Dainik Jagran
Tejashwi Yadav: क्या रद्द होगी तेजस्वी की विधानसभा सदस्यता? नीतीश कुमार की पार्टी ने कर दिया 'खेला'
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंप उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की। जदयू के ज्ञापन में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व कानून -1951 की धारा 123 (2) के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा इंकम घोटाला किया गया है। यह उनके हलफनामा से स्पष्ट है। इस मामले का अतिशीघ्र संज्ञान लिया जाए। शिष्टमंडल को चुनाव आयोग ने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है।
जदयू ने ज्ञापन लिखा है कि तेजस्वी यादव ने 2015 के चुनावी हलफनामे में लिखा है कि 2014-15 में उनकी वास्तविक आय 5.8 लाख रुपए थे। वहीं, 2020 के अनुसार उनकी आय 39 लाख, 80 हजार रुपए बढ़ गयी जो 2014-15 के मुकाबले में आठ गुना अधिक है।
वर्ष 2015 से 2020 तक उनकी आय 89 लाख, 75 हजार रुपए बतायी गई, जबकि इस अवधि में उन्होंने दूसरे लोगों को कर्ज के रूप में 4.10 करोड़ रुपए दिए। यह स्पष्ट रूप से दर्शाए गए आय का विरोधाभासी है।
जदयू के शिष्टमंडल में पार्टी के चुनाव अधिकारी अनिल प्रसाद हेगड़े, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव, हिमराज राम, अरविंद निषाद, डॉ. भारती मेहता, परिमल कुमार, मनीष यादव व नवल शर्मा शामिल थे।
राजनीतिक बौखलाहट में अनर्गल बयान देने में अभ्यस्त हो चुके हैं तेजस्वी: जदयूजदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि राजनीतिक बौखलाहट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अनर्गल बयान देने को अभ्यस्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव ने जो ट्ववीट किया है उसमें निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग यह प्रदर्शित करता है कि किस तरह से उनकी राजनीतिक परवरिश हुई है। मर्यादा के विपरीत राजनीति करना राजद की पुरानी शैली है। नेता प्रतिपक्ष उसी परंपरा को अब आगे बढ़ा रहे हैं।
'नीतीश कुमार की देन है कि तेजस्वी यादव को...'जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष के नेतागण व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप पर उतर गए हैं। अगर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की कृपा नहीं होती तो राजद का आज राजनीतिक अस्तित्व नहीं बचता। यह नीतीश कुमार की ही देन है कि तेजस्वी यादव को राजनीतिक पहचान हासिल हुई है, इसलिए उन्हें किसी भी तरह का अनर्गल बयान देने से पहले नीतीश कुमार के राजनीतिक उपकार को जरूर याद करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का रामगढ़ में 'कुशवाहा' कार्ड, इस दिग्गज को चुनावी मैदान में उतारा; सियासी पारा हाई
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार ने बिहार उपचुनाव के लिए कमर कसी, चारों सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार
Dhanteras 2024: इस बार काफी खास होगा धनतेरस, ऋण से मिलेगी मुक्ति; बन रहा विशेष संयोग
जागरण संवाददाता, पटना। कार्तिक मास का प्रमुख पर्व धनतेरस (Dhanteras 2024) कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी 29 अक्टूबर मंगलवार को भौम प्रदोष के सुयोग में मनाया जाएगा। इस दिन मंगलवार होने से इसकी महत्ता और बढ़ गई है। धनतेरस पर प्रदोष काल में त्रयोदशी तिथि व मंगलवार दिन होने से सुख-समृद्धि, आरोग्यता व ऋण मुक्ति कारक भौम प्रदोष का संयोग बना है।
इस दिन भगवान नारायण स्वयं धन्वंतरि रूप में अवतरित हुए थे। धनतेरस पर धन, ऐश्वर्य, वैभव व समृद्धि में वृद्धि की कामना से माता लक्ष्मी, कुबेर के साथ आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि देव की विधिवत पूजा-अर्चना होगी।
पंडित राकेश झा ने बताया कि कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर प्रदोष काल में त्रयोदशी व मंगलवार दिन होने से ऋण मुक्ति कारक भौम प्रदोष का संयोग बन रहा है।
उन्होंने कहा, इस दिन ऋण से छुटकारा पाने के लिए प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा और घी के नौ दीपक के साथ संकटमोचन हनुमान की पूजा के बाद ऋण विमोचन स्त्रोत्र का पाठ करने से जातक को ऋण से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। शिव व हनुमान की विशेष आराधना से मानसिक व भौतिक संकटों से भी छुटकारा मिलता है।
भौम प्रदोष व्रत का विशेष महत्वधनतेरस के दिन प्रदोष काल की पूजा सबसे उत्तम होगी। ज्योतिष आचार्य डॉ. राघव नाथ झा ने कहा कि इस काल में महादेव, कुबेर, धन्वंतरि, माता लक्ष्मी, नवग्रह के साथ संकटमोचन हनुमान की आराधना करना सबसे शुभ और उत्तम होगा। यह पर्व सुख-समृद्धि, आरोग्यता, मानसिक शांति के साथ ऋण मुक्ति का भी है।
स्कंदपुराण के अनुसार, इस दिन प्रदोषकाल में यम के निमित तिल तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण मुख दिखाने से काल- संकट, रोग, शोक, भय, दुर्घटना, अपमृत्युनाश, अकाल मृत्यु से बचाव होता है। प्रत्येक महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत का विधान है।
मंगलवार का दिन खासजब तिथि मंगलवार को पड़ती है तो इसे भौम प्रदोष कहा जाता है। जो ऋण मुक्ति के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इस दिन भगवान शिव और हनुमान की विशेष उपासना लाभदायक होता है। प्रदोष काल, जो सूर्यास्त के पश्चात लगभग दो घंटे 24 मिनट की अवधि है। इस दिन पूजा के लिए सबसे उत्तम समय है।
इन मंत्रों का करें जाप:ऋणहर्ता शिवस्त्री लोके, ऋणमुक्ति प्रदायकः।
संकटेषु सदा भक्तानाम्, हनुमान् रक्षिता प्रभुः॥
(अर्थ: भगवान शिव लोक में ऋण को हरने वाले हैं और ऋण मुक्ति प्रदान करने वाले हैं। संकटों के समय भगवान हनुमान सदा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।)
ये भी पढ़ें- Hindu Marriage: शादी के लिए 36 में से कितने गुण मिलना जरूरी, पूरे मिलने पर कैसा होता है वैवाहिक जीवन?
ये भी पढे़ं- Diwali 2024: सपने में मां लक्ष्मी और गणेश जी को देखने से मिलते हैं ये शुभ संकेत, चमक सकती है किस्मत
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने बिहार उपचुनाव के लिए कमर कसी, चारों सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में चार विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव (By-Election In Bihar) में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। एनडीए (Bihar NDA) द्वारा मुख्यमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को तैयार किया जा रहा। जदयू के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे।
बेलागंज सहित सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में एक या दो सभाएंजिन चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है उनमें केवल एक बेलागंज सीट (Belaganj Election) से जदयू के प्रत्याशी हैं। जदयू ने वहां से अपनी पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी (Manorama Devi) को अपना प्रत्याशी बनाया है।
वहीं, तीन अन्य सीटों पर सीटों पर एनडीए के दूसरे घटक दल हैं। तरारी व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं और इमामगंज की सीट हम को मिली है। नीतीश कुमार इन सभी चार सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे।
एक दिन दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की योजनाइस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन में मुख्यमंत्री दो विधानसभा क्षेत्रों में अपनी चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। जिस दिन बेलागंज में उनकी चुनावी सभा होगी उसी दिन वह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मु्ख्यमंत्री की चुनावी सभा में उपस्थित रह सकते हैं। वहां जिस दिन मुख्यमंत्री तरारी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे उसी दिन वह रामगढ़ में भी चुनावी सभा संबोधित कर सकते हैं।
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। संभव है कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी व अशोक चौधरी भी कुछ सभाओं में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
चार में दो एनडीए उम्मीदवारों की पहली चुनावी पारीजिन चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है उनमें दो जगहों पर एनडीए उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी विधानसभा चुनाव में यह दूसरी पारी है। बेलागंज से चुनाव लड़ी रहीं मनोरमा देवी जदयू की विधान पार्षद रहीं हैं।
वर्ष 2020 के चुनाव में जदयू ने उन्हें अतरी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था पर उन्हें सफलता नहीं मिली थी। वहीं, तरारी से भाजपा के उम्मीदवार विशाल प्रशांत पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे। इमामगंज से लड़ रहीं दीपा मांझी भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहीं।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैंने संतोष सुमन की दीपा से इसलिए शादी कराई...', बहू को टिकट देने पर मांझी ने दी सफाई
ये भी पढ़ें- तरारी उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव ने ठोका दावा, भाकपा माले प्रत्याशी सहित 3 ने भी कटाई रसीद
ED Action: आईएएस संजीव हंस के एक और करीबी पर गाज, ईडी ने कारोबारी पुष्पराज किया गिरफ्तार
राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और बिहार सरकार में उर्जा विभाग के पूर्व सचिव व बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव हंस और गुलाब यादव प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार जारी है। अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने हंस-गुलाब प्रकरण में कोलकाता के एक कारोबारी पुष्पराज को गिरफ्तार किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव हंस और गुलाब यादव पर दर्ज मनी लांड्रिंग एक्ट मामले में यह पांचवी गिरफ्ताारी की है। इससे पूर्व ईडी ने हंस, गुलाब के साथ ही प्रवीण चौधरी और शदाब अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। फिलहाल चारों जेल में हैं और ईडी पूछताछ के लिए इन्हें रिमांड पर लेने के प्रयास में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कोलकाता के रहने वाले पुष्पराज संजीव और गुलाब के साथ मिलकर काम करता था। पुष्पराज के ठिकानों पर 12 सितंबर को ईडी ने छापा भी मारा था। पुष्पराज के साथ ही ही दिल्ली में विपुल बंसल और एसके खान के ठिकानों पर छापा मारा था।
90 लाख कैश हुआ था बरामदउक्त छापामारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने 90 लाख रुपये नकद के अलावा 13 किलो चांदी, दो किलो सोना व अन्य दस्तावेज बरामद किए थे। छापामारी के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन तीनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
करीब महीने भर बाद ईडी ने पुष्पराज को गिरफ्तार कर लिया। अब जल्द ही पुष्पराज को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ईडी ने मांगी थी संजीव हंस की रिमांडआय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आइएएस अधिकारी संजीव हंस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिमांड पर लेने की तैयारी में थी। फिलहाल वह बेउर जेल में बंद हैं।
शनिवार को ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट में संजीव हंस को 14 दिनों की रिमांड पर देने की मांग की थी। इसपर सोमवार को सुनवाई होनी थी।
वहीं, इसी मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शनिवार को पटना लाया गया। गुलाब के साथ ही हंस और गुलाब के करीबी प्रवीण चौधरी और शादाब नामक दो अन्य को भी ईडी गिरफ्तार करने के बाद पटना लेकर आई है।
इससे पहले ईडी की टीम ने गुलाब, प्रवीण और शादाब को द्वारिका स्थित विशेष सत्र न्यायालय में पेश कर तीन की ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की। पटना लाने के बाद तीन आरोपितों गुलाब, प्रवीण और शादाब को प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।
इससे पहले पटना एयरपोर्ट से निकलते हुए पत्रकारों के सवाल पर गुलाब यादव ने कहा कि उन्हें जबर्दस्ती गिरफ्तार किया गया है और राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
जब उनसे यह पूछा गया कि कौन फंसा रहा है, तो गुलाब यादव ने इतना ही कहा कि जनता इसका जवाब देगी। बहुत जल्दी 2025 का चुनाव आ रहा है। इसके बाद गुलाब यादव को ईडी कार्यालय ले जाया गया।
ईडी ने शाम को गुलाब यादव के साथ प्रवीण चौधरी और शादाब खान को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ, आइएएस अधिकारी संजीव को शुक्रवार की रात ही बेउर जेल भेज दिया गया था। रातभर जेल में गुजारने के बाद सुबह उनकी पत्नी मोना हंस उनसे मिलने बेउर जेल पहुंचीं।
यह भी पढ़ें-
IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब के कई करीबियों पर भी ED की नजर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
अब बिहार के उत्पादों की विदेशों में होगी धमक, हो जाएंगे मालामाल! ड्राईपोर्ट कंटेनर डिपो से रूस भेजी गई पहली खेप
संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। बिहार के औद्योगिक विकास को निर्यात के नए युग की शुरुआत हुई है। राज्य में उपजाऊ जमीन और विभिन्न उत्पाद तो हैं, लेकिन आयात-निर्यात में समस्या थी। अब बिहार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के लिए आधारभूत संरचना से जुड़ी मुश्किलों को बिहटा इनलैंड कंटेनर डिपो सीआइडी ने दूर कर दिया है।
इससे कम किराए में समय पर देश-विदेश के कोने-कोने तक बिहार के उत्पाद पहुंचाए जा सकेंगे। उक्त बातें उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोमवार को बिहटा ड्राईपोर्ट पर इनलैंड कंटेनर डिपो से रूस के लिए पहली खेप रवाना करने के मौके पर कही।
सड़क मार्ग से पड़ता था आयात व निर्यात करना काफी महंगामंत्री ने कहा कि इस ड्राईपोर्ट से बिहार को देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनाने का लक्ष्य पूरा करने में सहयोग मिलेगा। यहां के उद्योगपतियों को सड़क मार्ग से आयात व निर्यात करना काफी महंगा पड़ता था।
इस डिपो से माल को रेलवे रैक सीधे बंदरगाह तक पहुंचाएगा। वहां से समुद्री मार्ग से सहजता से विदेश पहुंच पाएगा। इसी तरह आयात भी हो सकेगा। परिवहन खर्च कम होने से प्रदेश के उद्योगपति वैश्विक बाजार में मूल्य की प्रतिस्पर्धा कर माल बेच सकेंगे।
उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी ने कहा कि ‘मिशन निर्यातक बनो’ के तहत बिहटा में ड्राई पोर्ट की स्थापना की गई है। यह आईसीडी, बिहटा बिहार के उद्योगपतियों के लिए बड़ी सौगात है।
उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन घोष ने कहा कि बिहार सरकार की योजना ऑपरेशनल स्टैंडर्ड्स के साथ इंटरनेशनल बेस्ड प्रैक्टिसेज को बेंचमार्क बनाने के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की पहचान करना है। लोकेशन और लाजिस्टिक्स मिक्स के आधार पर नए ड्राईपोर्ट बनाने का भी लक्ष्य है।
ड्राई पोर्ट तक सड़क संपर्क को किया जाएगा विस्तारदानापुर रेल मंडल प्रबंधक ने कहा कि ड्राई पोर्ट तक सड़क संपर्क को विस्तार किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो अल्हनपुरा रेलवे गुमटी के समीप आरओबी निर्माण किया जाएगा। उद्घाटन के बाद पहला कंटेनर रूस के लिए रवाना किया गया। यह कंटेनर रेल मार्ग से कानपुर होते मुंबई पहुंचेगा।
पहली अंतरराष्ट्रीय खेप में रेफ्रिजरेटेड कंटेनर भी शामिल है। रूबन हास्पिटल के निदेशक डॉ. सत्यजीत कुमार ने कहा कि बिहटा विश्व के अग्रणी किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की कर्मभूमि है। बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर करना चाहिए।
प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रजनीश कुमार ने कहा कि इनलैंड कंटेनर डिपो शुरू होने से आयात-निर्यात सस्ता होगा। समय पर माल पहुंच सकेगा। सीमा शुल्क की सभी औपचारिकता ड्राईपोर्ट में पूरी होगी। भविष्य में रोजगार बढ़ेंगे। इस मौके पर क्षेत्रीय वरीय प्रबंधक राकेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
इससे पूर्व इनलैंड कंटेनर डिपो का उद्धाटन मंत्री नीतीश मिश्रा, सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त अजय सक्सेना, दानापुर रेल मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयषी, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रजनीश कुमार ने किया।
यह भी पढ़ें-
क्या तेजस्वी ने नया घोटाला किया? JDU नेता के आरोप से सियासी भूचाल; RJD की बढ़ाई टेंशन
Bihar Politics: क्या तेजस्वी ने नया घोटाला किया? JDU नेता के आरोप से सियासी भूचाल; RJD की बढ़ाई टेंशन
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने आय घोटाला किया है। आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया के फॉर्मूला का वह जवाब दें। जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। संवाददाता सम्मेलन में जदयू प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव तथा अरविंद निषाद भी मौजूद थे।
तेजस्वी ने वेतन घोटाला किया: नीरज सिंहनीरज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का नया घोटाला उनके वेतन से संबंधित है। जब वह पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र थे तब उनकी आय अधिक थी पर जब वह उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बने तो उनकी आय घट गई। रोचक बात यह है कि वह अपनी सालाना आमदनी से ज्यादा लोगों को ऋण देते हैं।
तेजस्वी की आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपैया: नीरज सिंहनीरज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया है। तेजस्वी यादव के हलफनामे के आधार पर वह यह बात कह रहे। वर्ष 2015 में शपथ पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि उनकी वार्षिक आय 5.8 लाख रुपए है जबकि 2015 में ही उन्होंने अलग-अलग लोगों को 1.13 करोड़ रुपए का ऋण दिया।
नीरज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पांच वर्ष का आय जब 89 लाख, 75 हजार रुपए ही था तो फिर उन्होंने 4.10 करोड़ रुपए का ऋण कहां से दे दिया? आय से अधिक 3.20 करोड़ , 24 हजार रुपए का ऋण देने के लिए उन्हें कहां से पैसा आया?
जदयू कार्यकर्ता समागम की तिथि में बदलावजदयू के राष्ट्रीय महासचिव के बेगूसराय कार्यक्रम की तिथि बदल दी गई है। जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने बताया कि पूर्व में 28-29 अक्टूबर को बेगूसराय में होने वाले कार्यकर्ता समागम एवं प्रबुद्धजन-युवा संवाद कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया है। अब कार्यकर्ता समागम 28 के बदले 26 को तथा प्रबुद्धजन-युवा संवाद कार्यक्रम 29 के बदले 27 अक्टूबर को होगा। यह दानों कार्यक्रम सदर प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में निर्धारित है।
बैठक में कई नेता रहे मौजूदबैठक को विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, विकास कुशवाहा, राजीव कुमार कुशवाहा, गुलाब चौधरी, मुखिया राजेश कुमार, बबिता देवी, रंजू देवी आदि ने संबोधित किया।वीरपुर : वीरपुर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने की।
प्रखंड अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। जदयू नेता राम सुंदर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास का कार्य कर रहे हैं। बैठक को प्रखंड उपाध्यक्ष अरविंद महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू पासवान, कौशल राय, फूलचंद यादव, राजकुमार राय, नाथो दास, वंशी साह, हरेराम राय आदि ने संबोधित किया।
ये भी पढ़ें
Student Credit Card: बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर नई जानकारी, निजी संस्थानों को मिली 1 साल की छूट
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में संचालित निजी शिक्षण संस्थानों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए नैक से मान्यता की अनिवार्यता में एक साल की छूट मिल गई है। यह छूट सिर्फ शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए है। इससे संबंधित आदेश बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अपर सचिव एवं नोडल पदाधिकारी सज्जन आर. की ओर से सोमवार को जारी किया गया।
आदेश के मुताबिक राज्य में स्थापित निजी शिक्षण संस्थान, जिनका पांच वर्ष अथवा दो सत्र समाप्त हो चुका हो, उन संस्थानों को सत्र 2024-25 से एनआइआरएफ की वार्षिक रैंकिंग में संस्थान का नाम अथवा एनबीए से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम का होना अथवा नैक के न्यूयतम ग्रेडिंग-सी के होने की अनिवार्यता निर्धारित की गई थी।
इसे शैक्षणिक सत्र 2024-25 की अवधि के लिए शिथिल किया जाता है। इसके साथ संबंधित संस्थानों के आवेदनों को जांचोपरांत अग्रतर कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है। इससे राज्य के तकरीबन 381 निजी शिक्षण संस्थानों को बड़ी राहत मिल गई है।
Bihar By Election 2024: विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारक घोषित, पढ़िए किन नेताओं को मिली जगह
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा ने विधानसभा उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। पार्टी की ओर से दी गई सूची पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी है। बिहार से बाहर के सिर्फ चार नेताओं को जगह मिली है। इसमें प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी संजय प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, के अतिरिक्त कोई अन्य नाम नहीं है।
सूची में पहले स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अतिरिक्त बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है।
Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, 13 शहरों में गिरेगा तापमान; पढ़ें मौसम का हाल
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बंगाल की खाड़ी व अंडमान सागर के उत्तरी भागों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 24 अक्टूबर तक ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तट पर इसके आने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है। दीपावली के पूर्व 24-27 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा के आसार जताए गए हैं।
30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना24 अक्टूबर को पटना सहित सभी जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा।
8 जिलों में बारिश के आसारआने वाले दिनों में शुष्क पछुआ हवा के कारण दिन-रात के तापमान में क्रमिक गिरावट की संभावना है। उत्तर पूर्व भाग के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार व दक्षिण पूर्व भागों के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। साेमवार को पटना सहित 13 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।
पश्चिम चंपारण के सिकटा में 15.6 मिमी, शिवहर के डुमरी में 11.6 मिमी, शिवहर के तरैनी में 8.2 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 4.2 मिमी, सीतामढ़ी के रूनी सैदपुर में 3.7 मिमी व पूर्वी चंपारण के सुगौली में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान पटना 33 डिग्री सेल्सियस 26 डिग्री सेल्सियस दरभंगा 34 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फरपुर 34 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस भागलपुर 33 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस गया 31 डिग्री सेल्सियस 21 डिग्री सेल्सियस कटिहार 33 डिग्री सेल्सियस 24 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में मौसम का हालदिन में आसमान में अधिकांश समय तक बादल छाये रहने व धूप नहीं के बराबर निकलने के बीच सोमवार को मौसम सामान्य रहा। रविवार को जहां यहां धूप निकली ही नहीं, वहीं सोमवार को बीच बीच में ही हल्की धूप के दर्शन हुए। शाम को अब तापक्रम में मामूली कमी देखी जाने लगी है। तापक्रम में हल्की कमी आने से शाम होते ही ठंड से सिहरन का एहसास होने लगा है। मौसम धीरे धीरे ठंड की ओर बढ़ने लगा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में आकाश में बादल छाए रहेंगे। लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डा. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौसम सामान्य बना रहेगा। तापमान में हल्की गिरावट आएगी।
सोमवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 84 प्रतिशत आद्रता के साथ तीन किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार में ठंड कब देगी दस्तक? मौसम विभाग का अनुमान आया सामने
Bihar Weather Today: बिहार में बदलने लगा मौसम, हवाओं ने बदली दिशा; ठंड को लेकर पढ़ें IMD का नया अपडेट
झारखंड जीतने के लिए BJP ने बिछाई बिहार के नेताओं की बिसात, मंत्री नितिन नवीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
राज्य ब्यूरो, पटना। झारखंड की सत्ता (Jharkhand Election 2024) में वापसी के लिए भाजपा (BJP) ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। अबकी बार पार्टी चुनावी प्रबंधन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी लक्ष्य के साथ संगठन से जुड़े रणनीतिकारों ने बिहार भाजपा से जुडें नेताओं, मंत्रियोंं, सांसदों एवं विधायकों की बिसात झारखंड में बिछा दी है।
इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार में सम्मिलित भाजपा के मंत्रियों को संगठन की ओर से झारखंड में क्लस्टर वार दायित्व दिया गया है। इसमें मुख्यरूप से स्वास्थ्य एवं कृषि के साथ बंगला के प्रदेश प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, सांसद विवेक ठाकुर एवं दीघा विधायक संजीव चौरसिया प्रमुख नाम है।
पार्टी ने रोटी, बेटी एवं माटी का नारा बुलंद कर महागठबंधन को घेरने व रणनीति बनाने के साथ ही स्थानीय मुद़दे को प्रमुख से रखने के साथ ही कैंप करने का टास्क दिया है।
मुख्यमंत्री को घेरेंगे नितिन नवीनबिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
नितिन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के साथ दो जिले के छह विधानसभा क्षेत्र का कलस्टर प्रभारी बनाया गया है। इसमें साहेबगंज एवं पाकुड़ का दायित्व है।
विवेक लिए बड़ी चुनौतीभाजपा ने सबसे अहम दायित्व सांसद विवेक ठाकुर को दिया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गढ़ दुमका एवं जामताड़ा जिले के छह विधानसभा क्षेत्र मेें पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्लस्टर प्रभारी बनाए गए हैं। विवेक के दायित्व वाले विधानसभा क्षेत्र में नाला, जामताड़ा, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा एवं जरमुंडी सम्मिलित है।
नित्यानंद संभालेंगे देवघर व गोड्डाकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री को नित्यानंद राय को दो जिले के छह विधानसभा क्षेत्र का दायित्व दिया गया है। इसमें देवघर एवं गोड्डा जिले कलस्टर सम्मिलित है। नित्यानंद को मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं महगामा सीट की किलेबंदी करेंगे। वहीं, संजीव चौरसिया को भी छह विधानसभा क्षेत्र का दायित्व दिया गया है।
झारखंड में कब होंगे विधानसभा चुनाव?झारखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। झारखंड में 2 फेज में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर को होगी, जबकि दूसरी चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी। 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Elections 2024: झामुमो ने जारी की 33 स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में हेमंत सोरेन समेत 33 नेताओं के नाम
ये भी पढ़ें- Jharkhand Elections 2024: उम्मीदवारों के एलान के बाद भाजपा को एक और बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने मरांडी को भेजा इस्तीफा
Ranji Trophy 2024: पटना में चौके-छक्के लगाएंगे रिंकू-अय्यर, आवेश खान और भुवनेश्वर की दिखेगी रफ्तार
जागरण संवाददाता, पटना। क्रिकेट विश्वकप समेत पांच इंटरनेशनल मैचों का साक्षी राजधानी का मोइनुल हक स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के चौकों-छक्कों और रफ्तार भरती गेंदों का एक बार फिर गवाह बनेगा। 55 वर्ष पुराने मैदान की पिच पर रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, नीतीश राणा, रजत पाटीदार जैसे नामी खिलाड़ी चार दिवसीय रणजी ट्राफी खेलते नजर आएंगे। स्टेडियम का जर्जर भवन के कारण दर्शक मैदान पर खिलाड़ियों से रूबरू नहीं हो पाएंगे।
नामी खिलाड़ियों से भिड़ेगा बिहारबिहार की रणजी ट्राफी टीम एलीट ग्रुप में शामिल है। एलीट मतलब उन टीमों से मुकाबला, जिनमें भारतीय टीम के सदस्य भी होंगे। ग्रुप सी में बिहार के अलावा हरियाणा, केरला, बंगाल, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमें शामिल हैं। बिहार का पहला मुकाबला हरियाणा से 11 अक्टूबर से रोहतक में शुरू हुआ था। पहली पारी में 78 और दूसरी पारी में 133 रन पर सभी विकेट गंवा देने वाले बिहार को मैच में एक पारी और 43 रन से मात खानी पड़ी थी।
18 अक्टूबर को बंगाल के खिलाफ मुकाबला वर्षा के कारण रद्द हो गया। पटना में 26 को कर्नाटक, छह नवंबर को मध्य प्रदेश और 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश से बिहार का मोइनुल हक स्टेडियम में मुकाबला होगा। रणजी के बाकी मैच अन्य राज्यों में खेले जाएंगे।
कर्नाटक के साथ होगा घर में मुकाबला26 अक्टूबर को घर में बिहार का कर्नाटक से मुकाबला होगा। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम में मनीष पांडेय, श्रेयस गोपाल, मोहसिन खान जैसे नामी खिलाड़ी होंगे।
बिहार टीम के मुख्य प्रशिक्षक अशोक कुमार, कोच प्रमोद कुमार, सहायक कोच एसपी नरोत्तम, फिजियो डा. कुंदन कुमार, ट्रेनर गोपाल कुमार एवं मैनेजर नंदन कुमार हैं।
छह नवंबर को मध्य प्रदेश से मैचबिहार की टीम अपने चौथे मैच में मध्य प्रदेश से मोइनुल हक स्टेडियम में भिड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आवेश खान, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार बिहार के खिलाड़ियों के चुनौती देंगे। घर में बिहार का आखिरी मुकाबला उत्तर प्रदेश के साथ होगा। पटना में पहली बार रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी गेंद और बल्ले से जौहर दिखाते नजर आएंगे।
मैच नहीं देख सकेंगे पटना के खेल प्रेमीअंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मोइनुल हक स्टेडियम में होंगे, पर खेल प्रेमी बीते वर्ष हुए रणजी ट्राफी मैच की तरह इस बार भी उनसे रूबरू नहीं हो सकेंगे। मैदान बेहतर है, पर स्टेडियम का हाल खराब है। पिछले सत्र में मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी को देखने के लिए जैसे-तैसे कुछ प्रशंसक स्टेडियम के अंदर प्रवेश कर गए थे।
ऑनलाइन होगी स्कोर देखने की व्यवस्थाबिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि मोइनुल हक को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। हमारा प्रयास है कि इसका शिलान्यास नवंबर में संपन्न हो जाए। स्कोर ऑनलाइन देखने की व्यवस्था की जाएगी। दर्शक दीर्घा को सरकार के द्वारा अनुपयोगी घोषित किया गया है। हम क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध करते हैं कि वो ऑनलाइन ही मैच का आनंद लें।
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024: 42 बार की चैंपियन मुंबई को लगा करारा झटका, Prithvi Shaw ड्रॉप, सूर्या हुए रिलीज; ये है वजह
ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd Test: सीरीज में वापसी के इरादे से पुणे पहुंची टीम इंडिया, यहां पहली बार न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत
Diwali 2024: बिहार में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! दिवाली से पहले नीतीश कुमार ने दिया तोहफा
राज्य ब्यूरो, पटना। नीतीश सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन इस महीने की 25 तारीख से मिलना शुरू हो जाएगा। वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने सभी विभागीय प्रधानों को पत्र लिख कर कहा है कि वे 25 अक्टूबर से वेतन भुगतान शुरू कर दें। सरकार ने यह निर्णय दिवाली एवं छठ पर्व को ध्यान में रख कर किया है।
दिसंबर में प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद जाएंगे 13 आईपीएस अधिकारीबिहार कैडर के 13 आइपीएस अधिकारी प्रशिक्षण के लिए दिसंबर माह में हैदराबाद जाएंगे। सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में दो से 27 दिसंबर तक मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया है। इस बाबत गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने पत्र जारी कर दिया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीआइडी के एसपी रविरंजन कुमार, गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा इनामुलहक मेंगनू, बीसैप-छह, मुजफ्फरपुर के समादेष्टा रमाशंकर राय, एआइजी कल्याण विशाल शर्मा, बीसैप-10 के समादेष्टा उपेन्द्र नाथ वर्मा, एआइजी रेल गौरव मंगला राय शामिल होंगे।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में ईओयू के एसपी डी अमरकेश, बिहार पुलिस अकादमी की सहायक निदेशक वीणा कुमारी, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी पंकज कुमार, बीसैप-5, पटना के समादेष्टा योगेन्द्र कुमार, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी विनय तिवारी, बीसैप-एक, पटना के समादेष्टा हृदयकांत और बीसैप-16, पटना के अनंत कुमार राय शामिल होंगे।
राकेश कुमार सिंह होंगे वाणिज्य-कर न्यायाधिकरण के अध्यक्षसिवान के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह वाणिज्य-कर न्यायाधिकरण के अध्यक्ष बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की दी है। प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति के लिए उनकी सेवा वाणिज्य-कर विभाग को सौंप दी गई है। राकेश कुमार सिंह की नियुक्ति के लिए पटना हाई कोर्ट ने अनुशंसा की थी।
चिकित्सा पदाधिकारी की पेंशन में होगी कटौतीराज्य सरकार ने सरकारी दवा को निजी वाहन से ले जाने के आरोप में बेतिया जिले के चनपटिया के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मो. जहरीर की पेंशन में पांच प्रतिशत कटौती के आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। वे 25 अक्तूबर 2011 को इस आरोप में गिरफ्तार किए गए थे। उनके खिलाफ वर्ष 2012 में विभागीय जांच शुरू हुई।
दूसरी ओर विभाग ने शव को चूहा द्वारा कुतरे जाने के आरोपी अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डा. विपुल कुमार को आरोपों से मुक्त करने का आदेश भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैंने संतोष सुमन की दीपा से इसलिए शादी कराई...', बहू को टिकट देने पर मांझी ने दी सफाई
ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mining: बालू माफियाओं को कानून का डर नहीं, 24 घंटे हो रहा अवैध खनन; झारखंड में होती है बिक्री
Bihar Politics: 'मैंने संतोष सुमन की दीपा से इसलिए शादी कराई...', बहू को टिकट देने पर मांझी ने दी सफाई
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News गया केी इमामगंज सीट पर होने वाले उपचुनाव (Imamganj By-Election) में अपनी बहू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) को टिकट देने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सफाई दी है। परिवारवाद के लग रहे आरोप के बीच मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा कि ऐसे आरोप लगाने वाले विकृत मानसिकता वाले हैं। इस पोस्ट के साथ ही मांझी ने दीपा की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह बाइक चलाती दिख रही हैं।
'दीपा को मांझी की बहू बताकर...'मांझी ने लिखा- दीपा को आप सिर्फ जीतन राम मांझी की बहू बताकर हमारे ऊपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकतें। दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो हमारे गरीब बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही थी।
दीपा कुमारी को आप सिर्फ़ जीतन राम मांझी की बहु बताकर हमारे उपर परिवारवाद का आरोप नहीं लगा सकतें।
वैसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूँ कि…
“दीपा से मैंने संतोष सुमन की शादी इसलिए कराई कि वह हमारे समाज की पहली लड़की रही जो तमाम समाजिक ताना-बाना के इतर हमारे गरीब बच्चों के बीच… pic.twitter.com/X3mWRIM31r
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 21, 2024मेरे मुख्यमंत्री बनने से पहले दीपा जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हो चुकी थी। संतोष कुमार सुमन के विधानपार्षद या मंत्री बनने से पहले से दीपा कुमारी पूरी तरह राजनीति में सक्रिय थी। जब भी विपक्ष ने किसी महिला को आगे करके हमारे एनडीए गठबंधन के नेताओं को घेरने की कोशिश की, दीपा ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। यदि कोई दीपा का नाम लेकर मेरे ऊपर परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं तो वह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री से मिलीं दीपा मांझी:इमामगंज से हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की। इस दौरान उनके पति और राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद दीपा मांझी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ने इमामगंज आकर चुनाव प्रचार करने का आग्रह भी किया है।
गया: 'हम' की प्रत्याशी दीपा मांझी का स्वागतइमामगंज विधानसभा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी का सोमवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला और अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर दीपा मांझी का अभिनंदन किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी का आगमन गया जिला में हुआ। जिस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और 'हम' पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आम जनों व महिलाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, कार्यकर्ता विजय कुमार विनोद मांझी, रामप्रसाद मांझी, जीपू मांझी, सुजीत मांझी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- NDA के लिए आसान नहीं उपचुनाव की राह, चुनौतीपूर्ण है जीत का रास्ता; बिहार में महागठबंधन का पलड़ा भारी
CM नीतीश कुमार ने Bihar DGP को दिया टास्क- 6 माह में 78000 पुलिस बलों की बहाली प्रक्रिया पूरी करें
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पुलिस महानिदेशक आलोक राज (Bihar DGP Alok Raj) को यह टास्क दिया कि अगले छह माह के भीतर 78 हजार पुलिस बलों की नियुक्ति (Bihar Police 78000 Post Bharti) की प्रक्रिया को पूरी करें। मंच से ही उन्हाेंने डीजीपी से यह आग्रह किया।
राजधानी स्थित बापू सभागार में 1239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाने को ले सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्हाेंने यह बात कही।
'महिलाओं के लिए लागू किया 35 प्रतिशत आरक्षण'मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में पुलिस बल की संख्या 42 हजार थी। उन्होंने पुलिस में बहाली की प्रक्रिया को तेज किया और अब पुलिस बल की संख्या 1.10 लाख हो गई है। वर्ष 2013 में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया। इससे पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ी है।
उन्होंने कहा, आज इनकी संख्या 30 हजार है। देश के किसी दूसरे राज्यों में पुलिस बल में महिलाओं की इतनी संख्या नहीं है। यह हम सभी के लिए प्रसन्नता की बात है। बिहार में पुलिस बल की संख्या 2.29 लाख होनी चाहिए। अभी 21 हजार पुलिसबलों की बहाली की प्रक्रिया जारी है।
'पुलिसिंग के सिस्टम को सुधारा'मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पुलिसिंग के सिस्टम को ठीक किया है। थाना के कार्यों को दो भागाें क्रमश: अनुसंधान व विधि व्यवस्था संधारण में बांटा गया, ताकि काम त्वरित गति से हो। रात के साथ दिन में भी पुलिस गश्त की व्यवस्था की गयी है। पुलिस गश्त की वजह से अपराध में कमी आयी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2005 के पहले कानून व्यवस्था का बुरा हाल था। लोग शाम में घर से बाहर नहीं निकलते थे। अब देर रात तक लोग घर से बाहर निकलकर अपना काम निर्भीक होकर कर रहे। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था पर अब सब ठीक हो गया है। बिहार पुलिस सभी कार्यों को बेहतर ढंग और पूरी मेहनत के साथ कर रही है।
'12 लाख नौकरी देने का लक्ष्य'मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के अंतर्गत हमलोगों ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी। अब तक 24 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, 7.18 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। अब लक्ष्य 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी देने का है। सभी वर्गों व धर्मों के लोगों को नौकरी दी जा रही है। सभी लोगों के सहयोग से प्रदेश प्रगति कर रहा है। केंद्र सरकार भी बिहार को काफी सहायता दे रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रुप से मधु कश्यप, गौतम कुमार, शोभा रानी, लाडली कुमारी, शिवेश कुमार झा, कोमल कुमारी, रानी कुमारी तथा रौशनी कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपा।
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: झोलाछाप के हाथों दोनों किडनी गंवाने वाली सुनीता कुमारी की मौत, मुजफ्फरपुर में तोड़ा दम
ये भी पढ़ें- लोदीपुर नरसंहार मामले में 15 दोषियों को उम्र कैद की सजा, पीड़ित पक्ष बोला- फांसी मिलती तो अच्छा होता
IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब के कई करीबियों पर भी ED की नजर, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़ी कार्रवाई में हत्थे चढ़े भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजीव हंस (IAS Sanjeev Hans) और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) की परेशानी अभी कम होती नहीं दिखती है।
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में कार्रवाई करते हुए संजीव हंस, गुलाब यादव, प्रवीण चौधरी के साथ ही शादाब खान को अपनी गिरफ्त में लिया है। ये चारो फिलहाल जेल में हैं। संजीव-गुलाब प्रकरण में जल्द ही कई और लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।
मोना हंस और अंबिका गुलाब यादव पर ईडी की नजरसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन पर कार्रवाई की तैयारी है उनमें संजीव की पत्नी मोना हंस के साथ ही गुलाब की पत्नी अंबिका गुलाब यादव, हंस के रिश्तेदार गुरू बालतेग, संजीव के पिता लक्ष्मण दास, आनंद ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के देविंद्र सिंह आनंद, सिंगल कंस्ट्रक्शन से जुड़े सुरेश सिंगला, सुरेश सिंगला के रिश्तेदार कमलकांत गुप्ता, एक्स आर्मी मेंस प्रोटेक्शन सर्विस के सुनील सिन्हा, तरुण राघव के नाम प्रमुख हैं। इनके खिलाफ ईडी कभी भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
बताया जाता है कि मामले की तह तक जाने के लिए संजीव व गुलाब के इन करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के पास पुख्ता सबूत है। इन आरोपितों के नाम बिहार की विशेष निगरानी इकाई की प्राथमिकी में भी दर्ज हैं। विशेष निगरानी हंस, गुलाब की अवैध कमाई की जांच अलग से कर रही है।
विशेष निगरानी ने अपनी कार्रवाई ईडी से मिले सबूतों के आधार पर प्रारंभ की थी। इन सभी की संलिप्तता अवैध कमाई के पूरे तंत्र में सामने आई है।
कई सफेदपोश भी संजीव हंस के संपर्क मेंइन नामजदों के अलावा अन्य कई सफेदपोश भी हैंं जो सीधे संजीव हंस के संपर्क में थे। इनमें हंस के कुछ दूसरे रिश्तेदार, चार्डर्ड एकाउंटेंट, कारोबारी मित्र व अन्य शामिल हैं। शादाब खान ऐसा ही एक नाम है। जिसे ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
शादाब का नाम ईडी या विशेष निगरानी की लिस्ट में नहीं था बावजूद ईडी ने हंस के अवैध कारोबार में उसे साझीदार मानते हुए गिरफ्तार किया था। फिलहाल, हंस और गुलाब के जुड़े लोगों पर हाथ डालने के पूर्व ईडी अपनी तैयारियों को अंजाम देने में जुटी है।
ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: आईएएस संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
ये भी पढ़ें- Bihar News: IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन
दिवाली से पहले बिहार में युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले! 5 लाख नई भर्तियों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द मिलेगी खुशखबरी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले हो गई है। नवनियुक्त अवर निरीक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी विभागों में जितने भी पद रिक्त हैं उन्हें भरने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम चल रहा है।
अब तक 2.20 लाख पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न आयोगों को अधियाचना भेजी जा चुकी है। वहीं 2.80 लाख पदाें पर नियुक्ति के लिए अधियाचना तैयार हो रही है।
मुख्य सचिव ने नव नियुक्त अवर निरीक्षकों को कहा कि वे ट्रेनिंग को पूरी गंभीरता से लें। टेक्नोलाजी की जानकारी को आत्मसात करें। साइबर क्राइम आने वाले समय की चुनौती के रूप में है। इससे मुकाबला काे तैयार रहें।
दोषियों को सजा दिलाने को ले बिहार पुलिस कटिबद्ध : डीजीपीउधर, अवर निरीक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में डीजीपी आलोक राज ने कहा कि दाेषियों को सजा दिलाने को ले बिहार पुलिस कटिबद्ध है।
उन्होंने यह जानकारी भी दी कि नवनियुक्त 1239 पुलिस अवर निरीक्षकों में 400 से अधिक की संख्या महिलाओं की है और तीन ट्रांस जेंडर हैं। यह गौरव का क्षण है कि पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर इतनी बड़ी संख्या में नियुक्त पत्र का वितरण हो रहा है।
आलोक राज ने कहा कि महिला पुलिस की संख्या के मामले में बिहार पूरे देश में पहले स्थान पर है। नए अवर निरीक्षकों को शीघ्र ही राजगीर पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त अवर निरीक्षकों को कहा कि दक्षता उन्नयन के लिए उन्हें निरंतर प्रयास करते रहना है।
तकनीक का इस्तेमाल कर अनुसंधान को जल्दी पूरी करें : अरविंद चौधरीगृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने कहा कि तकनीक का इस्तोमाल कर पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान के काम शीघ्र पूरा करें।
गृह विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार ने तकनीकी रूप से पुलिस का दक्ष करने के लिए अनुसंधान में लगे पुलिस पदाधिकारियों को लैपटाप व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। निर्भीक होकर निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपना काम करें।
बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जतायामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकाें की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। इस घटना से वह मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले तीनाें मृतकों के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की।
उन्होंने अधिकारियों काे यह निर्देश दिया कि मारे गए लोगों के स्वजन को श्रम संसाधन व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना का भी लाभ दिलाया जाए।
मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त को यह निर्देश दिया कि जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें-
Prashant Kishor: पहली ही परीक्षा में प्रशांत किशोर फेल! तरारी में उम्मीदवार चुनने में खा गए गच्चा
दिवाली से पहले शिक्षकों की सैलरी पर आया अपडेट, अगले महीने बदल जाएगी पुरानी व्यवस्था
अब 'साथी' के सहारे बनेंगे इंजीनियर-डॉक्टर, NCERT ने लॉन्च किया नया पोर्टल; मिलेगी फ्री कोचिंग
जागरण संवाददाता, पटना। अब गरीब विद्यार्थियों को भी उच्च और गुणवत्तायुक्त शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी नहीं होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए "साथी' पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसका सहारा लेकर वे इंजीनियर-डॉक्टर बन सकते हैं।
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फार एंट्रेंस एग्जाम (साथी) पोर्टल लाॉन्च किया है। इसके जरिए विद्यार्थी आईआईटी-जेईई नीट व एसएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी निशुल्क कर सकेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को अक्सर कोचिंग संस्थान का सहारा लेना पड़ता था और इसके लिए पैसे नहीं जुटा पाते थे। गरीब अभिभावक मोटी फीस के कारण बड़े कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ा पाते थे।
विषय के विशेषज्ञ विद्यार्थियों की करेंगे मॉनिटरिंग'साथी' पोर्टल से जेईई, नीट और एसएससी के लिए देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के शिक्षक और विषय विशेषज्ञ से पढाई कर सकते हैं। यहां से वीडियो पर लेक्चर और अध्ययन सामग्री निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस मॉनिटर करने के लिए मॉक टेस्ट और विषयवार टेस्ट लिया जाएगा। साथ ही समय-समय पर इस प्लेटफार्म पर वेबिनार आयोजित किया जाएगा।
महंगे कोचिंग सेंटर्स पर लगाम लगाना उद्देश्यनई शिक्षा नीति- 2020 के तहत सभी के लिए समान शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य महंगे कोचिंग संस्थान पर विद्यार्थियों की निर्भरता खत्म करना और प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा का साधन उपलब्ध कराना है। एनसीईआरटी ने इसकी शुरुआत आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर की है। यहां हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, मराठी समेत कई भाषाओं में फ्री कोचिंग की सुविधा रहेगी।
जेईई मेन जनवरी के अंतिम सप्ताह तो नीट चार मई को संभावितनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शीघ्र ही वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। तिथि को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। एनटीए ने परीक्षा कैलेंडर तैयार कर विभाग को भेज दिया है। वहीं, नीट यूजी का आयोजन चार मई 2025 को होने की संभावना है। 21 अक्टूबर के बाद तिथि जारी की जाएगी, जिसमें आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम भी होगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा की समय-सीमा, पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और आवेदन शुल्क संरचना सहित आवश्यक जानकारी दी जाएगी। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों, आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देश, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के निर्देश तथा आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। पिछले कई वर्षों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती रही है।
जेईई मेन पेपर-वन (बैचलर आफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलाजी के लिए), पेपर टू-ए (बैचलर आफ आर्किटेक्चर के लिए) और पेपर टू बी (बैचलर आफ प्लानिंग के लिए) प्रत्येक की अवधि तीन घंटे की होती है। हालांकि, पेपर टू ए और टू बी दोनों देने का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए तीन घंटे और 30 मिनट आवंटित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- CLAT 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए कल तक रजिस्ट्रेशन का मौका, यहां पढ़ें पात्रता एवं फीस की डिटेल
ये भी पढ़ें- SC: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को कक्षा 8 से 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
Bihar Teacher Salary: दिवाली से पहले शिक्षकों की सैलरी पर आया अपडेट, अगले महीने बदल जाएगी पुरानी व्यवस्था
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Salary News सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को अब ऑनलाइन उपस्थिति पर वेतन मिलेगा। यह व्यवस्था अक्टूबर के वेतन भुगतान से शुरू होगी। शिक्षकों के वेतन विपत्र शिक्षा कोष पर उपस्थिति के आधार पर बनेगा। जिलों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था एक अक्टूबर से अनिवार्य की गई है। हालांकि, इसके पहले गत 25 जून से ही प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिदिन बनाने का निर्देश दिया गया था।
ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर मिलेगा नया विकल्पशिक्षा विभाग के मुताबिक, ऑनलाइन उपस्थिति के लिए ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर स्कूल एडमिन नामक एक नया विकल्प भी दिया गया है, जिसके माध्यम से विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा भी विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। इस नए विकल्प के बाद एक अक्टूबर से प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करते हुए उसे वेतन से जोड़ा गया है।
इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा विगत 27 अगस्त को ही सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया जा चुका है। इसके मद्देनजर अब वर्तमान अक्टूबर के वेतन से प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाना है।
इस आधार पर मिलेगा अक्टूबर का वेतननई व्यवस्था में राज्य के प्रत्येक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ई-शिक्षाकोष एप पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों का निगेटिव लिस्ट (जो अनुपस्थित रहे, संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को उपलब्ध कराया जाना है। इसके आधार पर ही प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को वर्तमान अक्टूबर के वेतन का भुगतान किया जाना है।
बता दें कि सर्वर डाउन, नेटवर्क की समस्या या अन्य तकनीकी समस्या के कारण यदि प्रधानाध्यापक-शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाएंगे, तो शिक्षक द्वारा भौतिक रूप से उपस्थिति पंजी दर्ज उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान का प्रविधान भी किया गया है।
वेतन पर खर्च होगी संबद्ध महाविद्यालयों के आंतरिक आय की 70 प्रतिशत राशिराज्य में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों को आंतरिक स्त्रोत से होने वाली आय की 70 प्रतिशत राशि शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन पर खर्च होगी। इस प्रविधान को हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी विश्वविद्यालयों को दिया है। शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने विश्वविद्यालयों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालय आंतरिक स्त्रोत से प्राप्त होने वाली राशि का 70 प्रतिशत हिस्सा शिक्षक कर्मियों के वेतन पर खर्च करें।
विभाग ने निर्देश दिया है कि जिन संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के परीक्षाफल के आधार पर दी गई अनुदान राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं मिला है, उन महाविद्यालयों के परीक्षाफल आधारित अनुदान पर रोक लगायी जाएगी। परीक्षाफल आधारित अनुदान की अगली किस्त देने के पहले शिक्षा विभाग ने शिक्षलों और कर्मचारियों की सूची भी मांगी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: बेगूसराय के शिक्षकों की सैलरी को लेकर खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा निर्देश
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher: 23,801 शिक्षकों की नौकरी पर खतरा? किसी भी वक्त हो सकती है कार्रवाई; चौंका देगी ये रिपोर्ट
Chhath Puja 2024: घर बैठे जानें... कहां है आपका निकटतम छठ घाट? पटना नगर निगम ने की विशेष व्यवस्था, पढ़ें डिटेल
जागरण संवाददाता, पटना। पटनावासी घर बैठे निकटतम छठ घाट एवं तालाबों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पटना नगर निगम आम जन को वाट्सएप चैट बोट पर यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
नगर निगम व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों को तैयार कर रहा है। वे एक क्लिक पर जानकारी ले सकते हैं कि घाट कहां कहां हैं।
इस चैटबोट पर नगर निगम की सभी प्रकार की सुविधाओं और शिकायत करने की सुविधा उपलब्ध है। निगम की यह अपनी तरह की पहली ई-सेवा है।
कैसे देखें अपना छठ घाट- अपने वाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिखें।
- Hi लिखने के साथ ही पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प सामने आएगा।
- भाषा का चुनाव करने के साथ ही सेवाओं की सूची आती है।
- सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपना लोकेशन साझा करना होगा।
- लोकेशन साझा करने के साथ ही नजदीकी छठ घाट की जानकारी साझा होगी।
- इसके साथ ही घर से घाट तक जाने का लोकेशन भी नजर आएगा।
- इससे घाट तक पहुंच सकते हैं।
पटना नगर निगम द्वारा घाट का नाम, गूगल लोकेशन, सफाई इंस्पेक्टर एवं जोनल आफिसर का नाम और नंबर भी आम जन को उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर से भी प्राप्त की जा सकती है।
जेपी सेतु से 83 घाट तक डेढ़ किमी का निकलेगा पाटछठ व्रतियों के अर्घ्य देने के लिए दीघा में डेढ़ किलोमीटर से अधिक का लंबा पार्ट निकलने जा रहा है। जेपी सेतु घाट, 93, 88 और 83 घाट का गंगा किनारे एक पाट निकलने जा रहा है। गंगा के जलस्तर में कमी आ रही है। नगर निगम घाटों की तैयारियों में तेजी ला दिया है।
जेपी गंगा पथ और गंगा किनारे वाले भाग तक समतल बनाया जा रहा है। कई स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाने की योजना है। चारों घाट तक व्रती वाहन के साथ घाट तक पहुंच जाएंगे। यहां घाटों पर जाने के लिए भूमिगत रास्ता है। दो रास्ते से आवाजाही शुरू हो गई है। 93 नंबर घाट के भूमिगत रास्ते में अभी भी पानी है।
नगर निगम अशोकराजपथ से गंगा घाट तक संपर्क पथ का निर्माण करा रहा है। प्रशासन फैसला लेगा कि जेपी सेतु पथ के पास गंगा जेपी सेतु से वाहन उतरने दिया जाएगा या नहीं। इसके अलावा किसी अन्य स्थानों पर इन चारों घाट तक जाने का रास्ता नहीं है। अशोकराजपथ से ही इन घाटों तक जाने का रास्ता निर्माण हो रहा है।
गंगा किनारे दलदल जैसी भी स्थिति बन रही है। सूखने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। नगर निगम की योजना है कि गंगा कि तरफ से चारों घाटों को एक कर दिया जाएगा। घाट तक पहुंचने का अलग-अलग रास्ता रहेगा।
पाटीपुल के पास तीन घाटों का निर्माणगंगा जेपी पथ पर स्थित पाटीपुल घाट के पास तीन घाट हैं। शिवा घाट, पाटीपुल घाट, मीनार घाट हैं। तीनों घाट मुख्य रोड से जुड़े हैं। तीनों घाट पर अशोक राजपथ से भी रास्ता है। तीनों घाट पर क्षमता से अधिक भीड़ उमड़ पड़ती है।
एलीवेटेड रोड सहित मुख्य सड़क पर तीनों घाट हैं। वाहन लगाने में भी यहां परेशानी नहीं होती है। इसके आगे पर्यटन घाट है। इस वर्ष यहां भी छठ व्रत की तैयारी की जा रही है। पिछले वर्ष यहां अर्घ्य की व्यवस्था नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली की हवा से लेकर पानी तक सबमें घुला जहर, छठ से पहले यमुना की सामने आई डराने वाली तस्वीर
दीपावली-छठ पर फौरन बुक होगा तत्काल टिकट, बस आजमाएं ये खास ट्रिक
Bihar Weather: दिवाली से पहले बिगड़ने वाला है मौसम, अगले 3 दिनों में मूसलाधार बारिश का अनुमान; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली के पहले राजधानी समेत प्रदेश का मौसम करवट लेगा। 23-26 अक्टूबर तक राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिण मध्य व पूर्वी भागों में हवा की गति झोंके के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने के साथ बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की व छिटपुट वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पोस्ट मानसून के दौरान बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र व कम दबाव होने के कारण मौसम में बदलाव की संभावना है। तीन से चार दिनों के बाद पछुआ के कारण न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट के आसार हैं।
सुबह के समय नमी की मात्रा 70-80 फीसद होने के कारण राजधानी समेत अन्य जिले कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, पश्चिम चंपारण, सुपौल, सीतामढ़ी के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम शुष्क बना रहा।
किशनगंज के टेढ़ागाछ में सर्वाधिक वर्षा 18.8 मिमी दर्ज किया गया। रविवार को पटना सहित 18 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस व 34.4 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षाकिशनगंज के दिघलबैंक में 18.2 मिमी, पश्विम चंपारण के गौनाहा में 15.6 मिमी, किशनगंज में 14.0 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 8.0 मिमी, सीतामढ़ी के सोनबरसा में 5.0 मिमी, किशनगंज के गलगलिया में 4.2 मिमी, ठाकुरगंगज में 2.8 मिमी, बहादुरगंज में 2.2 मिमी व सीतामढ़ी के सुरसंड में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 33 21 गया 33 20 भागलपुर 32 21 मुजफ्फरपुर 21 32(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
मानसून सीजन में सामान्य से 22 प्रतिशत कम हुई है वर्षाराज्य में मानसून का प्रवेश 20 जून को हो गया था और 13 अक्टूबर को राज्य से विदा हो चुका है। हालांकि जिले में मानसून की धमक जून के अंतिम दो दिनों में दिखाई दी थी और जून-जुलाई में औसत से कम वर्षा हुई देख किसानों के हाथ-पांव फूलने लगे थे।
हालांकि, अगस्त में सामान्य अनुपात से अधिक हुई वर्षा और बिजली की मिली साथ में सरकारी अनुमानित लक्ष्य (96,790.32 हेक्टेयर) से अधिक (96,869.93 हेक्टेयर) रकबा में रोपनी हुई। बहरहाल, धान फसल सही हालत में हैं और इससे अच्छी पैदावार होने की संभावना बनी हुई है।
मानसून में कब कितनी हुई वर्षाअगर बक्सर की बात करें तो यहां सामान्य वर्षापात का आंकड़ा 107 मिलीमीटर के मुकाबले जून में 42.78 मिलीमीटर ही औसत वर्षा हुई। जुलाई में भी सामान्य वर्षापात का आंकड़ा 277.2 मिलीमीटर से कम 200.21 मिलीमीटर औसत वर्षा जिले में हुई।
इन दो माह में कम हुई वर्षा के कारण किसान चिंतित थे। लेकिन अगस्त में सामान्य वर्षापात (263 मिमी.) से लगभग 20 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई, लेकिन दोबारा सितंबर एवं 13 अक्टूबर से पूर्व तक में अनुमानित वर्षापात के आंकड़े से जिला में कम वर्षा हुई है।
यह भी पढ़ें-
क्या इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड? औसत तापमान सितंबर से 2 डिग्री ज्यादा; सामने आई वेदर रिपोर्ट