अवैध बालू का खनन भी बढने की आशंका है। जिसे मद्देनजर रखते हुए जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी स्थानीय पुलिस बल और जिलों में पूर्व से गठित टास्क फोर्स की मदद लेकर नदियों में गश्त बढ़ाएं।

विशेष कर रात के वक्त गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि अवैध बालू खनन की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

टास्क फोर्स में एसडीएम सहित ये अधिकारी होंगे शामिल 

सूत्रों ने बताया कि टास्क फोर्स में एसडीएम रैंक के अधिकारी के साथ परिवहन और खनन विभाग के अफसर भी होंगे।

यह टीम जिले के किसी बालू घाट पर औचक छापा मारेगी। इस दौरान, अवैध बालू खनन की गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई होगी।

विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जिला टास्क फोर्स प्रत्येक 15 दिन पर हुई कार्रवाई का ब्योरा राज्य खनन मुख्यालय को भेजेगी।

यह भी पढ़ें: टीचरों के पास पहुंचा शिक्षा विभाग का नया ऑर्डर, प्रधानाध्यापकों को भी मिला नया टास्क; क्लास में पढ़ाई का बदला तरीका

Categories: Bihar News

टीचरों के पास पहुंचा शिक्षा विभाग का नया ऑर्डर, प्रधानाध्यापकों को भी मिला नया टास्क; क्लास में पढ़ाई का बदला तरीका

October 6, 2024 - 2:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षावार वर्ग शिक्षक नामित किए जाएंगे। हर कक्षा में हर माह मानीटर बदले जाएंगे। इसके लिए हर कक्षा का रोस्टर होगा। हर कक्षा के लिए एकेडमिक कैलेंडर होगा। रुटीन से पढ़ाई होगी।

इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। निर्देश है कि वर्ग शिक्षक अपनी कक्षा के सभी बच्चों के अधिगम स्तर का रिकॉर्ड रखेंगे। अगर शिक्षक अवकाश में रहेंगे, तो पठन-पाठन के लिए उनके विकल्प की व्यवस्था प्रधानाध्यापक करेंगे।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर विद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से पढ़ाई होगी। उसके हिसाब से बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा करना शिक्षक सुनिश्चित करेंगे। कक्षावार शिक्षक नामित होंगे।

वर्ग शिक्षक अपने कक्षा के सभी बच्चों के अधिगम स्तर का रिपोर्ट रखेंगे तथा अधिगम स्तर में बेहतरी के लिए घर में बच्चे पढें, इसके लिए उनके अभिभावक से संपर्क रखेंगे। वर्ग शिक्षक वर्ग में प्रत्येक माह मानीटर बदलेंगे। पढ़ाई में कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा दी जाएगी। इसमें सहयोग प्रधानाध्यापक करेंगे।

अध्यापन के दौरान संबंधित कक्षा के पाठ्यपुस्तक की मदद लेंगे सभी शिक्षक

सभी शिक्षक वर्गकक्ष में अध्यापन के दौरान संबंधित कक्षा के पाठ्यपुस्तक की मदद लेंगे। पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पाठ पढ़ाने के बाद उन्हें कार्य पुस्तिका में अभ्यास करने के लिए शिक्षक प्रेरित करेंगे तथा लाल स्याही से उसकी जांच भी करेंगे।

प्रधानाध्यापक हर सप्ताह शिक्षकों के साथ बैठक कर यह देखेंगे कि एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से शिक्षक पढ़ा रहे हैं या नहीं। बैठक की कार्यवाही सुरक्षित रखी जायेगी।

प्रधानाध्यापक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि चौथी से आठवीं कक्षा के बच्चों को शिक्षक प्रोजेक्ट वर्क करायें। कमजोर बच्चे प्रधानाध्यापक द्वारा चिन्हित किये जायेंगे। ऐसे बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था होगी।

Categories: Bihar News

Sand Mining: अवैध बालू खनन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन का नया एक्शन प्लान तैयार, रात में बढ़ेगी पेट्रोलिंग

October 6, 2024 - 1:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के नदियों से होने वाले अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग बड़े अभियान की योजना बना रहा है। विभाग के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि नदियों से अधिकांश अवैध खनन रात के वक्त किया जाता है। जिससे निपटने के लिए अब विभाग ने जिला पुलिस और जिलों में गठित टास्क फोर्स की मदद से रात में नदियों में गश्त बढ़ाने और सघन छापामारी की योजना बनाई है।

खान एवं भू-तत्व विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई एक समीक्षा बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मानसून की अवधि समाप्त होने के बाद 15 अक्टूबर से नदियों से वापस एक बार बालू खनन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

अवैध बालू का खनन भी बढने की आशंका

इस दौरान, नदियों से अवैध बालू का खनन भी बढने की आशंका है। जिसे मद्देनजर रखते हुए जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी स्थानीय पुलिस बल और जिलों में पूर्व से गठित टास्क फोर्स की मदद लेकर नदियों में गश्त बढ़ाएं।

विशेष कर रात के वक्त गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि अवैध बालू खनन की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। सूत्रों ने बताया कि टास्क फोर्स में एसडीएम रैंक के अधिकारी के साथ परिवहन और खनन विभाग के अफसर भी होंगे। यह टीम जिले के किसी बालू घाट पर औचक छापा मारेगी।

इस दौरान अवैध बालू खनन की गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में कार्रवाई होगी। विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जिला टास्क फोर्स प्रत्येक 15 दिन पर हुई कार्रवाई का ब्योरा राज्य खनन मुख्यालय को भेजेगी।

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'अब कहीं ये रेल की पटरियां न बेच दें', लालू यादव ने क्यों कह दी ऐसी बात? नए मुद्दे से गरमाई सियासत

October 6, 2024 - 11:45am

राज्य ब्यूरो, पटना। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश का विपक्ष सरकार के कामकाज के साथ बढ़ रहे अपराध और पुल-पुलिया के गिरने जैसे मसलों को लेकर लगातार हमलावर है। राष्ट्रीय जनता दल अफसरों की मनमानी जैसे मसलों को लेकर भी कई दिनों से सरकार की घेराबंदी कर रहा है। 

अब राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने नए मुद्दे को लेकर एनडीए सरकार को घेर लिया है। लालू प्रसाद ने आए दिन हो रहे रेल हादसे और रेलवे के लगातार घाटे में चलने की खबरों के बीच केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं।

उन्होंने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाल कर कहा कि इनकी मंशा ठीक नहीं है। दस वर्षो में इनकी क्या उपलब्धि है?

लालू प्रसाद ने अपने एक्स पर लिखा कि 10 वर्षो में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया। स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दीं। बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया। सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे हैं, फिर भी ये कहते हैं रेलवे घाटे में हैं। अब ये कही रेल की पटरियां न बेच दें।

थके नेता व सेवानिवृत्त अधिकारी सर्वेसर्वा बन बिहार को पीछे धकेल रहे : तेजस्वी

भाजपा सांसद अशोक यादव ने बिहार में अफसरशाही के कारण जन-प्रतिनिधियों की विवशता का उल्लेख किया है। वे हुक्म देव नारायण यादव के पुत्र हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उस वक्तव्य का हवाला देते हुए सरकार के रुख-रवैये की आलोचना की है।

शनिवार को बयान जारी कर तेजस्वी ने कहा कि दो बार के केंद्रीय मंत्री, छह बार सांसद और तीन बार विधायक रहे राजनेता का सांसद पुत्र अगर ऐसी बात कर रहे तो सरकार की सच्चाई को सहजता से समझा जा सकता है। दरअसल, थके हुए नेता और सेवानिवृत्त अधिकारी सर्वेसर्वा बन बिहार को पीछे धकेल रहे हैं।

तेजस्वी का कहना है कि थाना व प्रखंड कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। रिश्वत के बिना बिहार में किसी का काम नहीं होता। सार्वजनिक रूप से भले कोई नहीं कहे, लेकिन सत्ताधारी गठबंधन के विधायक भी अपने क्षेत्र में मनचाहे अधिकारियों के स्थानांतरण व आवश्यक कार्यों के लिए भेंट चढ़ाते है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परम दुलारे अधिकारी सांसदों-विधायकों को प्रणाम करना तो दूर, उनका फोन तक नहीं उठाते। कुर्सी के लिए नीतीश कुमार स्वयं तो बेबस, बेचारे व असहाय बन गए हैं, लेकिन बिहार पर अपनी बेचारगी क्यों थोप रहे है। 

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'दुबई से स्मार्ट मीटर उखाड़ कर लाएं तेजस्वी और...', JDU ने दे दी खुली चुनौती, कहा- केरल भी तो जाओ

पीछे से कौन चला रहा बिहार? PK ने 4 रिटायर कर्मचारियों का किया जिक्र, नीतीश को लेकर BJP को भी दे दिया बड़ा संदेश

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने टीचरों को दे दी बड़ी राहत, अब DM पर टिकी सबकी निगाह; अटेंडेंस से जुड़ा है मामला

October 6, 2024 - 8:24am

राज्प ब्यूरो, पटना। राज्य के बाढ़ प्रभावित सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त कर दिए गए हैं। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय संबंधित जिलों के जिलाधिकारी लेंगे।

इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए हैं।

निर्देश के मुताबिक राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को एक अक्टूबर से ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान की व्यवस्था लागू है। लेकिन, वर्तमान में राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण कतिपय विद्यालयों का संचालन प्रभावित हुआ है।

इससे इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी को केवल बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने हेतु निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया जाता है।

बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक की लिस्ट होगी तैयार

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक, जो मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं, उनकी विद्यालयवार सूची तैयार की जायेगी।

उसमें यह अंकित किया जायेगा कि किस तिथि से किस तिथि तक संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त किया जाना है।

यदि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक द्वारा विद्यालय से बाहर की ड्यूटी दर्ज किया जायेगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत ऐसे प्रधानाध्यापक-शिक्षक, जो मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे हैं, की विद्यालयवार सूची तैयार कर उन्हें मोबाइल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने हेतु जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें-

ई-शिक्षा पोर्टल पर अलग-अलग अपलोड होगी सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों की सूची, शिक्षा विभाग का आदेश

KK पाठक का यह अधूरा काम पूरा करेगा शिक्षा विभाग, पुराने वेतनमान वाले लाखों शिक्षकों को मिलेगा लाभ

Categories: Bihar News

Bihar Weather: बाढ़ के बीच बारिश और बढ़ाएगी टेंशन! 18 जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट, पढ़ें कहां-कैसा रहेगा मौसम

October 6, 2024 - 7:50am

जागरण टीम, पटना। Bihar Weather News Hindi राजधानी समेत 18 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। 

नवादा में बारिश के आसार

नवादा जिले में रविवार को रिमझिम बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मौसम पूर्वानुमान में जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षापात की संभावना व्यक्त की गई है। मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील है। शनिवार को जिले का मौसम सामान्य रहा।

आसमान में बादल छाए रहें। लेकिन वर्षा नहीं हुई। हालांकि, मौसम में सिहरन महसूस की गई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आमजन रात्रि में हल्का ठंडापन महसूस करने लगे हैं।

बगहा में नौ अक्टूबर तक हो सकती है हल्की से मध्यम वर्षा

पूजा के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। समस्तीपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में तराई से लेकर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 33 व न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पूर्वानुमान की अवधि में पूरवा हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलेगी।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी करेगी बेहाल, मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट; पढ़ें मौसम के ताजा अपडेट्स

पूर्वांचल का हलक तर कर मानसून विदाई की ओर, जाते हुए बादल कर सकते हैं हल्की बूंदाबांदी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'रील और रियल नेता का फर्क समझती है जनता', संजय झा ने नीतीश कुमार की तारीफों के बांधे पुल

October 5, 2024 - 9:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू की राज्य कार्यकारिणी व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जनता रील और रियल नेता के फर्क को समझती है। नीतीश कुमार रियल नेता हैं।

उन्होंने लाेकसभा चुनाव के पूर्व हमारे दल के विषय में तरह-तरह के नैरेटिव गढ़े जा रहे थे, लेकिन चुनाव परिणाम ने नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्ता व जदयू की प्रासंगिकता को पुन: साबित करने का काम किया।

संजय झा ने कहा कि हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य बिहार को देश के 10 समृद्ध राज्यों में पहुंचाना है। केंद्र व राज्य सरकार के परस्पर सहयोग से हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे।

नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है: उमेश

जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार की तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों को हमें आम जनता तक पहुंचाना है। हमें आने वाली चुनौतियों को अवसर में बदलकर मिशन 2025 के लक्ष्य को मूर्त रूप देना है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनसेवा के प्रति अपनी प्राथमिकताओं से कभी समझौता नहीं किया। बाल विवाह और शराबबंदी जैसे समाज सुधार के अभियान की चर्चा आज देश और दुनिया में होती है।

इन नेताओं का भी संबोधन हुआ

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, चंदन कुमार सिंह व प्रो. नवीन आर्या चंद्रवंशी।

ये नेता रहे मौजूद

मंत्री श्रवण कुमार, मदन सहनी, लेशी सिंह, शीला मंडल, रत्नेश सदा, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, जमां खान, सुमित कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, सांसद दिलेश्वर कामत, सुनील कुमार, लवली आनंद, रामप्रीत मंडल, दिनेश चंद्र यादव, विजयालक्ष्मी देवी, आलोक कुमार सुमन, अजय मंडल, गिरधारी यादव, कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पदाधिकारी नंदकिशोर कुशवाहा व रंजीत झा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार', मिशन 2025 के लिए JDU नेताओं का संकल्प

PM Kisan 18th Kisht: बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, खाते में पहुंची पीएम किसान की 18वीं किस्त, चेक करें स्टेटस

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar