Dainik Jagran
Bihar News: बिहार में 2428 वाहन ड्राइवरों का DL निलंबित, 101 का किया कैंसिल; इस वजह से हुआ एक्शन
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए राज्य के 2,428 वाहन ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया है, जबकि 101 का लाइसेंस रद किया गया है। पिछले साल अप्रैल से अब तक पुलिस एवं यातायात पुलिस की सिफारिशों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे रैश ड्राइविंग (गलत तरीके से वाहन चलाना), ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग तथा बार-बार यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने पर संबंधित वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद करने की कार्रवाई की जा रही है।
भविष्य में भी यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस स्थायी रूप से रद किए जा सकते हैं।
पुलिस ने की सर्वाधिक अनुशंसाराज्य में पुलिस की ओर से 1592 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित और 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की गई थी, जिसमें 1586 वाहन चालकों का विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है।
वहीं 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 842 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित एवं 40 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की गई है।
इन नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई- ओवरस्पीड
- रेड लाइट उल्लंघन
- गलत तरीके से वाहन चलाना
- ओवरलोडिंग
- बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन चलाना
- गलत दिशा में वाहन चलाना
- आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें
- आयु प्रमाण पत्र: जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, या पासपोर्ट।
- निवास प्रमाण पत्र: मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, या बिजली बिल।
- फोटो: 2-3 पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- मेडिकल सर्टिफिकेट: फॉर्म 1ए में चिकित्सक के हस्ताक्षर के साथ।
- ऑनलाइन आवेदन: अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
- ऑफलाइन आवेदन: निकटतम आरटीओ कार्यालय में जाकर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
- लर्निंग लाइसेंस की फीस: आवश्यक फीस का भुगतान करें।
परीक्षा की तिथि: लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करें।
परीक्षा में उत्तीर्ण हों: यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दें।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें- आवेदन पत्र भरें: फॉर्म 4 में आवश्यक जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें: लर्निंग लाइसेंस, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और मेडिकल सर्टिफिकेट संलग्न करें।
- फीस का भुगतान करें: ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का भुगतान करें।
- परीक्षा की तिथि: ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करें।
- वाहन चलाकर परीक्षा दें: अपने वाहन को सुरक्षित और सावधानी से चलाकर परीक्षा दें।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर: ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें।
ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी: आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
Holi 2025: होली पर पटना और पाटलिपुत्र से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में लंबे रूट की गाड़ियां भी शामिल
जागरण संवाददाता, पटना। होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी है। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना जंक्शन औँर पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए 14 और होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
विशाखपट्टणम-पटना स्पेशल- गाड़ी संख्या 08537 विशाखपट्टणम-पटना स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च को विशाखपट्टणम से शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 08538 पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च को पटना से रात 10.30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 03.50 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से इोपहर 2.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 2.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च को कटिहार से शाम 6.45 बजे चलकर अगले दिन रात्रि12.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शाम 6.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च को कामाख्या से शाम 4.00 बजे चलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 3.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च को आनंद विहार से शाम 7.00 बजे चलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात 11.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च को जोगबनी से 06.40 बजे चलकर शाम 3.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 14, 21 एवं 28 मार्च को ग्वालियर से दिन 1.00 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 12.10 बजे डीडीयू रुकते हुए शाम 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च को पुरी से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 7.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च को बरौनी से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन 1.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) गाड़ी सं. 07316 मुजफ्फरपुर- हुब्बल्लि स्पेशल 15 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे चलकर 16.00 बजे पाटलिपुत्र, 19.25 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07312 पटना-वास्को डी गामा स्पेशल 16 मार्च को पटना से 5.40 बजे चलकर शाम 8.50 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06212 दानापुर-मैसूर स्पेशल 16 मार्च को दानापुर से 01.05 बजे चलकर 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर वालों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट के साथ मिल गई कई स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग
ये भी पढ़ें- दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग
पटना-भागलपुर समेत 4 शहरों में चलेंगी पिंक बसें, सुबह 6 से रात 9 बजे की टाइमिंग; रूट भी हो गया फाइनल
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के चार शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में अप्रैल से पटना में पिंक बसों की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में यह सुविधा शुरू होगी। राज्य सरकार ने इसी साल बजट में इसकी घोषणा की है, जिसके बाद विभागीय स्तर पर कवायद शुरू हो गई है।
इन पिंक बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के स्तर से किया जाएगा। इसके लिए निगम ने 20 सीएनजी मिनी बसों की खरीद कर ली है।
बसों का रंग पिंक क्यों रखा गया?इन बसों का रंग भी गुलाबी रखा गया है, ताकि सड़कों पर इन्हें दूर से ही पहचाना जा सके। अभी पटना में ऐसी आठ बसें चलाने की योजना है, जबकि, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में चार-चार बसें चलाई जाएंगी।
पिंक बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खासतौर से ध्यान रखा गया है। इसके लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ड्राइवर, कंडक्टर और डिपो मेंटेनेंस स्टाफ समेत अन्य सभी पदों पर महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।
पिंक बस में CCTV भी लगेगा- इस बस सेवा में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आदि आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
- आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सीटों के नीचे एक पैनिक बटन है, जिसे दबाने से आपात स्थिति की सूचना पास के थाने या कंट्रोल रूम को मिल जाएगी।
- राज्य के प्रमुख शहरों में अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन की इस पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित सफर का एहसास होगा।
पिंक बसें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेंगी। बसों का परिचालन शुरू होने के बाद ही इसका किराया तय किया जाएगा। राजधानी पटना में इसका रूट तय चुका हैं। फिलहाल ये तीन रूटों पर चलेंगी।
इसमें पटना सिटी- दानापुर रूट, बाइपास-कंकड़बाग-राजेंद्रनगर-अनीसाबाद- फुलवारी रूट और बोरिंग रोड- पाटलिपुत्र- कुर्जी, दीघा रूट शामिल है।
प्रत्येक पिंक बस में 22 सीटें होंगी। इन बसों में जीपीएस लगे होंगे, जिससे प्रत्येक बस की सटीक लोकेशन हमेशा मिलती रहेगी।
किस रूट की बस किस समय कहां पर है इसकी पूरी जानकारी मिलती रहेगी। पिंक बस की हर सीट के नीचे पैनिक बटन होगा जिसका इस्तेमाल महिलाएं किसी भी तरह की परेशानी होने पर कर सकेंगी।
ये भी पढ़ें- Toll Tax: भागलपुर में बाइपास, फोरलेन और NH-80 पर लगेगा टोल टैक्स; एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- Patna Gaya Road: अब पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, फोरलेन का काम 99% पूरा; रूट की लंबाई 127 KM
Bihar Bhumi: जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, बढ़ सकती है डेक्लेरेशन और वंशावली जमा करने की तारीख
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में जमीन सर्वे (Bihar Land Survey) को लेकर पोर्टल पर स्वघोषणा और वंशावली अपलोड किया जाना है, लेकिन प्रमंडलों से सर्वर में गड़बड़ी की सूचना मिल रही है। इसके मद्देनजर सर्वर की गड़बड़ी की रिपोर्ट प्रमंडलों से मंगायी जा रही है। उसके बाद तिथि बढ़ायी जाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। अभी इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तय है।
बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया दिसंबर 2026 तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर भूमि सर्वे, दाखिल खारिज या राजस्व संग्रहण आदि कार्यों में भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत मिली तो भ्रष्ट कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ बिचौलिए पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में सरकार के तंत्र के माध्यम से नजर रखी जा रही है।
बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने यह बात विधानसभा में कही। वे वर्ष 2025-26 के विभागीय बजट मांग पर चर्चा के उपरांत उत्तर दे रहे थे। सरकार के उत्तर से असंतुष्ट विपक्ष ने बहिष्कार किया। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की सहमति से विभाग का 1955 करोड़ 98 लाख 70 हजार रुपये का बजट मंजूरी दी।
जनशिकायतों पर 153 मामलों में की गई कार्रवाईउन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के विरुद्ध 775 शिकायतें मिली थी, जिसमें से 153 पर कार्रवाई की जा चुकी है और 322 पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में कुछ बिचौलिए और अधिकारी लोभवश भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसे लोगों को मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि मेरी नजर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी है और सरकारी तंत्र बिचौलिए पर भी सतत निगरानी कर रहा है।
3559 राजस्व कर्मचारी व 402 अमीन की नियुक्ति जल्दमंत्री संजय सरावगी ने कहा कि जिला स्तरीय संवर्ग में राजस्व कर्मचारी के कुल 8463 पद स्वीकृत है। इसके विरुद्ध 4904 कर्मी कार्यरत है, जबकि 3559 पद रिक्त है। इन रिक्तियों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने हेतु बिहार राज्य कर्मचारी आयोग को अधियाचना भेजी गई है।
इसी तरह 1802 अमीन के पद स्वीकृत है जिसके विरुद्ध 1400 अमीन कार्यरत हैं। शेष 402 रिक्त पदों पर अमीन की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। वर्ष 2023 में कुल 1761 अमीनों की नियुक्ति की गयी।
कर्मचारी और अधिकारियों की कमी दूर करने लिए तैयारीउन्होंने कहा कि बिहार राजस्व सेवा के तहत मूल कोटि के पद राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में स्वीकृत बल 1603 के विरूद्ध वर्तमान में कार्यरत बल 906 है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 168 अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 287 पदों कीअधियाचना की गयी है।
जल्द शुरु होगा ऑनलाइन कांप्लेन मैनेजमेंट सिस्टममंत्री ने कहा कि आनलाइन दाखिल-खारिज, ऑनलाइन भू-लगान, ऑनलाइन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, परिमार्जन प्लस पोर्टल, आनलाइन जमाबंदी, ई-मापी, भूमि पर अवभार अभिलेखन से सम्बन्धित पोर्टल का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। रेखाचित्र भूमि दाखिल-खारिज संबंधित पोर्टल, ऑनलाइन कांप्लेन मैनेजमेंट सिस्टम और काल सेंटर का कार्य प्रारंभ जल्द ही कर दिया जाएगा।
1.32 करोड़ मामलों का निष्पादनमंत्री ने कहा कि सात फरवरी 2025 तक आनलाइन माध्यम से दाखिल खारिज के लिए 1.35 करोड़ याचिकाएं दायर की गईं, जिनमें 1.32 करोड़ मामलों का निष्पादन किया गया। जो कुल निष्पादन का 98.03 प्रतिशत है। शेष याचिकाओं के निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है। छह फरवरी 2025 तक डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए कुल प्राप्त 12.06 लाख शिकायतों में से 9.42 लाख शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।
गजेटियर कम एटलस ऑफ वाटर बॉडीज ऑफ बिहार का होगा प्रकाशनमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत जल के संरक्षण हेतु जल निकायों से संबंधित गजेटियर कम एटलस आफ वाटर बाडीज आफ बिहार का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें राज्य के जल स्त्रोतों के वैज्ञानिक मानचित्रण के साथ ही संबंधित जिलों के ऐतिहासिक, भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों का विवरण रहेगा।
हाईलाइटर- 20 अगस्त 2024 में 45 हजार राजस्व गांवों में भूमि सर्वे की प्रक्रिया हुई शुरू
- अभी तक भूमि सर्वेक्षण की मियाद जुलाई 2026 तक तय थी
- अभी 31 मार्च 2025 तक वंशावली एवं स्व-घोषणा के आवेदन की तिथि है
- अगस्त 2024 से शुरू हुआ बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम
- सभी 537 अंचलों में ऑनलाइन दाखिल-खारिज एवं आवेदन से दस्तावेज जमा करने की व्यवस्था
- रैयतों को मिले राहत, भूमि विवाद कम करने की दी जा रही प्राथमिकता
ये भी पढ़ें- Bihar Land Mutation: लैंड म्यूटेशन को लेकर सरकार ने फिर जारी की गाइडलाइन, जमीन मालिकों को होगा फायदा
ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: नीतीश सरकार ने जमीन मालिकों को दी खुशखबरी, महज 40 रुपये में हो जाएगा ये जरूरी काम
PM Awas Yojana: नीतीश सरकार ने 6 लाख परिवारों को होली से पहले दी खुशखबरी, पीएम आवास की 3 किस्त जारी
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में बिहार को कुल 790648 आवास का लक्ष्य निर्धारित है। उसके विरुद्ध 6,21,020 परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है।
उनमें से 238693 को पहली किस्त, 190410 को दूसरी किस्त और 16514 को तीसरी किस्त की राशि जारी हो चुकी है। बुधवार को विधानसभा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसकी जानकारी दी।
अमरेंद्र प्रताप सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि राज्य में प्रतिदिन औसतन 326 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण किया जा रहा है। समय-सीमा के अंदर आवास पूर्ण करने पर ग्रामीण आवास सहायकों को 600 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं। ग्रामीण आवास सहायक अपने मूल पदस्थापित पंचायत में बुधवार को और अतिरिक्त प्रभार वाले पंचायत में शुक्रवार को आवास दिवस का आयोजन करते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन्हें आवास आवंटित है और और वे किन्हीं कारणों से घर से बाहर हैं तो पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनका फोन नंबर आदि का पता लगाएं। संपर्क होने के बाद उन्हें बुलाकर आवास निर्माण की पहल होगी। वैसे लाभुक, जिनका निधन आवास आवंटित होने के बाद हो गया है, वह आवंटन उनके आश्रितों के नाम पर कर दिया जाएगा।
19495 के विरुद्ध नीलाम-पत्र:श्रवण कुमार ने बताया कि राशि लेकर समय से आवास बनाने वाले 82441 लाभुकों के विरुद्ध सफेद नोटिस जारी हुआ है। 67733 लाभुकों के विरुद्ध लाल नोटिस और 19495 के विरुद्ध नीलाम-पत्र दाखिल किया गया है।
पांच वर्षों के दौरान 41822 आवास अपूर्ण:मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वित्तीय वर्षों के दौरान 41822 आवास अपूर्ण हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बिहार में 3701138 आवासों का लक्ष्य मिला था। उनमें से अभी तक 3700696 आवासों की स्वीकृति दी गई है।
3699740 आवास के लिए पहली किस्त और 3668581 के लिए दूसरी किस्त दी जा चुकी है। 3651824 आवासों के निर्माण के लिए तीसरी किस्त की राशि जारी कर दी गई है।
पंचायत तकनीकी सहायक के वेतनमान पर विचार हेतु समिति गठितपंचायत तकनीकी सहायक के मानदेय के संदर्भ में विचार के लिए ग्रामीण विकास विभाग के स्तर पर एक समिति गठित की गई है। इस समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सरकार उचित निर्णय लेगी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
डुमरांव के विधायक अजीत कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण ने बताया कि पंचायत तकनीकी सहायक बिहार ग्रामीण विकास सोसायटी (बीआरडीएस) के अंतर्गत नियोजित हैं। पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक और लेखापाल को एल-8 में रखा गया है।
वर्तमान में बीआरडीएस के अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों के मानदेय पुनरीक्षण का काम प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही फरवरी, 2025 से पंचायत तकनीकी सहायकों के वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि की राशि की कटौती भी हो रही।
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की डेडलाइन आ रही पास, जल्द से जल्द पूरा करें सर्वे; पढ़ें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास के लिए मोबाइल से करें अप्लाई, 31 मार्च तक चलेगा सर्वे; इनको मिलेगा लाभ
'नीतीश कुमार नॉर्मल नहीं'; CM पर भड़के तेजस्वी, बोले- राबड़ी देवी से इशारे में पूछते हैं बिंदी क्यों..?
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले सियासी बयानबाजी और वार-पटलवार का दौर जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर अभद्र इशारा करने का आरोप लगाया है।
नीतीश स्वस्थ रहें, इस्तीफा दे दें: तेजस्वीराजद नेता ने तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार पर तरस आता है। वह ऐसी हालत में हैं। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें।
तेजस्वी ने आगे कहा कि सदन में नीतीश कुमार की टिप्पणी से पता चलता है कि वह सामान्य नहीं हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए।
अजीबोगरी हरकतें करते हैं सीएम : यादवराजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सदन में वे (नीतीश कुमार) अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। उन्होंने राबड़ी देवी को इशारा करके कहा कि वे माथे पर बिंदी लगा रही हैं।
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में इशारों-इशारों में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछ रहे थे कि 'आप बिंदी क्यों लगा रही हैं?'
वीडियो मंगवाऊंगा : तेजस्वी यादवआरजेडी नेता यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं सदन से इस घटनाक्रम का वीडियो मांगना चाहता हूं। पहले भी वे (सीएम नीतीश) शीला मंडल की बिंदी पर टिप्पणी कर चुके हैं।
वे कहते हैं कि उन्होंने लालू जी को मुख्यमंत्री बनाया है। दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार चुनाव हारते रहे। मेरे पिता 1977 में ही सांसद बन गए थे।
तेजस्वी बोले- अब इस्तीफा दे दें मुख्यमंत्रीअपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी याव ने कहा कि नीतीश कुमार को अब खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए... उनसे पहले भी मेरे पिता (लालू यादव) सांसद बन चुके हैं।
हमारे 'समर्थन पत्र' के बिना वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकते थे... उन्हें आश्रम चले जाना चाहिए, क्योंकि वह सरकार नहीं चला सकते। वह 14 करोड़ लोगों के भविष्य के साथ क्या कर रहे हैं? नीतीश कुमार की हालत स्थिर नहीं है।
नीतीश ने राजद पर 'परिवार' की राजनीति का आरोप लगाया थाबता दें कि इससे पहले बीती 7 मार्च को नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर 1997 में चारा घोटाले में जेल जाने के बाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हमला बोला था।
उन्होंने कहा था आप (राजद नेता) उस पार्टी से हैं जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को सीएम बनाया। उन्होंने (राजद) आपको (राजद की महिला विधायकों को) विधायक बनाया है, लेकिन क्या आपने महिलाओं के लिए कोई काम किया है?
नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि हमने महिलाओं के लिए कितना काम किया है? क्या आप लोग (राजद) इसे समझते हैं? आप लोग उस पार्टी में हैं, जिसने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Rabri Devi: 'भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है', CM नीतीश पर भड़कीं राबड़ी देवी
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'लालू जी की बात छोड़िए; मैंने तो नीतीश कुमार को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव
Rabri Devi: 'भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है', CM नीतीश पर भड़कीं राबड़ी देवी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधान परिषद में बुधवार को खूब हंगामा हुआ। दरअसल, बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव की पत्नी व राजद नेत्री राबड़ी देवी पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इनके हसबैंड जब जेल गए तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया। महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।
अब सीएम नीतीश के इस कथन पर राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने आपत्ति जताई। विधान परिषद में सीएम नीतीश से सियासी भिड़ंत के बाद राबड़ी देवी मीडियो से बोलीं- भंगेड़ी है, भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है, उसकी बहन-बेटी 2005 के पहले कपड़ा पहनती थी या ऐसे ही रहती थी।
अपराध पर भी राजद ने नीतीश सरकार को घेराराजद ने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने इसको लेकर एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब सीएम नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, एक दिन पहले सीएम नीतीश ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर सरकार तुरंत एक्शन लेती है।
अपराध की घटनाओं पर सरकार तुरंत कार्रवाई करती है: नीतीशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराध की घटनाओं की जानकारी मिलने पर सरकार तुरंत कार्रवाई करती है। वे विधान परिषद में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से उठाए गए अपराध संबंधी मुद्दे पर बोल रहे थे। सिद्दीकी का कहना था कि राज्य में अपराध की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। मुख्यमंत्री स्वयं उत्तर देने के लिए उठे।
उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं पर हमें भी तकलीफ होती है। जानकारी मिलते ही अपराधियों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई होती है। छोटी-बड़ी, घटना कैसी भी हो, सरकार कार्रवाई करती है, लेकिन सदन में इनकी चर्चा करना ठीक नहीं है।
'हम तुरंत कार्रवाई करेंगे'सिद्दीकी का कहना था कि अपराध की घटनाओं पर सरकार को स्वत: संज्ञान ले। यह व्यवस्था करे कि इनकीपुनरावृति न हो। सरकार को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सदस्य कुमार नागेंद्र को कहा कि अगर उन्हें कहीं कोई गड़बड़ी नजर आती है तो बताएं। हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar: राबड़ी देवी पर गुस्से से लाल हुए नीतीश, बोले- इनके हसबैंड जेल गए, तो वाइफ को CM बना दिया
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया एक और वादा, बोले- सत्ता आई तो जन्म से लेकर कमाने तक...
काम की खबर: Plywood या लकड़ी खरीदनी हो तो अब ये चीज जरूर देखना, केंद्र सरकार का नया ऑर्डर हो गया लागू
अक्षय पांडेय, पटना। अब गुणवत्तापूर्ण लकड़ी की पहचान शीशम, सागवान (सागौन), सखुआ और आम-कटहल आदि तक सीमित नहीं रह जाएगी। लकड़ी पर आइएसआइ का असली वाला चिह्न अंकित करना होगा।
इस उद्योग से जुड़ी कंपनियों को ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के प्रमाणन की जरूरत होगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़े स्तर की कंपनियों को दी गई मोहलत गत 28 फरवरी को खत्म हो गई है।
इन पर होना चाहिए ISI का मार्क- जनरल प्लाई, दरवाजा (फ्लश बोर्ड शटर), आलमारी, शटरिंग प्लाई, मरीन प्लाई (पानी में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी), मेज, ब्लाक बोर्ड, एमडीएफ बोर्ड (लकड़ी के बुरादे से बनी), सनमाइका (लैमिनेटेड बोर्ड), फाइबर बोर्ड, डेकोरेटिव प्लाई बोर्ड और स्ट्रक्चरल प्लाई वुड आदि पर आइएसआइ चिह्न होगा।
- केंद्र सरकार ने मार्च 2024 को इस संबंध में पहला आदेश जारी किया था। बड़े स्तर की कंपनियों के लिए समय सीमा खत्म हो गई है।
- छोटे व्यापारियों को 28 मई 2025, तो मझले के लिए 28 अगस्त 2025 का समय दिया गया है। इस बीच में इन्हें लाइसेंस ले लेना होगा।
पटना बीआईएस के निदेशक व प्रमुख एसके गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 'प्लाईवुड और लकड़ी के फ्लश डोर शटर गुणवत्ता आदेश-2024' को लागू किया गया है। बिहार में कई इंडस्ट्री प्लाईवुड बना रही हैं।
इनमें 40 कंपनियों ने ही लाइसेंस लिया है। 80 से 90 प्रतिशत के पास लाइसेंस नहीं है। जबकि बीआईएस के स्टैंडर्ड हर तरह की लकड़ी पर लागू हैं।
पहली बार नियम उल्लंघन करते पाए जाने पर दो लाख रुपये जुर्माना और दूसरी बार में उत्पाद मात्रा के पांच गुने जुर्माने का प्रविधान है।
कारखानों में दी जा रही सर्टिफिकेशन की जानकारीहम राज्य के विभिन्न कारखानों में जाकर बीआईएस सर्टिफिकेशन की जानकारी निर्माताओं एवं कर्मचारियों को दे रहे हैं। इसका लाभ यह होगा कि कर्मचारियों को पता होगा कि वह किस स्टैंडर्ड के लिए काम कर रहे हैं। सीमेंट, स्टील प्लांट, सरिया, फ्लैक्स आदि के 10 कारखानों में जाकर अभियान चलाया जा चुका है। कर्मचारी जागरूक होंगे तो बाजार में गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिलेगी। - एसके गुप्ता, निदेशक, बीआईएस पटना
लकड़ी खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातेंयदि अपने घर में लगने वाले दरवाजे और खिड़की या दूसरे फर्नीचर के लिए लकड़ी खरीदने (How To Buy Furniture, Wood, Plywood) जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
- मार्केट में लाइसेंसधारी कारोबारी से ही लकड़ी खरीदें।
- गुणवत्ता की जांच के लिए आईएसआई मार्क अवश्य देख लें।
- आप लकड़ी खरीदने से पहले दाम पूछकर मोलभाव भी कर सकते हैं।
- लकड़ियों अलग-अलग प्रकार की होती हैं। इनके गुण अलग-अलग होते हैं। जैसे कि कुछ मजबूत तो कुछ हल्की और लचीली होती हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से लकड़ी चुनें।
- किस लकड़ी से फर्नीचर बनता है, यह भी जान लेना चाहिए। जैसे पीपल, बड़ जैसे पेड़ों की लकड़ियों को फर्नीचर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
- लकड़ी में दरारें, गांठें या कीड़े नहीं हों।
- लकड़ी सूखी और अच्छी तरह से संसाधित (Processed) हो।
- फर्नीचर को अच्छी तरह जांच लें।
लकड़ी में नमी की मात्रा कम हो, क्योंकि अधिक नमी से लकड़ी सिकुड़ सकती है या टेढ़ी हो सकती है। इससे बने फर्नीचर में समय के साथ दरारें भी पड़ सकती हैं। यह ध्यान रखना जरूरी है कि किस काम के लिए आप लकड़ी खरीद रहे हैं।
कीमत, वजन और रंग पर दें ध्यानलकड़ी की कीमत उसकी गुणवत्ता और प्रकार के आधार पर तय होती है। मजबूती जांचने के लिए उसके वजन पर ध्यान दें। लकड़ी पूरी तरह से काली नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
Patna Gaya Road: अब पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, फोरलेन का काम 99% पूरा; रूट की लंबाई 127 KM
जागरण टीम, पटना। पटना-गया-डोभी फोरलेन (Patna Gaya Dobhi Four Lane) का 99 प्रतिशत से अधिक का काम पूरा हो गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे मे पूरी हो सकेगी।
इस बारे में बताया गया कि जल्द ही यह फोरलेन सड़क लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट का अपडेट यह है कि 127 किमी में 126 किमी की लंबाई में काम को पूरा कर लिया गया है। केवल तीन आरओबी पर दो लेन का काम शेष बचा है।
इस प्रोजेक्ट को अलग-अलग पैकेज में पूरा किया गया है। यह फोरलेन सड़क बिहार के तीन जिलों से होकर गुजरेगी। इसकी निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है। इसके तहत पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर तथा आठ बाइपास का निर्माण किया गया है।
पटना को मिलेगी एक और सौगातपटना जंक्शन के पास तीन पार्किंग स्थल बनने के बाद स्टेशन गोलंबर पर रोजाना लगने वाली जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब, बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल और टाटा पार्किंग से अलग-अलग प्रकार के वाहनों का पड़ाव दिया जाएगा। रूट के अनुसार, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
जंक्शन के पास तैयारी मल्टी मॉडल हब।
जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में हैं आठ गेटजीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में आठ गेट हैं। गेट नंबर एक प्रथम तल के रैंप से जुड़ा है। इसका उपयोग छोटे चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए किया जाएगा। वहीं, गेट नंबर छह का इस्तेमाल प्रथम तल से नीचे आने वाले इन वाहनों के निकास के लिए होगा। एक से छह नंबर गेट के बीच बस एवं दूसरे वाहनों के लिए एक लेन आरक्षित रहेगा।
निकासी के बाद तीन पहिया, टैक्सी अथवा बस दायें मुड़ कर आर ब्लॉक की तरफ जाएंगे। सिर्फ निजी वाहनों को जंक्शन की ओर जाने की अनुमति होगी। तीन गेटों से होगा बसों का परिचालन जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब के प्रथम तल पर आर ब्लॉक से अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, दानापुर की ओर जाने वाले तीन पहिया एवं टैक्सी पार्क किए जाएंगे।
मल्टी मॉडल हब को मैप से समझें।
यहां से जाएंगी बसेंगेट नंबर दो, पांच और आठ बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित रहेगा। न्यू मार्केट से आने वाली बसें गेट नंबर दो और बुद्ध मार्ग से आने वालीं गेट नंबर आठ से प्रवेश करेंगी, जबकि गेट नंबर पांच से निकासी होगी। बसों को भी पार्किंग स्टैंड से निकलने के बाद जंक्शन की तरफ जाने पर रोक रहेगी।
पैदल यात्रियों के लिए तीन गेटजीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब के तीन गेट यथा द्वार संख्या तीन, चार और सात का उपयोग सिर्फ पैदल यात्री करेंगे। सात नंबर गेट का उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा।
गांधी मैदान व कंकड़बाग वाले ऑटो जाएंगे बुद्धा स्मृति पार्किंग मेंबुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल में रिजर्व ऑटो और सामान्य तीन पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। रिजर्व ऑटो फ्रेजर रोड से डाकबंगला होकर गांधी मैदान अथवा नेहरू पथ जाने वाले आटो यहां खड़े होंगे। गोरिया टोली से राजेंद्र नगर एवं कंकड़बाग की तरफ जाने वाले ऑटो भी यहीं से खुलेंगे।
सामान्य तीन पहिया वाहन यहां से चलकर डाकबंगला से गांधी मैदान और नेहरू पथ की ओर जा सकेंगे। डाकबंगला से जंक्शन की ओर आटो के आने पर रोक रहेगी। इस रूट के आटो बुद्ध मार्ग से बुद्धा स्मृति पार्क या जीपीओ मल्टी माडल पार्किंग हब में जाएंगे।
गोरिया टोली से जंक्शन तक नहीं जाएंगी बसेंगोरिया टोली से जंक्शन की ओर बसों के परिचालन पर रोक रहेगी। बसें गोरिया टोली से एक्जीबिशन रोड चौराहा होकर डाकबंगला से जंक्शन की तरफ आएंगी। निर्धारित स्टाप पर बसें रुक कर सवारियों को उतारेंगी और चढ़ाएंगी। वहीं, टाटा पार्क से केवल गोरिया टोली, रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर के लिए तीन पहिया वाहन खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग
ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन
Tejashwi Yadav: 'लालू जी की बात छोड़िए; मैंने तो नीतीश कुमार को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीति, सिद्धांत और विचारधारा पर कायम रहने के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कोई समानता नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव ने विचारधारा के नाम पर किसी से समझौता नहीं किया। अपनी सरकार तक गंवा दी, लेकिन नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए कई बार समझौता किया।
उन्होंने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से यह कहे जाने पर क्षुब्ध हैं कि लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया। तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद ने कई लोगों को प्रधानमंत्री बनाया। लालू जी की बात छोड़ दें, मैंने तो नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बना दिया।
'राज्य में फेल है सरकार'तेजस्वी 2015 और 2022 में राजद के सहयोग से बनी नीतीश कुमार की सरकार का जिक्र कर रहे थे। विपक्ष के नेता ने कहा कि राज्य में सरकार फेल है। चोरी, डकैती और हत्या की वारदातें बड़े पैमाने पर हो रही हैं। राज्य में प्रतिदिन कम से कम दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं।
उन्होंने कहा कि तनिष्क के शो रूम में दो बार डकैती हुई। हाजीपुर के एक निजी स्कूल में दिनदहाड़े बमबारी हुई। सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री से सरकार नहीं संभल रही है, इसलिए उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए।
होली और जुमे के विवाद पर क्या बोले तेजस्वी?तेजस्वी ने होली और जुमा पर छिड़े विवाद को बेवजह करार दिया। उन्होंने कहा कि यह खुशियों का त्योहार है। इसे लोग मिलजुलकर मिल जुल कर हंसी-खुशी से मनाएं।
राजद की अति-पिछड़ा रैली तीन मई को पटना मेंदूसरी ओर, राजद के अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से तीन मई को एक रैली का आयोजन होगा। पटना के मिलर हाई स्कूल के परिसर मेंं आयोजित होने वाली इस रैली को अति-पिछड़ा रैली की संज्ञा दी गई है। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने बताया कि रैली को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे।
पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने कहा कि जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत की गई। इसके अंतर्गत अति-पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले 18 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया। वह अधिकार चाहिए।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राजद आरक्षण लेकर ही दम लेगा। विधायक भरत भूषण मंडल ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित हुए थे। उन्हें दो-दो लाख रुपये देने की योजना में ढिलाई गरीबों के साथ घोर अन्याय है। विधान पार्षद डा. उर्मिला ठाकुर ने राजद के वादों को महिला समाज के लिए हितकारी बताया।
ये भी पढ़ें- Bihar: 'अगर निशांत CM बनते हैं तो...', ये क्या बोल गए अश्विनी चौबे; अब सियासी भूचाल आना तय!
ये भी पढ़ें- BJP विधायक ने बिहार को बताया 'हिंदू राज्य', मंत्री को आया गुस्सा; बोले- जब तक नीतीश कुमार CM हैं...
Holi 2025: होली मनाकर लौटने वाले हवाई यात्री तुरंत करा लें बुकिंग, अभी है किराया सस्ता
प्रशांत कुमार, पटना। होली मना कर दूसरे शहर लौटने वाले हवाई यात्री समय रहते वापसी के टिकट करवा लें। ऐसे करने से जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। सबसे अधिक यात्री पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होते हैं। सबसे ज्यादा फ्लाइटें भी दिल्ली की हैं।
हालांकि, होली के बाद का किराया भी औसत के बराबर ही है। इसी प्रकार मुंबई और कोलकाता के टिकट की कीमतें औसत पर स्थिर हैं, जबकि हैदराबाद का किराया न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। विशेषज्ञों की मानें तो पहले हैदराबाद की पटना से केवल दो फ्लाइटें थीं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की शुरुआत के बाद फ्लाइटों की संख्या दोगुना हो गई है। विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है।
शहर : नई दिल्ली तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 4746 17 मार्च 4820 18 मार्च 4750 शहर : मुंबई तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 7355 17 मार्च 6568 18 मार्च 6600 शहर : कोलकाता तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 3402 17 मार्च 3129 18 मार्च 3200 शहर : हैदराबाद तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 6420 17 मार्च 4930 18 मार्च 5000 शहर : पुणे तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 7989 17 मार्च 8778 18 मार्च 7999 शहर : अहमदाबाद तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 5360 17 मार्च 5375 18 मार्च 6238 शहर : लखनऊ तिथि किराया (रुपये में) 16 मार्च 6324 17 मार्च 6736 18 मार्च 5268- 17 मार्च को कोलकाता का किराया सबसे कम 3,129 रुपये
- 4820 रुपये में 17 मार्च को आप जा सकते देश की राजधानी दिल्ली
इधर, बिहार में होली के पर्व से पहले अत्याधुनिक वोल्वो स्लीपर बस सेवा भी शुरू हो गई है। इससे अब पटना से जमशेदपुर का सफर और आरामदायक होगा।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह सेवा मंगलवार से शुरू हो गई। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी विधिवत शुरूआत की।
इस मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासक अतुल कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि यह वोल्वो बस सेवा यात्रियों को एक आरामदायक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस बस में आधुनिक सुविधाएं जैसे एसी, आरामदायक सीटें, जीपीएस ट्रैकिंग, आनबोर्ड एंटरटेनमेंट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सुगम और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस बस सेवा से यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा। परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि वोल्वो बस सेवा से यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें
Deoghar News: देवघर वालों खुश हो जाइए, दिल्ली के लिए मिल गई दूसरी फ्लाइट; टाइमिंग को लेकर भी अपडेट
Bihar News: बिहार में पानी के लिए मचेगा हाहाकार? IIT पटना की रिपोर्ट में खुलासे पर सरकार ने भी दी सफाई
राज्य ब्यूरो, पटना। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार जल संकट के दरवाजे पर खड़ा है। वर्ष 2050 तक बिहार में जल की उपलब्धता घटकर मात्र 635 घन मीटर प्रति व्यक्ति रह जाएगा।
अभी बिहार में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 1006 घन मीटर है। इसमें लगातार कमी होती जा रही है। यह खतरनाक संकेत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जल-जीवन-हरियाली के कारण बिहार जल संकट को दूर करने में जुटा है।
इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके कारण बीते वर्ष बिहार में भूजल का क्षेत्र 929 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ा है। जबकि आजादी के समय बिहार में प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 5000 घन मीटर से अधिक थी।
पटना आईआईटी द्वारा किए गए अध्ययन रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। मंत्री मंगलवार को बिहार विधानसभा में विभागीय बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने सदन में विभाग का 7451 करोड़ 14 लाख 99 हजार का बजट पेश किया, जिसे सदन में पारित किया गया।
विपक्ष ने सरकार के जवाब का किया बहिष्कारवहीं विपक्ष ने सरकार के उत्तर का बहिष्कार किया। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ के समय नदियों के अधिशेष जल को सूखाग्रस्त और जल संकट वाले इलाकों में भेजने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
जल संसाधन विभाग ने बाढ़ के पानी को पेयजल और सिंचाई के लिए उपयोग करने की योजना पर भी अमल करने का फैसला लिया है। इसके लिए कार्य योजना बनायी गई है।
इससे भी राज्य का जल संकट दूर होगा। यही नहीं नदियों के पानी की बर्बादी भी रूकेगी। बाढ़ के समय नदियों का पानी बंगाल की खाड़ी में जाकर व्यर्थ हो जाती है।
जल संसाधन विभाग में 2231 पदों पर होगी नियुक्तिजल संसाधन विभाग में अभियंता, लिपिक, कार्यालय परिचारी और चालक के 2231 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें कनीय अभियंता के 558, सहायक अभियंता के 351, निम्नवर्गीय लिपिक के 141, कार्यालय परिचारी के 1149 और चालक के 32 पद शामिल हैं।
जल संकट के दरवाजे पर खड़ा है बिहार : जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी।
महत्वपूर्ण जानकारी- जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के क्रियान्वयन से 929 किमी भूगर्भ जल क्षेत्र में बढ़ोतरी
- 903.86 करोड़ से पूर्वी कोसी एवं पश्चिमी कोसी तटबंधों का सुदृढ़ीकरण कार्य होगा
- विश्व बैंक की मदद से लागू होगी एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन परियोजना
- बाढ़ के पूर्व तैयारी के लिए 1190.72 करोड़ की 372 योजनाओं को स्वीकृति
- नदी सांस्कृतिक क्षेत्र विकास योजना के तहत 37.38 करोड़ से सिमरिया घाट व कल्पवास मेला क्षेत्र का होगा विकास
- 164.57 करोड़ से सुल्तानगंज के अजीगैबीनाथ मंदिर के समीप गंगा नदी के दाएं तट पर पुरानी उत्तरवाहिनी धार में चैनल व सीढ़ी निर्माण कार्य।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष के केंद्रीय बजट में बाढ़ प्रबंधन, बराज निर्माण व अन्य सिंचाई परियोजनाओं के लिए बिहार को 11,500 करोड़ का पैकेज देने का प्रविधान किया गया है।
इसके लिए हम बिहार की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय मदद का प्रविधान किया गया है। इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।
प्रमुख नदियों के तटबंधों को ऊंचा करने की योजनाविजय चौधरी ने कहा कि विभाग ने प्रमुख नदियों के तटबंधों को ऊंचा करने और उन्हें सुदृढ़ करने की योजना बनायी है। इसके लिए केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है।
केंद्र सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। बीते साल बिहार में रिकॉर्ड बाढ़ आई। सभी प्रमुख नदियों ने जलस्तर का रिकॉर्ड बनाया।
यही नहीं कोसी, बागमती, गंडक, कमला-बलान जैसी नदियों का पानी उनके तटबंध के ऊपर तक पहुंच गया। इसके पहले विपक्षी विधायकों ने मंत्री पर उनके द्वारा उठाये सवालों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें
Rohu Fish: बिहार में मछली पालने वाले होंगे मालामाल, नीतीश सरकार देने जा रही है बड़ी सौगात
Bihar Jobs 2025: बिहार में 2473 पदों के लिए निकला नोटिफिकेशन, केवल इन युवाओं को मिलेगा मौका
Bihar Weather Today: बिहार में अगले 72 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें, होली से पहले मौसम विभाग ने बढ़ाई टेंशन
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में होली से पहले एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बिहर में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है। जिससे प्रदेश में गर्मी बढ़ जाएगी और लोगों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
26 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरीमौसम शुष्क होने के कारण बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित 26 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस व 34.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। जबकि, भोजपुर, पुपरी, मधुबनी, दरभंगा व नालंदा को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 14.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पूसा समस्तीपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना व आसपास इलाकों का मौसम सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अरवल के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री, औरंगाबाद में 2.6 डिग्री, डेहरी में 1.4 डिग्री, सासाराम में 2.7 डिग्री, बक्सर में 2.5 डिग्री , बेगूसराय में 1.3 डिग्री, मुंगेर में 1.3 डिग्री , मधेपुरा में 1.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.2 डिग्री, मधुबनी में 2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
भागलपुर में पारा 30 डिग्री के पार पहुंचाभागलपुर शहर में गर्मी बढ़ती जा रही है। पारा 30 डिग्री पर पहुंच गया है। रात में भी अब गर्मी सताने लगी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12-16 मार्च के मध्य जिलों में आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
हालांकि, भागलपुर एवं बांका जिलों के एक- दो स्थानों पर बूंदा बांदी हो सकती हैं। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75-80 प्रतिशत तथा दोपहर में 40-45 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में 05-08 किमी प्रति घंटा की रप्तार से पछिया हवा चल सकती है।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डा. नेहा पारीक ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 82 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.2 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में होली पर रहें सावधान, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन; अलर्ट जारी
Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग
जागरण संवाददाता, पटना। होली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन पटना से बुधवार को गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
यह पटना से 12 मार्च को 12.30 बजे पटना से रवाना होगी, जो अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। यह ट्रेन इसी समय पर 13 मार्च को भी पटना से गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
इसके अलावा रेलवे की ओर से पटना से 13 मार्च को उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन 20 एवं 27 मार्च को भी पटना से उदयपुर के लिए रवाना होगी।
पटना से उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 06.00 बजे खुलेगी एवं अगले दिन 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। पटना के अलावा दानापुर से भी 12 मार्च को पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी।
दानापुर से यह ट्रेन 06.45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 एवं 19 मार्च को भी दानापुर से पुणे के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, मैहर, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी।
पटना के रास्ते चलाई जाएगी मालदा-पुणे स्पेशल गाड़ी- भारतीय रेलवे ने मालदा से पुणे के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी को पटना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है।
- यह ट्रेन भागलपुर, किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी।
शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, पटना और नेवरा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन को जून तक चालू करने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि, जब दैनिक जागरण की टीम ने इसकी जमीनी हकीकत जांची तो काम बेहद धीमी गति से होता हुआ मिला। न केवल रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म का निर्माण अधूरा है, बल्कि अंडरपास और ओवरब्रिज का कार्य भी कछुए की चाल से आगे बढ़ रहा है।
रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म का काम अधूराबरबीघा रेलवे स्टेशन नारायणपुर मोहल्ले में बनाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।
प्लेटफॉर्म का निर्माण अभी अधूरा है और पटरी बिछाने का कार्य भी लंबित है। हालांकि, विद्युतीकरण के लिए कुछ पोल लगाए गए हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन भवन का काम भी सुस्त गति से हो रहा है।
माउर गांव से नारायणपुर तक रेलवे लाइन अधूरीबरबीघा के माउर गांव तक कुछ साल पहले ही रेल पटरी बिछा दी गई थी, लेकिन नारायणपुर तक का कार्य अधूरा पड़ा था। भूमि विवाद के कारण काम रुका हुआ था, जिसे अब जाकर शुरू किया गया है।
नारायणपुर रेलवे प्लेटफॉर्म तक हाल ही में मिट्टी भराई का कार्य हुआ है, लेकिन ओवरब्रिज और अंडरपास का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ओवरब्रिज का काम भी अधूराबरबीघा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बनने वाला ओवरब्रिज भी देरी का शिकार है। लंबे समय तक काम शुरू न होने के कारण अब केवल मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह, शेरपर और पुनेसर में बनने वाले अंडरपास का काम भी अधर में लटका हुआ है। स्थानीय लोगों की चिंताइस धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार और पिंटू सिंह का कहना है कि जून तक रेलवे लाइन चालू कर पाना संभव नहीं दिखता।कार्य की निगरानी सही ढंग से नहीं की जा रही, जिससे परियोजना में देरी हो रही है।
यह भी पढ़ें-
बिहार जाने वाली ट्रेनों की हो गई भरमार, होली से 3 दिन पहले रेलवे ने लिया अहम फैसला
Bihar News: 'सौहार्द और शांति के साथ मनाएं त्यौहार', मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्य सचिव (CS) अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में लॉ एंड ऑर्डर तथा जेनरल असेंबली इलेक्शन 2025 की तैयारियों लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होली और रमज़ान के अवसर पर कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव मती के.एस. अनुपम, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) के साथ-साथ आयुक्त, उप महानिरीक्षक (DIG), महानिरीक्षक (IG) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने भी भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक के निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
1. सुरक्षा व्यवस्था की सख्ती: होली और रमज़ान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्णय लिया गया। अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
2. अश्लील और भड़काऊ सामग्री पर प्रतिबंध: होली के अवसर पर अश्लील और भड़काऊ गीतों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
3. सोशल मीडिया पर निगरानी: सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
4. शांति समिति की बैठकें: स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे, ताकि त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सके।
5. धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी: रमज़ान महीने में सभी मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इन उपायों के माध्यम से, प्रशासन का उद्देश्य होली और रमज़ान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना है, जिससे सभी समुदायों के लोग बिना किसी भय के अपने त्योहार मना सकें।
Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पटना मेट्रो के चल रहे काम का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पटना जंक्शन के समीप तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर आरंभ किया। इसके बाद टीबीएम भूमिगत मेट्रो लाइन की कटिंग करते हुए बाहर निकली।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर-1 और 2 के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।
15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा मेट्रो का काम- उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन काे 15 अगस्त तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है।
- भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम के माध्यम से काम आरंभ किया गया था जो आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक पहुंच चुकी है।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन के समीप कार्य योजना की जानकारी ली। अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर हम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो इसे लेकर हमने नियमित रूप से अधिकारियों को निर्देश दिया है। पटना मेट्रो रेल परियोजना को ससमय पूरा करें, ताकि लोगों को सहूलियत हो।
कार्यक्रम में मु्ख्यमंत्री को हरित पौधा व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कई अधिकारी मौजूद थे।
3 प्वाइंट्स में जानिए अहम बातें- पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की ब्रेक थ्रू प्रक्रिया शुरू की।
- मेट्रो कार्य की प्रगति और लक्ष्य: नगर विकास सचिव ने बताया कि मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन का काम 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
- निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना मेट्रो परियोजना में तेजी से काम करने और किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर CM नीतीश ने दे दिया नया आदेश, जल्द शहरवासियों को मिलेगा भीड़भाड़ से छुटकारा
ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो रेल डिपो भूमि अधिग्रहण मामले में नीतीश सरकार को राहत, जमीन मालिकों को झटका
Holi Kab Hai 2025: कभी 14 तो कभी 15 मार्च, होली की डेट को लेकर दूर करें कन्फ्यूजन; ये है शुभ मुहूर्त
जागरण संंवाददाता, पटना। होली की तारीख (Holi 2025 Date) लेकर इस बार लोगों में संशय की स्थिति है। मिथिला व बनारस पंचांग में 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन होगा। फाल्गुन शुक्ल की पूर्णिमा दो दिन होने से होलिका दहन के एक दिन बाद यानी 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा।
फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च गुरुवार को तथा स्नान-दान की पूर्णिमा 14 मार्च शुक्रवार को होगी। फाल्गुन पूर्णिमा गुुरुवार की सुबह 10.11 बजे से शुरू हो रहा है और भद्रा भी उसी समय से आरंभ हो रहा है। भद्रा गुरुवार की रात 10.47 बजे तक रहेगी। 14 मार्च शुक्रवार को पूर्णिमा तिथि दोपहर 11.22 बजे तक है।
ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि पूर्णिमा तिथि पर शिव वास योग के साथ बव करण शुभ योग बना रहेगा। ऐसे में भगवान शिव की पूजा से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी। ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन को लेकर नियम बताए गए हैं। होलिका दहन के दिन पूर्णिमा तिथि का होना, भद्रा से रहित समय और रात्रि का समय शुभ माना जाता है।
भद्रा में होलिका दहन करना वर्जित माना गया है। 13 मार्च की रात में पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहेगी तथा भद्रा रात्रि के 10.47 बजे खत्म हो जाएगा। ऐसे में भद्रा समाप्ति के बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में होलिका दहन होगा। शुक्रवार 14 मार्च को सूर्याेदयकालीन पूर्णिमा, स्नान-दान की पूर्णिमा, कुलदेवता को सिंदूर अर्पण किया जाएगा।
रोग-शोक निवृत्ति हेतु होलिका की होगी पूजाहोलिका दहन के दिन होलिका की पूजा में अक्षत, गंगाजल, रोली-चंदन, मौली, हल्दी, दीपक, मिष्ठान आदि से पूजन होगा। पूजन के बाद होलिका में गुड़, कर्पूर, तिल, धुप, गुगुल, जौ, घी, आम की लकड़ी, गाय के गोबर से बने उपले (गोइठा) डालकर सात बार परिक्रमा करने से परिवार की सुख-शांति, समृद्धि में वृद्धि, नकारात्मकता का ह्रास, रोग-शोक से मुक्ति व मनोकामना की पूर्ति होती है।
- होलिका दहन की पूजा करने से होलिका की अग्नि में सभी दुःख, कष्ट, रोग-दोष जलकर खत्म हो जाते हैं।
- होलिका के जलने के बाद उसमे चना या गेहूं की बाली को पकाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने से स्वास्थ्य अनुकूल, दीर्घायु, ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।
- होलिका दहन के भस्म को पवित्र माना गया है। होली के दिन संध्या बेला में भस्म का टीका लगाने से सुख-समृद्धि और आयु में वृद्धि होती है।
हाेलिका दहन के साथ भगवान से नई फसल की खुशहाली की कामना की जाती है। होलिका पूजन के दौरान मेष, वृश्चिक, सिंह, व वृष राशि वाले गुड़ की आहुति दें। मिथुन, तुला व कन्या कर्पूर की आहुति दें। कर्क राशि वाले गुगुल, धनु व मीन जौ और चने व मकर एवं कुंभ राशि वाले तिल को आहुति के रूप में होलिका में अर्पण करें।
शुभ नक्षत्रों के युग्म संयोग में 15 को होलीरंगोत्सव का पर्व होली उदय व्यापिनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में मनाया जाता है। होली चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 15 मार्च शनिवार को मनाई जाएगी। इस दिन दो शुभ नक्षत्रों का युग्म संयोग रहेगा। होली के दिन सुबह 7:46 बजे तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र पूरे दिन विद्यमान रहेगा।
दोपहर 12.55 बजे के बाद वृद्धि योग रहेगा। शास्त्रोचित मत से होली में लाल, पीला व गुलाबी रंग का प्रयोग शुभ माना जाता है। रंगों के आगे द्वेष और बैर की भावनाएं फीकी पड़ जाती है।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025: होली पर होगा ग्रहण का साया, खुशियों के रंग न पड़ें भंग; इसलिए बरतें सावधानी
ये भी पढ़ें- Holi 2025 Chandra Grahan: फाल्गुन पूर्णिमा पर रहेगा चंद्र ग्रहण का साया, इन लोगों को रहना होगा सावधान
Bihar New Airport: बिहार के इस जिले को मिलेगा नया एयरपोर्ट! केंद्र को लेटर लिखेगी नीतीश सरकार
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार बेगूसराय में भी एयरपोर्ट (Airport In Begusarai) के निर्माण को ले केंद्र सरकार को लिखेगी। इस बारे में निर्णय नागर एवं विमानन मंत्रालय को करना है।
प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को आए एक ध्यानाकर्षण के जवाब में दी। कुंदन कुमार, मुरारी मोहन झा, सूर्यकांत पासवान तथा शंकर सिंह द्वारा ध्यानाकर्षण लाया गया था।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में अभी 4000 फीट लंबाई वाले रनवे का एयरपोर्ट है। इसकी चौड़ाई 150 फीट है। हम केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह करेंगे कि बिहार में वह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को विकसित करने में मदद करें।
'बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जरूरत'ध्यानाकर्षण में यह कहा गया कि राज्य में समग्र एवं समावेशी विकास की प्रतिबद्धता के मद्देनजर बेगूसराय जिले में ग्रीडफील्ड एयरपोर्ट की आवश्यकता है।
बेगूसराय. राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, व्यापारिक तथा सांस्कृतिक केंद्र है। यहां बरौनी रिफाइनरी, पेप्सी प्लांट, सुधा डेयरी, थर्मल पावर स्टेशन व अन्य बड़े उद्योग स्थापित हैं। पर्यटन के लिहाज से सिमरिया धाम जैसा धार्मिक स्थल है।
एयर कनेक्टिविटी पर नीतीश सरकार का फोकसगौरतलब है कि राज्य की नीतीश सरकार एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर कार्य कर रही है। इसी साल पेश किए गए बजट में इस बात की झलक भी दिखी। नीतीश सरकार ने 7 नए एयरपोर्ट के निर्माण का प्रपोजल बजट में रखा। नए एयरपोर्ट के निर्माण से प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Darbhanga Airport: क्या बदला जाएगा दरभंगा एयरपोर्ट का नाम? जदयू के दिग्गज नेता ने रख दी मांग
राज्य सरकार का एयर कनेक्टिविटी पर जोर- राज्य सरकार ने अपने बजट में एयर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी है।
- सम्राट चौधरी ने 7 शहरों में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की।
- पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले 3 महीने में उड़ान शुरू होगी।
- राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा।
- भागलपुर, मुंगेर, मधुबनी, सहरसा आदि छोटे हवाई अड्डों का विकास उड़ान योजना के तहत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी
ये भी पढ़ें- Airport In Bihar: भागलपुर में बनेगा एक और एयरपोर्ट, जगह फाइनल; पुराने हवाई अड्डे को लेकर भी आ गया नया अपडेट
BJP विधायक ने बिहार को बताया 'हिंदू राज्य', मंत्री को आया गुस्सा; बोले- जब तक नीतीश कुमार CM हैं...
राज्य ब्यूरो, पटना। होली के मौके पर जुमे की नमाज का मसला ठीक से ठंडा भी नहीं पड़ा है कि भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बुधवार को बिहार को 'हिंदू राज्य' बता दिया। जिसके बाद भाजपा की सहयोगी से लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस तक इसके विरोध में खड़े हो गए।
राजद ने भी कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रच रही है।मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के ठीक पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन के बीच भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार एक हिंदू राज्य है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कही थी ये बातबागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी एक सभा के दौरान यह बात कही थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए बचौल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हिंदू हैं, इसलिए बिहार एक हिंदू राज्य है।
बचौल का बयान आने के बाद भाजपा की सहयोगी जदयू के नेता और मंत्री मदन सहनी ने कहा बिहार हिंदू राज्य नहीं है। हिंदू राज्य के लिए तो संविधान संशोधन करना होगा।
जमा खान बोले- जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं...वहीं, मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तब तक यहां धर्म निरपेक्षता को कोई खतरा नहीं है।
जदयू के अलावा, राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और जो यह बोल रहा है कि हिंदू राज्य है या राष्ट्र है वे कल तक अंग्रेजों की गुलामी किया करते थे।
भाई वीरेंद्र के साथ ही राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव के पहले बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है, जबकि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने हरि भूषण ठाकुर बचौल के बयान की निंदा करते हुए मांग की कि सरकार को अपने इस बड़बोले विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहिए।
होली के सांस्कृतिक इतिहास से अपरिचित हैं बचौल और तेजस्वी: नीरजदूसरी ओर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव होली के सांस्कृतिक इतिहास से अपरिचित हैं, इसलिए ये दोनों अनर्गल प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में मुगल शासनकाल की होली का विस्तृत विवरण है, जिससे पता चलता है कि यह पर्व गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है।
उन्होंने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बचौल की टिप्पणी से वे सहमत नहीं हैं कि मुसलमानों को होली के दिन घर से नहीं निकलना चाहिए। वैसे भी बचौल की टिप्पणी को भाजपा का आधिकारिक वक्तव्य नहीं माना जा सकता है, क्योंकि बचौल भाजपा विधायक दल के नेता, मंत्री या प्रदेश अथवा राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता नहीं हैं।
नीरज ने कहा कि तेजस्वी ने वोट की उम्मीद में बचौल की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। दोनों नेताओं को यह पता होना चाहिए कि बिहार में धर्म के नाम पर मतदान करने वालों की संख्या 1.4 प्रतिशत है। बाकी लोग मुद्दों के आधार पर मतदान करते हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी मुकेश सहनी की पार्टी, VIP ने 38 जिलों को 8 जोन में बांटा
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: मुसलमानों का अपमान नहीं बर्दाश्त कर सके प्रशांत किशोर, BJP विधायक की लगा दी जमकर क्लास
Holi Special Train: बिहार जाने वाली ट्रेनों की हो गई भरमार, होली से 3 दिन पहले रेलवे ने लिया अहम फैसला
जागरण संवाददाता, पटना। होली के दौरान भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
इससे बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन एवं दानापुर के अलावा समस्तीपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, जयनगर, मुजफ्फरपुर एवं बक्सर से भी चलाई जाएंगी।
होली के दौरान रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसका परिचालन प्रारंभ हो गया। यह ट्रेन 20 मार्च तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते होगा।
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन नहीं चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होगी और रात आठ बजकर दस मिनट पर पटना पहुंचेगी।
वहीं, पटना से यह ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे खुलेगी, जो आठ बजकर दस मिनट पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना से मंगलवार को नहीं जाएगी।
पटना से गोंदिया के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 11 एवं 12 मार्च को गोंदिया से एवं 12 एवं 13 को पटना से खुलेगी। पटना एवं उदयपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, आगरा के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन 11, 18 एवं 25 मार्च को उदयपुरसिटी से खुलेगी। वहीं, पटना से यह ट्रेन 13, 20 एवं 27 मार्च को खुलेगी।
उदयपुर सिटी एवं फारबिसगंज के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र के रास्ते गुजरेगी। मालदा एवं आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन पटना के रास्ते गुजारी जाएगी। मालदा एवं दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी पटना के रास्ते चलेगी।
लोकमान्य तिलक एवं दानापुर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन- पटना के अलावा दानापुर से भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर के बीच चलाई जाएगी।
- यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, मैहर, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 15 एवं 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी एवं वापसी में 11, 16 एवं 18 मार्च को दानापुर से खुलेगी।
- दानापुर से पुणे के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर-पुणे से 14 एवं 17 मार्च को चलाई जाएगी, वापसी में दानापुर से 12, 16 एवं 19 मार्च को चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें-
दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग
होली के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन, भीड़ पर भी रहेगी नजर; रेलवे ने बनाया ये खास प्लान