Bihar News

हाजीपुर के रास्ते पाटलिपुत्र से सहरसा के लिए चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट और टाइमिंग

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 6:36pm

जागरण संवाददाता, पटना। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते पाटलिपुत्र और सहरसा के बीच 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03388/03387 का परिचालन किया जाएगा।

इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी, बेंगलूरु एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जाएगा। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।

गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11.00 बजे खुलकर 11.28 बजे सोनपुर, 11.40 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.00 बजे बेगुसराय, 14.30 बजे खगड़िया, 14.50 बजे मानसी, 15.45 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 13.35 बजे खुलकर 13.53 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 14.50 बजे मानसी, 15.02 बजे खगड़िया, 15.36 बजे बेगुसराय, 16.00 बजे बरौनी, 17.38 बजे हाजीपुर एवं 17.53 बजे सोनपुर रुकते हुए 19.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

पाटलिपुत्र-छपरा मेमू ट्रेन का पटना जंक्शन तक हो विस्तार : संघ

भारतीय रेलवे द्वारा पाटलिपुत्र से छपरा के लिए चलाई जाने वाली मेमू ट्रेन का विस्तार पटना जंक्शन तक करने की मांग बिहार दैनिक यात्री संघ ने की है।

संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय, महासचिव शोएब कुरैशी ने संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मांग की है कि छपरा से आने वाली ट्रेन को पटना जंक्शन तक विस्तार किया जाए, ताकि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा हो सके। संघ के सदस्यों का कहना है कि ट्रेन का पटना जंक्शन तक विस्तारित करने से मरीजों, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं व्यापारियों को काफी सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें- Train News: टाटानगर-लखनऊ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, बिहार के दो बड़े स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज; पढ़ें टाइम-टेबल

ये भी पढ़ें- Festival Special Trains: त्योहारों में अब घर जाना आसान, नहीं मिलेगी भीड़; रेलवे ने चलाई करीब 3000 हजार ट्रेनें

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: तो अमेरिका का सिस्टम बिहार में लागू करेंगे प्रशांत किशोर, चुनाव में पहली बार होगा ऐसा

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 6:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Prashant Kishor News प्रशांत किशोर (पीके) ने बुधवार को फिर दोहराया कि जन सुराज पार्टी (जसुपा) के प्रत्याशियों का चयन किसी नेता या पार्टी के समूह द्वारा नहीं होगा। जसुपा के संस्थापक सदस्य व जनता से अनुशंसित व्यक्ति ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी बनने के इच्छुक व्यक्तियों को मार्च से पहले जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। मार्च से नवंबर तक जन सुराज के संस्थापक सदस्य और जनता मिलकर उनका मूल्यांकन करेंगे। अंत में जिस पर जनता की राय बनेगी, वही जसुपा का आधिकारिक प्रत्याशी होगा।

'अमेरिका की तरह होगी हमारी पहल'

बयान जारी कर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह अनूठी पहल कुछ-कुछ अमेरिका की तरह होगी, जहां राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों का चयन जनता करती है। अमेरिका में जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होता है तो कोई एक व्यक्ति या पार्टी का अध्यक्ष यह तय नहीं करता कि किसे टिकट मिलेगा। प्रत्याशी स्वयं को प्रस्तुत करते हैं।

'बिहार से होगी इस प्रक्रिया की शुरुआत'

पीके ने कहा कि प्रत्याशी जनता और पार्टी के बीच जाकर अपनी बात रखते हैं और अंत में जिसे जनता चुनती है वही प्रत्याशी बनता है। भारत में प्रत्याशी चयन की इस प्रकिया की शुरुआत लोकतंत्र की जननी बिहार से होगी।

ये भी पढ़ें- 'अगर नीतीश फिर से महागठबंधन में शामिल हो जाएं तो...', प्रशांत किशोर के नए बयान से उठेगा सियासी बवंडर!

ये भी पढ़ें- 'गांधी के विचारों की हत्या करना चाहते हैं प्रशांत किशोर', जदयू महासचिव मनीष वर्मा का बड़ा हमला

Categories: Bihar News

Bihar School Ranking: बिहार में सरकारी स्कूल की रैंकिंग कैसे होगी? जानें पूरी प्रक्रिया यहां; 100 नंबर का है खेल

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 3:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar School News: राज्य के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नवंबर से रैकिंग होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों की रैंकिंग के लिए अलग-अलग फार्मेट सभी जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उसमें विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों के लिए भारांक तय किए गए हैं, जिसका कुल योग 100 है। रैंकिंग की प्रविष्टि सभी शिक्षकों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन में बाध्यकारी रूप से की जाएगी।

विद्यालय स्तर पर फार्मेट को सही तरीके से भरा जाना है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानों की बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें।शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक, प्रत्येक विद्यालय को अगस्त में शिक्षक मार्ग-दर्शिका जारी किया गया है, जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता कैसे उत्कृष्ट हो, इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश है।

इसी क्रम में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग रैंकिंग के लिए प्रपत्र तैयार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें विद्यालयों में संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे शिक्षण और अधिगम, संसाधन उपयोग, साफ-सफाई, स्वच्छता, शिकायत निवारण, सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अलग-अलग नंबर तय किए गए हैं। रैंकिंग कुल 100 नंबर की होगी।

इसमें सभी प्रकार की विद्यालयों के लिए वार्षिक और अर्धवार्षिक परीक्षा के औसत अंक के लिए अधिकतम 20 अंक है। मासिक परीक्षा में विद्यार्थियों के औसत अंक के लिए अधिकतम 10 अंक हैं। पिछले तीन माह में छात्रों की औसत उपस्थिति के लिए अधिकतम 10 अंक है, पिछले तीन माह में शिक्षकों की औसत उपस्थिति के लिए अधिकतम 10 अंक हैं। स्वच्छता के विभिन्न श्रेणियां में कुल 15 अंक हैं, जिसमें सबसे अधिक विद्यार्थियों के पर्सनल हाइजीन पर अधिकतम पांच अंक हैं।

Categories: Bihar News

AI Technology: एआइ की सहायता से बिहार में कर चोरी रोकने में मिल रही सफलता, अधिकारियों ऐसे उठा रहे तकनीक का लाभ

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 3:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जीएसटी की व्यवस्था प्रभावी होने पर दावा हुआ था कि अब कर की चोरी नहीं हो पाएगी। चालबाजों ने उसमें भी राह निकाल ली। अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) की सहायता से बिहार में कर-चोरी रोकने की जुगत है। इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली है।

एआइ की सहायता से पिछले वर्ष 50 करोड़ की कर-चोरी पकड़ी गई थी। कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। दरअसल, फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने वालों का नेटवर्क पूरे देश में सक्रिय है। इसमें सम्मिलित लोग फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेकर फर्जी बिलिंग कर आइटीसी की चोरी करते हैं।

पूर्व अनुमानित मॉडलिंग का उपयोग कर रहे हैं वाणिज्य-कर अधिकारी

एआइ के उपयोग से ऐसी कर-चोरी पकड़ में आ जाती है। इसके लिए वाणिज्य-कर अधिकारी पूर्व अनुमानित मॉडलिंग का उपयोग कर रहे हैं। इसके अंतर्गत क्लाउड-आधारित एआइ डाटा की समीक्षा कर इलेक्ट्रानिक संकेत उपलब्ध करा देता है।

सरकार का प्रयास है कि जीएसटी इको-सिस्टम में बिलिंग को सुरक्षित बनाने के हर संभव उपाय व कार्रवाई हो। फर्जी रजिस्ट्रेशन पकड़ में आ जाने पर जीएसटी चोरी का भी पता चल जाता है। इस उद्देश्य से कई तरह की पहल हो रही। जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेने में अब बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

Categories: Bihar News

Shardiya Navratri 2024: अष्टमी और नवमी को लेकर दूर करें अपना कन्फ्यूजन, पंचांग के हिसाब से जानें सही तारीख

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 3:14pm

जागरण संवाददाता, पटना। शारदीय नवरात्र में महाष्टमी व महानवमी तिथि एक दिन होने से अष्टमी व्रत करने वाले श्रद्धालुओं में संशय की स्थिति बनी हुई है। मिथिला व बनारस पंचांग के अनुसार, गुरुवार 10 अक्टूबर को सप्तमी युक्त अष्टमी तिथि लग रही है। शास्त्रों में सप्तमी युक्त अष्टमी में व्रत उपवास करना निषेध बताया गया है।

ऐसे में महाष्टमी व व्रत एवं महागौरी की पूजा करना सही नहीं है। 11 अक्टूबर को नवरात्र के अष्टमी तिथि में संधि पूजा, व्रत उपवास एवं पूजा पाठ होगा। शुक्रवार को अष्टमी व नवमी तिथि के युग्म संयोग होने से इस दिन शुभकारी व शिव-गौरी संयोग बन रहा है।

महासप्तमी को खुलेगा मां की प्रतिमा का पट:

शारदीय नवरात्र के अंतर्गत वैदिक सनातन रीति से आश्विन शुक्ल महासप्तमी में 10 अक्टूबर गुरुवार को पत्रिका प्रवेश पूजन के बाद मंत्रोच्चार करते हुए शुभ मुहूर्त में घर, मंदिर एवं पूजा पंडालों में दुर्गा माता का पट खोला जाएगा। गुरुवार को सप्तमी तिथि सुबह 7:39 बजे तक है। बांग्ला पद्धति से देवी दुर्गा की पूजा करने वाले पंडालों में बुधवार को माता का पट खोला जाएगा।

11 को हवन व कन्या पूजन:

आश्विन शुक्ल नवमी 11 अक्टूबर शुक्रवार की सुबह 7.03 बजे के बाद से महानवमी आरंभ हो रहा है। जो पूरे दिन रहेगा। शुक्रवार को ही नवमी में शृंगार पूजा, संकल्पित पाठ का समापन, हवन, कन्या पूजन होगा।

भगवती को नाना प्रकार के पत्र, पुष्पों से भव्य शृंगार कर, वस्त्र- उप वस्त्र, इत्र, शृंगार सामग्री, आभूषण आदि चढ़ा कर, कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगा कर मां दुर्गा की महाआरती होगी।

नवरात्र में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा मांगते हुए नम आंखों से माता को खोइछा दिया जाएगा। नवरात्र के दौरान उपवास व फलाहार करने वाले श्रद्धालु आश्विन शुक्ल दशमी में 12 अक्टूबर को देवी को विदाई देकर जयंती धारण कर पारण करेंगे।

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2024: क्यों 11 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी महाष्टमी? जानें इसके पीछे का पूरा गणित

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र में किस वाहन पर विदा होंगी मां दुर्गा, जानें कैसा पड़ेगा इसका प्रभाव?

Categories: Bihar News

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला; टीबी मरीजों की पोषण राशि हुई दोगुनी, अब हर माह मिलेंगे 1000 रुपये

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 3:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार ने टीबी मरीजों को पोषण युक्त भोजन के लिए दी जाने वाली निक्षय पोषण योजना की राशि में वृद्धि कर दी है। वृद्धि के बाद टीबी मरीजों को निक्षय योजना के तहत एक हजार रुपये हर महीने मिलेंगे। पूर्व में इस मद में पांच सौ रुपये ही मिलते थे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर सचिव व मिशन निदेशक आराधना पटनायक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक वृद्धि का लाभ मरीजों को नवंबर महीने से मिलेगा।

केंद्र सरकार के निर्णय के राज्य में प्रभावी होने के बाद यहां के करीब 1.54 लाख से अधिक टीबी मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि टीबी होने पर मरीजों को अधिक से अधिक प्रोटीन व पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है।

अधिकांश टीबी मरीज गरीब घरों के होते हैं, लेकिन गरीबी के कारण ऐसे गरीब मरीज पौष्टिक भोजन नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने निक्षय पोषण योजना की शुरूआत की है। ताकि मरीज को पौष्टिक भोजन मिल पाए।

बिना सैंपल लिए कोरोना जांच दिखाने के मामले में डॉक्टर के दो वेतन वृद्धि पर रोक

राज्य सरकार ने कोविड सैंपल जांच में बाहरी व्यक्तियों का नाम और मोबाइल नंबर देने सहित अन्य आरोपों के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमुई के तत्कालीन चिकित्सा प्रभारी डॉ. विमल कुमार चौधरी की दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, जमुई के डीएम ने 12 फरवरी 2021 को डॉ. विमल के खिलाफ कोविड जांच का सैंपल कलेक्ट किए बिना सैंपल जांच दिखाएं जाने का संज्ञान लेते हुए इसके खिलाफ आरोप गठित किया था।

इस मामले में डॉ. चौधरी को 12 फरवरी 2021 को निलंबित किया हालांकि 25 मई 2021 को उन्हें निलंबन मुक्त भी कर दिया गया, लेकिन इनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी। अब इन मामलों में उन्हें दोषी पाते हुए दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है। डॉ. विमल वर्तमान में श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें- Namami Gange: गंगा किनारे के 27 शहरों में 37 परियोजनाएं स्वीकृत, छपरा-हाजीपुर और बेगूसराय का स्टेटस जानें

ये भी पढ़ें- Smart Meter Bihar: उपभोक्ताओं को मिलेगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिस्टम की सही जानकारी, पढ़ लें नया आदेश

Categories: Bihar News

Namami Gange: गंगा किनारे के 27 शहरों में 37 परियोजनाएं स्वीकृत, छपरा-हाजीपुर और बेगूसराय का स्टेटस जानें

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 2:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के किनारे बसे 27 शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की 37 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 14 सीवरेज परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, वर्तमान में 15 सीवरेज परियोजनाओं पर काम चल रहा है।

इनमें करमलीचक, मोकामा, बख्तियारपुर, छपरा, फुलवारीशरीफ, बेगूसराय और हाजीपुर समेत आठ परियोजनाओं का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इसके अलावा, शेष आठ परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। विभाग ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम में बक्सर से कटिहार के बीच गंगा के दोनों किनारे बसे दो दर्जन से अधिक शहरों को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य यह है कि गंगा नदी में सीधे नाले का गंदा पानी न गिराया जाए। इसे ट्रीटमेंट के बाद ही गंगा नदी में गिराया जाए। इनमें सबसे प्रमुखता राजधानी पटना को दी गई है।

इसके लिए पटना शहर में 1165 किमी सीवरेज नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही 350 एमएलडी क्षमता की 11 एसटीपी योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

पटना शहर में बेउर, करमलीचक, सैदपुर एवं पहाड़ी एसटीपी जबकि बेउर सैदपुर, पहाड़ी जोन चार और पहाड़ी जोन पांच सीवरेज नेटवर्क का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा सुल्तानगंज, बाढ़ और सोनपुर एसटीपी का काम भी पूरा हो गया है। पटना शहर में दीघा और कंकड़बाग एसटीपी का काम करीब 50 प्रतिशत पूरा हुआ है।

दीघा एसटीपी 824 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा जिसकी क्षमता 100 एमएलडी है। इसका सीवर नेटवर्क 303 किमी है। वहीं कंकड़बाग एसटीपी की लागत 578 करोड़ है। इसकी क्षमता 50 एमएलडी है। पटना शहर के अलावा फतुहा, दानापुर, डेहरी, बख्तियारपुर, मनेर, कहलगांव, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में एसटीपी योजनाओं का कार्य प्रगति में है।

ये भी पढ़ें- Smart Meter Bihar: उपभोक्ताओं को मिलेगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिस्टम की सही जानकारी, पढ़ लें नया आदेश

ये भी पढ़ें- Bihar School News: अब मिड डे मील में घोटाला करना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन, सरकार ने उठाया कठोर कदम

Categories: Bihar News

Smart Meter Bihar: उपभोक्ताओं को मिलेगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिस्टम की सही जानकारी, पढ़ लें नया आदेश

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 2:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Bihar smart meter) प्रणाली की सही जानकारी देने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह निर्देश विद्युत भवन में अंचल स्तर पर कार्यरत वरीय प्रबंधकों (राजस्व) को स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया।

इस प्रशिक्षण के बाद सभी वरीय प्रबंधक अपने-अपने विद्युत आपूर्ति अंचल में कनीय विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, आईटी एवं असिस्टेंट आइटी मैनेजर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराएंगे, ताकि इस तकनीक का बेहतर ढंग से कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार, दोनों डिस्काम के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अध्यक्ष पंकज कुमार पाल ने निर्देश दिया कि सभी वरीय प्रबंधक (राजस्व) अपने अंचल के प्रत्येक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के मोबाइल में कंज्यूमर एप इंस्टाल कराने के साथ ही उन्हें इस एप इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों की समीक्षा कर जल्द से जल्द उनके समाधान करेंगे।

इसके अतिरिक्त, वरीय प्रबंधकों को उपभोक्ताओं के परिसरों का निरीक्षण कर उनकी समस्याओं को सुनने और स्मार्ट मीटर के उपयोग के अनुभवों के बारे में जानकारी लेने का भी निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंधित जागरूकता अभियानों में तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस प्रणाली के लाभों से अवगत हो सकें। स्मार्ट मीटर प्रणाली के उपभोक्ताओं को बिलिंग की पारदर्शिता, प्रीपेड सुविधा और बिजली उपयोग की निगरानी का लाभ मिलेगा। उपभोक्ता अपने बिजली खर्च पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे और अनियमितताओं से बचने में सक्षम होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar School News: अब मिड डे मील में घोटाला करना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन, सरकार ने उठाया कठोर कदम

ये भी पढ़ें- बिहार में वाहन चालकों की बल्ले-बल्ले, हर साल मिलेंगे दो हजार रुपये; ऐसे उठायें नई योजना का लाभ

Categories: Bihar News

Bihar School News: अब मिड डे मील में घोटाला करना मु्श्किल ही नहीं नामुमकिन, सरकार ने उठाया कठोर कदम

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 1:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की हर हफ्ते जांच होगी। एक नवंबर से जिलेवार इसकी जांच करायी जाएगी। शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर आ रही शिकायतों की जांच हेतु जिलों को निर्देश जारी किया है।

निर्देश के मुताबिक मध्यह्न भोजन योजना, जिसका नाम अब प्रधानमंत्री पोषण योजना है, में कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं। इसके मद्देनजर हर विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की जांच कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

एक नवंबर से मध्याह्न भोजन की जांच अभियान के रूप में चलेगा। जांच में दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बता दें कि इस योजना से जुड़ी शिकायतें शिक्षा विभाग द्वारा व्हाट्सएप पर ली जा रही है। आते ही शिकायतें तत्क्षण संबंधित जिले के जिलाधिकारी को भेजी जाती हैं।

उसकी जांच जिलाधिकारी द्वारा 48 घंटे के अंदर करायी जा रही है। जांच के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा जांचकर्ता से भी बात की जाती है। रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जा रही है। शिकायत मिलने से लेकर कार्रवाई तक की प्रक्रिया दो दिनों में पूरी की जा रही है। बावजूद, मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं।

Gramin Bank: ग्रामीण बैंक की पेंशन को लेकर बड़ी खबर; वित्त मंत्रालय ने बैठक में जारी किया नया निर्देश

Manoj Bharti: जनसुराज का अध्यक्ष बनते ही मनोज भारती ने कर दिया बड़ा दावा, प्रशांत किशोर का भी लिया नाम

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: दुर्गा पूजा मेले के दौरान बारिश होगी या नहीं? पढ़ें सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक का हाल

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 12:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: अगले 24 घंटों में राजधानी पटना समेत प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की तो कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश में पुरवा की जगह उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने से मौसम शुष्क बना रहेगा।

 सप्तमी से विजयदशमी के दौरान नहीं होगी बारिश

 सप्तमी से विजयदशमी के दौरान लोगों को मौसम का साथ मिलने की संभावना है। यानी, इस दौरान कुछ ही जगहों पर हल्की बारिश होगी। लोग आराम से मेले का आनंद ले सकते हैं। पछुआ के कारण मानसून कमजोर पड़ेगा इस कारण भारी वर्षा की संभावना नहीं है।

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

 बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बांका के रजौन में सर्वाधिक वर्षा 87.4 मिमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

मंगलवार को पटना सहित 10 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से कहां-कहां मच रही तबाही? देखें भयावह तस्वीरें; कमला बलान से पानी ओवरफ्लो

Bihar Flood: शांत होने लगीं नदियां, अब भी कई खतरे के निशान से ऊपर; सीतामढ़ी में 53 हजार आबादी प्रभावित

Categories: Bihar News

PM मोदी की इस योजना से बिहार में लोग हो रहे मालामाल, खुद DM ने दी जानकारी; एक मामले में पहले नंबर पर पहुंचा पटना

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 8:11am

जागरण संवाददाता, पटना। जिला में प्रचुर मात्रा में मछली उत्पादन होने लगा है। इससे दूसरी जगहों से आवक कम हुई है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का सकारात्मक असर पड़ा है।

समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला मत्स्य कार्यालय में प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के चयन के लिए बनी प्राथमिकता सूची का अनुमोदन करना थाl

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के 32 में से पटना जिले में 22 अवयवों में 251 आवेदन आए। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि मत्स्य निदेशालय से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध चयनित लोगों को कार्यदेश निर्गत कर अनुदान दिया जाएगा।

इस मामले में प्रदेश में नंबर वन पर पहुंचा पटना 

केंद्र प्रायोजित योजना के 28 में से 22 अवयवों में पटना जिले में आवेदन आए। उन्होंने बताया कि बीते चार वर्षों से पटना जिला प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान पर है l बिहार में चयनित ढाई हजार लाभार्थियों में से करीब 240 आवेदक सिर्फ पटना जिले से हैं। जिलाधिकारी ने इस पर खुशी जाहिर की।

इस वर्ष भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीमांत एवं मझोले किसानों को लाभ प्राप्त हो इसका प्रयास करें।

पटना जिले में लगभग 70 एकड़ से अधिक भूभाग पर तालाब का निर्माण करते हुए 100 से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है। बायोफ्लाक विधि से कम जगह पर तालाब बना ज्यादा लाभ कमा रहे हैं। उन्होंने विभाग के अन्य कार्यों की जानकारी भी दी।

यह भी पढ़ें-

चुनाव नजदीक पर अब तक पूरी नहीं हो पाई नीतीश कुमार की यह खास योजना, यहां आज भी नल से नहीं टपक रहा पानी

अंग्रेजी बोलेंगे बिहार के बच्चे, गणित के सवाल भी मिनटों में करेंगे हल! इस खास योजना पर काम कर रही सरकार

Categories: Bihar News

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, इस विभाग के 7 सीनियर अधिकारियों का कर दिया तबादला; पढ़े सभी के नाम

Dainik Jagran - October 9, 2024 - 8:08am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना जिला के कई राजस्व अधिकारियों को बदल दिया है। इसमें प्रतीक्षारत कई पदाधिकारी भी शामिल हैं। संपतचक के राजस्व अधिकारी राजीव रंजन अब सदर अंचल का जिम्मा संभालेंगे। अशोक कुमार मेहता को दानापुर का राजस्व अधिकारी बनाया गया है।

विनय कुमार चौधरी को पुनपुन, मुरारी चौहान को मसौढ़ी, मनीष कुमार को बिक्रम, ममता रानी को दुल्हिनबाजार व अनुज कुमार को मनेर के राजस्व अधिकारी पद पर भेजा गया है। शिवशंकर गुप्ता व अनुजा सिन्हा राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर में राजस्व पदाधिकारी सह कानूनगो बनाए गए हैं।

फुलवारीशरीफ के विमल कुमार गुप्ता को आरा सदर, कविभूषण प्रसाद को पालीगंज से उदवंतनगर (भोजपुर), धनरुआ के तत्कालीन सीओ ऋषि कुमार को खानपुर (समस्तीपुर) का राजस्व अधिकारी, पालीगंज के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार को चकबंदी पदाधिकारी बिहियां (भोजपुर) तथा सहायक बंदोबस्त अधिकारी उदयकांत चौधरी को कटिहार भेजा गया है।

Gramin Bank: ग्रामीण बैंक की पेंशन को लेकर बड़ी खबर; वित्त मंत्रालय ने बैठक में जारी किया नया निर्देश

Manoj Bharti: जनसुराज का अध्यक्ष बनते ही मनोज भारती ने कर दिया बड़ा दावा, प्रशांत किशोर का भी लिया नाम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'महागठबंधन की सरकार बनी तो डिप्टी सीएम VIP का होगा', मुकेश सहनी का बड़ा एलान

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 10:34pm

जागरण टीम, खगड़िया/ ब्यूरो। निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को खगड़िया में आयोजित विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) की बैठक में पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम वीआइपी पार्टी से होगा।

पिछले विधानसभा चुनाव मे पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिनमें महज चार सीट ही वीआइपी के खाते में आई थी। इस हार की जवाबदेही हमें लेनी ही होगी। इस बार उस कमी को दूर कर पूरी ताकत लगानी होगी।

उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण यात्रा तीन चरणों में चलेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित रहने और आरक्षण के मुद्दे पर सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी और संचालन रामनाथ चौधरी ने किया।

चुनावी रण में निषाद समाज अपनी शर्त पर अपना अधिकार पाएगा: सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने निषाद संकल्प यात्रा के अंतर्गत मंगलवार को खगडिय़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि निषाद समाज अपनी सरकार बनाएगा और अपनी शर्त पर अपना अधिकार पाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए के विरुद्ध अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। एनडीए ने निषाद समाज को सौ साल पीछे धकेल दिया है, जात-पात की राजनीति करने वाले एनडीए को पूरे बिहार की जनता मिलकर सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें महाभारत का एकलव्य बनना मंजूर नहीं।

उन्होंने कहा कि अगर वे धनुर्धर बने हैं तो लक्ष्य भी साधेंगे। उन्होंने मतदाताओं से भी एकलव्य नहीं बनने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर समर्पण भाव से धनुर्धारी बने हैं तो किसी गुरु को अंगूठा काटकर देने की जरूरत नहीं है।

'अगर नीतीश फिर से महागठबंधन में शामिल हो जाएं तो...', प्रशांत किशोर के नए बयान से उठेगा सियासी बवंडर!

दुबई में छुट्टियां बिता वापस लौटे तेजस्वी यादव, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कह दी बड़ी बात

Categories: Bihar News

'अगर नीतीश फिर से महागठबंधन में शामिल हो जाएं तो...', प्रशांत किशोर के नए बयान से उठेगा सियासी बवंडर!

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 9:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बयान जारी कर तेजस्वी यादव की आड़े हाथ लिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि विकास को लेकर तेजस्वी की समझ उनके बयानों पर टिप्पणी विचारणीय है।

उन्होंने कहा, तेजस्वी जब जाति की बात करते हैं, तो उस पर टिप्पणी की जा सकती है। रंगदारी, बालू माफिया, शराब माफिया पर बात करें, तो टिप्पणी की जा सकती है। अपराध पर बात करें, तो भी चर्चा हो सकती है, लेकिन जब तेजस्वी विकास के मॉडल पर चर्चा करते हैं, तो यह हास्यास्पद लगता है।

तेजस्वी को जीडीपी के बारे में कुछ नहीं पता: पीके

उन्होंने कहा कि जो 15 वर्ष तक शासन में रहे और जिन्हें यह भी नहीं पता कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या होती है, वे आज विकास पर चर्चा कर रहे हैं। इस पर टिप्पणी करना व्यर्थ है।

तेजस्वी के अपराध पर दिए गए बयान पर पीके ने कहा कि छह महीने पहले तक जब तेजस्वी स्वयं उप मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें बिहार स्विट्जरलैंड जैसा दिख रहा था और अब उन्हें बिहार कत्लखाना नजर आ रहा है। यदि नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन में सम्मिलति हो जाएं, तो तेजस्वी को बिहार फिर से बेहतरीन दिखाई देने लगेगा।

जम्मू-कश्मीर में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त जनादेश : दीपंकर

भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि विशेष राज्य का दर्जा छीन लेने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में जम्मू-कश्मीर ने भाजपा को करारा जवाब दिया है। चुनाव जीतने के लिए भाजपा द्वारा हर प्रकार का तिकड़म किया गया। यहां तक कि गृह मंत्रालय की सलाह पर उपराज्यपाल द्वारा वोट के अधिकार के साथ पांच सदस्यों के मनोयन के प्रस्ताव के जरिए चोर दरवाजे से भाजपा को सत्ता में पहुंचाने का भी षड्यंत्र रचा गया, लेकिन इन सभी षड्यंत्रों को धत्ता बताते हुए वहां की जनता ने भाजपा के खिलाफ जबरदस्त जनादेश दिया है।

Categories: Bihar News

दुबई में छुट्टियां बिता वापस लौटे तेजस्वी यादव, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर कह दी बड़ी बात

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 8:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव परिवार के साथ दुबई में लंबी छुट्टियां बिताकर स्वदेश लौट आए हैं। दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया दी और बोले कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और उसके निर्णय का हम सभी सम्मान करते हैं।

बिहार झारखंड के चुनाव में इस परिणाम का कितना असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, हर राज्य, प्रदेश की अलग-अलग परिस्थितियां और मुद्दे होते हैं, इसलिए एक चुनाव परिणाम के आधार पर किसी भी तरह की भविष्यवाणी करना सही नहीं होता है।

राजद नेताओं ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि

प्रदेश राजद कार्यालय में मंगलवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने की। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने जेपी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उदय नारायण ने कहा कि जेपी जीवन पर्यन्त लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं भ्रष्टाचार से लड़ते रहे। वे युवाओं के प्रेरणा-श्रोत रहे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी संपूर्ण क्रांति के नारा के साथ सत्ता परिवर्तन भी कराया। उनका संपूर्ण क्रांति का नारा आज भी प्रासंगिक है।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण, बीनू यादव,तनवीर हसन, रणविजय साहू, राजवंशी महतो, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, श्री अरुण कुमार यादव समेत दूसरे कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- 'ट्वीट और टूर के बीच सिमटी तेजस्वी की राजनीति', लालू के लाल पर बरसे कुशवाहा; बता दिया 'शहजादा'

ये भी पढ़ें- Bihar News: मिथिलांचल के लोगों की बल्ले-बल्ले, संजय झा ने कर दिया बड़ा एलान; जल्द मिलेगी खुशखबरी

Categories: Bihar News

Bihar Metro Project: मुजफ्फरपुर-भागलपुर समेत चार शहरों में मेट्रो का रूट सर्वे शुरू, नवंबर तक आएगी रिपोर्ट

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 7:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल परिचालन की संभावना को लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इसके तहत संभावित मेट्रो रूट को भी चिह्नित किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग ने राइट्स लिमिटेड को यह काम सौंपा है, जिसकी रिपोर्ट नवंबर तक आने की संभावना है।

विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी अपनी रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो परिचालन से जुड़े सुझाव देगी। चारों शहरों में घनी आबादी है, ऐसे में फिजिबिलिटी रिपोर्ट में यह भी देखा जाएगा कि मेट्रो एलिवेटड होगी या भूमिगत। मेट्रो रेल का रूट क्या हो, जिससे कम से कम घर प्रभावित हों। इन सारे पहलुओं पर रिपोर्ट बनाई जा रही है।

जनवरी तक जाइका फंड से शुरू होगा काम:

पटना मेट्रो में जाइका फंड से अटका काम जनवरी तक शुरू होने की संभावना है। विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पटना मेट्रो के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार 20-20 प्रतिशत राशि वहन करेगी। वहीं मेट्रो की लागत का 60 प्रतिशत काम जाइका फंड से होना है। इसके लिए एमओयू हो चुका है। अब कंसल्टेंट के आते ही आगे का काम शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि अगले तीन माह के अंदर जाइका का काम शुरू हो जाएगा।

जाइका फंड से ही प्रायोरिटी कारिडोर के रोलिंग स्टाक, बोगी आदि का काम होना है। इसके अलावा बेली रोड के भूमिगत रूट पर भी जाइका फंड से ही काम होना है।

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना मेट्रो को शुरू करने की समयसीमा 2026 है। लगातार पटना मेट्रो के काम की समीक्षा की जा रही है। प्रगति रिपोर्ट के आधार पर यह देखा जाएगा कि पहली मेट्रो कब तक शुरू होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और भागलपुर में जल्द बनेंगे ESIC अस्पताल, मोदी सरकार ने दी हरी झंडी; ये रहा पूरा प्लान

ये भी पढ़ें- Bihar Ganga Ghat: पांच वर्ष बाद दोबारा होगी 22 गंगा घाटों की बंदोबस्ती, खनन विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव

Categories: Bihar News

मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और भागलपुर में जल्द बनेंगे ESIC अस्पताल, मोदी सरकार ने दी हरी झंडी; ये रहा पूरा प्लान

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 7:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और भागलपुर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का निर्माण शीघ्र होगा। इस पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित बैठक में सहमति दी गई। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 194वीं बैठक में श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में सचिव दीपक आनंद ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के स्तर से शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को इलाज से संबंधित औषधि प्रतिपूर्ति देयक आदि को भुगतान हेतु वर्तमान व्यवस्था को कर्मचारी राज्य बीमा सोसाइटी के कार्यान्वयन होने तक चालू रखने का अनुरोध किया गया।

सचिव के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 100 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण हेतु मुजफ्फरपुर जिले में दो करोड़ नौ लाख पच्चीस हजार नौ सौ अठारह रुपये के भुगतान पर 5.07 एकड़ भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से प्राप्त हुआ है।

बेगूसराय जिले के बरौनी में 100 बिस्तर वाले अस्पताल और डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय की स्थापना के लिए 5.5 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है, जो हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कार्पोरेशन लिमिटेड के अधीन है।

इस संबंध में सचिव की ओर से संबंधित विभाग से वार्ता कर सहमति प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। भागलपुर जिले में 100 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण हेतु भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी।

कर्मचारियों को बेहतर और साफ-सुथरा कार्य स्थल, माहौल उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव

प्रदेश के सचिवालयों में इधर-उधर फैली फाइल, अभिलेखों का मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने संज्ञान लिया है और विभागों को इस व्यवस्था में सुधार के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने विभागों के प्रधानों को भेजे पत्र में कहा है कि कार्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं। कार्यालय परिसर में सफाई बेहद आवश्यक है। फाइलों और अभिलेखों के रख-रखाव की व्यवस्था रहे ताकि कर्मचारी-पदाधिकारी बेहतर माहौल में कार्य कर सकें।

मुख्य सचिव मीणा ने जारी पत्र में कहा है कि मुख्यालय स्थित विभागों में पुरानी फाइलें, अभिलेख,अनुपयोगी और क्षतिग्रस्त मशीन, पुरानी सामग्रियां जैसे बुकलेट और प्रपत्र जहां-तहां पड़े होते हैं। जिससेे विभाग और कार्यालय में पदाधिकारियों व कर्मचारियों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित कार्यस्थल नहीं मिलता। कार्यालय में पर्याप्त रहने के बाद भी इनका बेहतर इस्तेमाल नहीं होता। जिस वजह से जगह की कमी की समस्या भी बनी रहती है।

मुख्य सचिव ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष और जिला पदाधिकारी को निर्देश है कि सभी अपने अधीनस्थ विभाग और कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर इसे बेहतर बनाने की कार्य योजना बनाएं। साफ-सफाई होने से न केवल कार्य निष्पादन की गति बढ़ती है, बल्कि इससे समय सीमा के अंदर पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्यो का निष्पादन भी संभव होता है।

मुख्य सचिव ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, पुरानी संचिकाओं व अभिलेखों के रख-रखाव, संरक्षण और कर्मियों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध करवाने के लिये शिक्षा विभाग, राजस्व पर्षद और सामान्य प्रशासन विभाग का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अन्य विभागीय प्रधान, क्षेत्रीय कार्यालय प्रधान अपनी सुविधानुसार इसका निरीक्षण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 'ट्वीट और टूर के बीच सिमटी तेजस्वी की राजनीति', लालू के लाल पर बरसे कुशवाहा; बता दिया 'शहजादा'

ये भी पढ़ें- दिल्ली-गोड्डा के बीच चलेगी नई वीकली ट्रेन, प्रयागराज-गया और कोडरमा के रास्ते गुजरेगी; जानें टाइमिंग

Categories: Bihar News

'ट्वीट और टूर के बीच सिमटी तेजस्वी की राजनीति', लालू के लाल पर बरसे कुशवाहा; बता दिया 'शहजादा'

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 6:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पूरी राजनीति ट्वीट और टूर के बीच सिमट कर रह गयी है। आपदा में अपने लापता जनप्रतिनिधि की राह देख रही है राघाेपुर की जनता।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के पूरे मानसून सत्र से नेता प्रतिपक्ष गायब रहे। आज आपदा के समय भी उनका कोई अता-पता नहीं है। तेजस्वी यादव ने मुसीबत की घड़ी में राघोपुर विधानसभा के अपने मतदाताओं के प्रति बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और संवेदनहीन रवैया अपनाया है। इसका खामियाजा उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित भुगतना पड़ेगा।

कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक ढोंग करना हमेशा से राजद की कार्य संस्कृति का हिस्सा रहा है। अब उसी परिपाटी को तेजस्वी यादव भी खाद-पानी दे रहे हैं। तेजस्वी यादव का असली चाल-चरित्र जनता के सामने आ चुका है।अपनी जिम्मेदारी से भागने वाले शाहजादे पर जनता कभी विश्वास नहीं करेगी।

उच्च शिक्षा के विकास पर खर्च करने वाले राज्यों में बिहार पूरे देश में अव्वल: जदयू

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि उच्च शिक्षा के विकास पर खर्च करने के मामले में मणिपुर व मेघालय को छोड़ दें तो पूरे देश में बिहार अव्वल रहा है। कुछ माह पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राज्यों की सूची भी जारी की है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की सूची में उन राज्यों के नाम है जिन्होंने अपने जीएसडीपी का 1.75 प्रतिशत से अधिक खर्च शिक्षा पर किया है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार बिहार ने उच्च शिक्षा पर अपने जीएसडीपी का 2.17 प्रतिशत खर्च किया है। बिहार में आठ राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, चार केंद्रीय विश्वविद्यालय, 20 राज्य विश्वविद्यालय, सात निजी विश्वविद्यालय, एक डीम्ड विश्वविद्यालय और चार केंद्रीय वित्तपोषित प्रतिष्ठित संस्थान हैं।

ये भी पढ़ें- 'तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के', चुनावी नतीजों के बीच आया BJP के कद्दावर नेता का बयान

ये भी पढ़ें- Bihar News: मिथिलांचल के लोगों की बल्ले-बल्ले, संजय झा ने कर दिया बड़ा एलान; जल्द मिलेगी खुशखबरी

Categories: Bihar News

दिल्ली-गोड्डा के बीच चलेगी नई वीकली ट्रेन, प्रयागराज-गया और कोडरमा के रास्ते गुजरेगी; जानें टाइमिंग

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 6:37pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज-डीडीयू-गया-कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर-जसीडीह-देवघर के रास्ते दिल्ली और गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन 14049/14050 गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा। इस नई ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। न

ई ट्रेन का शुभारंभ नौ अक्टूबर को दिल्ली से दिल्ली-गोड्डा उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। दिल्ली से यह उद्घाटन स्पेशल 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को तथा गोड्डा से 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

गाड़ी सं.14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 15.00 बजे खुलकर 17.33 बजे टुण्डला, 20.10 बजे कानपुर, 22.45 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 04.35 बजे भभुआ रोड, 05.18 बजे सासाराम, 05.40 बजे डेहरी आनसोन, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा, 10.00 जमुआ, 10.35 बजे न्यू गिरीडीह, 12.15 बजे मधुपुर, 13.10 बजे जसीडीह, 13.38 बजे देवघर, 14.02 बजे ककनी एवं 14.33 बजे हंसडीहा रूकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी सं. 14049 गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 16.10.2024 से प्रत्येक बुधवार को गोड्डा से 10.00 बजे खुलकर 10.48 बजे हंसडीहा, 11.02 बजे ककनी, 11.43 बजे देवघर, 12.00 बजे जसीडीह, 12.45 बजे मधुपुर, 15.06 बजे न्यू गिरीडीह, 15.38 बजे जमुआ, 17.22 बजे कोडरमा, 18.50 बजे गया, 19.48 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.05 बजे सासाराम, 20.35 बजे भभुआ रोड, 21.30 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 00.50 बजे प्रयागराज, 03.15 बजे कानपुर, 06.00 बजे टुण्डला रूकते हुए 09.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Categories: Bihar News

'तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के', चुनावी नतीजों के बीच आया BJP के कद्दावर नेता का बयान

Dainik Jagran - October 8, 2024 - 6:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024 Result) में जीत की हैट्रिक पर नेतृत्व को बधाई और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है। मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के परिणाम को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा।

मनोज शर्मा ने कहा कि इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पे ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा का था और भाजपा का रहेगा। भले वहां की जनता ने हमें बहुमत नहीं दिया हो, लेकिन एक मजबूत विपक्ष जरूर बनाया है।

उन्होंने कहा, भाजपा का संकल्प जम्मू-कश्मीर के प्रहरी के रूप में हमेशा काम करते रहने का है। वहां से अनुच्छेद-370 को समाप्त कर भाजपा सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है।

हरियाणा के बाद आगे सभी राज्यों में जीतेगी भाजपा : ऋतुराज

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने हरियाणा की जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया है। मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि हरियाणा में जीत की हैट्रिक के बाद दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस के नेता जनता के बीच भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें चुनाव परिणाम के बाद संभल जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनता हवा-हवाई बयान देने वाले नेताओं के बदले विकास के एजेंडे पर काम करने वाली पार्टी को पसंद करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ता विकसित भारत के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

पुण्यतिथि पर याद कर जेपी को दिलीप ने बताया आदर्श

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को पुण्यतिथि पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जेपी के आदर्शों को नमन करते हुए उनके महान योगदान को याद किया। कहा कि जेपी का योगदान स्वतंत्रता संग्राम और समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए अतुलनीय है। उनका जीवन संघर्ष और आदर्शों से परिपूर्ण था, और उन्होंने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखा।

उन्होंने जनता को एक नई दिशा दी और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित की। उनके द्वारा शुरू किया गया संपूर्ण क्रांति आंदोलन, भ्रष्टाचार और अन्याय के विरुद्ध उनकी अद्वितीय लड़ाई हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar News: मिथिलांचल के लोगों की बल्ले-बल्ले, संजय झा ने कर दिया बड़ा एलान; जल्द मिलेगी खुशखबरी

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या तेजस्वी ने सच में बंगले से गायब किए सामान? भवन-निर्माण विभाग का आया जवाब; RJD का भी पलटवार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar