Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 11 hours 7 min ago

Bihar News: पटना में होटल मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, 20 लाख रंगदारी न देने पर दिया वारदात को अंजाम

October 21, 2024 - 5:45am

 जागरण संवाददाता, पटना। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के कुतुबुद्दीन लेन में रविवार शाम साढ़े तीन बजे बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने एक होटल मालिक को रास्ते में रोककर गोलियों से भून डाला। उन्हें पांच गोलियां मारी गईं। उनकी पहचान पीरबहोर के दरियापुर निवासी शकील मलिक में रूप में हुई। वह मूल रूप से जहानाबाद के टेहटा के बघवारा के रहने वाले थे।

अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले

कुतुबुद्दीन लेन संकीर्ण है, बावजूद इसके अपराधी वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते आसानी से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते टाउन एसडीपीओ-1 अशोक कुमार सिंह, पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

गोली लगने से बाइक के हैंडल पर औंधे मुंह गिरे व्यवसायी को पुलिस और स्वजन राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वह कुछ माह पूर्व कुतुबुद्दीन लेन में ही एक पुराना मकान खरीदे थे। उसी मकान में कुछ काम चल रहा था, जहां से वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक से लौट रहे थे। कुछ दूर आगे बढ़े थे कि आधा दर्जन अपरा​धियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और करीब से उनपर गोलियां बरसाने लगे। सिर, पेट, सीने में गोली लगने से वह बाइक पर ही लुढ़क गए। संकरी गली होने की वजह से वहां अक्सर भीड़ रहती है। घटना के बाद वहां से भागने के लिए अपराधियों ने तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की।

मांगी जा रही थी रंगदारी, अन्य बिन्दुओं पर छानबीन

पुलिस की मानें तो स्वजन फुलवारीशरीफ निवासी एक अपराधी पर संदेह जता रहे हैं। रंगदारी की बात भी सामने आ गई है। उस अपराधी पर पूर्व में जमीन कब्जा और रंगदारी का आरोप है। घटना के बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई। मृतक के मोबाइल नंबर का काल डिटेल भी निकाला जा रहा है और स्वजनों से भी बातचीत कर किसी ने पुरानी दुश्मनी, जमीन विवाद या अन्य विवाद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

साजिश रचकर मारीं गोलियां, लाइनर की तलाश

एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच नमूना जुटाकर साथ ले गई। देर शाम तक पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की मदद से यह पता करने में जुटी रही कि अपराधी किस दिशा से आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों में कुछ ने अपराधियों की संख्या छह बताई तो कुछ लोग उससे अधिक बता रहे थे। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, इससे कयास लगाया जा रहा है कि साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया गया है और इसके किसी ने लाइनर की भूमिका भी निभाई है।

Categories: Bihar News

Bihar News: PM मोदी ने दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव का किया शिलान्यास, मिथिला और उत्तर बिहार का होगा विकास

October 20, 2024 - 10:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव का शिलान्यास किया।

दरभंगा टर्मिनल भवन व सिविल एंक्लेव का निर्माण 912 करोड़ रुपए की लागत से होगा। मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को इस शिलान्यास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के विकास से मिथिला क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर बिहार के जिलाें का भी विकास हाेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए टर्मिनल के लिए राज्य सरकार ने 76.65 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को उपलब्ध करा दी है। इस एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में और जो भी सहयाेग की जरूरत होगी वह राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।

दरभंगा हवाई अड्डा के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 76.85 एकड़ जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को उपलब्ध कराया है। वर्तमान में प्रति दिन डेढ़ हजार यात्री यहां से जाते हैं।

दरभंगा एयरपोर्ट से अभी 10 विमान सेवाएं संचालित हैं। यह एयरपोर्ट भारतीय वायु सेना के अधीन है। भारतीय विमानपत्तन, भारतीय वायुसेना द्वारा पट्टे पर ली गयी 4.72 एकड़ जमीन पर एक अंतरिम सिविल एंक्लेव कार्यरत है। यहां 2.27 करोड़ रुपए की लागत से व्यू कटर एवं रन वे फेंसिंग का काम कराया जा चुका है।

एयरपोर्ट टर्मिनल से सीधे एसएच-105 को जाेड़ने के लिए 308.50 लाख रुपए की लागत से 21 मीटर लंहा दो लेन का आरसीसी पुल का निर्माण कराकर उसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया गया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (पूर्वी क्षेत्र) निवेदिता दूबे ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा व अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सदस्य संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डा. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार व नागर विमानन निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट से राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय व सांसद गोपाल जी ठाकुर जुड़े थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly By-election: महागठबंधन ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया एलान, तरारी से राजू यादव को बनाया उम्मीदवार

Categories: Bihar News

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS अधिकारियों को दी नई जिम्मेदारी; पढ़ें डिटेल

October 20, 2024 - 10:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सारण और सिवान में जहरीली शराब कांड के बाद राज्य सरकार ने दिनेश गुंजियाल को सचिव मद्य निषेध आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है। रजनीश कुमार सिंह निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को 22 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी दिए जाने की अधिसूचना जारी की। 18 अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई, जबकि 4 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार मिला है।

इन्हें मिली नयी जिम्मेवारी
  1. कार्तिकेय धनजी, राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को पथ निर्माण विभाग मे सचिव बनाया गया।
  2. सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव रचना पाटिल को निदेशक संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
  3. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव मीनेंद्र कुमार को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड का सीईओ बनाया गया।
  4. निदेशक, संग्रहालय राहुल कुमार बने वित्त विभाग के विशेष सचिव।
  5. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, योगेंद्र सिंह को बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार।
  6. श्रमायुक्त रंजिता को निदेशक, समाज कल्याण विभाग बनाया गया।
  7. निदेशक पंचायती राज, आनंद शर्मा को बिहार विकास मिशन के मुख्य प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।ल
  8. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर सचिव गीता सिंह को अपर सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बनाया गया।
  9. बिहार विकास मिशन के उप मिशन निदेशक नवीन कुमार सिंह अपर सचिव समाज कल्याण विभाग बनाया गया।
  10. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अपर सचिव इबरार आलम को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया।
  11. जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा को आयुक्त मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार।
  12. पंचायती राज विभाग की अनुश्रवण पदाधिकारी कल्पना कुमारी को अपर सचिव कृषि बनाया गया।
  13. डा. नंदलाल आर्य को बंदोबस्त पदाधिकारी, नालंदा बनाया गया।
  14. अपर सचिव सह निदेशक प्रशासन गृह (कारा) रजनीश कुमार सिंह को निबंधन महानिरीक्षक सब उत्पाद आयुक्त बनाया गया है।
  15. राजेश कुमार सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी, बेगूसराय को अपर सचिव बिहार लोक सेवा आयोग बनाया गया।
  16. नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रंजन को बेल्ट्रान का महाप्रबंधक बनाया गया।
  17. राजेश कुमार को बंदोबस्त पदाधिकारी पूर्णिया बनाया गया।
  18. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को अपर सचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी बनाया गया।
  19. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विनायक मिश्र को निदेशक मध्याह्न भोजन बनाया गया।
  20. अपर आयुक्त क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, भागलपुर प्रमंडल वारिश खां को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार बनाया गया।
  21. बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश भारती को श्रमायुक्त बनाया गया।
  22. मनरेगा आयुक्त संजय कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया।

यह भी पढ़ें: Bihar By-Elections 2024: RJD से अपने विधायकों को तोड़ने का बदला लेंगे ओवैसी! प्रशांत किशोर बढ़ाएंगे NDA की टेंशन

Bihar Assembly By-election: महागठबंधन ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया एलान, तरारी से राजू यादव को बनाया उम्मीदवार

Categories: Bihar News

Bihar By-Elections 2024: RJD से अपने विधायकों को तोड़ने का बदला लेंगे ओवैसी! प्रशांत किशोर बढ़ाएंगे NDA की टेंशन

October 20, 2024 - 9:45pm

रमण शुक्ला, पटना। बिहार में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने भी ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है।

एआइएमआइएम के बिहार में इकलौते विधायक व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के सभी चार सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा कर चुनाव को चतुष्कोणीय बनाने की अपनी मंशा उजागर कर दी है।

इससे यह भी साफ है कि महागठबंधन की राह में जहां एआइएमआइएम रोड़ा बनेगा, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की परेशानी जन सुराज पार्टी (जसुपा) बढ़ाएगी।

विधायकों को तोड़ने का बदला लेने को आतुर ओवैसी

चारों सीटों के समीकरण से स्पष्ट है कि लड़ाई किसी गठबंधन या दल के लिए सीधी नहीं होने जा रही। विशेषकर राजद के लिए। उसके चार विधायकों को राजद अपने पाले में कर चुका है। उसका बदला लेने के लिए एआइएमआइएम आतुर है।

एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने के साथ यह तल्खी और बढ़ जाएगी।

बता दें कि एआइएमआइएम के पांच में चार विधायकों को राजद ने 29 जून, 2022 को तोड़ लिया था। इससे ओवैसी को करारा झटका लगा था। तब से राजद के विरुद्ध ओवैसी की राजनीतिक अदावत चरम पर है।

सिंबल के बाद बनने लगता है समीकरण

बिहार के मुसलमान मतदाताओं को अपने प्रति आकर्षित करने का प्रयास ओवैसी अरसे से कर रहे। विधानसभा के पिछले चुनाव में उन्हें कुछ सफलता भी मिली है। उसके बाद गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र मेंं उप चुनाव का परिणाम एआइएमआइएम की पैठ का शानदार उदाहरण है।

2020 के विधानसभा चुनाव में जन संघर्ष दल के अब्दुल सलाम को 2,450 वहां वोट मिले थे, जो लगभग दो वर्ष बाद हुए उप चुनाव में एआइएमआइएम के प्रत्याशी बन गए। तब उनको 12,214 वोट मिले। उसे ओवैसी का असर बताया गया। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने वाला एआइएमआइएम किसी दूसरी सीट पर दूसरे पायदान पर नहीं रहा था।

इसके बावजूद ओवैसी अपने गृह राज्य से बाहर अब तक बिहार में ही सबसे बड़ा राजनीतिक धरातल बनाने में सफल रहे हैं। इस बार उप चुनाव मेंं एआइएमआइएम का इरादा कड़ी टक्कर देने का है, विशेषकर बेलागंज और इमामगंज में।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लव और लैंड जेहाद का केंद्र बन रहा सीमांचल' हिंदू स्वाभिमान यात्रा में गरजे गिरिराज सिंह

Bihar Assembly By-election: महागठबंधन ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया एलान, तरारी से राजू यादव को बनाया उम्मीदवार

Categories: Bihar News

Bihar Assembly By-election: महागठबंधन ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का किया एलान, तरारी से राजू यादव को बनाया उम्मीदवार

October 20, 2024 - 6:41pm

जागरण टीम, पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। राजद ने इमामगंज से रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार मांझी, रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह और तरारी से राजू यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

आरजेडी के पटना स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और वीआईपी नेता की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया।

RJD releases a list of 4 candidates for the upcoming Assembly by-elections in Bihar. pic.twitter.com/aajZXeMt9G

— ANI (@ANI) October 20, 2024 रामगढ़ से जगदानंद के बेटे को टिकट

राजद ने रामगढ़ सीट से जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार सिंह को कैंडिडेट बनाया है। जबकि, बेलागंज सीट से सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं, इमामगंज विधानसभा सीट से रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इस उपचुनाव की हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही तरारी से महागठबंधन ने सीपीआई (माले) के राजू यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

तरारी से भाजपा ने सुनील पांडेय के बेटे को बनाया उम्मीदवार 

भाजपा ने ने तरारी व रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह भाजपा के कैंडिडेट होंगे।

विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे हैं। विशाल प्रशांत 18 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के समक्ष अपने पिता सुनील पांडेय के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। उसी समय से उनकी उम्मीदवारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।

तरारी सीट से प्रशांत किशोर के कैंडिडेट की भी चर्चा

तरारी सीट से प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के उम्मीदवार के नाम की भी काफी चर्चा है। प्रशांत किशोर ने तरारी से लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एसके सिंह को तरारी सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि तरारी सीट से 2020 के चुनावों में सीपीआई (एमएल) के सुदामा प्रसाद विधायक बने थे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा से चुनाव जीतकर सांसद बन गए। सुदामा प्रसाद तरारी सीट से लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं।

जदयू ने बेलागंज से मनोरमा देवी को दिया टिकट

जदयू ने अपने पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। वह 24 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगी।

हम ने इमामगंज से दीपा मांझी को दिया टिकट

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से अपने एक मात्र प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधु और नीतीश सरकार में मंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार की पत्नी दीपा मांझी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह जानकारी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर सरण ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के स्तर पर हुई बैठक में बनी सहमति के आधार पर दीपा मांझी को पार्टी सिंबल देने का निर्णय लिया। उन्हें केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक जीतन राम मांझी ने चुनाव सिंबल प्रदान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: लालू यादव के करीबी CA राजेश कात्याल को ED ने किया गिरफ्तार, करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

Categories: Bihar News

बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, नये साल में खुलेंगे 8 हजार नए कौशल विकास केंद्र, 20 लाख युवाओं को मिलेगा लाभ

October 20, 2024 - 6:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नये साल में राज्य के सभी 38 जिलों में आठ हजार कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। इसमें उन प्रखंड मुख्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां अब तक कौशल विकास केंद्र नहीं स्थापित हुए हैं। इसे लेकर श्रम संसाधन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।

प्रस्ताव को मंत्रिमंडल में स्वीकृति हेतु भेजने की तैयारी हो रही है। ये केंद्र विभाग के अधीन संचालित किए जाएंगे, जहां युवाओं को कौशल विकास करने के बाद इंटर्नशिप भी उपलब्ध होंगे।

बाजार आधारित मांग के हिसाब से प्रशिक्षित होंगे युवा

हाल में श्रम संसाधन विभाग के तहत बिहार कौशल विकास मिशन और सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच एक अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध के अनुसार, राज्य में 20 लाख युवाओं को बाजार आधारित मांग के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कौशल विकास, इंटर्नशिप और रोजगार पर जोर

काउंसिल के विशेषज्ञों ने राज्य के युवाओं के लिए कौशल विकास, इंटर्नशिप और रोजगार सृजन की व्यवस्था किए जाने पर जोर दिया है।

विशेषज्ञों ने सरकार को सुझाव दिया है कि प्रशिक्षित युवाओं से विभिन्न सेक्टर में कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता की पूर्ति होगी और युवाओं के लिए रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

श्रम संसाधन विभाग ने तैयार की कार्य योजना

इसके मद्देनजर श्रम संसाधन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार को लेकर एक कार्य योजना तैयार की गयी है। इसमें महिलाओं के कार्यबल की भागीदारी पर भी जोर दिया गया है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का अपग्रेडेशन 

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को अपग्रेड करने का कार्य तेज राज्य के सभी 153 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को अपग्रेड करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसमें से 85 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का कार्य अंतिम चरण में है।

केंद्र सरकार देगा वित्तीय मदद

केंद्र सरकार द्वारा भी सबसे अधिक ध्यान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अपग्रेडेशन पर लगाया जा रहा है। इसमें राज्य के 27 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल किए गए हैं, जिन्हें स्किल हब के रूप में विकसित करते हुए कौशल की गुणवत्ता बढ़ाने, उद्योग की आवश्कता अनुसार नए पाठ्यक्रम शामिल करने, वर्तमान पाठ्यक्रमों के पुनर्निधारण और हब आइटीआइ में अल्पकालिक पाठ्यक्रम शुरू करने का कार्यक्रम है। इसके लिए वित्तीय मदद भी केंद्र सरकार से मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Categories: Bihar News

बिहार में उपचुनाव वाली सभी सीटों पर महागठबंधन का उम्मीदवार फाइनल, तरारी से राजू यादव कैंडिडेट; देखें पूरी लिस्ट

October 20, 2024 - 2:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए महागठबंधन ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और वीआइपी नेता की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए। 

बेलागंज से सुरेंद्र यादव के पुत्र मैदान में

महागठबंधन ने रामगढ़ विधानसभा सीट से जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र अजीत कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से विश्वनाथ कुमार, जो सुरेंद्र यादव के पुत्र है। वे राजद के टिकट पर प्रत्याशी बनाए गए हैं।

इसी प्रकार इमामगंज सीट से रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी को चुनाव जीतने का जिम्मा दिया गया है। चौथी सीट तरारी जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में ज्यादा चर्चा है। उस सीट से महागठबंधन ने सीपीआई माले के राजू यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।

तरारी से भाजपा ने सुनील पांडेय के पुत्र प्रशांत को बनाया उम्मीदवार 

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालय ने तरारी व रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। तरारी से विशाल प्रशांत एवं रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह भाजपा उम्मीदवार होंगे।

विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के पुत्र हैं। वे 18 अगस्त को पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के समक्ष अपने पिता नरेन्द्र पांडेय उर्फ सुनील पांडेय के साथ पार्टी मेें शामिल हुए थे।

उसी समय से उनकी उम्मीदवारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। सुनील पांडेय तीन बार लगातार पीरो विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। 2010 में पीरो के बदले तरारी विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद वे वहां से चुनाव जीते। 2015 के बाद से यहां भाकपा माले ने खूंटा जमा लिया।

22 अक्टूबर को तरारी सीट से नामांकन करेंगे विशाल

भाजपा उम्मीदवार के रूप में विशाल प्रशांत 22 अक्टूबर को तरारी सीट से नामांकन करेंगे। टिकट की घोषणा होते ही पांडेय समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। दूसरी ओर, शाहाबाद अंतर्गत भभुआ के रामगढ़ सीट से घोषित भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 2015 में चुनाव जीते थे।

2020 के चुनाव में वे लगभग दो हजार के मामूली अंतर से राजद के सुधाकर सिंह से पराजित हुए थे। तरारी और रामगढ़ के विधायकों के संसदीय चुनाव जीतने के कारण रिक्त हुए दोनों सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

पश्चिमी सिंहभूम में भाजपा ने पहली बार दो महिला प्रत्याशियों पर खेला दांव, क्या है ताजा समीकरण?

झारखंड में सीट बंटवारे के बाद बढ़ी सियासी हलचल! अब बिहार विधानसभा की 125 सीटों पर चुनाव लड़ने की JDU में उठी आवाज

Categories: Bihar News

Muzaffapur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मिलेंगी वर्ल्डक्लास सुविधाएं, 442 करोड़ खर्च कर रहा रेलवे; पढ़ें क्या होगा खास

October 20, 2024 - 11:40am

जागरण संवाददाता, पटना। रेल मंत्रालय अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कराकर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करा रहा है।

पूर्व मध्य रेल के 97 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य विभिन्न चरणों में होगा। इनमें सोनपुर मंडल का मुजफ्फरपुर स्टेशन भी शामिल है। मुजफ्फरपुर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य लगभग 442 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि तीन मंजिल कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य 94 प्रतिशत, उत्तर दिशा में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का 31 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत आगमन भवन एवं प्रस्थान भवन का निर्माण किया जा रहा है।

स्टेशन के दक्षिण दिशा में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग (डिपार्टर ब्लाक) का 33 प्रतिशत एवं मुख्य स्टेशन बिल्डिंग (अराइवल ब्लाक), जो तीन मंजिल का होगा इसका भी लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

एलिवेटेड रोड का भी कराया जा रहा निर्माण

स्टेशन के दक्षिण दिशा में बुकिंग पूछताछ काउंटर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो गया है। यहां एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसका लगभग 39 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए 18 मीटर चौड़ा एफओबी तथा स्टेशन के दक्षिण दिशा में 108 मीटर चौड़ा कानकोर्स एरिया बनाया जा रहा है।

अत्याधुनिक सुविधा युक्त प्रतीक्षालय, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल, रेन वाटर हार्बेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि का प्रावधान होगा। स्टेशन पर यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता में भी वृद्धि होगी।

स्टेशन पर मिलेगी यह भी सुविधा

मुजफ्फरपुर स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक लुक देते हुए वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन तथा पार्किंग एरिया के लिए अपेक्षाकृत अधिक जगह उपलब्ध होंगे। यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। साथ ही यहां तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल देखने को मिलेगा।

स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो। यात्रियों को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वाशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे। इसको लेकर तेजी से काम चल रहा है। 

यह भी पढ़ें-

आरा जंक्शन पर ठहरने वाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी रद्द, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां

बछवाड़ा जंक्शन का पुराना दर्द नहीं हो पा रहा दूर, यात्रियों की शिकायत का कोई असर नहीं

Categories: Bihar News

Bihar Weather: बिहार में बढ़ने लगी ठंड, कोहरे को लेकर IMD ने बताया अपडेट; पढ़ें आज कहां कैसा रहेगा मौसम

October 20, 2024 - 7:54am

जागरण टीम, पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। बादलों की आवाजाही बने रहने के साथ तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। सुबह के समय आद्राता में वृद्धि होने से कारण दृश्यता में कमी आएगी। दक्षिण बिहार की तुलना में उत्तर बिहार में घने बादल छाए रहेंगे।  

अक्टूबर के मध्य ही ठंड का असर दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम में तापमान में गिरावट होने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। वहीं, अचानक मौसम में परिवर्तन होने से सदर अस्पताल में सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया की इस इलाके में अगले चार दिनों तक पुरवा हवा का प्रवाह बना रहेगा। जिससे बादलों की आवाजाही होने से बूंदा-बांदी की सभावना बन रही है।

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि अगले रविवार तक कटिहार के विभिन्न भागों में 40 से 50 फीसदी बादल छाये रहने की संभावना है।

दो डिग्री तापमान में होगी गिरावट

वैज्ञानिक ने बताया कि दिन एवं रात के तापमान में दो डिग्री गिरावट होने की संभावना है। वहीं, कम गति से पुरवा हवा का प्रवाह जारी रहने से रात के तापमान में गिरावट से ठंड में वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने बताया कि कटिहार और आसपास के इलाके में 40 फीसदी बादल का प्रभाव बना रहेगा। शनिवार को 30 डिग्री अधिकतम और 28 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। जबकि 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चली।

सीएस डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि ऐसे बदलते मौसम में बुजूर्गों एवं बच्चों को खासे स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुबह शाम बच्चों को जरूरत के अनुसार गर्म कपड़े पहनाना चाहिए।

कोहरा के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, यात्री हो रहे परेशान

कोहरा के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। नरकटियागंज से होकर गुजरने वाली दो सवारी गाड़ी समेत आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शनिवार को काफी विलंब से हुआ । इस दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाली यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

सप्तक्रांति समेत पूजा स्पेशल गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। बताया जाता है कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 15284 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 10 घंटे विलंब से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची।

इसी प्रकार आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े चार घंटे विलंब से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची हुई थी। वहीं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 15283 क्लोन स्पेशल लगभग तीन घंटा देरी से दिल्ली से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची।

इसके साथ ही 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन एवं 15212 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी एक घंटे विलंब से किया गया। जबकि गोरखपुर से नरकटियागंज के बीच चलने वाली 15096 सवारी गाड़ी दो घंटा देरी से जंक्शन पर पहुंची । इस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Weather: अक्टूबर में भी सता रही गर्मी, सात साल का टूटा रिकॉर्ड; अभी ऐसा ही रहेगा मौसम

Delhi Pollution: 'खराब' हुई दिल्ली की आबोहवा, कई इलाकों में छाई धुंध; AQI 273 पर पहुंचा

Categories: Bihar News

Bihar News: लालू यादव के करीबी CA राजेश कात्याल को ED ने किया गिरफ्तार, करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

October 19, 2024 - 10:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर राजेश कात्याल काे गिरफ्तार किया है।

राजेश पेशे से चार्टड अकाउंटेट (सीए) है। उसका भाई अमित कात्याल भी पेशे से सीए है। ये दाेनाें भाई राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद के करीबी बताए जाते हैं।

इस मामले के तार जमीन के बदले नौकरी मामले से भी जुड़ा है, क्योंकि इसी कांड में ईडी ने अमित कात्याल काे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, वह अभी जमानत पर है। राजेश काे गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

राजेश कात्याल के खिलाफ करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का केस

ईडी सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए राजेश कात्याल के खिलाफ करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। राजेश कात्याल पर सैकड़ो निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी आरोप में ईडी ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी।

अमित कत्याल और राजेश कत्याल के हरियाणा स्थित कई ठिकानाें पर इसी साल मार्च महीने में छापेमारी हुई हुई थी जिसमें जांच एजेंसी ने 200 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त करने का दावा किया था।

दाेनाें भाई रियल एस्टेट के काराेबार से भी जुड़े हैं। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और दिल्ली पुलिस की दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद सामने आया।

400 करोड़ की राशि भेजी विदेश

दोनों भाइयों के ठिकानों पर की गई छापेमारी में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले हैं। इसमें लंदन, श्रीलंका, सेंट किट्स बैंक अकाउंट का पता चला है।

ईडी की टीम ने अमित कात्याल की कंपनी एमएस कृष रियल टेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रम्हा सिटी प्राइवेट लिमिटेड पर भी कार्रवाई की है।

शेल कंपनियों के जरिए 400 करोड़ रुपये विदेश भेजने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, शेल कंपनियों के जरिये कात्याल ने 400 करोड़ रुपये विदेश भेजे हैं। छापेमारी में उनके ठिकानों से दो करोड़ 41 लाख के गहने और सिक्के भी जब्त किए थे। इसके अलावा, 32 लाख नकद, लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गई थीं।

छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर ईडी ने गुरुग्राम में 70 एकड़ जमीन और फ्लैट, मुंबई में कुछ आवासीय इकाइयां, दिल्ली में फार्म हाउस और अमित कात्याल और उनकी कंपनियाें की करीब 113 अचल संपत्ति के कागजात जब्त किए थे।

यह भी पढ़ें: Giriraj Singh: 'अब हम वास्तविक मुसलमानों के लिए...', कटिहार गिरिराज सिंह ने भरी हुंकार, लगाया नया नारा

उत्तर बिहार में लॉरेंस विश्नोई गैंग की सक्रियता से हड़कंप! चंपारण-नेपाल नेटवर्क पर पुलिस की नजर

Categories: Bihar News

Bihar Greenfield Expressway: बिहार में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे शुरू, जानिए कहां से कहां तक बनेगी रोड

October 19, 2024 - 5:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए घोषित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के एलायनमेंट को ले सर्वे का काम आरंभ हो गया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को ले एक साथ कई एलायनमेंट को विकल्प को ध्यान में रख सर्वे का काम हो रहा।

एनएचएआई के आला अधिकारी ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद उच्च स्तर पर एलायनमेंट को लेकर विमर्श होगा। उसके बाद डीपीआर के लिए एजेंसी तय करने का काम होगा।

पटना-पूर्णिया व बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के लिए हो रहा सर्वे

एनएचएआई की देखरेख में फिलहाल पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे व बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे के लिए सर्वे का काम शुरु किया गया है। पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए दो एलायनमेंट को केंद्र में रख सर्वे का काम हो रहा।

पहले एनायनमेंट के तहत दानापुर के आगे गंगा नदी पर शेरपुर-दिघवारा पुल के समीप से इसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा। इसे पटना रिंग रोड की कनेक्टिवटी मिल जाएगी और फिर कच्ची दरगाह-बिदपुर पुल होते हुए आगे बढ़ाया जाएगा।

वहीं, दूसरे एलायनमेंट के तहत मोकामा में औंटा-सिमरिया पुल के रास्ते इसे आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा। इसके पीछे तर्क यह है कि बख्तियारपुर से मोकामा के बीच ग्रीन फील्ड फोर लेन सड़क बन जाने के बाद इस रास्ते में सहूलियत होगी।

बक्सर-भागलपुर के बीच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए भी दो नए एलायनमेंट पर विचार किया जा रहा। एक एलायनमेंट के तहत इसे पटना के दक्षिणी हिस्से से आगे बढ़ाने और दूसरे के तहत गंगा नदी के उत्तरी हिस्से से इसे आगे बढ़ाने की योजना पर बात चल रही।

रक्सौल से हल्दिया पोर्ट एक्सप्रेस वे अभी डीपीआर के चरण में

रक्सौल से हल्दिया पोर्ट के बीच छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाना है। यह पटना होते हुए झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंचेगा। फिलहाल इसका डीपीआर बनाया जा रहा।

यह भी पढ़ें: बांका में स्कॉर्पियो के कुचलने से 6 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन जख्मी; गुस्साए लोगों ने किया बवाल

Categories: Bihar News

Patna News: पटना वालों की बल्ले-बल्ले, स्पाइस जेट ने चलाई 7 जोड़ी नई फ्लाइट; इन बड़े शहरों को करेगी कवर

October 19, 2024 - 1:47pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दीपावली व छठ पूजा में घर वापस लौटने वाले लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। दूसरे शहरों से आने वाली तमाम ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। इन शहरों से आने वाली बसों में भी जगह नहीं है। यहां तक कि इन शहरों से आने वाले विमानों का किराया भी आसमान छूने लगा है।

ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए स्पाइस जेट की ओर से सात जोड़ी नई उड़ानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों से करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से अधिकांश उड़ानें 27 अथवा 28 अक्टूबर से शुरू की जा सकती हैं। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी व अहमदाबाद समेत अन्य शहरों से अतिरिक्त विमान सेवा शुरू की जाएगी जो पूजा के बाद भी जारी रहेगी।

 पढ़िए टाइम टेबल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसजी 324 मुंबई से 14.00 बजे उड़ान भरकर 16.35 बजे पटना लैंड करेगी। पटना से यह एसजी 325 बनकर 17.10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी और 19.25 बजे मुंबई लैंड करेगी। एसजी 533 नंबर की विमान पटना से 12.55 बजे उड़ान भरकर 15.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यहां से 15.50 बजे एसजी 534 नंबर उड़ान भरकर 17.35 बजे पटना लैंड करेगी।

इसी तरह एसजी 3651 नंबर की विमान गुवाहाटी से 10.00 बजे उड़ान भरकर 11.25 बजे पटना लैंड करेगी। पटना से यह 11.55 बजे उड़ान भरकर 13.10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह एसजी 753 14.10 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 15.50 बजे पटना एवं पटना से 16.30 बजे दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरेगी। इसी तरह बेंगलुरु से एसजी 327 11.10 बजे उड़ान भरकर 13.55 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

दरभंगा से 14.30 बजे उड़कर 17.10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। एसजी 345 चेन्नई से 19.05 बजे उड़ान भरेगी और 21.15 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से यह 22.05 बजे उड़कर 00.20 बजे चेन्नई पहुंचेगी। एसजी 531 बेंगलुरु से 9.45 बजे उड़ान भरेगी और 12.20 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से यह एसजी 532 बनकर 18.10 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी और 20.55 बजे पहुंचेगी।

स्पाइस जेट की सुविधाएं

स्पाइस जेट एक लोकप्रिय लो-कॉस्ट एयरलाइन है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें संचालित करती है। यह एयरलाइन अपनी सेवाओं में विविधता प्रदान करती है।, जैसे कि स्पाइसमैक्स, स्पाइस कैफे, यू 1स्ट, इंटरनेशनल कनेक्शन बैगेज, टैक्सी, वीजा सर्विसेज, स्पाइस अस्योरेंस, ट्रेवल असिस्टेंस सर्विसेज देती हैं।

स्पाइस जेट विशेष सहायता सेवाएं भी प्रदान करता है, जैसे कि व्हीलचेयर सेवा, कृत्रिम अंगों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सहायता, दृष्टि बाधित यात्रियों के लिए सहायता, और श्रवण बाधित यात्रियों के लिए सहायता।

Ara News: आरा जंक्शन पर ठहरने वाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी रद्द, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां

Bihar Train News: 16 अक्टूबर से बंद हो जाएगी देवघर से चलने वाली यह ट्रेन, भागलपुर होकर लगाती है फेरे

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में लुढ़का पारा, 22 जिलों में ठंड ने मारी एंट्री; कई जगह छाया कोहरा

October 19, 2024 - 7:35am

जागरण संवाददाता, पटना। Cold in Bihar: राजधानी समेत प्रदेश के मौसम बदलाव जारी है। पछुआ हवा के कारण जहां एक ओर मौसम शुष्क बना हुआ है वहीं तापमान में क्रमिक गिरावट जारी है। शुक्रवार को पटना सहित 22 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कई जगह कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।

राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 35.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

आज प्रमुख शहरों का तापमान प्रमुख शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान पटना 33 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस भागलपुर 32 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस दरभंगा 32 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस गया 31 डिग्री सेल्सियस 21 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर 32  डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस बेगूसराय 32 डिग्री सेल्सियस 25 डिग्री सेल्सियस कटिहार 31 डिग्री सेल्सियस 24  सुबह 4 से 6 बजे तक कोहरे का असर दिखेगा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सुबह के समय आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण सुबह चार बजे से छह बजे तक कोहरे का प्रभाव बना रहेगा। तीन से चार दिनों तक पछुआ के कारण विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।

23 से 24 अक्टूबर के बीच इन जिलों में बारिश के आसार

इसका प्रभाव 23-24 अक्टूबर उत्तर पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार व दक्षिण मध्य भागों के पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।

वहीं जिलों के शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा। शुक्रवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से मौसम सामान्य बना रहा। 

भागलपुर में मौसम का हाल

सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में 05 किमी प्रति घंटा की रप्तार से पूर्वा हवा चल सकती है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डा. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान मौसम सामान्य बना रहेगा।

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 84 प्रतिशत आद्रता के साथ तीन किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चल रही है। फिलहाल जिले का ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

 Bihar Weather Today: बिहार में ठंड कब देगी दस्तक? मौसम विभाग का अनुमान आया सामने

Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में मौसम बदलने का अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील

Categories: Bihar News

Money Laundering Case: आईएएस संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

October 18, 2024 - 10:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) को शुक्रवार की देर शाम आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया।

संजीव हंस की गिरफ्तारी उनके पटना स्थित सरकारी आवास से हुई। इसके पहले उनके उर्जा स्टेडियम के निकट वाले आवास और दिल्ली के तीन ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापा भी मारा था। वहीं, पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसार्ट से गिरफ्तार किया गया।

दोनों को भेजा गया बेऊर जेल

देर शाम ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। बाद में इडी के विशेष में कोर्ट में पेश किया गया और देर शाम बेऊर जेल भेज दिया गया। इससे पहले, शुक्रवार को ईडी की टीम ने संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर पटना और दिल्ली में एक साथ छापेमारी की। ईडी की कार्रवाई पटना में दो स्थानों पर जबकि दिल्ली में तीन स्थानों पर यह छापामारी देर शाम तक चली।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में की है। यहां बता दें की आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर उनके पटना झंझारपुर दरभंगा पुणे मुंबई के ठिकानों समेत कुल 21 स्थान पर एक साथ छापा मारा था।

ईडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने भी हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर ईडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ नए सिरे से मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने आज एक बार फिर कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिन भर चली छापेमारी के बाद गुलाब व हंस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar News: IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन

Categories: Bihar News

Karva Chauth Shopping List: करवा चौथ पर इन चीजों की करें खरीदारी, बन जाएंगे बिगड़े काम! मुहूर्त का रखें ध्यान

October 18, 2024 - 9:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। Karva Chauth Vrat 2024 अखंड सुहाग के लिए सुहागिन कार्तिक कृष्ण चतुर्थी रविवार 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत करेंगी। पति की लंबी उम्र एवं उन्नत गृहस्थ जीवन के लिए कृत्तिका व रोहिणी नक्षत्र के युग्म संयोग में मनाई जाएगी। रविवार की सुबह 10.46 बजे से चतुर्थी तिथि आरंभ होगा। रात्रि में 7.40 बजे चंद्र को अर्घ्य दिया जाएगा।

इस दिन सुहागिन चतुर्थी माता (करवा माता) व भगवान गणेश का पूजन करेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। गृहस्थ जीवन सुखमय व्यतीत होताहै। प्रेम, त्याग व विश्वास के महापर्व में मिट्टी के करवे से रात्रि बेला में चंद्रदेव को जल अर्पण कर व्रत पूर्ण करेंगी।

ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि कृत्तिका नक्षत्र दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा। इस शुभकारी योग में पूजन से विघ्नहर्ता गणेश के साथ करवा माता की कृपा बनी रहेगी। इस दिन गणेश का पूजन से संकट दूर होते हैं। ऐसे में इस चतुर्थी को संकष्टी गणेश चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन शुभ योग में नया कार्य करना शुभ फल देने वाला होता है। Karva Chauth Shopping List इस दिन निवेश, आभूषण की खरीदारी, वाहन, लेन-देन करना शुभ माना जाता है।

शिव-पार्वती के साथ गणेश-चंद्र की होगी पूजा (Karva Chauth Puja)

व्रती महिलाएं सोलह शृंगार कर इस दिन सांयकाल में भगवान शिव, गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय एवं चन्द्रमा की पूजा करने के बाद चंद्र को चलनी से देखती है और उन्हें अर्घ्य देती हैं। करवा चौथ के दिन व्रती महिलाएं दिनभर व्रत रखेंगी और नए वस्त्र शृंगार करके पूजन करके रात में चांद को छलनी से दीप के साथ देखेंगी। पति को देखते हुए वे चांद को अर्घ्य प्रदान करेंगी। अर्घ्य में दूध, शहद, मिश्री और नारियल प्रदान किया जाएगा।

मान्यता है कि चंद्रमा की पूजा से मन की शांति मिलती है। इसके साथ ही इस दिन भगवान विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी की आराधना करने से अचल सम्पति, धन-धान्य के अलावे दाम्पत्य सुख का आशीर्वाद मिलता है। करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से आरंभ होकर चंद्रदोय तक रहता है।

व्रती महिलाएं रात्रि काल में चन्द्रमा की दर्शन, पूजा एवं अर्घ्य देने के बाद पति के हाथ से जल पीकर व्रत को पूर्ण करती हैं। शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार चलनी से पति को देखने से पत्नी के व्यवहार और विचार दोनों छन कर शुद्ध हो जाता है।

सूर्योदय से पूर्व करेंगी सरगही
  • मंगलवार की देर रात सूर्योदय से पूर्व सुहागिन महिलाएं सरगही करेंगी।
  • सरगही की थाली में सास अपनी बहुओं को कपड़े, नारियल, सेवई, फल-मेवा आदि सौपेंगी।
  • सरगही करने के बाद महिलाएं व्रत का संकल्प लेंगी और पूरे दिन उपवास रखेंगी।

ये भी पढ़ें- Puja Path Tips: अगर आपको भी मिलते हैं ये संकेत, तो मतलब सफल हुई है आपकी पूजा

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर पार्टनर को भूलकर भी गिफ्ट न करें ये चीजें, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Categories: Bihar News

BPSC Bharti 2024: प्रधान शिक्षक की 2304 सीटें हुईं कम, बीपीएससी ने जारी की संशोधित कोटिवार रिक्ति; पढ़ें डिटेल

October 18, 2024 - 9:11pm

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Bharti 2024 बिहार लाेक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के 40 हजार 247 पदों पर नियुक्ति के लिए संशोधित कोटिवार रिक्ति जारी कर दिया है। प्रधान शिक्षक के संशोधित रिक्त में कुल सीटों की संख्या भी 40 हजार 247 से घटकर 37 हजार 943 हो गई है।

संशोधित कोटिवार रिक्ति में दो हजार 304 सीटें कम हो गईं हैं। विभिन्न वर्ग की महिलाओं के लिए पूर्व में 14 हजार 93 रिक्ति निर्धारित थी, अब 12 हजार 583 हो गई है।

आयोग सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश के बाद एक मार्च, 2024 को जारी कोटिवार रिक्ति को सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधित करने के लिए पत्र भेजा है। जिसके अनुसार अनारक्षित वर्ग की रिक्ति 10,081 से 15,180 हो गई है। सामान्य वर्ग की महिला की रिक्ति 3529 से 5312 हो गई है।

स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती व नाती-नतीनी की रिक्ति 803 से 759, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 4018 से 3791, अनुसूचित जाति का 8041 से 6069, अनुसूचित जाति का 806 से 393, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 10,056 से 6822, पिछड़ा वर्ग का 7245 से 4549 रिक्ति हो गया है। पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 1139 पद चिह्नित किए गए हैं। पूर्व में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 1609 पद चिह्नित किए गए है।

एकीकृत 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होगी:

बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दिया है। 13 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आयोग के अनुसार फिलहाल 2027 सीटों के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है।

आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित है। अभ्यर्थियों की संख्या पांच लाख से अधिक होने पर परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। दो पाली में परीक्षा होने की स्थिति में परिणाम नार्मलाइजेशन विधि से परसेंटाइल में जारी किया जाएगा।

छह विषयों का उत्तर संशोधित किया गया:

11वीं और 12वीं विद्यालयों में तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के छह विषयों का अंतिम आदर्श उत्तर को पुन: प्रदर्शित किया गया है। आयोग के अनुसार नौ अक्टूबर को जारी छह विषयों संस्कृत, पाली, अरबी, फारसी, समाजशास्त्र व दर्शनशास्त्र के श्रृंखला एच के सामान्य अध्ययन भाग के प्रश्न संख्या 40 का उत्तर टंकण भूल के कारण गलत प्रदर्शित हो गया था।

वहीं, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 23 विषयों हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, बांग्ला, मैथिली, भोजपुरी, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, एकाउंटेंसी, व्यावसायिक अध्ययन, संगीत व आंत्रप्रेनियोरशिप का भी अंतिम आदर्श उत्तर जारी कर दिया गया है।

अभ्यर्थी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षा विभाग से संशोधित रोस्टर प्राप्त होने के बाद रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- BPSC 70th CCE Exam Date 2024: दिसंबर में हो सकती है बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, तिथि घोषित

ये भी पढ़ें- BPSC ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई, 4 नवंबर तक करें आवेदन

Categories: Bihar News

तरारी उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव ने ठोका दावा, भाकपा माले प्रत्याशी सहित 3 ने भी कटाई रसीद

October 18, 2024 - 8:25pm

जागरण टीम, पटना/तरारी। बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गई। इसके साथ ही नामांकन का क्रम शुरू हो गया। पहले दिन तरारी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पर्चा भरा है। इसके अतिरिक्त रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन किसी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा।

तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले लालू प्रसाद यादव मूल रूप से सारण (छपरा) जिले के मढौरा के रहने वाले हैं। लालू प्रसाद यादव के अनुसार, वे अब तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से कुल 26 बार किस्मत अजमा चुके हैं।

तरारी उपचुनाव में निर्दलीय नामांकन करने वाले लालू प्रसाद यादव। फोटो- जागरण 

हालांकि ,उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिली है फिर भी उनके मनोबल में कोई कमी नहीं आई है। वे कामयाबी मिलने तक लगातार चुनाव लड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं। कहते हैं, "चुनाव लड़ना मेरा शौक नहीं बल्कि एक मिशन है"।

भाकपा माले प्रत्याशी सहित तीन ने कटाए नाजिर रसीद

शुक्रवार को भाकपा माले के घोषित प्रत्याशी राजू यादव और बहुजन समाज पार्टी के सिकंदर कुमार के अलावा, निर्दलीय अभ्यर्थी चन्द्राकांति देवी व नीलू देवी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए शुल्क के रूप निर्धारित राशि अनुमंडल नजारत में जमा कर नजारत रसीद कटवाया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर निर्धारित है।

अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पीरो के कार्यालय कक्ष में व्यवस्था की गई है, जहां निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी पीरो लखेन्द्र कुमार व अशोक कुमार के साथ कई अन्य कर्मियों को तैनात किया गया है।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान भीड़भाड़ से बचने व सुरक्षा की दृष्टि से अनुमंडल कार्यालय के आसपास व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अनुमंडल कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग तथा मुख्य गेट पर ड्राप गेट बनाया गया है, जहां दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सियासी गलियारे में बढ़ी सरगर्मी

यहां नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होते ही सियासी गलियारे में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जहां सक्रिय दिखने लगे हैं, वहीं आमलोगों के बीच भी चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वैसे इस उपचुनाव में भाग्य अजमाने वाले सभी प्रमुख दलों की ओर से अपने-अपने प्रत्याशी लगभग तय कर लिए गए हैं।

विधानसभा की इस सीट के लिए प्रमुख दावेदार भाकपा माले की ओर से राजू यादव, बहुजन समाज पार्टी द्वारा सिकंदर कुमार तथा जन सुराज की ओर से सेवानिवृत्त वाइस चीफ ऑफ आर्मी श्रीकृष्ण सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई ,है जबकि भाजपा उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय या उनके बेटे विशाल प्रशांत के मैदान में उतरने की चर्चा चल रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar By Election: बिहार उपचुनाव में उतरे प्रशांत किशोर, तरारी सीट पर इस दिग्गज को बनाया उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- बेलागंज उपचुनाव: JDU की महिला प्रत्याशी बनाम RJD के यादव उम्मीदवार, जातिगत समीकरणों पर टिकी जीत की कुंजी!

Categories: Bihar News

JEE Main Exam Pattern: एनटीए ने जेईई मेन के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब एग्जाम में नहीं होंगे वैकल्पिक प्रश्न

October 18, 2024 - 7:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। JEE Main 2025 Pattern Change नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जेईई मेन के पैटर्न में बदलाव किया है। जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) के प्रश्नपत्र के सेक्शन-बी में वैकल्पिक प्रश्नों के विकल्प को समाप्त कर दिया गया है। एनटीए ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) और आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (पेपर 2) दोनों टेस्ट पेपर में बदलाव प्रभावी होगा।

जेईई मेन 2025 के पैटर्न से संबंधित जानकारी एनटीए ने वेबसाइट (https://www.nta.ac.in/) पर अपलोड कर दिया है। एनटीए का कहना है कि 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए सेक्शन-बी में पांच अतिरिक्त विकल्प देने का निर्णय लिया गया था। तीनों विषयों में 10 में से किसी पांच प्रश्न का जवाब अभ्यर्थी देना होता था।

अब स्थिति सामान्य हो गई है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त विकल्प को समाप्त किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही एनटीए प्रारंभ करेगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी एनटीए और जेईई मेन की वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर उपलब्ध कराई जाएगी।

अब तीनों सेक्शन में होंगे 25-25 प्रश्न:

2021 से 2024 तक आयोजित जेईई मेन में प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होते थे। खंड ए में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित से 20-20 प्रश्न तथा खंड बी में तीन विषयों से 10 प्रश्न होते थे। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय से पांच-पांच प्रश्नों का जवाब देना होता था।

  • 2025 से प्रभावी पैटर्न में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से 25-25 प्रश्न होंगे।
  • सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य होगा।

एनटीए ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है कि सूचना बुलेटिन में सिलेबस और पैटर्न से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके अध्ययन की सलाह दी गई है।

यूजीसी नेट का परिणाम जारी, पीएचडी के लिए एक लाख से अधिक क्वालीफाई

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून का परिणाम जारी कर दिया है। 83 विषयों की लिए आयोजित परीक्षा में चार हजार 970 को जेआरएफ, 53 हजार 694 को सहायक प्राध्यापक तथा एक लाख 12 हजार 70 को पीएचडी के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया है।

परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से पांच सितंबर तक विभिन्न तिथियों में 21 पाली में 280 शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 11 लाख 21 हजार 225 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें छह लाख 84 हजार 224 शामिल हुए थे। परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2024 के परिणाम के आधार पर स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू हो गई है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- JEE Mains 2025 Exam: जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, चेक कर लें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें- JEE Main, NEET UG, CUET 2025 एग्जाम डेट्स NTA कब करेगा जारी, चेक कर लें अपडेट यहां

Categories: Bihar News

खुशखबरी! बिहार के इस जिले में 1000 करोड़ का ऋण बांटेंगी निर्मला सीतारमण, इच्छुक लोगों को मिलेगी मदद

October 18, 2024 - 7:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) छह माह के अंतराल के बाद एक बार फिर बिहार आने वाली हैं। इस बार वे दरभंगा में होंगी। वहां 18 और 19 नवंबर को क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 1000 करोड़ का ऋण वितरण होने वाला है। उसकी शुरुआत निर्मला के हाथों होगी। इस कार्यक्रम मेंं पात्र व इच्छुक व्यक्तियों को मौके पर ही ऋण दिया जाता है।

इच्छुक लोगों को सहजता से ऋण प्राप्त हो सके, इसके लिए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का संचालन हो रहा। इसका उद्देश्य स्वरोजगार के साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और अधिकारी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर ऋण वितरण करते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टैंडअप इंडिया, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा पीएम स्वनिधि और जीविका आदियोजनाओं के लिए ऋण दिया जाता है। बहरहाल, दरभंगा के कार्यक्रम में सहयोग की अपेक्षा के साथ वित्त मंत्रालय में सचिव (वित्तीय सेवाएं) एम नागराजू ने बिहार सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने उन विभागों के साथ तालमेल बिठाने का आग्रह किया है, जो ऋण वितरण में सहायक हो सकते हैं।

पीएम गतिशक्ति का दृष्टिकोण निवेश आकर्षित करने में मदद करेगा : नीतीश मिश्रा

पटना में गुरुवार को पीएम गतिशक्ति पूर्वी क्षेत्र जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बिहार, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के 44 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन उद्योग सह पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति का दृष्टिकोण निवेश आकर्षित करने में मदद करेगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों को सामूहिक रूप से 2047 तक विकसित भारत विजन को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने राज्यों, विभिन्न विभागों व जिले के अधिकारियों को डेटा संचालित निर्णय लेने के लिए पीएम गतिशक्ति के राष्ट्रीय मास्टर प्लान का लाभ उठाने का आग्रह किया।

'नेटवर्किंग प्लानिंग ग्रुप ने 213 परियोजनाओं का मूल्यांकन किया'

डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव ई. श्रीनिवासन ने इस बात पर जोर दिया कि पीएम गतिशक्ति का राष्ट्रीय मास्टर प्लान देश की विकास की आधारशिला बन गया है। उन्होंने कहा कि इस बाबत नेटवर्किंग प्लानिंग ग्रुप ने 213 परियोजनाओं का मूल्यांकन किया है।

उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी ने कहा कि इसके पोर्टल में वन और भूमि जैसे मामलों में मंजूरी की प्रक्रिया को पूरी तरह से सुव्यवस्थित करने की क्षमता है। इससे प्रशासनिक दक्षता मेे सुधार होगा। कार्यक्रम में सहयोग और बेहतर योजना बनाने के लिए नीति आयोग की आकंक्षी जिले के कार्यक्रम के साथ भू स्थानिक तकनीक और क्षेत्र विकास का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: 'जिनका डाटा अपलोड नहीं, उनका वेतन बंद'; दिवाली से ठीक पहले टेंशन में हजारों शिक्षक!

ये भी पढ़ें- Mukhyamantri Udyami Yojana: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 340 लोगों को नोटिस, सरकार के साथ कर रहे थे चालाकी

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Salary: 'जिनका डाटा अपलोड नहीं, उनका वेतन बंद'; दिवाली से ठीक पहले टेंशन में हजारों शिक्षक!

October 18, 2024 - 6:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनुशासन लाने पर अडिग शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने आगाह किया है कि विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के वैसे शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन बंद होगा, जिनका डाटा शिक्षा विभाग के पे-रौल मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा।

यह व्यवस्था अक्टूबर के वेतन भुगतान से ही लागू होगी। शिक्षा विभाग में राज्य के 15 विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों, वित्तीय परामर्शियों और वित्त पदाधिकारियों की शुक्रवार को बुलायी गई बैठक में यह भी हिदायत दी गई कि हर हाल में वित्तीय नियमों और सरकार के दिशा-निर्देश का अनुपालन करना होगा।

बैठक में शिक्षा विभाग ने अकादमिक कैलेंडर को शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश विश्वविद्यालयों को दिया। साथ ही विश्वविद्यालयों से कहा गया कि नया परीक्षा कैलेंडर का गजट जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय को ड्राफ्ट मिला है।

यूसी नहीं देने पर उतनी राशि काट कर विश्वविद्यालयों को मिलेगा फंड

बैठक में विश्वविद्यालयों द्वारा समय से उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराने का एजेंडे पर भी चर्चा हुई। शिक्षा विभाग के अफसरों द्वारा साफ-साफ शब्दों में विश्वविद्यालयों से कहा गया कि जिन मदों में दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र (यूसी) शिक्षा विभाग को नहीं मिलेगा, उतना राशि काट कर उन मदों में आगे विश्वविद्यालयों को पैसा दिया जाएगा।

साथ ही विश्वविद्यालयों को एक बार फिर चेताया गया कि वह बिना उपयोग के जमा पड़ी राशि बिहार सरकार को अविलंब लौटाएं तथा शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन का पैसा रोक कर नहीं रखें।

ऑनलाइन बजट पर ही विचार, नोडल अफसर होंगे नियुक्त

बैठक में निर्णय हुआ कि अगले साल से शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल पर अपलोड प्रस्तावित बजट ही स्वीकार किया जाएगा और उस पर विचार होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रत्येक विश्वविद्यालय को नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने को कहा गया, ताकि उन्हें इसकी ट्रेनिंग दी जा सके।

साथ ही यह भी तय हुआ कि विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को उनका प्रान नंबर (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) खुलने के बाद ही वेतन मिलेगा।

संबद्ध डिग्री कालेज देंगे आय के आंतरिक स्रोतों की जानकारी

राज्य के 227 संबद्ध डिग्री कॉलेजों को अपनी आय के आंतरिक स्रोतों की जानकारी देनी होगी। शिक्षा विभाग ने उन कॉलेजों से पूछा है कि आंतरिक स्रोत से मिलने वाली राशि का 70 प्रतिशत हिस्सा शिक्षकों और कर्मियों के वेतन पर खर्च हो रहा है या नहीं। इसे कुलसचिवों, वित्तीय परामर्शियों एवं वित्त पदाधिकारियों के साथ होने वाली मासिक बैठक के एजेंडे में शामिल किया है। अनुदान राशि परीक्षाफल आधारित है और शिक्षा विभाग ने इसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र सौंपने के साथ ही शिक्षकों-कर्मियों को भुगतेय राशि को भी एजेंडे में सम्मिलित किया है।

प्रत्येक कॉलेज में प्रबंध समिति का गठन जरूरी
  • शिक्षा विभाग ने प्रत्येक संबद्ध डिग्री कॉलेज में प्रबंध समिति का गठन अनिवार्य कर रखा है। समिति में कौन-कौन लोग हैं, उनके बारे में शपथ पत्र के साथ जानकारी देना अनिवार्य है।
  • जिन संबद्ध डिग्री कॉलेजों के प्रबंध समिति गठित नहीं किए गए हैं, उसकी सूचना भी शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगी है।
  • विश्वविद्यालयों से यह भी पूछा गया है कि संबंधित संबद्ध डिग्री कालेजों के प्रबंध समिति गठित नहीं किए जाने के क्या कारण हैं? इससे संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव द्वारा कुलपतियों से मांगी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: 23,801 शिक्षकों की नौकरी पर खतरा? किसी भी वक्त हो सकती है कार्रवाई; चौंका देगी ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में एक साथ 5 जिलों के डीईओ पर गिरी गाज, बड़ी लापरवाही आई सामने; अब होगा एक्शन

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar